तीर्थनगरी पहुंचे बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर टोनी कक्कड़

उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, यहाँ की पहचान हमेशा से अध्यात्म और योग से रही हो लेकिन वक़्त के साथ-साथ अब यहाँ से हुनर निकलकर बॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो रहा है। उत्तराखंड से उर्वशी रौतेला,जुबिन नौटियाल, नेहा कक्कड़ सभी ने अपनी एक अलग पेहचान बॉलीवुड में बनाई है। तीर्थनगरी ऋषिकेश से टोनी कक्कड़ ने भी अपने संगीत से बॉलीवुड इंडस्ट्री को अपना दीवाना बना लिया है।

अपने निवास स्थान पर पहुंचे बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर टोनी कक्कड़ को देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ लग गयी, कहते है अगर किसी के अंदर हुनर हो तो एक न एक दिन पूरी दुनिआ उसकी दीवानी हो जाती है, यही कहावत सटीक बैठती है ऋषिकेश निवासी टोनी कक्कड़ पर। आपको बता दे की टोनी कक्कड़ बॉलीवुड की मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ के भाई है। मीडिया से बात करते हुए टोनी कक्कड़ ने बताया कि शुरुवात में वो अपनी बहन और भाई सोनू कक्कड़ के साथ भजन प्रोग्राम किया करते थे फिर मुंबई पहुंचने के बाद उनकी जिंदगी को एक नया मोड़ मिला, काफी महनत और लम्बे इन्तजार के बाद उन्हें अपनी मंजिल मिली।

टोनी कक्कड़ ने बताया कि उनको पहला ब्रेक टी-सीरीज ने  दिलवाया, उनके द्वारा लिखे 15 गानों में से 12 गानों को टी सीरीज ने चुना है, वो अभी तक 25 गानों को कंपोज़ कर चुके है। साल 2013 में उनके द्वारा कंपोज़ किया गया गाना ‘सावन आया है’ काफी हिट रहा। उन्होंने बताया की गढ़वाल के वाद्य यंत्रों को भी वो अपने संगीत में प्रयोग करना चाहते है और जल्द ही वो इस तरफ काम करेंगे।

उत्तराखंड का लगातार बॉलीवुड से रिश्ता मजबूत होता जा रहा है यही कारण है कि यहाँ के छोटे-छोटे शहरों से निकलकर युवा मुम्बई जैसे महानगर में अपनी क़ाबलियत के दम पर अलग पहचान बना रहे है।