Page 879

चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए पुलिस की तैयारियां पूरी

0

विधानसभा चुनावो को देखते हुए देहरादून एसपी के निर्देशन में जनपद पुलिस ने चुनाव प्रक्रिया को ठीक से सम्पन्न कराने के लिए तैयारिया पुरी कर ली गयी है ।इसमें पुलिस ने सभी मतदान केन्द्रो /जोन /सेक्टर /बैरियरो का मुआयना कर मतदान में लगने वाले पुलिस बल का जांच कर लिया गया है । इसके अलावा  चुनाव  आयोग की गाईड लाईन के अनुसार सभी शस्त्र जमा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अभी तक कुल 5021 शस्त्र जमा कराये जा चुके है । जबकि साल 2012 में विधान सभा चुनाव में कुल 2564 शस्त्र और साल 2014 लोक सभा चुनाव के दौरान कुल 2825 शस्त्र जमा कराये गये थे ।  इसके अलावा सभी विधानसभा क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वाड टीम व स्टेटिक सर्विलांस टीम का गठन किया गया है जो सम्बधित मजिस्ट्रेट के साथ 24 घण्टे सुचारू रूप से चैकिंग कर अवैध शस्त्र, अवैध धन, प्रचार सामग्री ,अवैध शराब आदि की धर-पकड की जा रही है। सभी गठित टीमों के लिये जनपद स्तर पर अलग से कार्य योजना व निर्देशिका तैयार की गयी है।

सभी टीम द्वारा अब तक विभिन्न थाना क्षेत्रो में 10 लाख रुपये तथा 2 ट्रक प्रचार सामाग्री जब्त की गयी है। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /क्षेत्राधिकारी /थाना प्रभारी स्तर पर जनपद से लगे सीमावर्ती जनपदों के सभी अधिकारियों के साथ बार्डर मीटिंग की गयी है, जिसमें गुण्डा, गैंगस्टर एक्ट के अपराधियों और वांछित अभियुक्तो की सूचियों का आदान –प्रदान किया गया है। जनपद के सीमावर्ती व आन्तरिक स्थानो पर चैकिंग बैरियर लगा कर उन पर लगातार प्रभावी चैकिंग की जा रही है। जनपद के सभी अधिकारी/कर्मचारीयों को चुनाव आयोग से प्राप्त निर्देशो के क्रम में चुनाव सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। तथा जनपद स्तर पर भी अलग से निर्देशिका जारी कर उन्हें ट्रेनिंग दी गई इसके अतिरिक्त विधान सभा चुनाव को देखते हुए किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पुलिस का रिस्पान्स टाईम जानने के लिये आपरेशन थन्डर बोल्ट की शुरुआत कर उसका भी अभ्यास किया गया है। जिसके तहत रुपये 10 लाख की बरामदगी की गयी है ।पुलिस द्वारा चुनाव के मद्देनजर लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

16 साल में उत्तराखंड के गांव विकास से मीलों दूर

उत्तराखंड राज्य निर्माण के 16 सालों का सफ़र पूरा हो चुका है और ये राज्य अब सतरहवे साल में प्रवेश कर रहा है ऐसे में एक बार फिर चौथी चुनी हुई सरकार के लिए नेता और राष्ट्रीय पार्टिया जनता से जनादेश मांगने उनके द्वार पहुंच रही है। इस में सवाल ये उठता है की इन 16 सालों के सफ़र में 7 मुख्यमंत्रियों का  कार्यकाल तीन बार जनता द्वारा चुनी सरकार का बनना और फिर भी विकास को तरसते गाँव आखिर क्यों ?आइए देखें राजधानी से मात्र 22 किमी दूर ग्राम थानों,तलाई ,सिंधवाल और 22 गाँव के हालात

गांव के गांव हो चुके खाली,न खेती,न सड़क न स्वास्थ्य,सवाल वही आखिर कैसे बचे गाँव?

