ऋषिकेश के गंगा तटों पर बुद्ध पूर्णिमा के स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु

आज बुद्ध पूर्णिमा है जिसके चलते ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं का ताँता लगा हुआ है। आज दान पुण्य और गंगा स्नान कि परम्परा है। आज के दिन गंगा स्नानं का विशेष महत्व होता है। माना जाता है की आज के दिन गंगा माँ में डुबकी लगाने से सारे कष्ठ दूर हो जाते है और पूण्य की प्राप्ति होती है और बहुत से श्रद्धालु आज गंगा घाट में पूजा भी करते है।

विदेशी श्रद्धालु  बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर बड़ी संख्या में दूर दूर से आते हैं और ऐसी ही एक श्रद्धालु मैटी ने कहा की -मुझे काफी ख़ुशी होती है लोगो में आस्था को देखकर और एक अलग तरह की एनर्जी है जो मुझे गंगा की ओर खींच लाती है। मैंने भी आज के दिन डुबकी लगयी और पूण्य कमाया।यहां हजारों लोग गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य का लाभ कमाँ रहे है। गंगा घाट में श्रद्धालुओं के भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुरे इंतज़ाम किये है ताकि किसी भी तरह की हताहत न हो सके।

खास बात ये रही की बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विदेशी श्रद्धालुओं में भी काफी उत्साह नजर आया। बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर ऋषिकेश में जगह जगह कार्यक्रम हुए और सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए रूट डाइवर्ट किया गया,जिसके चलते बाहरी वाहनों का प्रवेश नहीं होगा। बुध पूर्णिमा के अवसर पर दूर-दूर से आए श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाने तीर्थ नगरी आते है जिससे तीर्थनगरी में भीड़ बढ़ जाती है। भीड़-भाड़ से जाम जैसी समस्या बढ़ती है जिससे निजाजत दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है ,जो सिर्फ बुध पूर्णिमा के दिन ही रहेगा।

यहां देखें गंगा तटों पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं का तांताः