ऐतिहासिक गेंद मेला 28 से, बैठक में रूपरेखा तैयार

0
442
ऋषिकेश, त्योड़ों गाड़ समिति ने ऐतिहासिक मेला की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की, 28 दिसम्बर से शुरू हो रहे मेले का शुभारंभ क्रिकेट मैच के साथ होगा,  क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्तराखंड की 50 टीमें भाग लेंगी।
बैठक में गेंद मेला समिति के महासचिव सत्यपाल रावत ने बताया कि गेंद मेले का आयोजन 28 दिसम्बर से लेकर 14 जनवरी तक किया जाएगा। इस दौरान क्रिकेट मैच, वालीबाल प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित क्षेत्रीय कीर्तन मंडली द्वारा कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा।
उम्रोली जिला पंचायत सदस्य आरती गोड ने कहा कि गेंद मेला उत्तराखंड की संस्कृति का एक ऐतिहासिक मेला है जो विगत 100 वर्षों से मनाया जा रहा है। यमकेश्वर के विंध्यवासिनी क्षेत्र में मनाए जाने वाले गेंद मेले की कहानी बहुत ही रोचक है। उन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर को यमकेश्वर की विधायक ऋतु खंडूरी मेले का शुभारंभ करेंगी। 
बैठक में गेंद मेला समिति के अध्यक्ष पूरण कैंतुरा, उपाध्यक्ष मदन पयाल, हरेंद्र पयाल, अनिल नेगी, राजेश कुमार,राजेश कंडवाल, बुद्धि सिंह, विमल नेगी, विकास सिंह, हरदीप कैंतुरा, सोहन गुसाई, गुलाब सिंह पवार,विनोद सिंह, बचन सिंह, टीएस बिष्ट, प्रकाश पेटवाल, हरीश कंडवाल, यशपाल असवाल, वीरेंद्र बंधु आदि उपस्थित  रहे।