पहाड़ी खूबसूरती बिखेरता फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड का विडियो

इन दिनों लगभग डेढ़ मिनट का एक शॉर्ट विडियो लोगों को बहुत आकर्षित कर रहा है।यह विडियो एफबीबी फेमिना मिस इंडिया उत्तराखंड सुमिता भंडारी के लिए बनाया गया है। बहुत ही प्यार से बनाए गए इस क्लिप ने ना केवल उत्तराखंड की सुमिता भंडारी की सुंदरता को दिखाया है बल्कि उत्तराखंड के कुछ ऐसे लोकेशन और प्राकृतिक सुंदरता को दिखाया है जो यह उजागर करने में कामयाब रहा है कि उत्तराखंड को ‘देवभूमि’ क्यों कहते हैं।

बहुत ही कम समय में एक मोंटेज शूट करने की चुनौती लेकर rajabajafilms.com इन सभी शॉट्स को खूबसूरती के साथ कैमरे में कैद करने में सफल रहा। क्रिएटिव विडियो बनाने की कला में rajabajafilms.com पहले से ही अनुभवी रहा है और इस डेढ़ मिनट के विडियों को उन्होंने केवल सात दिनों में पूरा कर दिया। इस एक हफ्ते में उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती से लेकर विडियो में मौजूद सुमिता भंड़ारी की खूबसूरती को बेहतरीन तरीके से शूट किया है।

न्यूजपोस्ट से बात करते हुए, राजा बाजा फिल्म्स के मीडिया प्रोडक्शन मैनेजर नवेंद्रु रतड़ी कहते हैं, “बहुत ही टाइट शेड्यूल के अंदर हमने अपने आस-पास की प्राकृतिक सुंदरता को कैप्चर करने की दिशा में सारा फोकस किया था। सुमिता बहुत ही कॉंफिडेंट, बोल्ड और स्मार्ट हो जो आप वीडियो को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं। कुल मिलाकर एक अच्छा अनुभव था जो कम समय के अंदर एक कॉमन आउटपुट हासिल करने के लिए मददगार साबित हुआ है।”

इस विडियो की शूटिंग के लिए देहरादून और आसपास के लोकेशन को चुना गया। देहरादून और मसूरी जैसे मालदेवता,मसूरी में जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, ओल्ड मसूरी रोड, तपोवन और गांव किमाडी के आसपास के लोकेशन में शूट किया गया।

अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर, मिस इंडिया उत्तराखंड सुमिता भंडारी ने विडियो शूट के बारे में बात की उन्होंने कहा कि, “वीडियो देखकर आपको इन जगहों पर यात्रा करने का मन होगा। पूरी शूटिंग मजेदार थी, मुझे खास घटना याद है जब शूटिंग के दौरान काफी तेज़ बारिश हो रही थी और हमें शूट को रोकना पड़ा, और हमने बहुत ही स्वादिष्ट मोमो खाए। एक बेहतरीन सेटिंग में, यह एक यादगार शूट था।”

हालांकि शूटिंग के दौरान मौसम खराब होने से रुकावट जरुर आई लेकिन इससे शूटिंग को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ,और विडियो देखकर आप इसका अंदाजा लगा सकते है क्योंकि आप इसको और देखना चाहेंगे।

यहां देखें विडियोः

https://www.youtube.com/watch?v=_DJD2Ozjl7A&feature=youtu.be