उत्तराखण्ड के श्रीनगर और बाजपुर में मतदान शांतिपूर्ण

0
430
देहरादून,  उत्तराखण्ड के श्रीनगर और बाजपुर नगर निकायों में शांतिपूर्ण  मतदान जारी है। दून और ऋषिकेश नगर निगम के एक-एक वार्ड के लिए भी मतदान हो रहा है।
बाजपुर में 12 बजे तक 32.40  प्रतिशत मतदान हो चुका है। उत्तराखंड की 84 नगर निकायों के लिए वर्ष 2018 में चुनाव कराए जा चुके हैं लेकिन श्रीनगर और बाजपुर नगर पालिका परिषदों में तकनीकी वजह से चुनाव नहीं हो पाए थे।
हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को 15 जुलाई, 2019 से पहले चुनाव कराने के आदेश दिए थे। बाजपुर में मतदान केंद्र पर सोमवार सुबह उस वक्त हंगामा हो गया, जब शुगर मिल बूथ पर सुबह दर्जा प्राप्त मंत्री राजेश कुमार वोट डालने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान लाइन लंबी होने पर वे लौट कर जाने लगे। उसी दौरान एक सिपाही से धक्का लगने पर वहां हंगामा हो गया। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए। मामला बढ़ने पर दोनों पक्षों में झड़प हो गई। इसके बाद अधिकारियों ने किसी तरह मामला शांत कराया।
श्रीनगर और बाजपुर दोनों ही जगह अध्यक्ष के एक-एक पद के अलावा 13-13 सभासदों के लिए चुनाव हो रहे हैं। श्रीनगर में 44 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं और इनके भाग्य का फैसला 25 हजार 126 मतदाताओं को करना है। श्रीनगर से उलट बाजपुर में मात्र 23 हजार 113 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। यहां पर 74 उम्‍मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इन दो निकायों के अलावा दून नगर निगम में वार्ड संख्या 61 आमवाला तरला और ऋषिकेश नगर निगम के वार्ड संख्या तीन दुर्गा मंदिर में सभासद के एक-एक पद के लिए मतदान हो रहा है।