Page 568

बैंक शाखा सप्ताहभर खोलने की मांग

0

भारतीय स्टेट बैंक की बसुकेदार शाखा को सप्ताह में एक दिन खोलने के बजाय नियमित खोले जाने की मांग ग्रामीणों ने की। बैंक में नियमित स्टाफ की तैनाती न होने से ग्रामीणों में नाराजगी है।

ग्रामीणों का कहना है कि 2005 में भारतीय स्टेट बैंक ने बसुकेदार में अपनी शाखा खोली। 12 साल बीत जाने के बाद भी बैंक सप्ताह में एक ही दिन गुरुवार को खुलती है। गुरुवार को भी बैंक जाने पर लोगों को बैरंग ही लौटना पड़ता है। कभी कनेक्टीविटी तो कभी कैश की समस्या के कारण लोगों के बैंक के कार्य नहीं हो पाते हैं।
ऐसे में ग्रामीणों को छह किमी दूर चन्द्रापुरी स्थित बैंक जाना पड़ता है। तहसील मुख्यालय होने के साथ ही इस शाखा से लगभग दो दर्जन गांवो के लोग जुड़े हैं। पूर्व प्रधान मनवर सिंह नेगी, धीर सिंह भंडारी, भानू प्रकाश भट्ट, राजीव लोचन भट्ट, कैलाश भण्डारी, भगवती भट्ट आदि का कहना है कि इस सबंध में कई बार शिष्टमंडल मुख्य कार्यालय देहरादून में भी गया, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा कि अब जल्द इसको लेकर आंदोलन किया जाएगा।

महिला अभ्यर्थी अब आठ साल में शोध कार्य कर सकती है पूरा

0

गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय, हरिद्वार, में शोधरत महिला अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि अब महिलाएं पांच साल के अतिरिक्त अधिकतम आठ साल में शोध कार्य पूरा कर सकती हैं। विश्वविद्यालय ने महिला सशक्तिकरण अभियान के अन्तर्गत अन्य सभी विश्वविद्यालयों से पहले यह कदम उठाया है। पीएचडी में समयावधि बढ़ने के साथ ही महिलाएं शोध कार्य के क्षेत्र में बहुमुखी विकास भी कर सकती है।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के शोध नियमावली 2016 को विश्वविद्यालय में पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। इस नियमावली में महिलाओं को बहुत सारी प्राथमिकताएं दी गयी हैं, जिनका सही रूप में महिलाएं लाभ उठा सकती हैं। बता दें कि विज्ञान के क्षेत्र में शोध कार्य करने में बहुत अधिक समय लगता है और पांच साल की अवधि कैसे गुजर जाते हैं इस बात का पता ही नहीं चलता है। विज्ञान क्षेत्र में पीएचडी करने में डाटा संकलन और नये-नये सांख्यिकीय वियलेषणों से शोधार्थी का गुजरना पड़ता है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि, “महिला शोधार्थिनी के लिए यह बात खुशी की है। मोदी सरकार का महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र यह नया प्रयोग है। महिला सशक्तिकरण को विश्वविद्यालय में पूरी तरह से लागू कर दिया गया है। वैसे तो विश्वविद्यालय में महिला सशक्तिकरण सैल बनाया हुआ है। इस सैल के द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए काम किया जाता है।”

कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार ने कहा कि, “भारत का राजपत्र असाधारण खण्ड-04, प्राधिकार से प्रकाशित, मानव संसाधन विकास मंत्रालय (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) नई दिल्ली द्वारा शोध नियमावली 2016 के आलोक में अधिसूचना जारी की गयी। उन्होंने कहा कि महिलाओं तथा निशक्त व्यक्तियों (जिनकी निशक्तता 40 प्रतिशत से अधिक हो) उन्हें पीएचडी के लिए अधिकतम दो वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी। इसके अतिरिक्त महिला अभ्यर्थियों को पीएचडी की समयावधि में एक बार 240 दिनों तक का मातृत्व अवकाश, शिशु देखभाल अवकाश प्रदान दिया जा सकता है।” 

महिला सशक्तिकरण अभियान की संयोजिका प्रो0 नमिता जोशी ने कहा कि, “विश्वविद्यालय में महिला शोधार्थियों के लिए शोध में समयावधि बढ़ने से शोधार्थिनियों को निश्चित ही लाभ मिलेगा। विज्ञान विषय में बहुत से विषय वर्णनात्मक होते इस कारण विज्ञान विषय से जुड़े हुए शोधार्थिनियों की समय सम्बन्धी समस्या निश्चित ही खत्म हो जायेगी।”

वहीं रसायन विज्ञान में शोधरत अलका हरित एवं मोनिका चौधरी ने कहा कि विश्वविद्यालय में शोध नियमावली 2016 के लागू होने से महिला शोधार्थियों को लाभ मिलेगा।

