Page 451

आमजन से अपील, अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें: पुलिस

0

रायवाला क्षेत्र में घटित हत्या की घटना के दृष्टिगत रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में कुछ अराजक तत्वों द्वारा सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयत्न किया गया था। जिस पर पुलिस द्वारा मुस्तैदी के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए काबू किया गया तथा असमाजिक तत्वो को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया।

रायवाला तथा ऋषिकेश क्षेत्र में स्थानीय व बाहरी व्यक्तियों को सुरक्षात्मक अहसास कराने हेतु पुलिस द्वारा सभी संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा के समुचित प्रबंध किए गए हैं। दोनों स्थानों पर जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है, इसके अतिरिक्त घटना को सांप्रदायिक रूप देने हेतु सोशल मीडिया के जरिये भ्रामक खबरें प्रचारित करने वाले असामाजिक तत्वों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है।

जनपद देहरादून पुलिस, मीडिया के माध्यम से आमजन से अपील करती है की अराजक तत्वों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें। घटना के संबंध में ऐसी किसी भी Facebook पोस्ट को शेयर ना करें जिससे सामाजिक सौहार्द बिगड़े या जो साम्प्रदायिक रूप ले ले।

ऐसी किसी भी सूचना पर तत्काल पुलिस को सूचित करते हुये सहयोग प्रदान करें ताकि कोई भी व्यक्ति अपने व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए आपकी धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ ना करे व आपकी नियमित जीवनशैली को प्रभावित ना करे।

पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चोर

0

थाना बसंत विहार पर वादी शिव कुमार, देहरादून ने लिखित तहरीर दी कि वह अपनी पत्नी के साथ सुबह बाजार गए। जब वे लोग घर वापम आये तो देखा कि अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर से ज्वैलरी, चैक बुक आदि चोरी की गई है। तहरीर के आधार पर थाना बसंत विहार पर मु.अ.सं. 84/17 धारा 380 भादवि पंजीकृत कर विवेचना आरम्भ की गई तथा घटना के अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये आदेशानुसार थानाध्यक्ष संजय मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर गहन सुरागरमी पतारमी व मुखबिर तन्त्र सक्रिय किया गया।

मुखबिर खास से पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति सन्दिग्ध अवस्था में लोगों के घरो को झांकते हुये इन्दिरानगर कालोनी, लल्लन चौक के पास दशहरा ग्राउन्ड के इर्द गिर्द घूम रहे है, जिनकी मंशा बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करने की लग रही है। इस सूचना पर यकीन कर थानाध्यक्ष बसंत विहार ने पुलिस टीम को साथ लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुये चेकिंग एवं तलाशी अभियान चलाया गया।

दशहरा ग्राउण्ड इन्दिरानगर के पास दो व्यक्ति पुलिस को देखकर सहम गये व भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम ने सजगता एवं तत्परता दिखाते हुये पीछा कर दोनों व्यक्तियों को दशहरा ग्राउण्ड के पास खाली प्लॉट खण्डहर के सामने पकड लिया, इन व्यक्तियों से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम अजय साहनी व बजरंगी बताया।

इन लोगो की तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से ज्वैलरी व नकबजनी का सामान पेचकस आदि मिला, जिसके बारे में इन लोगो से सख्ती से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा बताया गया कि उन्होने यह सामान भगीरथीपुरम, बसंत विहार के बंद मकान की ग्रिल काटकर तथा राजपुर से बंद घर में चोरी कर चुराया गया।अभियुक्तगणों द्वारा ग्रिल काटकर चोरी करना तथा पकड़े जाने पर माल बरामद होने पर मुकदमें में धारा 454/ 411 IPC की बढोतरी की गई है। अभियुक्तगण शातिर किस्म के चोर है जो कि गलियो में घूम कर बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी करते है। अभियुक्तगणों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलेगा अभियान

0

जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारियों को दीपावली के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री के खिलाफ संघन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी डॉ़ नीरज खैरवाल ने जिले के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों, डेयरी के अधिकारियों की बैठक ली व आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली के आसपास बाजार में अधिकतर बिकने वाले खाद्य पदार्थाें में मिलावट बढ़ जाती है। इसके मद्देनजर जनपद में आ रही खाद्य सामग्री की आकस्मिक चेकिंग व सैंपलिंग करें। इस कार्य में कोई भी हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जायेगी। खाद्य सुरक्षा विभाग की छवि बनाने व लोगों को गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए इमानदारी से कार्य करें।

उन्होंने कहा कि, “खाद्य अधिकारी अपने क्षेत्रों में जो कार्य कर रहे हैं, उसकी सूचना प्रत्येक सप्ताह प्रस्तुत करेंगे। इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी अपने स्तर से खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी करेंगे, ताकि खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा किये जा रहे कार्यों में पारदर्शिता आ सके।”