उत्तराखंड का जन्म एक बड़े राज्य जनांदोलन के रूप में हुआ। यहां की आम जनता उत्तर प्रदेश में रहते हुए विकास और रोज़गार से असंतुष्ठ थी। रोज़गार और पहाड़ का विकास यहाँ की सबसे बड़ी जरुरत थी ,एक लम्बे जनसंघर्ष के बाद आखिरकार 9 नवम्बर 2000 को राज्य का निर्माण हो गया। अब तक के 16 सालों के सफ़र में राज्य में एक अंतरिम सरकार और तीन जनता के द्वारा चुनी गयी सरकार बनी है अब चौथी बार राजनीतिक दल जनता से जनादेश की उम्मीद में 2017 के विधान सभा चुनाव के लिए गाँव की राह पर चल पड़े हैं।ऐसे में राज्य की ग्रामीण जनता नेताओं से जल ,जंगल और जमींन का हिसाब मांग रही है , नेताओं से पूछ रही है कब मिलेगी मूलभूत सुविधा।

राजधानी से मात्र 22 किमी दूर ग्राम तलाई और थानों में जनता ने छेत्र के विकास को मुद्दा बना लिया है अनिल कुमार बहुगुणा ,ग्राम तलाई का मानना है कि उत्तराखंड के आम आदमी भी यह मानते हैं कि आज भी पहाड़ विकास रोज़गार की बाट जोहते हुए पलायन की मार झेल रहा है. भाजपा और कांग्रेस और सभी क्षेत्रीय दल आज भी पहाड़ के पानी और पहाड़ की जवानी को नहीं रोक पाए हैं,छात्र शिक्षा के लिए पलायन कर रहे हैं,युवा रोजगार के लिए लेकिन चुनाव आते ही नेता प्रचार -प्रसार कर जनता के पास पहुंच तो रहे हैं फिर वही वादे और दावे के रूप में भरोसा जताया जा रहा है लेकिन जमीनी हकीकत में तस्वीर इससे जुदा है ग्रामीण क्षेत्र में वर्षों से राजनीती कर रहे नेता एक बार फिर जनता से 2017 के लिए विकास के सपने दिखा कर दूसरे दलों से अपनी कमीज सफ़ेद दिखने की कोशिश कर रहे हैं।राधे श्याम बहुगुणा ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ,गाम प्रधान का कहना है की उत्तराखंड के 16 सालों के सफ़र जहां मैदान विकास की नयी इबारत लिख रहे वही अनियोजित विकास और दूरदर्शिता की कमी ने उत्तराखंड के पहाड़ पर अभी तक विकास की कोई भी ठोस उम्मीद नहीं जगाई ,जनतन्त्र के इस महापर्व में एक  जनता के द्वार नेताओं की दस्तक होने लगी है ऐसे में  आशा करते 2017  साल पूरे होते होते तस्वीर कुछ बदलेगी,मैदानों के साथ गांव भी विकास की सीढ़ी चढ़ेंगे ।

26 जनवरी को राष्ट्रपति देंगे उत्तराखंड के जवानों को पदक

0

गणतंत्र दिवस-2017 के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति उत्तराखण्ड पुलिस के निम्न पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को उनकी विशिष्ट सेवाओं एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक प्रदान किरेंगे।

विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक (President’s Police Medal for Distinguished Service)

  • श्री रमेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक, सहायक सेनानायक 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर।

सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक Police Medal for Meritorious  Service)

  • श्री रोशन लाल शर्मा, सेनानायक, 40वीं वाहिनी पीएसी, हरिद्वार
  • श्री हरीश चन्द्र सती, अपर पुलिस अधीक्षक/उप सेनानायक, एसडीआरएफ, देहरादून
  • श्री इन्द्र सिंह राणा, निरीक्षक नागरिक पुलिस, जनपद नैनीताल
  • श्री जीत सिंह पोखरिया, प्लाटून कमाण्डर विशेष श्रेणी 2132, 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर
  • श्री गोविन्द राम, प्लाटून कमाण्डर विशेष श्रेणी 2084, 46वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर

हरीश रावत ने मेरे साथ किया धोखा – शिल्पी अरोड़ा

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की जनरल सेक्रेटरी  शिल्पी अरोड़ा ने आज कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।देहरादून प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में शिल्पी अरोड़ा अचानक रो पड़ी उन्होंने खुद को टिकट न मिलने की वजह हरीश रावत को बताया उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने उनका टिकट काटा है उन्होंने हरीश रावत पर यह भी आरोप लगाया कि पार्टी ने उनका न केवल शोषण किया बल्कि महिलाओं को टिकट भी नहीं दिया है  उन्होंने कहा कि वह हरीश रावत को बताएंगी कि जिताऊ उम्मीदवार किसे कहते हैं , इसमें मेरी जान को भी खतरा है , मेरा चरित्र हनन भी किया जायेगा लेकिन मैं जवाब दुंगी हरीश रावत को , ये कह कर शिल्पी अरोड़ा रो पड़ी । शिरपुर उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रदेश में 24 ठाकुरों  को टिकट दिया  जा सकता है तो महिलाओं को टिकट क्यों नहीं दिया जा सकता।

