Page 589

सैफई के तीर्थ यात्रियों की बस पलटी, एक की मौत, 15 घायल

0

यूपी के सैफई के तीर्थ यात्रियों की बस हरिद्वार में सड़क पर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौके पर मौत हो गई, जबकि 15 घायलों को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

हादसे की वजह एनएच में गड्ढे बताए जा रहे हैं। बस में सैफई क्षेत्र के आसपास के गांव के करीब 55 लोग सवार थे, जो तीर्थस्थलों के भ्रमण के लिए निकले थे। बताया जा रहा है कि कुरुक्षेत्र से उनकी बस हरिद्वार पहुंची और यहां से सभी ऋषिकेश जा रहे थे। अलकनंदा होटल के निकट एक गड्ढे पर बस उछल कर सड़क किनारे पलट गई। इस दौरान मौके पर चीख पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोगों और पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
हादसे में विद्याराम (55 वर्ष) की मौके पर मौत हो गई। 15 घायलों में चार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बस में सवार अन्य लोगों को मामूली चोट आई हैं। हादसे के बाद से बस चालक और परिचालक फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जहां घायलों को लोगों की मदद से जिला चिकित्सालय भिजवाया वहीं मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फरार चालक-परिचालक की तलाश कर रही है।

चेन्नई की अदालत में पेश होंगी सुष्मिता सेन

0

एक विदेशी कार के आयात से जुड़े नियमों के उल्लंघन के मामले में पूर्व मिस यूनिवर्स और बालीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को आगामी 18 सितंबर को चेन्नई की एक अदालत में पेश होने को कहा गया है।

सुष्मिता सेन को यह आदेश मद्रास हाईकोर्ट की ओर से दिया गया है। आदेश में उनको निचली अदालत में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है। इसी दिन इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अनवेष्ण टीम की ओर से सुष्मिता सेन से जिरह की जाएगी। मद्रास हाईकोर्ट का आदेश जारी होने के बाद चेन्नई की मेट्रोपोलिटन अदालत से सुष्मिता की पेशी को लेकर जारी वारंट को रद्द कर दिया गया।

यह मामला सन 2006 में सुष्मिता सेन द्वारा एक विदेशी कार आयात करने को लेकर जुड़ा है। इस कार के लिए सुष्मिता सेन की ओर से निर्यात शुल्क के तौर पर 20 लाख 31 हजार की फीस भरी गई थी, लेकिन जांच में पाया गया कि इस महंगी विदेशी कार की कीमत से लेकर दूसरे कागजातों में अनियमितता पाई गई और आर्थिक अपराध शाखा ने इसकी जांच शुरू की। मद्रास हाईकोर्ट की ओर से प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सुष्मिता सेन की पेशी के दौरान उनकी सुरक्षा के सभी प्रबंध किए जाएं। 

गैस रिसाव के बाद सीएम के स्वास्थ्य सलाहकार ने किया दून अस्पताल का निरीक्षण

0

रात उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जल संस्थान में क्लोरीन गैस के रिसाव से दर्जनों लोग प्रभावित हुये। रात 10:30 बजे की यह घटना है जिसमें 4 बच्चों समेत दो दर्जन लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया। राजपुर रोड स्थित, जल स्थान वाटर वर्क्स में रखे सिलेंडर में विस्फोट के साथ रात में हुए क्लोरीन गैस के रिसाव से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। बड़ी संख्या में लोग घर छोड़कर भाग निकले।

गैस की चपेट में आने से 4 पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से प्रभावित हुए। उन्हें शहर के श्री महंत इंद्रेश सीएमआई और कुछ निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया। गैस का फैलाव बढ़ने के साथ आसपास के इलाकों में बड़ी संख्या में लोग सांस लेने में परेशानी और आंखों में जलन की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचे। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियों और जल संस्थान के कर्मचारियों ने 5 घंटे के बाद गैस पर काबू पाया।

गैस रिसाव बंद होने के बावजूद देर रात तक अस्पतालों में भर्ती के समय ऑक्सीजन की व्यवस्था नहीं थी। पिछले कई दिनो से आॅक्सीजन की कमी से गोरखपुर में हुए हादसे से सबक नहीं ले रही है यह सरकार।

BeFunky Collage

घटना के विषय में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टिव्टर के माध्यम से कहा कि, “मैं इस घटना को लेकर बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बर्दाश्त करुंगा और साथ ही उन्होंने सभी के ठीक होने की कामना की है।” मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार नवीन बलूनी दून अस्पताल पहुंचे। वह वहां ऑक्सीजन सिलेंडरों का निरीक्षण किया व पीड़ितों को दून अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण परेशानी ना हो इस बात का भी जायजा किया।

फिल्म ‘जोरा 10 नम्बरिया’ में एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आयेगें धर्मेंद्र

