चमोली जिले के देवर खडोरा के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी चमोली से मांग की है कि जंगली जानवरों द्वारा उनकी खेती को नष्ट होने से बचाया जाए।
जिलाधिकारी को दिए गये अपने ज्ञापन में ग्रामीण चंद्र सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह, गोविंद सिंह, आनंद सिंह का कहना है कि जंगली जानवरों द्वारा उनकी खेती को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। उनके खेतो में खड़ी फसल को तबाह कर दिया। जिससे उनकी आजीविका पर भी काफी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। मांग है कि उनके नुकसान का आंकलन कर उन्हें मुआवजा दिया जाए।






















