उन्होंने कहा कि मैने हमेशा पार्टी का साथ दिया है और हरीश रावत की हल्द्वानी रैली में भी मै उनके साथ थी,पूरे देश में मैने संघर्ष किया है।उन्होंने कहा कि हरीश रावत ने मेरे साथ धोखा किया है,पिछली बार भी हरीश रावत ही जिम्मेदार थे मेरा टिकट कटाने के लिए,मुझे हर तरह से प्रताड़ित किया गया और शोषण किया गया है।उन्होंने कहा कि मै महिला शोषण और सामंतवादी मानसिकता के खिलाफ इस बार किच्छा से चुनाव लड़ूंगी।

आर्येंद्र शर्मा ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा

0

बीते रविवार से सहसपुर की सीट पर पेंच उलझा हुआ था लेकिन बुधवार को आर्येंद्र शर्मा ने आज कांग्रेस पार्टी की सभी सेवाओं से खुद को मुक्त कर दिया है। उन्होंने आज अपना त्याग पत्र दे दिया है।इस पत्र के साथ ही एक बात तो साफ हो गई है कि आर्येंद्र का निर्दलीय पार्टी से चुनाव लड़ना लगभग पक्का है।

पिछले चार दिनों से प्रदेश कांग्रेस खेमे में सहसपुर टिकट के विरोध में आर्येंद्र के समर्थकों ने कार्यालाय में तोड़ फोड़ और हंगामें किया।मंगलवार शाम को कांग्रेस दफ्तर के बाहर समर्थकों ने आर्येंद्र के बैनर ही टांग दिए जिसपर साफ लिखा था- “सोनिया जी राहुल जी बात सुनों जो सही है उसको चुनो”।इतना ही नहीं आर्येंद्र के समर्थकों ने आत्मदाह तक करने की कोशिश की।इतना होने के बाद भी पार्टी हाईकमान ने अपना फैसला नहीं बदला।इसके जवाब में बुधवार दिन में आर्येंद्र शर्मा ने अपना त्यागपत्र पार्टी को भेज दिया और खुद को कांग्रेस से मुक्त कर दिया।

IMG_5203

 

बुधवार रहा सुपर नॉमिनेशन का दिन, कांग्रेस ने शुरू करी स्वाभिमान यात्रा

0

विधानसभा चुनावों के लिये बुधवार का दिन ख़ास रहा। बीजेपी और कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने अपने नामांकन बुधवार को किये।

इस लिस्ट में सबसे पहले रहे मुख्यमंत्री हरीश रावत जिन्होंने किच्छा सीट से अपना नामांकन भरा। सुबह मुख्यमंत्री इंदिरा ह्रयदेश के साथ किच्छा पहुँचे और चुनावों के लिये कांग्रेस की स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत की। ये यात्रा प्रदेश की सभी 70 विधानसभाएँ से होती हुई जायेगी। किच्छा में पहले उन्होने जनसभा को संबोधित किया और प्रदेश में अपनी सरकार की उपलब्धियाँ गिनायी। इसके बाद उन्होने अपना नामांकन भरा।

बुधवार को विवाद में रही सहसपुर सीट पर भी प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने अपना नामांकन भरा। इस सीट पर पहले से ही आर्योंद्र शर्मा की दावेदारी के चलते पेंच फँसा हुआ था। किशोर के नामांकन भरते ही आर्येंद्र शर्मा ने पार्टी से इस्तीफ़ा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया।

मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार और रामनगर से चुनावी मैदान मे उतरे रंजीत रावत ने भी रामनगर में अपने समर्थकों की भारी भीड़ के साथ शक्ति प्रदर्शन किया और अपना नामांकन भरा। रंजीत रावत के लिये यह चुनाव चुनौती पूर्ण रहेगा क्योंकि वो अपनी पारंपरिक सीट सल्ट छोड़ रामनगर से मैदान में है और ऐसे में उनपर दोनों सीटों पर पार्टी को जीत दिलाने का दबाव रहेगा।

