पौड़ी गढ़वाल जिले के सौ से ज्यादा शिक्षक हुए पदोन्नत

0
504
उत्तराखंड

उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने पौड़ी जिले के एक सौ से ज्यादा शिक्षकों की पदोन्नति दे दी है। मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने पदोन्नत शिक्षकों की सूची के साथ पत्र जारी कर दी है। इससे पदोन्नति पाने वाले शिक्षकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है।

पौड़ी गढ़वाल जिला शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने बताया कि शासन के आदेश पर लंबे समय से लंबित शिक्षकों को आज पदोन्नत किया गया है। प्रारंभिक सहायक शिक्षकों को प्राथमिक हेड के पदों पर पदोन्नत किया गया है। उसी प्रकार प्राथमिक हेड और जूनियर सहायक शिक्षकों को जूनियर हेड के पदों पर पदोन्नत किया गया। प्राथमिक सहायक शिक्षक जूनियर सहायक के पदों पर पदोन्नत हुए हैं।

कहा यह जा रहा है कि पौड़ी गढ़वाल जिले के शिक्षकों की पदोन्नति के बाद अन्य जिलों के शिक्षकों भी उम्मीदें बंधी है। क्योंकि लगभग सभी जिलों में पदोन्नति अटकी पड़ी है।