स्कूल वैन खाई में गिरने से नौ बच्चों की मौत, 11 घायल

0
471
कार
representational image
टिहरी,  जिले के प्रतापनगर क्षेत्र के कंगसाली गांव से मदननेगी जा रही स्कूल वैन मंगलवार सुबह कंगसाली के पास गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में वैन में सवार नौ बच्चों की मौत हो गई, जबकि 11 छात्र-छात्राएं घालय हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजा गया है।
हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ। सभी बच्चे कंगसाली गांव के थे और मदननेगी में एक स्कूल में पढ़ते थे।कंगसाली के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिरे वाहन (यूए 07 क्यू-3126) को लक्ष्मण रतूड़ी पुत्र प्रेमदत्त रतूड़ी चला रहा था।
हादसे में ऋषभ(05) पुत्र जैस्सी, अयान(04) पुत्र अतर सिंह, आदित्य (08) पुत्र अरविंद, विहान (05) पुत्र अजयपाल सिंह, इशान (06) पुत्र दर्मियान, अभिनव (06) पुत्र सोबन सिंह, साहिल (13) पुत्र विशन सिंह, आदित्य (10) पुत्र अरविंद, वंश (05) पुत्र प्रवीन सिंह की मौत हो गई। जबकि 11 घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायलों में कृष्णा पुत्र राकेश, आशीष पुत्र विनोद सिंह, प्रिंस पुत्र जसवीर, ऋषभ पुत्र रिंकू दास, वेदिका पुत्री हिमांशु, अखिलेश पुत्र अरविंद, सिद्धार्थ पुत्र मनोज सिंह, नैतिक पुत्र प्रवीण सिंह, कान्हा पुत्र उमेद सिंह, सूरज पुत्र मनोज सिंह, ईशिका पुत्री रणवीर सिंह सभी निवासी ग्राम कगसाली के रहने वाले हैं। जिनमें ईशिका को छोड़कार सभी घायलों को जिला चिकित्सालय नई टिहरी रेफर किया गया है। ईशिका के माता पिता उसे श्रीनगर अस्पताल उपचार के लिए ले गए।
मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष ने जताया शोक
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि टिहरी में स्कूल वैन हादसे की खबर से स्तब्ध हूं। ईश्वर से हताहत हुए बच्चों की आत्मा को शांति व शोक संतप्त परिजनों को धीरज बंधाने की प्रार्थना करता हूं। दुख की इस घड़ी में सरकार हर समय शोकाकुल परिवारों के साथ खड़ी है। हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने हादसे में मरने वाले बच्चों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने मृत बच्चों के प्रति संवेदना व्यक्त करते दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।