वहीं बीजेपी के भी कई नेताओं ने अपना नामांकन भरा। इनमें देहरादून कैंट से हरबंस कपूर, धर्मपुर सीट से विनोद चमोली, राजपुर से खजान दास और पार्टी के वरिष्ठ नेता त्रिवेंद्रम सिंह रावत शामिल रहे।

जैसे जैसे मतदान की तारीख़ नज़दीक आ रही है वैसे वैसे चुनावी माहौल भी गरमाता जा रहा है।

यह है प्रदेश चुनावी रणभूमि में उतरने वाले योद्धाओ की लिस्ट

0

15 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए दो बड़ी पार्टियों भाजपा और कांग्नेंस ने अपने सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।मंगलवार देर रात कांग्रेस नें अपनी आखिरी पांच सीटों की घोषणा कर दी और इसके साथ ही चुनाव में लड़ने वाले उम्मीदवार जनता के सामने है।

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों की फाईनल लिस्टः

विभान सभा क्षेत्र भाजपा उम्मीदवार कांग्रेस उम्मीदवार
पुरोला मालचंद राज कुमार
यमुनोत्री केदार सिंह संजय डोभाल
गंगोत्री गोपाल सिंह विजय पाल सिंह सजवाण
बद्रीनाथ महेंद्र भट्ट राजेंद्र सिंह भंडारी
थराली मगन लाल शाह डा.जीत राम
कर्णप्रयाग सुरेंद्र सिंह नेगी डा.अनसुईया प्रसाद मैखुरी
केदारनाथ शैली रानी रावत मनोज रावत
रुद्रप्रयाग भारत चौधरी लक्ष्मी राणा
घंसाली शक्ति लाल शाह भिमलाल आर्या
देवप्रयाग विनोद कंडारी मंत्री प्रसाद नैथानी
नरेंद्र नगर सुबोध उनियाल हिमांशु बिजलवान
प्रताप नगर विजय सिंह पंवार विक्रम सिंह नेगी
चकराता मधू चौहान प्रितम सिंह
विकास नगर मुत्रा सिंह चौहान नव प्रभात
सहसपुर सहदेव पुंडीर किशोर उपाध्याय
धर्मपुर विनोद सिह चमोली दिनेश अग्रवाल
टिहरी धान सिंह नेगी नरेंद्र चंद्र रमोला
धनौल्टी नारायण सिंह राणा मनमोहन सिंह मल्ल
रायपुर उमेश शर्मा प्रभु लाल बहुगुणा
राजपुर रोड खजान दास राज कुमार
देहरादून कैंट हरबंश कपूर सूर्यकांत धस्माना
मसूरी गणेश जोशी गोदावरी थापली
डोईवाला त्रिवेंद्र सिंह रावत हीरा सिंह बिष्ठ
ऋषिकेश प्रेमचंद्र अग्रवाल राजपाल खरोला
हरिद्वार मदन कौशिक ब्रह्म स्वरुप ब्रहामाचारी
बीएचईएल रानीपुर आदेश चौहान अम्बरीश कुमार
ज्वालापुर सुरेश राठौड़ शीश पाल सिंह
भगवानपुर सुबोध राकेश ममता राकेश
झबरेरा देशराज कर्णवाल राजपाल सिंह
पिरंकलियार जय भगवान शैली फुरकान अहमद
रुड़की प्रदीप बत्रा सुरेश चंद जैन
खानपुर कुवंर प्रणब सिंह चौधरी यशवीर सिंह
मैंगलोर ऋषिपाल बलियां काजी मोहम्मद निजामुद्दीन
लक्सर संजय गुप्ता हाजी तस्लीम अहमद
हरिद्वार देहात स्वामी यतिश्वरानंद हरीश रावत
यमकेश्वर रितु खंडूड़ी भूषण शैलेंद्र सिंह रावत
पौड़ी मुकेश कोली नवल किशोर
श्रीनगर धान सिंह रावत गणेश गोदियाल
चौबटाखाल सतपाल महाराज राजपाल सिंह बिष्ठ
लैंड्सडाउन दिलीप सिंह रावत जनरल टी पी एस रावत
कोटद्वार हरक सिंह रावत सुरेंद्र संह नेगी
धारचूला विरेंद्र सिंह हरीश धामी
डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल प्रदीप सिंह पाल
पिथौरागढ़ प्रकाश पंत मायूख सिंह मेहर
गंगोलीहाट मीना गंगोला नारायण राम आर्या
कपकोट बलवंत सिंह भोरियाल ललित फर्सवान
बागेश्वर चंदन राम दास बाल किशन
द्वाराहाट महेश नेगी मदन सिंह बिष्ठ
सल्ट सुरेंद्र सिंह जीना गंगा पचौली
रानीखेत अजय भट्ट करन महारा
सोमेश्वर रेखा आर्या राजेंद्र बाराकोटी
अल्मोड़ा रघुनाथ सिंह चौहान मनोज तिवारी
जागेश्वर सुभाष पांडे गोविंद सिंह कुंजवाल
चंपावत कैलाश गहतोरी हेमेश खड़कवाल
लोहाघाट पूरण फर्टियाल कुशाल सिंह अधिकारी
लालकुआं नवीन धुमका हरीश चंद्र दुर्गापाल
भीमताल गोविंद सिंह बिष्ठ दान सिंह भंडारी
नैनीताल संजीव आर्या सरिता आर्या
कालाधूंगी बंसीधर भगत प्रकाश जोशी
रामनगर दिवान सिंह बिष्ठ रंजीत रावत
जसपुर डा.शैलेंद्र मोहन सिंघल आदेश चौहान
काशीपुर हरभजन सिंह छीमा मनोज जोशी
बाजपुर यशपाल आर्या सुनीता बाजवा
गदरपुर अरविंद पांडे राजेंद्र सिंह
रुद्रपुर राजकुमार ठकराल तिलक राज बहर
किच्छा राजेश शुक्ला हरीश रावत
सितारगंज सौरभ बहुगुणा मालती बिश्वास
नानकमात्ता प्रेम सिंह राणा गोपाल सिंह राणा
खटीमा पुष्कर सिंह धामी भुवन चंद्र कपरी