0

मालवा क्षेत्र की कहानी पर बेस्ड ‘जोरा 10 नम्बरिया’ बतौर डायरेक्टर अमरदीप गिल की पहली फीचर फिल्म है। यह फिल्म राजनीतिक दलों, पुलिस और अंडरवर्ल्ड में आंतरिक घमासान पर आधारित है। फिल्म में दीपक सिद्धू ने जोरा का लीड किरदार निभाया है, जो पंजाबी फिल्म दर्शकों के लिए एक ताज़ा अनुभव साबित होगा। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में पिछले दिनों दिल्ली में इसके प्रमुख कलाकार मुकुल देव, दीप सिद्धू और अभिनेत्री कुल सिद्धू डायरेक्टर अमरदीप गिल के साथ उपस्थित थे, जिन्होंने फिल्म की कहानी और इसमें अपने-अपनी भूमिकाओं पर विस्तार से चर्चा की।

खास बात यह कि इस फिल्म में बॉलीवुड के भी कुछ नामचीन कलाकार नजर आएंगे, जिनमें ‘हीमैन’ धर्मेंद्र का नाम सबसे ऊपर है। ‘जोरा 10 नम्बरिया’ में धर्मेंद्र एक बार फिर अलहादा किरदार, यानी ‘गॉडफादर’ के किरदार में अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे। धर्मेंद्र के बारे में अपनी राय रखते हुए फिल्म के मुख्य अभिनेता दीप सिद्धू ने कहा, ‘धरम जी की इस फिल्म में एक बहुत ही मजबूत चरित्र है, क्योंकि जोरा का मेरा चरित्र एक तरह का विद्रोही है, जो खुद पर क्रोध करता है, इसलिए वह धरम जी से मार्गदर्शन लेता है। उसके बाद जोरा सही और गलत राह का फैसला कर पाता है।’ दूसरी तरफ मुकुल देव ने फिल्म और इसमें अपने किरदार के बारे में बताया, ‘चूंकि फिल्म की कहानी राजनीति और माफिया पर आधारित है, ऐसे में मेरे हिस्से में शेरा ठाकुर का किरदार आया है, जो ग्रे शेड का कैरेक्टर है और इसमें पंजाबी और राजस्थानी टच भी है।’

निर्देशक अमरदीप ने कहा, ‘इस फिल्म का सार और इसकी कहानी को अगर एक लाइन में कहना हो तो वह यह है कि- राजनीति किसी अपराधी के लिए आखिरी शरणस्थली है।’ उन्होंने कहा कि वह इस विषय पर लंबे समय से काम कर रहे थे। ऐसे में इसकी कहानी को तैयार करने और पटकथा बनाने में काफी लंबा वक्त लगा। ओहरी प्रोडक्शन के साथ मिलकर भटिंडे वाले बाई फिल्म्स द्वारा निर्मित ‘जोरा 10 नम्बरिया’ पहली सितंबर को रिलीज होगी।

धारचूला में जहरीली शराब पीने से दो की मौत

0

पिथौरागढ़एतहसील के जमकु गांव में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई है एव एक महिला का पार्वती देवी की हालत नाजुक बनी हुई हैं। सरकारी अमले को अभी घटना के बारे में जानकारी नहीं दी गई हैं ए जिसकी पुस्टि पिथौरागढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय जोशी ने की हैं।धारचूला से लगभग 27 किमी दूर स्थित जमकु गांव के दौलत राम ;52द्ध पुत्रगंगा रामए कल्याण राम;45द्ध पुत्र पदम राम और पार्वती देवी ने शराब कच्ची शराब पीएकुछ समय बाद उनकी हालत खराब होने लगी जिसके बाद दौलत राम की मौत हो गई।

ग्रामीण जब कल्याण राम व पार्वती देवी को उपचार के लिए धारचूला ले जा रहे थे इसी दौरान मार्ग में ही कल्याण राम की मौत हो गई जबकि पार्वती देवी का उपचार चल रहा हैए पार्वती देवी का इलाजकर रहे चिकित्सकों के अनुसार वह अब खतरे से बाहर है।

छठे उत्तराखंड निशानेबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ

0

आज उत्तराखंड निशानेबाजी प्रतियोगिता का उदघाटन राज्य राइफल संघ के अध्यक्ष नारायण सिंह राणा, पुर्व मंत्री द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता मे अार.अाय.एम.सी देहरादून, आर्मी, गन एंड गन शूटिंग अकादमी ऋषिकेश, आई.टी.बी.पी, उत्तराखंड पुलिस, अो.एन.जी.सी, यूनिसन्न वर्ल्ड स्कूल, एकोलगलेबल स्कूल के साथ साथ 6-7 स्कूल के सहित 1200 निशानेबाज प्रतिभाग कर रहे है।

