Page 886

कांग्रेस ने जारी किया पुराने वादों का नया संकल्प पत्र

0

रविवार को कांग्रेस ने उत्तराखंड चुनावों के लिये अपना “संकल्प पत्र” जारी किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सबसे पहले बीजेपी के विशन डाॅक्यूमेंट को महज़ चुनावी स्टंट करार दिया। हांलाकि जब कांग्रेस के वोदों की बारी आई तो पार्टी ने भी पहाड़ों के सबसे ज्वलंत और पुराने मुद्दे को ही अुना मुख्य चुनावी दांव बनाया। पार्टी ने राज्य से लगातार हो रहे पलायन को 2022 तक पूरी तरह रोकने का वादा किया। इस पत्र में :

  • नए जिले को बनाने का प्रवधान
  • पलायान और रोजगार के लिए उठाये जायेगें कदम
  • 2022 तक पलायन रोका जायेगा
  • 48 प्रतिशत करीब प्रदेश में बेरोजगारों मिलेगा रोजगार
  • युवाओ पर खासा जोर
  • 50 हज़ार युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग दी जायेगी
  • शिक्षा पर दिया जायेग जोर स्कूलो को किया जायेगा मॉडर्नाइजेशन
  • महिला कल्याण के लिये हर संभव मदद
  • कृषि से जुडी महिलाओं को सहायता राशि एक 1 लाख
  • दलितों और ओबीसी छात्रों के लिए खोले जाएंगे नए इंस्टिट्यूट
  • मदरसों को मार्डनाइज किया जायेगा
  • जल संरक्षण के लिए बेहतर कदम उठाया जाएगा
  • व्यापरियों को मुआवजे दिए जायेगें और उनकी समस्या की लिए जिला अदालतों को दुरस्त किया जायेगा
  • एक्स सर्विस मेंन के लिए एक अलग मंत्रालय
  • एक्स सर्विस मैन के लिये अलग सोसाइटी बनाई जायेगी
  • 10 लाख लोगों को पेंशन दिया जायेगा 2017-2018 तक
  • महँगाई को दूर किया जायेगा
  • एपीआई कार्ड धारकों को 3 रूप गेहूं 2017 में 2018 तक इसे 2 रूप किया जायेगा
  • गैरसैण में 3 साल के अंदर खूब विकास किया जायेगा

    इस मौके पर कांग्रेस के तमाम नेताओं के साथ साथ दिल्ली से अंबिका सोनी और कुमारी शैलजा भी मौजूद रहीं।

टिहरी हाउस में भीषण आग से कई दुकानें खाक

0

जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हरकी पैड़ी स्थिति बड़ा बाजार के टिहरी हॉउस की दुकानों में देर रात करीब साढ़े 12 बजे आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से कई दुकानों में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए। इससे स्थानीय व्यापारियों को बड़ी क्षति पहुंची। अग्निकांड की सूचना मिलते ही आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की कई गाड़िया मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।

प्राप्त सूचना के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए दमकल की गाड़ियां रात भर मशक्कत करती रही। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है। घटना की सूचना पर शहर के व्यापारी मौके पर जुट गए। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार आग से तीन दुकानें पूरी तरह राख हो गई हैं जबकि आग लगने से लाखों का नुकसान का भी अनुमान लगाया जा रहा है। प्रशासन इस अग्निकांड से हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।
बताया गया कि बड़ा बाजार की गलियां संकरी होने के कारण फायर बिग्रेड की बड़ी गाड़ियों को मौके पर पहुंचने में परेशानी हुई। जिसके चलते फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सुभाष घाट पर खड़ा किया गया। टिहरी हाऊस की दुकानों में कोयले की भट्टी पर अधिकतर कार्य किया जाता था। समोसे, पूरी और अन्य खाद्य सामग्री भी कोयले की भट्टी पर तैयार की जाती थी। प्राथमिक तौर पर कोयले की भट्टी से ही दुकान में आग लगने का कारण बताया जा रहा है।

खाली हाथ लौटे जे. पी नड्डा मान मुनुव्वल के बाद भी नहीं माने ऋषिकेश के बागी कार्यकर्त्ता