 

मसूरी में जंग के लिए तैयार जोशी और थापली

0

उत्तराखंड की महिलाओं ने बहुत सारे आन्दोलनों में भाग लिया है, चाहे वो शराब रोको आन्दोलन हो,चिपको आन्दोलन हो या फिर अलग राष्ट्र बनाने के लिए आंदोलन हो।लेकिन खास बात यह है कि राष्ट्रीय पार्टियां जैसे कि भाजपा और कांग्रेस मातृ शक्ति को तब भूल गए जब टिकट देने की बारी आई और औरतों को चुनावी जंग में उतारने की बारी आई।

मसूरी की राजनीति वैसी ही घुमावदार है जैसे कि पहाड़ी पर पहुंचने के रास्ते,गोल और घुमावदार।मसूरी की सीट कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए आकांक्षित सीट है।ताज्जुब की बात तो यह है कि कांग्रेस की आठ सीटों में से मसूरी की सीट पर हैं गोदावरी थापली,कांग्रेस की उम्मीदवार जिन्होंने 2012 में इसी सीट पर टिकट लेने से इन्कार कर दिया था।

थापली को कांग्रेस से टिकट मिलने के साथ ही ऐसा लगता है मानो उन्होंने सीनीयर कांग्रेस नेता और मसूरी सीट से दो बार चुने गए विधायक जोत सिंह गुंसोला से अपने पिछले मनमुटाव को भी भुला दिया है।इस बात से आश्चर्य नहीं होगा कि इस साल की शुरुआत में गुंसोला और थापली ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि टिकट चाहे जिसको भी मिले वो एक दूसरे का साथ भी देंगे और समर्थन भी करेंगे।एक दूसरे का साथ देने की घोषणा के साथ मंगलवार को थापली के नामांकन में गुंसोला का होना कोई आश्चर्य की बात नहीं थी।इन दोनों ने कहा कि वर्तमान में बीजेपी विधायक गणेश जोशी मसूरी क्षेत्र में विकास करने में नाकामयाब रहे हैं।

हालांकि बहुत से लोग जोशी को शक्तिमान विवाद पर राष्ट्रीय हेडलाइन बनाने के लिए याद रखेंगे लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं है कि वो पहाड़ी क्षेत्र में लोगों की पहली पसंद हैं जो कभी कांग्रेस के लिए एक सुरक्षित वोट माना जाता था।

