नैनीताल में भवन गिरा, बाल-बाल बचे दो लोग

0
685

उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है, नैनीताल शहर के मल्लीताल बड़ा बाजार में एक पुराने भवन का बड़ा हिस्सा गिर गया। हादसे के दौरान दो लोगों ने भागकर जान बचाई, हादसा सुबह आठ बजे के करीब हुआ।

सुबह अचानक एक पुराने भवन का बड़ा हिस्सा गिर गया। भवन गिरने के दौरान बड़ा बाजार निवासी राजू वर्मा व एक अन्य सड़क से गुजर रहे थे। उन्होंने किसी तरह भागकर जान बचाई। इसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस व प्रशासन को घटना की जानकारी दी। लोगों का कहना था कि कई बार प्रशासन को इस तरह के भवनों के बारे में जानकारी दी गई, लेकिन कोई समाधान नहीं किया। शहर में कई भवन गिरने की स्थिति में हैं लेकिन इनको लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया। बारिश के मौसम में ये भवन लोगों के लिए आफत बन सकते हैं।