यूथ हॉस्टल एसोसिएशन उत्तराखंड के चेयरमैन बने डॉ. भसीन

0
589

यूथ हॉस्टल एसोसिएशन उत्तराखंड चैप्टर के चुनाव में डॉ. धीरेंद्र शर्मा अध्यक्ष व डीएवी पीजी के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन को निर्विरोध चेयरमैन चुना गया।

रविवार को यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उत्तराखंड चैप्टर की काउंसिल की बैठक में चुनाव अधिकारी डॉ. एसके सिंह द्वारा संपन्न चुनाव में डॉ. धीरेन्द्र शर्मा निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, जबकि डॉ. देवेंद्र भसीन चेयरमैन निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) ओपी कौशिक, डॉ. रेनू सक्सेना व डॉ. रवि दीक्षित और कोषाध्यक्ष पद पर मो. उस्मान चुने गए।

चुनाव के बाद एसोसिएशन के संविधान के अनुरूप चेयरमैन डॉ. देवेंद्र भसीन ने संजय टंडन को सचिव व डॉ. गिरिजा पांडे को संगठन सचिव नामित किया। वहीं, एलके मेहता को साहसिक पर्यटन की राष्ट्रीय समिति में सदस्य चुना गया। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि शामिल हुए। एसोसिएशन के केंद्रीय कार्यालय से पर्यवेक्षक के रूप में आंध्रप्रदेश से आए पुण्डरीकाक्ष व उत्तरप्रदेश से आए राजेश कुमार शामिल हुए।

बैठक में एसोसिएशन की विभिन्न जिलों में विस्तार का निर्णय लिया गया। साथ ही साहसिक पर्यटन, आपदा प्रबंधन जैसे विषयों में विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों के साथ एसोसिएशन के कार्यक्रमों को जोड़ने के बारे में योजना बनाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में बताया गया कि दक्षिण कोरिया में 12 से 16 सितंबर तक होने वाली विश्व यूथ रैली में देश के सात प्रतिनिधियों में उत्तराखंड की कु. सुमरिन टंडन भी शामिल होंगी।