आनलाइन लीक हुई फिल्म बंदूकबाज

0
female-producer-accuses-censor-board-members

एक और फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई। इस शुक्रवार को एक तरफ नवाजुद्दीन की फिल्म बाबूमोशाय बंदूकबाज को थिएटरों में रिलीज किया गया, तो वहीं ये फिल्म इसी दिन आन लाइन लीक हो गई। हालांकि सिनेमाघरों में भी फिल्म की स्थिति बहुत बुरी है और पहले ही दिन फिल्म फ्लाप हो गई, लेकिन रिलीज वाले दिन या इससे पहले फिल्म के आन लाइन लीक होने की घटनाओं ने बालीवुड को चिंता में डाल रखा है।

अक्षय कुमार की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘टायलेट एक प्रेमकथा’ को भी आनलाइन लीक करने की कोशिश की गई, लेकिन मुंबई पुलिस की सायबर क्राइम शाखा की मुस्तैदी से ये प्रयास नाकाम हो गया। इससे पहले विवादों में रही फिल्म ‘लिपिस्टिक अंडर माईबुर्का’ को भी आनलाइन लीक करने की कोशिश की गई। इरफान खान की फिल्म मदारी को भी आनलाइन रिलीज कर दिया गया था। इस मामले में सबसे बड़ा झटका इंद्र कुमार की फिल्म ‘ग्रेट मस्ती’ को लगा था, जिसको कई दिनों पहले आनलाइन लीक कर दिया गया था और इस वजह से बाक्स आफिस पर ये फिल्म बुरी तरह से फ्लाप हो गई थी। बताया जाता है कि फिल्म बंदूकबाज के आनलाइन लीक होने के केस को मुंबई पुलिस में दर्ज करा दिया गया है और पुलिस ने छानबीन शुरु कर दी है। 

एक और फिल्म पर सेंसर की कैंची

0

प्रसून जोशी ने सेंसर बोर्ड का चेयरमैन बनने के बाद जब पहले दिन बोर्ड के दफ्तर में अपना कामकाज संभाला, तो उन्होंने पहली जिस फिल्म की फाइल पर साइन किए, उसमें एक पंजाबी फिल्म को बैन करने का आदेश था। एक फिल्म को बैन करने से अपने कामकाज की शुरुआत करने वाले सेंसर बोर्ड के नए चेयरमैन प्रसून जोशी ने एक और फिल्म के साथ ऐसा ही किया है।

भारत में जल्दी रिलीज होने जा रही हालीवुड की फिल्म द हिटमैन्स बाडीगार्ड में सख्त रवैया दिखाते हुए सेंसर बोर्ड ने फक शब्द को एक या दो जगह नहीं, 39 जगह बीप करने का आदेश दिया है। इस तरह से फिल्मों में संवादों को बीप करने के लिए पहलाज निहलानी की जमकर आलोचना की जाती थी। इस अंग्रेजी फिल्म में सिर्फ एक ऐसे शब्द पर एतराज किया गया है, जो बहुधा अब हिंदी फिल्मों में भी बोलते देखा जाता है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने नियमावली का हवाला देते हुए इस शब्द को भारतीय कल्चर के विपरीत बताया है।
फिल्म का भारत में वितरण अधिकार लेने वाली कंपनी का कहना है कि वे इसके खिलाफ रिवाइजिंग कमेटी में जाने पर विचार कर रहे हैं। ये फिल्म भारत में 22 सितंबर को रिलीज होनी है। इस फिल्म में रायन रेनोहोल्ड और सैमुयल जैक्सन प्रमुख भूमिकाओं में हैं। सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म से जुड़ी खबर पर प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया। 

चार जिलों में धारा-144 लागू, दर्जनों लोग हिरासत में

0

हरियाणा ,पंजाब व कुछ अन्य प्रांतों में राम रहीम के समर्थको द्वारा की जा रही हिंसा को देखते हुए प्रदेश के चार जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। इसके साथ ही दर्जनों लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं, पंचकुला गए जेरा सच्चा सौदा समर्थकों की तलाश में भी पुलिस लगी है।

