Page 586

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर 34 यात्रियों का अंतिम दल रवाना

0

विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जा रहे 34 यात्रियों का अंतिम और 18वें दल का रविवार को कुमंविनि के पर्यटक आवास ग्रह पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान यात्रियों ने शहीद स्मारक में शहीदों के नाम दीया जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद दल के संपर्क अधिकारी के नेतृत्व में यात्रियों ने मां उल्का देवी मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पर्यटक आवास ग्रह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने दल के यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत स्वच्छता की शपथ दिलाई। प्रबंधक गुरुरानी के नेतृत्व में यात्रियों को जूस पिलाकर स्वागत किया। इसके बाद दोपहर के भोजन में दल के यात्रियों ने भट्ट की चुकानी और पहाड़ी व्यंजनों का आनंद लिया। सोरघाटी की सुंदरता को देखकर यात्री अभिभूत नजर आए। भोजन के बाद यात्री अपने अगले पड़ाव धारचूला के लिए रवाना हुए। दल में आठ महिलाओं सहित कुल 34 यात्री शामिल हैं।

‘जागेश्वर को पांचवें धाम के रूप में विकसित किया जाएगा’

0

उत्तराखण्ड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जागेश्वर धाम पहुंच कर मंदिर में पूजा- अर्चना की। इस दौरान मंत्री ने लोगों से मंदिर के बारे में पूछते हुए पुजारियों से मंदिर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पूजा अर्चना के पाश्चात लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि जागेश्वर धाम को प्रदेश सरकार पांचवे धाम के रुप में विकसित करना चाह रही है। राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। जागेश्वर धाम में अधिक से अधिक संख्या में पर्यटक पहुंचे इसके लिए योजना बनाई जाएगी। 

अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

0

कार चोरी के बढ़ते मामलों के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। काशीपुर पुलिस ने कार चोरी कर कार का चैसिस व इंजन नम्बर बदलकर बेचने वाले अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह का फर्दाफाश किया। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और चोरी की सात कार बरामद की हैं। गिरोह के दो अन्य सदस्य फरार होने में सफल रहे। आरोपियों के पास से इंजन व चैसिस नम्बर बदलने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने रविवार सुबह ढेला पुल के पास से दो युवकों को हिरासत में लिया, जबकि दो भाग निकले। पकड़े गए युवकों ने पुलिस को सनसनीखेज जानकारियां दी। आरोपी एजाज व युनूस के गैराज से चोरी की छह कारें बरामद हुईं। इनके इंजन व चैसिस के नम्बर बदले हुए पाए गए। आसिफ के पास से इंजन व चैसिस नम्बर बदलने के उपकरण बरामद हुए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से मिली होंडा सिटी कार छह अप्रैल को लूटी गई थी। यह कार रियाजुद्दीन निवासी मोहल्ला राहमखानी, मुरादाबाद व इरफ़ान निवासी ग्राम ढीमरखेड़ा, काशीपुर ने नोएडा से लूटी थी। थाना फेस-3 नोएडा में कार लूट का मुकदमा दर्ज है। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी कुछ और चोरी की कार बरामद हो सकती है। 

छापेमारी: बिजली चोरी करते 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज

0

हरिद्वार जिले, के पथरी क्षेत्र में बिजली विभाग ने छापेमारी कर कटिया डालकर बिजली चोरी करने के आरोप में 15 लोगों को पकड़ा है। टीम की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इन सभी के खिलाफ विद्युत विभाग के एसडीओ ने चौकी फेरुपुर में मुकदमा दर्ज कराया है।

पथरी क्षेत्र के बिशनपुर में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने छापेमारी की। इस दौरान करीब 15 लोग परिवार अपने घर पर कटिया डालकर बिजली की चोरी कर रहे थे। विजिलेंस टीम ने सभी के केवल मेट्रो को सील कर दिया है। विद्युत विभाग के एसडीओ मनोज कुमार सैनी ने बताया बिशनपुर में लगातार बिजली चोरी की शिकायत मिल रही थी, जिस पर देहरादून से आई टीम ने छापेमारी की। चोरी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ फेरुपुर चौकी में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

