बदरीनाथ के विधायक ने उठाई मांग, चारधाम यात्रा के लिए तैयार हो गाइड लाइन

0
458
बदरीनाथ
चार धाम यात्रा को लेकर बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने गाइड लाइन तैयार कर यात्रा को सुचारु रूप से शुरू करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा राज्य के हजारों लोगों की आर्थिकी का मुख्य स्रोत हैं, ऐसे में सरकार को यात्रा सुचारू करने के लिए व्यवस्था बनाने पर विचार करना होगा। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से चारों धामों के मुख्य पुजारियों काे धामों तक पहुंचाने और धार्मिक परम्पराओं के निवर्हन के प्रयास किये जा रहे हैं।
बदरीनाथ विधायक की ओर से गुरुवार को जारी एक बयान में कहा गया कि जहां सरकार की ओर से चार धामों के कपाट धार्मिक परम्पराओं के साथ खोलने की योजना तैयार की जा रही है, वहीं सरकार को यात्रा के आर्थिक पक्ष को ध्यान में रखते हुए कोरोना के मद्देनजर यात्रा को सुचारु करने के लिए गाइड लाइन तैयार करनी चाहिए। ताकि चारधाम यात्रा मार्ग पर व्यवसाय करने वाले लोगों के आर्थिक नुकसान को कम किया जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार को  तीन मई से पूर्व चारों धामों में पहुंचने के लिए यात्रियों की संख्या का निर्धारण कर होटलों में सामाजिक दूरी की व्यवस्था का खाका तैयार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यात्रियों की संख्या को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था के लिए ऑन लाइन सुविधा का प्रयोग किया जा सकता है। इसमें ऑन लाइन बुकिंग के बाद होटलों  को निर्धारित कर यात्रियों के सुरक्षा, भोजन और आवास की व्यवस्था की जा सकती है। उन्होंने वाहनों के संचालन के लिए भी सरकार की ओर से गाइड लाइन निर्धारित करने की बात कही है।