जोशी की यूएसपी यह है कि उनकी युवा लोगों पर अच्छी पकड़ है,इसके साथ ही महिलाओं के भी जोशी पसंदीदा विधायक है और सबसे महत्वपूर्ण उनका कम आय वाली शादियों में उपस्थित होना।कुछ महीनों पहले मुलिंगर में जोशी के भावुक भाषण ने वहां मौजूद बहुत से लोगों की आंखों में आंसू ला दिये थे,वो शायद ही किसी की मदद करने से पीछे हटे हो।

उनका रक्षाबंधन के दिन शहर में वार्षिक उत्सव मनाना भी कहीं ना कहीं महिलाओं के वोट को उनकी तरफ खींचता है।रक्षाबंधन के दिन बड़ी संख्या में औरतें अपनी अपनी राखियां गणेश जोशी को देने पहुंचती हैं और (अगर वो उस दिन शहर में मौजूद नहीं रहते तो सारी ऱाखियां एक बड़े टब में इकठ्ठा कर दी जाती हैं) सभी बहनों को चाय नाश्ते के साथ ही विधायक भाई की तरफ से उपहार भी दिया जाता है,जिसमें 2015 में बहनों को गुलाबी छाता दिया गया और 2016 में घड़ी।

देखने की बात तो यह होगी कि यह समय जोशी के लिए अच्छा साबित होता है या फिर बदलाव की दरकार करता है,बहुत जल्दी इस बात का फैसला भी हो जाएगा।

2012 के वोटः

गणेश जोशीः 28,097 बीजेपी

जोत सिंह गुंसोलाः 18,321 कांग्रेस

गोदावरी थापलीः 9248 आईएनडीपी

मंगलवार को नामांकन का सिलसिला रहा बरकरार

0

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 के नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन बीजेपी,कांग्रेस व निर्दलीय प्रत्याशियों सहित सभी ने शक्ति प्रदर्शन करते हुए नामांकन दर्ज किये ।एक ओर मसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की प्रत्याशी गोदावरी थापली ने अपना नामांकन भरा वहीं उत्तराखंड क्रांति दल के अनिरुद्ध शर्मा ने भी मंगलवार को अपना नामांकन दर्ज किया। कैंट विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना ने भी आज अपना नामांकन किया जिसके बाद वो शहीद स्मारक भी गए,इस दौरान हजारों लोगों का काफिला धस्माना के के साथ नामांकन दर्ज करवाने पंहुचा। दूसरी ओर कैंट से ही निर्दलीय प्रत्याशी अनूप नौटियाल ने भी मंगलवार को अपना नामांकन दर्ज किया।

टिहरी से कांग्रेस ने रमोला पर दांव लगाया, तो धनौल्टी मिली मनमोहन सिंह मल्ल को, वही सहसपुर से आर्येंद्र शर्मा का टिकट कटना माना जा रहा है। यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस अपने बचे हुए पांच प्रत्याशियों के नाम जल्द ही घोषित कर देगी। जबकि मंगलवार दोपहर में कांग्रेस ने टिहरी और धनौल्टी सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है। इसमें टिहरी से कांग्रेस ने नरेंद्र चंद रमोला को मैदान पे उतारा है जबकि धनौल्टी से मनमोहन सिंह मल्ल को मैदान पर उतारा। रायपुर से रजनी रावत का टिकट तय माना जा रहा है।

उधर कांग्रेस में टिकट के बटवारे के बाद से बवाल थमता नजर नहीं आ रहा । मंगलवार को सहसपुर  से टिकट की दावेदारी कर रहे आर्येंद्र शर्मा के समर्थकों ने कांग्रेस भवन में उनका बैनर भी लगा दिया।

कांग्रेस ने किए 5 और सीटों के प्रत्याशी घोषित

0

मंगलवार देर रात कांग्नेस ने अपने आखिरी पांच प्रत्याशियों के नाम भी घोषित कर दिए हैं।

  • रायपुर से प्रभुलाल बहुगुणा
  • बागेश्वर से बाल किशन
  • सोमेश्वर से राजेंद्र बाराकोटी
  • जसपुर से आदेश चौहान
  • गदरपुर से राजेंद्र सिंह

रविवार को कांग्रेस ने अपने 63 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी।मंगलवार दिन में टिहरी और धनौल्टी के उम्मीदवारों की घोषणा और बाकी 5 सीटों की घोषणा के साथ कांग्रेस ने अपने सभी उम्मीदवारों का नाम घोषित कर दिया है।