वहीं, चौकी प्रभारी मनोज रावत ने बताया कि विद्युत विभाग के अपर अभियंता मनोज कुमार सैनी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव के नानक सिंह, महिपाल सिंह, सोनू सिंह सुशीला सिंह, अमरपाल, मेनपाल, मोहर सिंह, वीरेंद्र, बालक राम, सकल चंद, चांद कुमार, प्रमोद कुमार, प्रवीण, विक्रम के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है।

तो उत्तारखंड के इस जिले में ऐसे बन रहा था कागज़ों में “स्वच्छ भारत”

DM exposes corruption in ground level

रुद्रप्रयाग में डीएम मंगेश घिल्डियाल की सर्तकता के चलते सराकरी पैसे के गबन का ऐसा मामला सामने आया कि लोगों के होश उड़ गये। इसके चलते एक ग्राम प्रधान की कारगुजारियां लोगों के सामने आई और वो नप भी गये। दरअसल डीएम घिल्डियाल ने भरदार क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया। इस दौरान ग्राम पंचायत ढौण्डा पालीपुर में स्वजल परियोजना के तहत बनाए जा रहे शौंचालयों के निर्माण में लेट-लतीफी और ग्रामीणों से ग्राम प्रधान द्वारा पैसे लिए जाने की शिकायत पर नाराजगी जताते हुए डीएम ने प्रधान के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और जितने भी लोग इसमें दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफी कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

डीएम ने पाया कि ग्राम पंचायत ढौण्डा में स्वजल विभाग के साथ प्रधान ने जनवरी, 2017 में करार किया। जिसके अनुसार ग्राम प्रधान को 79 लाभार्थियों के शौचालयों का निर्माण कराना था। इस के लिये प्रधान के खाते में रू 4.74 लाख ट्रांसफर भी हो गये थे। डीएम ने प्रधान से सभी 79 शौचालय दिखाने को कहा। डीएम ने निरीक्षण के लिये 3 घण्टे तक लगभग 8 किमी तक गांव के हर घर का दौरा किया। इसके चलते यह पता चला कि 79 शौचालयों में से सिर्फ 29 शौचालय ही बने हैं, बाकी 19 परिवार ऐसे दिखाये गये हैं, जिन्होंने अभी तक शौचालय नहीं बनाये हैं। बाकी 31 परिवारों के संबंध में ग्राम प्रधान कुछ भी बताने में असमर्थ रहा, जिससे यह शक पैदा हुआ कि वे परिवार वास्तव में हैं भी या पलायन कर चुके हैं।

वहीं भ्रष्टाचार की हद ये है कि प्रधान ने सभी 79 शौचालय बन जाने की घोषणा की जा चुकी है।इसके साथ ही लोगों ने बताया कि पहली किश्त का उन्हें छह हजार रूपए भुगतान होना था, लेकिन प्रधान ने मात्र पांच हजार रूपए ही दिए।डीएम ने अधिकारियों को आदेश दिये कि प्रधान पर मुकदमा दर्ज हो और स्वजल के क्षेत्रीय समन्वयक को निलम्बित किया जाए। इसके साथ जिन अधिकारियों ने इस गांव का सत्यापन किया गया उनका वेतन गांव में सारे शौचालय बनने तक रोक दिया जाये।

इस मामले पर न्यूजपोस्ट से बात करते हुए डीएम मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि”उनकी लोगों से अपील है कि स्वच्छ भारत को पूरी तरह सफल बनाने के लिये लोगों को भी आगे आकर काम करना होगा।प्रशासन किसी भी तरह की लापारवाही अपने अधिकारियों की तरफ से बर्दाशत नहीं करेगा”

महिला से तांत्रिक ने ठगे हजारों रुपये

0

बहादराबाद थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के विवाद का समाधान करने का झांसा देकर बहादराबाद में एक तांत्रिक ने महिला से हजारों रुपये हड़प लिए। महिला ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। प्रमिला पत्नी रामवीर निवासी जगदीशपुर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके पति से काफी दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है।

विवाद के समाधान के लिए महिला बहादराबाद स्थित एक दुकान पर पहुंची थी। यहां मिले तांत्रिक को महिला ने पति से विवाद के बारे में बताया। तांत्रिक ने महिला से सब कुछ ठीक करने को कहा। महिला तांत्रिक के बहकावे में आ गई।

तांत्रिक ने महिला से समस्या के समाधान के नाम पर किस्तों में 49 हजार रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद भी समाधान न होते देख महिला ने तांत्रिक से पैसे वापस मांगे, जिस पर तांत्रिक टालमटोल करता रहा। पीड़ित महिला ने थाने में उक्त तांत्रिक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

