बैडमिंटन: कुहू और रोहन की जोड़ी ने जीता रशिया ओपन में रजत पदक

0
784

रूस में चल रही रशिया ओपन के फाइनल मुकाबले में भारत की कुहू गर्ग और रोहन कपूर की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा।  मिश्रित युगल के फाइनल में कुहू ने रोहन कपूर के साथ खेलते हुए रुस्सियन व कोरिया की जोड़ी विअदिमिर इवानोव व मं क्युंग किम को जबरदस्त टक्कर दी लेकिन उनको 17-21 व 19-21 से हार का सामना करना पड़ा और रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

लगातार दूसरे अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल मै पहुची थी कुहू की जोड़ी। इससे पहले कुहू ने पिछले हफ्ते ही लोगोस इंटरनेशनल का भी मिश्रित युगल का ख़िताब ख़िताब जीता था।

मिक्स डबल के सेमीफाइनल मुकाबले में कुहू और रोहन की जोड़ी ने मलेशियन जोड़ी को मात देकर खिताबी दौर में जगह बनाई।
सेमीफाइनल मुकाबले में कुहू और रोहन ने मलेशिया के चेन टांग जेइ और येन वी पेक की जोड़ी को 21-19, 11-21, 22-20 के कड़े संघर्ष में हराया। इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुहू और रोहन कपूर ने रशियन जोड़ी अंदरी लोगिनोव व लोलसा अबिबेलेवा को सीधे सेटों में 21-13 व 21-9 से मात देकर सेमी फाइनल में बनाई थी। जबकि प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में कुहू की जोड़ी ने रूस के ही अलेक्सी प्रनोव व पोलिना की जोड़ी को भी सीधे सेट में 21-10 व 21-14 से हराया था। अब रसियन ओपन मिक्स डबल के खिताब से कुहू की जोड़ी एक कदम दूर है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों व खिलाडियों ने दोनों खिलाड़ियों को खिताब जीतने के लिए शुभकामनाएं दी है।