बनारस के तर्ज पर गंगा घाटों का सुंदरीकरण करेगा हंस फाउंडेशन

एक तरफ सरकार और प्रशाशन गंगा घाटों के लिए समय समय पर काम करते आये है तो वहीँ अब गंगा घाटों के सुंदरीकरण के लिए हंस फाउंडेशन ने भी अपने कदम बढ़ाये है।तीर्थनगरी छेत्रों के गंगा घाटों का सुंदरीकरण का काम अब हंस फाउंडेशन करेगी जिसके लिए वो स्थानीय प्रशाशन से इस योजना के बारे में प्रस्ताव रखेगी।हंस फाउंडेशन काफी समय से गंगा की स्वच्छता और जरूरतमंद लोगों के लिए कार्य करता आया है।  इससे  फाउंडेशन की मदद से बनारस के गंगा घाटों का भी सुंदरीकरण का कार्य पूरा हो चूका है और अब बनारस के घाटों के तर्ज पर ऋषिकेश के घाटों का भी काम जल्द शुरू होगा। जिससे आने वाले समय पर गंगा घाट साफ़ और स्वच्छ हो सकेंगे। ऋषिकेश स्तिथ त्रिहरी होटल में प्रेस वार्ता कर संस्था के सचिव चन्दन सिंह भंडारी ने बताया की अब बनारस के घाटों के तर्ज पर ऋषिकेश और मुनि की रेती छेत्र में भी गंगा तटों और घाटों की स्वच्छता और सुंदरीकरण की योजना पर विचार कर रहा है।उन्होंने बताया की संस्था को सिर्फ स्थानीय पहल और प्रस्ताव का इन्तजार है।