‘आई डिड इट’ किताब का मसूरी में विमोचन

0

19 साल के लेखन के अनुभव के साथ प्राची रतूड़ी मिश्रा ने अपनी दूसरी किताब ‘आई डिड इट’ टाईम्स ग्रुप बुक्स के बैनर तले प्रकाशित की है। यह किताब 18 लोगों के जीवन की कहानी है जिन्होंने साधारण परिवेश से निकल कर आज अपने हौसले और परिश्रम से अपने लिये एक ऊंचा मुकाम हासिल किया है।

prachi

इस किताब के बारें में प्राची बताती हैं कि, “हर एक क्षेत्र से जुड़े हुए उन लोगों की कहानियां हैं जिन्होंने परिस्थितियों से समझौता ना कर अपनी लड़ी लड़ने का हौसला दिखाया। हम में से शायद ही कोई यह जानता होगा कि मशहूर अदाकार जॉनी लीवर ने अपना पहला रुपया ढ़ाबे में चटनी पिस कर कमाया है, या आज विश्व प्रसिद्ध कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा कभी रोजी रोटी के लिए बर्तन मांजते थे। इसके अलावा कल्पना सरोज एक बालवधू होने के बावजूद एक सफल बिजनेस वूमेन हैं।”

लेखक रस्किन बॉंड जिन्होंने कम उम्र में लेखन जगत में अपना नाम कमाया लेकिन उस नाम के पीछे उनका संर्घष और परिश्रम की कहानी शायद ही कोई जानता हो। कैप्टन गोपीनाथ आज अासमान की उचाईयाँ छू रहे हैं, लेकिन किशोर अवस्था तक उनके पास जूते खरीदने के लिए भी पैसे नहीं थे। ‘आई डिड ईट,’ प्राची की मेहनत, लगन और रिर्सच का परिणाम है। इस किताब में शब्दों के साथ तस्वीरें इसे और भी मनोरंजक बना देती हैं।

106 पन्नों की यह किताब सभी के लिए एक आशा की किरण है और सबको प्ररेति करती है हौसले और कठिन परिश्रम से अपनी मंजिल पाने के लियें।

विवादित टीवी शो पहरेदार पिया की कहानी में होगा बदलाव

0

विवादों में घिरे सोनी चैनल के शो पहरेदार पिया की कहानी में बड़े बदलाव के आदेश दिए गए हैं। 9 साल के लड़के और 18 साल की लडकी की प्रेमकथा पर आधारित इस सीरियल के बंद होने का खतरा तो दूर हो गया है, लेकिन इसकी कहानी में बडे बदलाव करने को कहा गया है, ताकि इसे लेकर लोगों की शिकायतें दूर हो सकें।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने इस शो के प्रति तेवर कड़े कल लिए थे, जिसे लेकर इस शो के बंद होने तक की नौबत आ गई थी। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने ये मामला एक कमेटी को सौंपा था, जिसके बाद बदलाव के आदेश दिए गए। सोनी चैनल की टीम भी इस बदलाव से राहत महसूस कर रही है।

चैनल के एक बड़े अधिकारी ने कहा कि हम कहानी को लेकर जरुरी बदलाव के लिए तैयार थे, लेकिन शो बंद करने की बात हम अस्वीकार कर चुके थे। चैनल की टीम इस बात के लिए तैयारियां कर चुकी थी कि अगर सरकार की ओर से शो को बंद करने को कहा गया, तो इसे अदालत में चुनौती दी जाएगी। नए आदेश को लेकर चैनल का कहना कि शो की टीम जल्दी ही कहानी में बदलाव करेगी और इसका असर जल्दी ही नजर आएगा। 

कॉन्ट्रैक्ट किलर भी कर सकता है रोमांस : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

0
female-producer-accuses-censor-board-members

बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी आजकल छाए हुए हैं। प्रतिभाशाली एक्टर होने के कारण उनकी फिल्मों की प्रतीक्षा हर आयु वर्ग के दर्शकों को रहती है। आगामी 25 अगस्त को उनकी एक और बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ रिलीज होने वाली है। इसी फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में नवाज पिछले दिनों अपने सहयोगी कलाकारों- बिदिता बेग, श्रद्धा दास, जतिन गोस्वामी एवं निर्माता अश्मित कुंदर के साथ दिल्ली में थे। दिल्ली में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया के साथ बातचीत में नवाज़ और फिल्म के अन्य कलाकारों ने अपने अनुभव और फिल्म की खासियत साझा किया।

