उत्तराखंड में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभव

0
152
मानसून

 उत्तराखंड में मौसम विभाग का पूर्वानुमान पूरी तरह सच साबित हो रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार मंगलवार और बुधवार दोपहर तक उमस के बाद ढाई बजे के आसपास आसमान में बादल छाए रहेंगे और गरज चमक के साथ बारिश होगी और यह क्रम शुरू हो गया है।

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में जताया था कि उत्तराखंड राज्य के गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्र के अधिकांश स्थानों, कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्र के अनेक स्थानों और राज्य के मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। चेतावनी देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड के चमोली, बागेश्वर, उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग और देहरादून जनपद में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बौछार पड़ने की संभावना है। राजधानी के मौसम के बारे में विभाग द्वारा कहा गया है कि आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। हल्की से मध्यम वर्षा या गरज के साथ बौछार पड़ सकती है। कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 34 डिग्री आसपास रहने का अनुमान जताया है।