पुलिस की अवैध वसूली का वीडियो हुआ वायरल

0
864

उधमसिंहनगर में पुलिस द्वारा अवैध वसूली करना आम बात है, मगर मामला तक ज्यादा सुर्खियों में आया जब एक वाहन से वसूली करने पर कुछ लोगों ने उसका वीडियों बना दिया, जिसमें सिपाही से कुछ लोग पैसे लेने की बात कर रहे हैं और ट्रेफिक सिपाही उन लोगों से मुंह छुपाकर बागता हुआ दिख रहा है, तभी वहीं सिपाही को घिरा देख ट्रेफिक इन्सपेक्टर पहुंच जाता है जो बीच बचाव करता है और मामले को रफा दफा करने की बात कहता है, जिसकी पुरी वीडियों अब चर्चाओं में है।

काशीपुर रोड का है जहां यातायात पुलिस के सिपाही ने एक ट्राले वाले से पांच सौ रुपये बतौर घूस के लिए। यह आरोप लगाकर लोगों ने सिपाही के साथ जमकर अभद्रता की, बीच बचाव को पहुंचे टीएसआई यशवंत पाल से भी अभद्रता की गई, इस मामले की पुरी वीडियो वहां खडे लोगों ने बना ली।

वीडियो के वायरल होने पर एसएसपी सदानंद दाते ने संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस के सिपाही को निलंबित कर दिया। साथ ही टीएसआई से भी पूछताछ की, एसएसपी का कहना है कि, “कानून हाथ में लेकर अभद्रता करने वालों को भी चिह्नित किया जा रहा है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी, यदि सिपाही वसूली कर रहा था तो उसकी शिकायत की जानी चाहिए थी।”

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें कुछ युवकों ने बाइक पर सवार यातायात पुलिस के आरक्षी अमित गिरी पर ट्राले से पांच सौ रुपये वसूलने का आरोप लगाकर उसके साथ बदसलूकी शुरू की। उसकी नेम प्लेट पर बैच नंबर देखने के लिए हाथ बढ़ाया तो सिपाही ने नेम प्लेट उतार कर जेब में रख ली। युवक सिपाही से पांच सौ रुपये का नोट वापस मांग रहे थे।

वीडियो में सिपाही पर्स निकालता दिख रहा है, सिपाही ने हेल्मेट पहन रखा है, लेकिन युवक जबरन उसका हेल्मेट उतरवा रहे हैं। अंतत: सिपाही हेल्मेट उतार देता है, लोग दिन में लूट मचाने का आरोप लगाते हैं। यह लोग सिपाही की तलाशी लेने की बात भी कहते हैं। टीएसआई यशवंत पाल भी मौके पर दिखाई देते हैं, लेकिन गुस्से में लोग टीएसआई से भी अभद्रता करते हैं। हाथापाई होने पर सिपाही गिरी भागता है तो दो तीन युवक उसके पीछे दौड़ते हैं। वह एक शोरूम में घुस जाता है। इस बीच टीएसआई एक व्यापारी नेता से मदद मांग कर उनकी कार में बैठकर चले जाते हैं।