राष्ट्रपति चुनाव: विधानसभ में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ

0
606

उत्तराखंड विधानसभा में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए प्रक्रिया अपने निर्धारित समय पर प्रारंभ हो गई है। मतदान प्रक्रिया सुबह दस बजे से प्रारंभ होकर सांय पांच बजे तक चलेगी। विधानसभा में 71 विधायक अपने मत का प्रयोग करेंगे। इनमें 70 विधायक उत्तराखंड के और एक विधायक बिहार के हैं। प्रदेश के पांच लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसद दिल्ली में मतदान करेंगे।

राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव के लिए विधानसभा में सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बनाए गए पर्यवेक्षक निकुंज किशोर सुंदरे मतदान के दौरान पूरी गतिविधियों पर नजर रखेंगे। सचिव विधानसभा जगदीश चंद्र रिटर्निंग ऑफिसर की भूमिका में रहेंगे। मतदान में भारत निर्वाचन आयोग की ओर से उपलब्ध कराए गए विशेष पेन का ही इस्तेमाल किया जाएगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तूदास ने बताया कि मतदान के बाद मतपेटी सील कर दी जाएगी। इसके बाद इसे मंगलवार को फ्लाइट से दिल्ली भेजा जाएगा।