2

मतदान में अब कुछ ही दिन का समय बचा है लेकिन ऋषिकेश विधान सभा में भाजपा की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। पूर्व राज्य मंत्री बागी संदीप गुप्ता समेत 150 से ज्यादा कार्यकर्ताओं और पधादिकारियों को मानाने में भाजपा के रणनीतिकार फेल साबित हो रहे है जिससे चुनावी गणित बिगड़ता जा रहा है। उत्तराखंड प्रभारी जे. पी नड्डा ने रूठे हुए कार्यकर्ताओ के साथ बंद कमरे में लगभग २ घण्टे बातचीत की लेकिन कार्यकर्त्ता टिकट वितरण में हुयी अनदेखी से नाराज रहे। नड्डा की सभी कोशिश बेकार गयी ,बागी सार्थक कार्यकर्ताओ को कहना था कि पार्टी प्रेम अग्रवाल का टिकट वापस लेकर संदीप गुप्ता को समर्थन दे जिस पर जे पी नड्डा राजी नहीं हुए और उनकी सभी कोशिश नाकाम रही। गौरतलब है कि ऋषिकेश विधान सभा से विधायक प्रेमचन्द्र अग्रवाल को भाजपा आलाकमान ने तीसरी बार विधायक के रूप में उतारा है जिस से ऋषिकेश में भाजपा में दो फाड़ हो गए हैं। टिकट बाटने में उपेक्षा के चले पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता बगावत कर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में है उनके साथ दो पूर्व जिलाध्यक्ष समेत 150 से ज्यादा कार्यकर्ता हैं जो भाजपा के लिए ऋषिकेश में मुसीबत खड़ी कर सकते हैं। 

उत्तराखंड में बदला मौसम, मैदान में बारिश तो उच्च हिमालयी क्षेत्र में हिमपात

0

उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है जिसके चलते राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में हल्की बरसात के साथ गलन बढ़ गई है। मौसम के बदलने के साथ ही बादलों ने डेरा डाल लिया है। चमोली जिले में हेमकुंड साहिब सहित अन्य चोटियों पर रुक-रुककर हिमपात हो रहा है।
इस बारे में पूछे जाने पर राज्य मौसम विभाग ने बताया कि आगे भी बादल छाये रहेंगे और अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ पड़ने की संभावना है। विभाग ने चमोली, उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जिलों में चोटियों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की है।
बताते चले कि मौसम के बदलने के साथ ही बादलों की आवक तेज हो गई। सूबे के सभी हिस्सों में कहीं आंशिक तो कहीं घने बादल छाए हुए है। चमोली जिले में हेमकुंड साहिब समेत अन्य चोटियों पर बर्फबारी से निचले इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है।
उत्तरकाशी जिले के दियारा बुग्याल में छह से सात फुट मोटी बर्फ की चादर बिछी है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते सूबे में मौसम ने करवट बदली है। उन्होंने बताया कि राज्यभर में आमतौर पर बादल छाए रहने से लेकर आसमान बादलों से घिरा रहेगा।
उन्होंने कहा कि ऊधमसिंहनगर को छोड़ अन्य सभी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा और चोटियों पर बर्फ गिरने की संभावना है। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है। दूसरी ओर, मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए संबंधित जिलों में प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है।