फिल्म के बारे में नवाज ने कहा, ‘फिल्म में मेरा किरदार विशेष और अनोखा है, वह सभी सामाजिक और नैतिक मूल्यों से बाहर है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने किरदार के बारे में बताते हुए कहा कि ‘टाइटल बंदूकबाज से ही पता चलता है कि बाबूमोशाय बंदूक के बिना नहीं चलता है। इसलिए इस फिल्म में कुछ अलग तरह के एक्शन हैं।’

नवाज ने बताया, ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ में मैं एक कॉन्ट्रैक्ट किलर की भूमिका में नजर आऊंगा, जो रोमांस भी करता नजर आएगा। हमारा मानना है कि एक कॉन्ट्रैक्ट किलर भी रोमांस कर सकता है, क्योंकि रोमांस एक तरह से नहीं, बहुत तरीके से होता है। हर किसी के रोमांस का तरीका अलग होता है। वैसे ही मेरा जो कैरेक्टर है, वह अपने हिसाब से रोमांस करता है।’

सेंसर प्रमाणन के बारे में नवाज ने कहा कि यह फिल्म बनावटी नहीं, बल्कि वास्तविक है। पहले इसमें 48 कट लगाने की बात की जा रही थी, लेकिन ऊपरवाले की दया से सेंसर ने सिर्फ 4 से 5 कटौती की है। हालांकि, फ़िल्म अपने दृश्यों के अनुसार थोड़ा सा बोल्ड जरूर है, लेकिन इसके बावजूद 48 कट की कोई जरूरत नहीं थी। उन्होंने कहा कि हम सबके लिए यह फिल्म विशेष है। फिल्म की अधिकांश शूटिंग पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं लखनऊ के आसपास हुई है। मुझे यकीन है कि लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे।’

कुशन नंदी द्वारा निर्देशित और किरण श्याम श्रॉफ-आश्मित कपूर द्वारा निर्मित ‘बाबूमोशाय बंदूकबाज’ बाबू (नवाजुद्दीन) के बारे में एक विचित्र कहानी है। जो एक कांट्रैक्ट किलर है और वेश्यावृत्ति में भी शामिल है, साथ ही वह एक लड़की (बिदिता बेग) के साथ प्यार में भी पड़ जाता है। फिल्म की कहानी नवाजुद्दीन और दूसरे कॉन्ट्रैक्ट किलर के साथ तय हुई एक शर्त के इर्द-गिर्द घूमती है।

‘बरेली की बर्फी’ को पहले दिन ढाई करोड़ की कमाई

0

 यूपी के बरेली शहर के नाम पर बनी फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का बॉक्स ऑफिस पर पहला दिन ठीकठाक रहा। रिलीज के पहले दिन इस फिल्म की कमाई 2.50 करोड़ की रही। इसे फिल्म की औसत कामयाबी माना जा रहा है। फिल्म को मीडिया में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि वीकेंड में शनिवार और रविवार को फिल्म अच्छा कारोबार करेगी।

फिल्मी कारोबार के जानकारों का अनुमान है कि फिल्म पहले तीन दिनों में दस करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। आयुष्मान खुराना, कीर्ति सैनॉन और राजकुमार राव की त्रिकोणीय प्रेमकथा पर आधारित ये छोटे बजट की फिल्म है, जिसका बजट 12 करोड़ और तीन करोड़ प्रमोशन का बजट है। इसे देखते हुए फिल्म एक सप्ताह में अपनी लागत वसूल कर सकती है। एक तर्क ये भी सामने आया है कि पिछले सप्ताह रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ के बॉक्स ऑफिस पर मजबूत होने से ‘बरेली की बर्फी’ की संभावना कम हो गई।

‘बरेली की बर्फी’ के साथ रिलीज हुई भारत-पाक बंटवारे की पृष्ठभूमि वाली प्रेमकथा ‘पार्टिशियन 1947’ और काजोल की तमिल फिल्म ‘वीआईपी 2’ के हिंदी वर्जन ललकार को दर्शकों ने पसंद नहीं किया और पहले दिन इन दोनों फिल्मों ने कोई उल्लेखनीय कमाई नहीं की।