एक जून को खुलेंगे हेमकुंड के कपाट

0
616
Hemkund Sahib

गोपेश्वर। सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहेब का कपाट इस साल एक जून को खुलेगा। हर बार हेमकुंड के कपाट 25 मई को खुलते हैं, लेकिन इस वर्ष हेमकुंड जाने वाले मार्ग में विशालकाय हिमखंडों के पसरे होने के कारण गुरुद्वारा ट्रस्ट ने हेमकुंड साहिब के कपाट खोलने की तिथियों में परिवर्तन कर दिया है। यह जानकारी हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सेवा सिंह ने दी।
उल्लेखनीय है कि इस वर्ष शीतकाल में हुई भारी बर्फवारी के चलते जहां हेमकुंड साहिब में 20 फिट से अधिक बर्फ जमी है। वहीं घांघरिया से हेमकुंड तक छह किमी पैदल मार्ग पर पांच फिट बर्फ जमी है। इस बीच दो स्थानों पर 10 फीट बड़े ग्लेशियर भी पसरे हुए हैं। ऐसे में 25 मई को कपाट खोलना संभव नहीं है। इस लिए गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने कपाट खोलने की तिथि में बदलाव किया है। इससे पूर्व पांच वर्ष पहले तक हेमकुंड के कपाट एक जून को ही खोले जाते थे, लेकिन कम बर्फवारी को देखते हुए वर्ष 2014 के बाद से ट्रस्ट की ओर से तिथि बदल कर 25 मई कर दी गई थी।
हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के प्रबंधक सेवा सिंह का कहना है कि हेमकुंड साहिब धाम सहित यात्रा के पैदल मार्ग पर बर्फ जमी होने से तिथि को छह दिन आगे बढ़ा दिया गया है। आगामी 25 अप्रैल से यात्रा मार्ग से बर्फ हटाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।