दीपक रावत ने ऐसिड बिक्री के खिलाफ छेड़ी मुहिम

0
865

अपने दबंग अंदाज़ और तेज़ तर्रार कार्य शैली के लिये मशहूर नैनीताल के डीएम दीपक रावत एक बार फिर ज़िले की गलियों में एक्शन में दिखे। हल्द्वानी की कई दुकानों पर गुरूवार को डीएम दीपक रावत ने अपनी टीम के साथ छापे मारी की। मकसद था उन दुकानों की पहचान करना जो बिना लाइसेंस ऐसिड की बिक्री कर रही है। देर शाम तक चली इस छापेमारी में आधा दर्जन से ज्यादा दुकानों को सील किया गया और जुर्माना भी किया गया।

पत्रकारों से बात करते हुए डीएम ने बताया कि पिछले कुछ समय से शहर में ऐसिड की खुले में बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। रावत के मुताबिक हालात तब और चिंत्ताजनक हो जाते हैं जबकि नैनीताल ज़िले में ही ऐसिड एटैक की करीब 15 पीड़ित महिलाए मौजूद हैं। गौरतलब है कि सरकार पहले ही बिना सरकारी लाइसेंस के ऐसिड की बिक्री पर रोक लगा चुकी है।