उत्तराखंड को मिला मोस्ट फ़िल्म फ्रण्डली आवार्ड

0
471

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में भारत के उपराष्ट्रपति एम. वैकय्या नायडू द्वारा उत्तराखण्ड को 66वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत मोस्ट फ़िल्म फ्रण्डली का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया। राज्य सरकार की ओर से यह पुरस्कार सचिव, सूचना दिलीप जावलकर द्वारा प्राप्त किया गया है। सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार-2018 के अन्तर्गत इस बार उत्तराखण्ड राज्य का चयन किया गया।

कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम. वैकय्या नायडू ने अपने सम्बोधन में उत्तराखण्ड राज्य को मोस्ट फ़िल्म फ्रेंडली आवार्ड से नवाजा गया।उपराष्ट्रपति से पुरस्कार मिलने पर बधाई देते हुये कहा कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा राज्य में फिल्म शूटिंगों के लिऐ अनुकूल वातावरण तैयार करने के सराहनीय प्रयास गये है। उन्होेंनें कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को यह पुरस्कार मिलने से जहाॅं एक ओर पर्यटन के क्षेत्र में गति आयेगी वहीं फिल्म शूंटिग में वृद्वि होगी।

सचिव सूचना दिलीप जावलकर ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य को यह पुरस्कार मिलने से प्रदेश में फिल्मों की शूटिंग को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा। देश-विदेश के फिल्म निर्माता राज्य में अधिक से अधिक संख्या में आयेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष भी है और उनके मार्गदर्शन में प्रदेश की फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया गया।

आपको बता दे कि कुछ साल से उत्तराखंड को लेकर वालीवुड का काफी झुकाव हुआ है नतीजा ये रहा कि उत्तराखंड में अब कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है जबकि कई आने वाली फिल्मों की शूटिंग भी होने वाली है।

उत्तराखण्ड राज्य सरकार द्वारा फिल्म निर्माताओ की सुविधाओं के दृष्टिगत आकर्षक फिल्म नीति लागू की गई है। गत वर्ष राज्य में आयोजित निवेश सम्मेलन में भी देश-विदेश के फिल्म निर्माताओं द्वारा सुझाव दिये गये थे, जिसके बाद राज्य सरकार द्वारा फिल्म नीति 2019 लागू की गई। विगत एक वर्ष में राज्य में 200 फिल्मों, धारावाहिक, डाक्यूमेंट्री आदि की शूटिंग की गई है।