प्रकाशोत्सव कार्यक्रम में मेनका गांधी और सीएम त्रिवेन्द्र होंगे शामिल

0
818

देहरादून/रुद्रपुर,  गुरु गोविन्द सिंह के 351वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 15 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी शामिल होंगी। डाॅ. नीरज खैरवाल ने बताया कि, “एक दिवसीस दौर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री 15 फरवरी को दोपहर दो बजे सफदरगंज एयरपोर्ट नई दिल्ली से हैलीकाॅप्टर द्वारा प्रस्थान कर 3.10 बजे गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब परिसर में पहुंचकर गुरु गोविन्द सिंह महाराज के 351वें प्रकाश पर्व समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। फिर सायं 4.10 बजे गुरु नानक एकादमी फील्ड नानकमत्ता से हेलीकाॅप्टर द्वारा देहरादून को प्रस्थान करेंगे।”

वहीं, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी 15 फरवरी को अपराह्न दो बजे सफदरगंज एयरपोर्ट से वायुमार्ग द्वारा प्रस्थान कर तीन बजे नानकमत्ता पहुंचकर गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब परिसर में गुरु गोविन्द सिंह महाराज के 351वे प्रकाश पर्व समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। इसके तत्पश्चात सायं चार बजे बहेड़ी को प्रस्थान करेंगी। नानकमत्ता गुरुद्वारे में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी शामिल होंगे।

जिलाधिकारी डाॅ. नीरज खैरवाल ने बताया कि, “शिविर में अपराह्न एक बजे से जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को मौके पर सुनवाई करते हुए निस्तारण कराने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में पात्र लाभार्थियों को जाति, आय, स्थायी निवास, दिव्यांग प्रमाण पत्र निर्गत किए जाएंगे तथा आधार कार्ड आदि बनवाकर एवं विभिन्न पेंशन योजनाओं यथा-विधवा, वृद्धावस्था, दिव्यांग, बौना पेंशन आदि के भी फार्म भरवाकर मौके पर ही पेंशन स्वीकृत की जाएगी।”

शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवाई वितरण सहित दिव्यांगों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी निर्गत किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को अपने विभागीय स्टाॅल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जनमानस तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।