कांग्रेस और भाजपा आरक्षण खत्म करने की रच रही साजिश : मायावती

0

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती चुनाव प्रचार के लिए रविवार को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में सितारगंज पहुंची। सितारगंज में रैली को संबोधित करते हुए मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कांग्रेस और भाजपा पर आरक्षण खत्म करने की साजिश रचने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बसपा अकेले दम पर चुनाव लड़ रही है। उम्मीदवारों का चयन सोच समझकर किया गया है। उत्तराखंड में दलितों का विकास नहीं हुआ है। प्रदेश में हर बार सरकार गलत हाथों में रही।
उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में चार बार सरकार बनाई है, इस दौरान हमने अपनी पार्टी की विचारधारा पर चलकर काम किया है। हमने सभी मामलों में प्राथमिकता कमजोर, उपेक्षित, अनुसूचित, जाति, जनजाति, सिख, ईसाई को दी है। जिसकी उपेक्षा हमेशा की गई। उन्होंने कहा कि यहां धन्ना सेठों की मदद से विरोधी पार्टियां सत्ता में आती रही हैं। यहां भ्रष्टाचार चरम पर है। केंद्र की नीतियों से मध्यवर्ग परेशान है। देश में सिर्फ पूंजीवादियों का विकास हुआ है। उन्होंने जनता से चुनाव में बसपा को साथ देने की अपील की।
रैली में उन्होंने अपने शासनकाल में अच्छाइयों को भी गिनाया। कहा, अपने शासनकाल के दौरान उन्होंने गरीब लोगों के लिए पक्के मकान बनवाए। उनकी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास किया। मायावती ने कहा अगर बसपा सत्ता में आई तो सर्वसमाज की समस्याओं का हल होगा। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आरक्षण विरोधी नीतियां रखने और पिछड़ी जातियों से धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया।

चार धाम यात्रा पर आने वाले वाले श्रद्धालुओ के लिए बायो टॉयले

0

उत्तराखंड एक पर्यटन प्रदेश है देवभूमि के प्रवेश द्वार ऋषिकेश ने अपने योग और आध्यात्म से विश्व के नक़्शे पर अपनी एक अलग पहचान बनायीं है साल भर यहाँ देशी-विदेशी पर्यटक योग और शांति की तलाश में आते है यहाँ साहसिक पर्यटन युवाओ के आकर्षण का केंद्र रहता है ऐसे में यहाँ आने वाले सेलानियो को बेसिक सुविधाएं नहीं मिलती जिसमे टॉयलेट सबसे ज्यादा प्रमुख जरुरत है परमार्थ निकेतन और BHEL के सहयोग ऋषिकेश के यात्रा टर्मिनल पर एक नयी पहल शुरू की गयी है जिस से यहाँ आने वाले यात्रियों को बायो डायजेस्टर टॉयलेट की हाइजनिक सुविधा मिलेगी जिस से पर्यावरण के साथ साथ स्वास्थ का भी ख्याल रखा जायेगा ,पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छ्ता को बढ़ावा देने के लिए परमार्थ निकेतन द्वारा ऋषिकेश के चार धाम बस अड्डे को एक नई मुहिम से जोड़ा गया हैयहाँ देश -विदेश से  आने वाले यात्री और पहाड़ पर जाने वाले पर्यटकों के लिए स्वच्छ और सुलभ बायो टॉयलेट्स का शुभारम्भ किया गया, इससे ऋषिकेश पहुँचने वाले यात्रियों को एक साफ़ पर्यावरण के साथ साथ अच्छा संदेश भी मिल सकेगा।  इस मौके पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद मुनि के बताया कि ऋषिकेश को योग और मैडिटेशन के लिए जाना जाता है अब ये अपनी स्वच्छता के लिए भी जाना जायेगा, उन्होंने बताया कि हमारा सन्देश लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है और वो इस पहल के लिए BHEL कारपोरेशन का भी धन्यवाद करते है।परमार्थ निकेतन और BHEL द्वारा बनाये गए बायो टॉयलेट्स से ऋषिकेश आने वाले पर्यटकों को खासकर महिलायों को अच्छी सहूलियत मिल सकेगी और वो यहाँ से स्वत्छ पर्यावरण की एक सोच को लेकर जा सकेंगे, इसके साथ-साथ यहाँ यात्रियों के लिए पेय जल की भी व्यवस्था की गयी है.परमार्थ निकेतन के साथ काम कर रही संस्था जीवा फाउंडेशन ने भी इस पहल की सराहना की। जिवा फाउंडेशन की सिनियर असिस्टेंट डायरेक्टर स्वाति साह ने बताया कि जीवा फाउंडेशन और परमार्थ ने मिलकर पर्यावण की स्वच्छता के लिए ये कदम उठाया है और आगे भी इस तरह के सामाजिक प्रयास किये जायेंगे।ऋषिकेश से चार धाम यात्रा की शुरुवात होती है इसके साथ साथ यहाँ रोजाना हजारों लोग और पर्यटक पहाड़ों के लिए सफर तय करते है ऐसे में इस बायो टॉयलेट्स के होने से उन्हें सहूलियत मिलेगी और ऋषिकेश की पहचान एक साफ़ और स्वच्छ शहर के रूप में भी होगी। 