शुक्रवार देर रात और शनिवार को उत्तराखंंड के चार जिलों में धारा 144 के साथ हाई अलर्ट जारी किया गया। इसके बाद पुलिस सतर्क है। शनिवार को हरिद्वार में डेरा सच्चा सौदा के शहर में मौजूद 14 समर्थकों से पूछताछ की गई। इनमें से दो लोगों के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं।
तीन लोगों को हिरासत में लेने की बात सामने आ रही है। हालांकि, पुलिस वहीं दो दिन पहले पंचकुला के लिए रवाना हुए 20 समर्थकों का भी पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पाई है। इन लोगों को लेकर पुलिस और खुफिया विभाग की सांस अटकी है। जब्त किए गए मोबाइलों से पुलिस संपर्क सूत्रों के बारे में जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में डेरा समर्थकों ने पुलिस को बताया कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर रहे हैं और न ही वह कहीं बाहर जाने की तैयारी ही कर रहे हैं। दो दिन पहले शहर से करीब 60 समर्थकों ने पंचकुला का रुख किया था। इनमें से 40 तो वापस आ गए, लेकिन अभी तक 20 के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई है। इन लोगों ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है। खुफिया विभाग भी इनके बारे में जानकारी जुटाने में लगा है।
उधर, रुड़की में शनिवार की सुबह गंगनहर व सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने बड़े पैमाने पर छापामार कार्रवाई की। इसमें पुराने रेलवे रोड पर स्थित मंदिर के समीप एक आवास की घेराबंदी की गई। यहां से एक सफाई कर्मचारी नेता को हिरासत में लिया गया, जबकि बाकी भागने में सफल रहे। इसके अलावा एक राशन डीलर समेत तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है। सभी को गंगनहर कोतवाली में रखा गया है। वहीं, देहरादून से कुल 110 डेरा समर्थक पंचकुला जाने की जानकारी मिली थी। इनमें 90 वापस आ गए हैं, जबकि 20 लापता हैं। इसके साथ ही विकासनगर के तीन डेरा समर्थकों के पंचकुला में घायल होने की जानकारी मिली है।

महिला ने रैन बसेरे में जन्मी बच्ची, अस्पताल ने नहीं दी जगह

0

डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों ने एक गर्भवती को भर्ती करने से मना कर दिया। परिजन परेशान होकर रैन बसेरे में रुक गए। गर्भवती ने वहीं एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने महिला को भर्ती करने से मना कर दिया। जब परिजनों ने हंगामा काटा को तो जच्चा-बच्चा को भर्ती किया गया।

शनिवार को पटरानी ओखलकांडा निवासी विद्या के पति ने बताया कि शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर उन्होंने 108 एंबुलेंस सेवा को बुलाया लेकिन ढाई घंटे इंतजार के बाद एंबुलेंस नहीं पहुंची। इसके बाद वे किराए की टैक्सी से अस्पताल पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने सीधे ऑपरेशन करने की बात कही, जबकि नार्मल डिलीवरी के लिए प्रयास करने का अनुरोध किया गया।
डॉक्टरों के इंकार करने पर गर्भवती परिजनों के साथ अस्पताल के रैन बसेरे में रुक गई। कुछ घंटे बाद वहीं नार्मल डिलीवरी हो गई। इस मामले में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके पांडेय ने बताया कि लेबर पेन नहीं हो रहा था। पेट में बच्चे को दिक्कत थी। इसलिए ऑपरेशन के लिए कहा गया लेकिन परिजन चले गए। जब बच्ची पैदा होने की जानकारी मिली तो भर्ती करा दिया गया।

ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, एक घायल

0

ओवरलोड ट्रक की चपेट में आने से एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी को हल्की चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे परिजनों ने घंटो शव को नहीं उठाने दिया। पुलिस ने ट्रक और चालक को हिरासत में ले लिया है। महिलाओं द्वारा मार्ग जाम किए जाने के कारण भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया। कई घंटे बाद आश्वासन मिलने पर परिजन सहमत हुए।

शनिवार को ग्राम थिथोला की चार छात्राएं लंढौरा में साइकिल से ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। तेल डिपो के पास पीछे से आ रहे बजरी से भरे ट्रक ने दो छात्राओ को अपनी चपेट ले लिया। एक छात्रा नेहा सड़के के किनारे गिर गई, जबकि दूसरी छात्रा टीना(17) पुत्री समेर सिंह सड़क की और जा गिरी और ट्रक के नीचे आ गई। ट्रक छात्रे के सिर को ट्रक ने कुचलते हुए निकला। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। परिजनों ने ट्रक मालिक को बुलाने की मांग को लेकर शव सड़क पर ही रख मार्ग जाम कर दिया। इसके गांव की महिलाएं भी वहां पहुंच गई और रुड़की लक्सर मार्ग पर जाम लगा दिया। सीओ मंगलोर परीक्षित कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल आदि ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे वहीं डटे रहे। कई घंटे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस कार्रवाई के आश्वासन पर परिजनों ने मार्ग खाली किया।

राम रहीम केस के चलते ऋषिकेश में फंसे तीर्थयात्री गुरुद्वारा श्री हेमकुंड में डेरा डाले हैं

