काशीपुर- पुरे उत्तरी भारत का सबसे बडा मेला काशीपुर के मां बाल सुन्दरी देवी के चैती मंदिर में हर साल नवरात्रों में लगता है, जहां भक्त दूर दूर से आकर मांता के दर्शन करते हैं और अपनी मनोकामना को पूर्ण करते हैं।

खास तौर पर नवरात्रों में नव विवाहित जोडे अपने वैवाहिक जीवन की सुखमय कामना और पुत्र प्राप्ति के लिये यहां आते हैं और पूजा पाठ करते हैं।
कहते हैं इस दरबार में जो भी आता है कभी खाली हाथ नहीं लौटता। यही वजह है कि हर साल लाखों की संख्या में भक्त मां बाल सुन्दरी के दर्शनों के लिए यहां आते हैं।






















