खेलमंत्री विजय गोयल ने आईटीटीएफ विश्व टूर का ‘ लोगो ‘ किया लांच

0

खेलमंत्री विजय गोयल और 11 इवन स्पोर्ट्स की चेयरपर्सन विता दानी ने शनिवार को यहां एक कार्यक्रम में इंडियन ओपन सेमेस्टर 2017 आईटीटीएफ विश्व टूर का “लोगो” लांच किया। इंडियन ओपन सेमेस्टर 2017 आईटीटीएफ विश्व टूर का हिस्सा है। भारतीय टेबल टेनिस फेडरेशन के सहयोग से 11 इवन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इसका आयोजन कर रही है।
इस अवसर पर खेलमंत्री विजय गोयल ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि भारत को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए चुना गया है। इस प्रतियोगिता से न केवल वैश्विक समुदाय में देश का कद बढ़ेगा बल्कि टेबल टेनिस प्रशंसकों को दुनियाभर के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा। मैं 11 इवन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और टीटीएफआई को बधाई और उन्हें टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाएं देता हूं।
इस मौके पर 11 इवन स्पोर्ट्स की चेयरपर्सन विता दानी ने कहा कि हम सेमेस्टर 2017 आईटीटीएफ वर्ल्ड टूर को भारत में लाकर हम बहुत उत्साहित हैं। हमारा उद्देश्य भारत में टेबल टेनिस को बढ़ावा देना है।
विश्व में छठे नंबर के दमित्री ओटचारोव और विश्व रैंकिंग में नंबर 8 पर काबिज बेलारूस के व्लादिमिर सैमसोनोव इंडियन ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होंगे। महिलाओं के वर्ग में विश्व में 14वें नंबर की हांगकांग की दू होई केम और उनकी हमवतन वर्ल्ड नंबर 19 चिंग ली हो अगुआई करेंगी। 120,000 यूएस डॉलर इनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में अनुभवी अचंता शरत कमला और सौम्यजीत घोष पुरुष वर्ग में जबकि मनिका बत्रा और मौमा दास महिला वर्ग में भारतीय चुनौती पेश करेंगी।

पीठासीन अधिकारी समेत पांच को भेजा नोटिस

0

विधानसभा निर्वाचन के लिए तैनात पीठासीन अधिकारी समेत पांच प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान अधिकारियों की ओर निर्वाचन ड्यूटी से नदारद रहना भारी पड़ गया। मुख्य विकास अधिकारी व नोडल अधिकारी कार्मिक विजय कुमार जोगदंडे ने नोटिस जारी किया है। 48 घंटे तक कार्मिकों की ओर से स्पष्टीकरण नहीं देने पर सीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है। आपको बताते चलें कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए जिले में चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न करने के लिए छह हजार से अधिक कार्मिकों को तैनात किया गया है। सीडीओ ने बताया कि पीठासीन अधिकारी अजीत सिंह, ऋषिबल्लभ कोटनाला व जगदीश कुमार ने प्रथम प्रशिक्षण में प्रतिभाग नहीं किया। जबकि मतदान अधिकारी महिदेव सिंह रावत ने प्रथम व मतदान अधिकारी संजय कुमार ने द्वितीय तैनाती के आदेश प्राप्त नहीं किये। उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन की ओर से जनवरी माह के अंतिम पखवाड़े में आयोजित प्रशिक्षणों में इन कार्मिकों की ओर से प्रतिभाग नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि कोट ब्लाक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय घड़ी में तैनात प्राथमिक अध्यापक संजय कुमार विद्यालय से भी लगातार अनुपस्थित हैं। सीडीओ ने अगले 48 घंटे तक इन कार्मिकों का स्पष्टीकरण तलब करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने को कहा है।

