त्रिवेणी घाट चौक से चन्द्रभागा पुल तक मुश्किल हो गया चलना 

चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार, पर्यटन और योग नगरी के रूप में पुरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना चूका ऋषिकेश लगातार हो रहे अतिक्रमण और अवैध निर्माण से त्रस्त है। देश भर से यहाँ घूमने आने वाले पर्यटकों के लिए यहाँ की संकरी गलियो और राष्ट्रीय राजमार्ग में सिर्फ जाम ही जाम मिलता है,वीकेंड में हालात इंतने बुरे हो जाते है कि ट्रेफिक रेंग रेंग के चलता है।
हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी अभी तक स्थानीय प्रशाशन ने अवैध निर्माण और अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं छेड़ा है ,जिसके चलते अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद है। आलम यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 72 के त्रिवेणी घाट चौक से चन्द्रभागा पुल तक जाम की समस्या से आम जनता के साथ साथ पर्यटकों को भी निजात नहीं मिल पा रही है।
शहर की सामाजिक संस्थाए कई बार इस और प्र्शशन का ध्यान आकर्षित कर चुकी है लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिसके तीर्थनगरी के लोगो में रोष है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब तक अवैध निर्माण और अतिक्रमण पर प्रशाशन का डंडा नहीं चलता तब तक तीर्थ नगरी की फिजा नहीं सुधरेगी, अब देखने लायक होगा की ऋषिकेश में लोगों को जाम से निजाद कब तक मिलेगी ?