पंचकूला की आग का असर धीरे धीरे बाकि राज्यों में भी तेजी से पसर रहा है। डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम को कल रोहतक में सजा सुनवाई जाएगी जिसके चलते पंजाब हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी दंगे और आगजनी की घटनाएं बढ़ सकती है। सभी राज्यों ने सतर्कता तो बढ़ा दी है जिसके चलते परिवहन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित है तीर्थ नगरी ऋषिकेश में पंजाब से आए श्रद्धालु लगातार श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन करके लौट रहे हैं लेकिन ट्रेन और बस सेवाएं ना चलने के चलते, इन सिख श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
कल 656 श्रद्धालुओं का जत्था श्री हेमकुंड साहिब से लौटकर वापस ऋषिकेश आया था। उन्हें ट्रेन से पंजाब के लिए रवाना होना था लेकिन ना तो बस या ट्रेन मिलने के चलते यह श्रद्धालु ऋषिकेश में ही डेरा डाले हुए हैं। श्री हेमकुंड गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के मैनेजर दर्शन सिंह का कहना है कि, “जब तक हालात सामान्य नहीं होते और परिवहन सेवाएं शुरू नहीं होती तब तक यात्रियों को ऋषिकेश श्री हेमकुंड साहिब गुरुद्वारा मैं ठहराया जाएगा जिसके लिए ट्रस्ट के पास सारे इंतजाम है।

देहरादून में चल रहा ‘स्ट्रांग मैन आॅफ एशिया’ चैंमपियनशीप मुकाबला

0

भारत में पहली बार ‘स्ट्रांग मैन आॅफ एशिया’ का आयोजन किया गया। आयोजक अर्जुन गुलाटी ने देहरादून में इस विश्व स्तर के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, यह दो दिवसीय प्रतियोगिता 26 और 27 अगस्त को हैं।

प्रतियोगिता में विश्व के 20 देशों का प्रतिनिधित्व करने 30 खिलाड़ी यहां पहुंचे हैं। इनमें रशिया के वर्ल्ड ‘स्ट्रांगेस्ट मेन चैंपियनशिप’ विजेता भी हैं।

चैंपियनशीप का शुभारंभ राज्य के खेल मंत्री अरविंद पांडे ने किया व उनके साथ आशा बर्थवाल भी उपस्थित थी। इस चैंम्पियनशिप के खालाड़ियों ने 250 किलोग्राम वजन के साथ प्रदर्शन किया, प्रतियोगिता के रेफरी यूएसए और रुस के थे।

प्रथम चरण के खेल में 3 प्रतियोगिताएं हुई जिसमें भारत के 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। आयोजनकर्ता अर्जुन गुलाटी ने इस उपलक्ष में कहा कि, “मैं खुद एक खिलाड़ी हूं और 2016 में मुझे भी देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ था, तब से मन में इच्छा थी कि देवभूमि उत्तराकंड में भी इस प्रकार के खेल का आयोजन किया जाए।

आयोजनकर्ता मेंसं जीत पाॅल,शशांक खंडूड़ी,एकता,अंकित,बलविंदर,बलदेव,गुरुसेवक,आलोक,अजीत व अन्य ने किया।

अनुजा चौहान के उपन्यास पर बनने वाली फिल्म में काम करेंगी सोनम कपूर

0

पिछले साल नीरजा बनकर बाक्स आफिस पर सफलता पाने वाली सोनम कपूर एक और ऐसी फिल्म में काम करने जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार, अनुजा चौहान के उपन्यास जोया फैक्टर पर बनने जा रही फिल्म में सोनम कपूर केंद्रीय भूमिका निभाएंगी।

खुद सोनम कपूर ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म में काम करने की खबर की पुष्टि करते हुए पोस्ट की। इस फिल्म का निर्माण मनमोहन शेट्टी की दोनों बेटियां आरती शेट्टी और पूजा शेट्टी मिलकर करने वाली हैं, जबकि अभिषेक शर्मा इसके निर्देशक होंगे। अनुजा चौहान का ये उपन्यास जोया सिंह सोलंकी नाम की राजपूत लड़की को लेकर लिखा गया है, जो एक विज्ञापन फिल्मों में काम करती है और अपने काम के सिलसिले में 2010 में भारतीय क्रिकेट टीम के संपर्क में आती है और 2011 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए लकी साबित होती है।

वैसे सोनम कपूर इन दिनों अपनी बहन रेया कपूर द्वारा बनाई जाने वाली फिल्म ‘वीरां दी वैडिंग’ में काम करने की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म को लेकर खास बात ये है कि सोनम कपूर इसमें पहली बार करीना कपूर खान के साथ काम करने जा रही हैं। अपने बेटे तैमूर को जन्म देने के बाद करीना इस फिल्म से परदे पर वापसी करने जा रही हैं। सोनम और करीना के अलावा फिल्म में स्वारा भास्कर की अहम भूमिका है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से मुंबई में शुरु होने जा रही है।