आज खेले गये मुकाबलो मे 10 मीटर एयर पिस्टल मे उत्तराखंड पुलिस के योगेश शर्मा बढत बनाये हुए है। 10 मीटर एयर राइफल मे एकोल ग्लोबल स्कूल की पोलिम चौधरी प्रथम, 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल महिला वर्ग मे यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की प्रियांशा भल्ला प्रथम, 25 मीटर पुरुष वर्ग मे स्टैंडर्ड पिस्टल मे पिथौरागढ़ के मनोज जोशी प्रथम, 50 मीटर राइफल में आई.टी.बी.पी  के मदनमोहन प्रथम स्थान पर बढ़त बनाये हुए है।

इस मौके पर आनन्द रावत, सुभाष राणा, सुरेश राणा, संजय कुमार, मनीष कुमार, रोहित प्रजापति, विराज सिंह, रोसन रावत, अशोक शाही, योगेश शर्मा, अमर सिंह वीनेश रावत आदि मौजूद थे।

अब बकरवालों पर दिख रहा हैं भारत-चीन सीमा विवाद का असर

0

उत्तराखंड के सीमान्त जिले चमोली में भारत-चीन सीमा पर तनाव का असर अब भेड़-बकरिया चराने वाले बकरवालो ;शोकों द्धपर भी देखने को मिल रहा हैं। इसका ताज़ा मामला जोशीमठ इलाके में सामने आया हैं। खबरों के मुताबिक चीनी सैनिको के द्वारा धमकाए जाने के बाद आइटीबीपी ने इन चरवाहों को सुरक्षित एरिया में जाने के लिए कहा हैं।हालांकि प्रशासनिक रूप में इसकी पुष्टि नहीं हो पाई हैं। इस इलाके में भेड़-बकरियां चराने वाले बकरवालो को सरकारी अनुमति लेनी होती हैंए इस साल लगभग 50 से 55 चरवाहों को सरकारी अनुमति दी गई थी।

गौरतलब हैं की भारत-चीन सीमा पर स्थित चमोली जिले के नीतीमाणा इलाके में सीमा से लगे क्षेत्रों में चरवाहे हर साल जैसे ही गर्मी का सीजन शुरू होता हैं अपना रुख बुग्यालों की और करते है। सितम्बर अक्टूबर में जैसे ही बर्फवारी शुरू होती हैं,ये बकरवाल वापस आना शुरु कर देते हैं ण् इस बार इनकी वापसी के पीछे भारत चीन सीमा पर चल रही तनातनी बताया जा रहा हैं।
हाल ही में चीनी सैनिकों ने बाड़ाहोती इलाके में चरवाहों को न केवल धमकायाए बल्कि कुछ के तंबू भी उखाड़ दिए थे।

एक बार फिर याद आये उत्तराखंड के गाँधी इंद्रमणि बडोनी

उत्तराखंड के गाँधी के नाम से मशहूर  इन्द्रमणि बडूनी ने इस पुरे जनादोलन को एक दिशा दी और राज्य आंदोलन की कर्मभूमि बना ऋषिकेश जंहा से ये आंदोलन सांस्कृतिक रूप में निकल कर उत्तराखंड के गांव-गांव से दिल्ली दरबार तक पहुंचा । आज उत्तराखंड अपने प्रणेता इंद्रमणि बडूनी की पुण्यतिथि मना रहा है, जो सपना बडोनी ने  देखा था चंद सालो में उत्तराखंड अपने मूल उद्येश्य से भटक गया है जो सपने राज्य निर्माण के समय पर थे ,जो आज भी अधूरे है पहाड़ आज भी बेरोजगार-पलायन का शिकार है विकास की राह देख रहे है।

आज पुरे प्रदेश में इंद्र मणि बडूनी की पुण्यतिथि को संस्कृति उत्सव के  रूप में मनाया जा रहा है, ऋषिकेश बडोनी की कर्मस्थली रहा है यही से राज्य आंदोलन की चिंगारी उठी थी। शहीद  स्मारक पर बड़ी संख्या में राज्य आन्दोलनकारी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे है इन्द्रमणि बडोनी का जन्म 24 दिसम्बर 1925 को तत्कालीन टिहरी रियासत के जखोली ब्लॉक के अखोड़ी गाँव में हुआ था। उनके पिता का नाम पं. सुरेशानन्द बडोनी था। बडोनी की प्रारम्भिक शिक्षा गाँव में ही हुई और अपनी माध्यमिक व उच्च शिक्षा के लिए देहरादून व नैनीताल चले गये। शिक्षा प्राप्ति के बाद अल्पायु 19 वर्ष में ही उनका विवाह सुरजी देवी से हो गया।