बकाया धन न मिलने का कारण बतायें वित्त मंत्री: कांग्रेस

0

मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार ने शनिवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली को उनका पुराना वादा याद दिलाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को राज्य की विभिन्न योजनाओं का बकाया धन प्राप्त न होने पर राज्य की जनता को इस सम्बन्ध में बताया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के कई बार के आग्रह के बावजूद भी अब तक भी राज्य के साथ न्याय क्यों नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री को लिखे पत्रों की छायाप्रति भी अपनी वार्ता में मीडिया को जारी की है, जिसमें आपदा के मद में विभिन्न बकाया धनराशि का विवरण भी दिया गया है।
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कैबिनेट कमेटी ने यूपीए के शासन में लगभग 8 हजार करोड़ रुपया राज्य के लिए स्वीकृत किया गया था, जिनमें विभिन्न मदों में अभी भी लगभग 5 हजार करोड़ रुपया बकाया चला आ रहा है। श्री कुमार ने यह भी कहा कि पेयजल के लिए लगभग 17959 करोड़ की पेयजल योजनाओं पर भी अभी तक केन्द्र ने कोई कदम नहीं उठाया है| नमामि गंगा की भेजी गई लगभग 707 करोड़ की परियोजनाओं पर भी अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है| 352 आपदा प्रभावित गांवों के पुनर्वास व विस्थापन के लिए लगभग 13 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं भेजी गई थीं परन्तु उन पर भी अभी तक कुछ नहीं हो पाया है।
केदारनाथ त्रासदी के बाद एसडीआरएफ की बटालियन व उसको मजबूत बनाने के लिए 170 करोड़ रुपये की मांग भी बिना सुनवाई के पड़ी है| समाज कल्याण, शिक्षा, अनु जनजाति, अनु जाति व ओबीसी छात्रों की छात्रवृत्ति का करोड़ों रुपया बकाया चला आ रहा है| देश को लगभग 40 चालीस हजार करोड़ की ईको सर्विस की एवज में ग्रीन बोनस की मांग पर भी अभी कोई समुचित कार्यवाही नहीं हो पाई है। हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट्स सहित राज्य के साथ ईको सेंसिटिब्स जोन व वाइल्डलाइफ से जुड़ी कई योजनाओं पर लगाए गए बन्धनों से मुक्ति के साथ-साथ कोई विकल्प देने में केन्द्र सरकार क्यों असमर्थ है| लगभग 19 रेल परियोजनाओं पर कोई सकरात्मक पहल केन्द्र सरकार ने नहीं की है।
उन्होंने यह याद दिलाया कि राज्य गठन के समय पांच हजार करोड़ रुपयों का कर्ज व 11वें वित्त आयोग से मिलने वाले पांच हजार करोड़ रुपये से भी केंद्र सरकार ने हमें वंचित किया है।

गुलदार की खाल के साथ दो गिरफ्तार

0

विधानसभा चुनाव के चलते चेकिंग के दौरान डालनवाला क्षेत्र से एसटीएफ ने दो तस्करों को दबोच लिया। उनके पास से गुलदार की दो खालें बरामद की गई हैं। दोनों तस्कर गुलदार की खाल को नेपाल भेजने की फिराक में थे। एसएसपी एसटीएफ पी रेणुका देवी ने बताया कि पकड़े गए तस्करों के गिरोह और उनसे जुड़े अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि यह खालें गढ़वाल के किसी पर्वतीय क्षेत्र से लाई गई थीं।
एसटीएफ ने बताया कि बीते दिनों सूचना मिली थी कि गढ़वाल के पर्वतीय क्षेत्रों से दून के रास्ते नेपाल में गुलदार की खालों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद तस्करों की धरपकड़ के लिए सात सदस्यीय टीम गठित की गई। टीम ने शनिवार को डालनवाला क्षेत्र के एक मकान से गुलदार की दो खालों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान विवेक परमार पुत्र पृथ्वी राज सिंह निवासी ओल्ड सर्वे रोड दिलाराम बाजार व सुधीर मल्होत्रा पुत्र स्व. विशेश्वर मल्होत्रा निवासी लीजेंट वैली राजपुर निकट साई मंदिर के रूप में हुई।