गैरसैंण के पत्थरकटा में बादल फटने से भारी तबाही

0
495
गोपेश्वर,  चमोली जिले के गैरसैंण विकास खंड के गाजियाबाद के पत्थर कटा में मंगलवार तड़के करीब तीन बजे भारी बारिश व बादल फटने के कारण भारी तबाही मच गई। यहां छह पैदल पुलिया, छह गोशाला और स्कूल का कीचन व सुरक्षा दीवार के साथ ही ग्रामीणों की काश्तकारी की भूमि नष्ट हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और नुकसान का जायजा ले रही है। हालांकि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदकिशोर जोशी ने बताया कि मंगलवार तड़के तीन बजे के आसपास पत्थरकटा में बहने वाले नाले में ऊपरी क्षेत्र में भारी बारिश व बादल फटने के कारण छह पैदल पुलिया बह गईं। ग्रामीणों की छह गोशालाएं भी इसकी चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हुईं हैं। इसके अलावा पत्थर कटा के प्राथमिक विद्यालय का कीचन और सुरक्षा दीवार भी ढह गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की काश्तकारी की भूमि के बहने की भी सूचना मिली है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है, जो क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा ले रही है।