बडोनी, डी.ए.वी. कॉलेज देहरादून से स्नातक की डिग्री लेने के बाद आजीविका की तलाश में बम्बई चले गये। लेकिन स्वास्थ्य खराब होने की वजह से उन्हें वापस गाँव लौटना पड़ा। तब उन्होंने अखोड़ी गाँव और जखोली ब्लाक को अपना कार्यक्षेत्र बना लिया।देवभूमि भ्रमण के दौरान उन्होंने ही भिलंगना नदी के उद्गम स्थल खतलिंग ग्लेशियर को खोजा था। उनका सपना पहाड को आत्मनिर्भर राज्य बनाने का था और उन्ही के प्रयासों से गंगी में दुर्लभ औषधियुक्त जडी बूटियों की बागवानी प्रारम्भ हुई।

उनका सादा जीवन देवभूमि के संस्कारों का ही जीता-जागता नमूना था। वे चाहते थे कि पहाडों को यहां की भौगोलिक परिस्थिति व विशिष्ट सांस्कृतिक जीवन शैली के अनुरुप विकसित किया जाए। अपनी संस्कृति के प्रति भी उनके मन में अगाध प्रेम था। वर्ष 1957 में राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्होंने केदार नृत्य का ऐसा समा बॉधा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु भी उनके साथ थिरक उठे।

अमरीकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट ने स्व. इन्द्रमणि बडोनी को ”पहाड के गॉधी“ की उपाधि दी थी। वाशिंगटन पोस्ट ने लिखा था कि उत्तराखण्ड आंदोलन के सूत्रधार इन्द्रमणि बडोनी की आंदोलन में; उनकरी भूमिका वैसी ही थी जैसी आजादी के संघर्ष के दौरान भारत छोडों आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी ने निभायी थी।

अंग्रेजी शासन के खिलाफ संघर्ष में उतरने के साथ ही उनके राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई। लेकिन आजादी के बाद कामरेड पीसी जोशी के सम्फ में आने के बाद वह पूरी तरह राजनीति में सक्रिय हुए। अपने सिद्वांतों पर दृढ रहने वाले इन्द्रमणि बडोनी का जल्दी ही राष्ट्रीय स्तर पर राजनीति करने वाले दलों से मोहभंग हो गया। इसलिए वह चुनाव भी; निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लडे। उनकी मुख्य चिंता इसी बात पर रहती थी कि पहाडों का विकास कैसे हो।

राज्य आंदोलन में लगातार सक्रिय रहने से उनका स्वास्थ्य गिरता गया। 18 अगस्त 1999 को उत्तराखण्ड के सपूत श्री इन्द्रमणि बडोनी जी का निधन हो गया।

युवक ने की आत्महत्या

0

सिटी कंट्रोल रूम को सुबह सूचना प्राप्त हुई कि सुधोवाला फ्रेंड्स होस्टल में एक लड़का दरवाजा नही खोल रहा है और खिड़की से देखा तो लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। इस सूचना पर चौकी प्रभारी झाझरा पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुचें और मौके पर मौजूद लोगों के सामने दरवाजा तोड़ा गया तो देखा लड़के द्वारा पंखे पर गमछे से फांसी लगाई गई है और लड़के की मृत्यु हो चुकी है।

जानकारी की गई तो लड़के का नाम आरेन्द्र सिंह, पुत्र नेत सिंह, निवासी चितरी, जिला बदायूं उत्तर प्रदेश बताया गया।आरेन्द्र की उम्र 17 साल थी, हाल शिक्षारत बी.एफ.आई.टी कॉलेज, सुधोवाला, प्रेमनगर, देहरादून में अभी 15 दिन पहले बीएससी एग्रीकल्चर में एडमिशन लिया था। मृतक के परिजन को सूचित किया गया है। आत्महत्या करने के बारे मे जानकारी की गई तो पता चला है कि मृतक कुछ दिन से पढ़ाई को लेकर तनाव मैं था।

मौके पर कोई सुसाइड नोट नही मिला है।  शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जाएगा। परिजनों के आने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन का टीजर हुआ रिलीज

0

अमित वी मसुरकर के निर्देशन में बनी अभिनेता राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन का पहला टीजर हाल ही में लाँच हुआ। इरोस इंटरनैशनल और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत यह फिल्म मनीष मुन्द्रा ने निर्मित की है।

फिल्म मे न्यूटन कुमार के अनोखे किरदार में राजकुमार राव नजर आनेवाले हैं। 67 वे बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है। इस समारोह में फिल्म को सीआयसीएई पुरस्कार से भी नवाजा गया ।

अमित मसुरकर द्वारा लिखी और निर्देशित हुई इस फिल्म में राजकुमार राव के अलावा, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा और रघुवीर यादव भी नजर आनेवाले हैं। इरोस इंटरनेशनल और आनंद एल राय द्वारा प्रस्तुत और मनीष मुन्द्रा द्वारा निर्मित फिल्म 22 सितंबर को रिलीज होनेवाली हैं।