लंदन से रवाना हुए नवाज और मरियम, शाम को लाहौर पहुंचेंगे

0
758

लंदन/इस्लामाबाद, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम लाहौर पहुंचने के लिए दोनों लंदन से निकल चुके हैं। उनका विमान अबू धाबी में कुछ देर रुकेगा, यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।

बीबीसी के मुताबिक, वे पाकिस्तान समयानुसार शाम लगभग 6:15 बजे लाहौर के अल्लामा इक़बाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। हो सकता है कि दोनों को एयरपोर्ट पहुंचते ही गिरफ़्तार कर लिया जाए। बताया जाता है कि विमान में उनके साथ नेशनल एकाऊंटेबिलिटी ब्यूरो के कुछ अधिकारी भी हैं।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक उन्हें एयरपोर्ट पर एक हेलिकॉप्टर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि अभी इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधी अदालत ने दोनों को पिछले हफ़्ते भ्रष्टाचार का दोषी ठहराया था और क्रमश: दस साल और सात साल जेल की सजा सुनाई थी।

नवाज पर अदालत ने साठ लाख व बीस लाख पाउंड का जुर्माना भी लगाया गया है। मरियम नवाज़ के पति कैप्टन सफ़दर को भी एक साल की सज़ा सुनाई गई है।

नवाज़ ने बुधवार को एक संवाददाता सम्मेलन में पाकिस्तान लौटने की बात कही थी और अपनी सज़ा के पीछे ‘राजनीतिक वजहों’ को ज़िम्मेदार बताया था। उन्होंने कहा, “अपनी आंखों के सामने मुझे जेल की सलाखें दिख रही हैं, फिर भी मैं पाकिस्तान लौट रहा हूं।”

कहा जा रहा है कि नवाज़ के हज़ारों समर्थक उनके स्वागत में एयरपोर्ट पहुंचने वाले हैं। वहीं उनके पहुंचने से पहले लाहौर में उनकी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओँ को हिरासत में ले लिया गया है।

नवाज ने आगे कहा, “मैं परवेज मुशर्रफ नहीं हूं कि छिपकर बुजदिल की तरह विदेश में बैठ जाऊंगा। मेरे खिलाफ जिसने साजिश की, वह देश के साथ बुरा खेल खेल रहा है। साल 1971 में भी ऐसा ही खेल खेला गया था और देश के दो टुकड़े हो गए थे।”

उन्होंने कहा, “ मैं किसी से नहीं डरता हूं। मैंने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया है। मैं पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की तरह भगोड़ा और बुजदिल नहीं हूं, जो जेल जाने के डर से छिपकर बाहर बैठा हुआ है।

नवाज शरीफ ने पाकिस्तन तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाकी पार्टियां देश में प्रचार कर रही हैं और उनकी पार्टी के लोगों की धर-पकड़ हो रही है। उनके उम्मीदवारों को धमकाया जा रहा है, जिन्होंने भी यह करवाया उसे जवाब देना होगा।

उधर, नवाज शरीफ की मां बेगम शमीम अख्तर ने वीडियो संदेश जारी कर अपने बेटे का बचाव किया है। नवाज के पाकिस्तान लौटने से एक दिन पहले उन्होंने कहा, “अगर मेरे बेटे को जेल भेजा गया, तो मैं भी उनके साथ जेल जाऊंगी।”