नए साल की शुरुआत पहाड़ों की रानी मसूरी के साथ

0
1237

2016 खत्म होने को है ओर नया साल दस्तक देने वाला है। नये साल का स्वागत करने के लिये अगर आप हर साल की तरह इस साल भी दोस्तों और परिवार के साथ कहीं बाहर जाना चाहते हैं लेकिन नोटबंदी ने आपकी तैयारियों में ब्रेक लगा दिया है तो आपके पास आपके बजट को सूट करने वाले आॅप्शन भी है। अगर आपने अब तक यह नहीं सोचा है कि इस नये साल पर आप कहां जाने वाले हैं तो पहाड़ों की रानी मसूरी, आप सभी पर्यटकों के स्वागत के लिए बिल्कुल तैयार है। नये साल की शुरुआत मसूरी के साथ।

आकाश में एक मील उचे बैठे मसूरी, हिमालय की पहली पहाड़ियों में आता है, सर्दी की धूप सबसे पहले यहां बहती है। यहां का मशहूर माॅल रोड सूरज की किरणों से और य़हां के लोगों के हँसते मुस्कुरोते चेहरों से हजारों पर्यटकों को पूरे साल अपनी और आकर्षित करता है लेकिन इसका आकर्षण सबसे ज्यादा साल के अंत में होता है, लोग अपनी रोजमर्रा की भागदौड़ छोड़ कर यहां साल का आखिरी दिन मनाने के लिए आते हैं।

image-4

जैसा कि दिल्ली के स्मिताभ और उनके दोस्त बताते हैं कि “हम सब इस साल कुछ नया करना चाहते थे, तब हम आठ लोगों ने सोचा कि हमें किसी हिल स्टेशन पर जाना चाहिए और नये साल की शुरुआत करनी चाहिए, और फिर क्या था हमने क्रिसमस की शाम से मसूरी रहने का प्लान बना लिया।” चार साल के गौरव की एक छोटी सी ख्वाहिश है कि इस बार मसूरी में बर्फ गिरे ताकि वो एक वाइट क्रिसमस मना सके और मौसम तो हम भगवान पर छोड़तें हैं, फेस्टिव सीजन के साथ शहर के सारे होटलों में एक से एक आकर्षक पैकेज दे रहे हैं। सा में एक मस्ती से भरा विकेंड देने का वादा कर रहें हैं जो कि थीम पार्टी, तोहफे, संगीत और डांस से भरा होगा। पिछले साल तक लगभग सभी होटल दिसंबर के पहले हफ्ते में ही बुक हो जाते थे, लेकिन इस साल नोटबंदी की वजह से इसमें थोड़ी कमी आई है। होटल मालिक रजत अग्रवाल बताते हैं कि “नोटबंदी ने भले ही इस सीजन में बाधा डाली है, लेकिन क्रिसमस और नया साल हमेशा की तरह इस साल भी उतने ही धूमधाम से मनाया जाएगा।” दुकानदार अपनी दुकानें सजाने में और अपना स्टाॅक भरने में व्यस्त हैं ताकि इस सीजन में ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें। ज्यादातर दुकानदारों ने आॅनलाइन पेमेंट लेने के इंतजाम कर लिये हैं और जो ये नहीं कर पा रहे हैं खासतौर पर छोटे दुकानदार वो अन्य कैशलेस पेमेंट के प्लेटफाॅर्म पर जा रहे हैं।

एक और शानदार सूर्यास्त हमें नये साल की शाम के और पास ला रहा, जो रह गए उनके पास अभी भी समय है कि वो अपने बैग पैक करें और मसूरी के लिए निकल जाएं ताकि 2017 की शुरुआत वो यहां कर सकें।