जिलाधिकारी ने कहा कि, “10 अक्टूबर को होटल, रेस्टोरेंट, स्वीट्स की दुकानें व डेयरी प्रोड्क्ट बेचने वालों की बैठक आयोजित की जाए, ताकि उन्हें भी इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी दी जा सके।” 

रोजगार मेले का आयोजन 11-12 को

0

रुद्रपुर, ग्राम समृृद्धि एवं स्वच्छता पखवाड़ा के तहत प्रदेश में निवास करने वाले जिले के बेरोजगारों के लिए जिला सेवायोजन कार्यालय में माॅडल करियर सेंटर में 11 एवं 12 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी अनुभा जैन ने दी।

जैन ने बताया कि 11 अक्टूबर को उज्जवल मैनेजमेंट सर्विसेज प्रालि. द्वारा 50 पदों पर केवल ऐसे पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष व शैक्षिक अर्हता 10वीं, 12वीं एवं ग्रेजुएट हो तथा बालाजी एक्षन बिल्डवेल द्वारा आठ पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी जिनकी आयु 18 से 23 वर्ष तथा अर्हता आईटीआई फिटर, इलेक्ट्रीशियन एवं 12वीं पास हो।

एडेको इण्डिया प्रालि. द्वारा 50 पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती जाएगी जिनकी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष हो तथा अर्हता डिप्लोमा (ईसी, सीएस, ईई, आईटी एवं आईटीआई) इलेक्ट्रानिक होनी चाहिए, जबकि 12 अक्टूबर को एसआईएस इण्डिया लि. द्वारा 200 पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी जिनकी आयु सीमा 18 से 35 वर्ष हो तथा शैक्षिक अर्हता 10वीं पास अथवा उसके समकक्ष होनी चाहिए।

जैन ने बेरोजगार युवाओं से कहा है कि वह निर्धारित तिथि को अपने आवश्यक प्रमाण पत्रों के साथ अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा पर बोला हमला

0

अल्मोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, “अच्छे दिन आज किसान व नौजवान दूरबीन लेकर खोज रहे हैं। केंद्र की मोदी व प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी सरकार में चलाई गई हर योजना को बंद करने का काम प्रदेश सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री की नोटबंदी व कालाधन लाने की बातों में आकर जनता अब खुद को ठगा महसूस कर रही है।”

उन्होंने कहा कि, “हर साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा करने वाले मोदी ने अब तक कितनी नौकरी दीं। यह कांग्रेस पूछना चाहती है।” उनकी यूपीए सरकार में 78 लाख नौकरी निकाली गईं। वहीं मोदी जब से सत्ता में आए नौकरी के अवसर संगठित व असंगठित क्षेत्रों में लगातार कम करने का काम किया गया।

रावत ने कहा कि, “अब तो हद ही हो गई, आम जनता अपनी बात भी सरकार के सामने नहीं रख पा रही। लोकतंत्र में जनता की आवाज को दबाया नहीं जा सकता। भाजपा की तरफ से खुद पर माफिया होने का आरोप का जवाब देते हुए कहा कि किसी को यदि उनकी इमानदारी पर शक है तो किसी हाईकोर्ट के जज से आयोग गठित कर जांच करा ली जाए।”

शिक्षा मंत्री के बेटे सहित बीस छात्रों पर निरोधात्मक कार्यवाही

0

रुद्रपुर, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में फायरिंग की घटना के मद्देनजर पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के बेटे अंकुर पांडेय समेत 20 छात्रों पर पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई की है। वहीं तीन छात्र नेताओं पर भी कार्रवाई की गई है।

कोतवाल वीडी उनियाल ने बताया कि पहाड़पुर निवासी मनदीप खैरा पुत्र सुखदेव सिंह, स्वार रामपुर निवासी नवदीप सिंह उर्फ नवी पुत्र मोहन सिंह और मुड़िया निवासी सावेज पुत्र शाकिर के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है, जबकि शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के पुत्र अंकुर पांडेय, नरेश शाह, विक्रमजीत सिंह, गुरसेवक सिंह, सतपाल सिंह, गुलजार सिंह, तेजेंदर सिंह, नवजोत सिंह, गुरदेव सिंह, रक्षपाल सिंह तथा उमेश पासी, रंजीत शेरगिल, रजत भंडारी, रोशन पटेल, प्रदीप यादव, सुरजीत सिंह उर्फ सीता, अजमेर मण्ड, सोनू मण्डल, रणजीत गिल उर्फ गित्ता, अमन बंसल को 107-116 में निरुद्ध किया गया है।

उन्होंने कहा कि शांतिपूर्वक छात्रसंघ चुनाव करवाना उनका उद्देश्य है, यदि किसी ने भी अराजकता फैलाने की कोशिश की तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा, किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। आपको बता दें कि पिछले दिनों शिक्षा मंत्री के पुत्र के साथ उनके निजी सचिव नरेश शाह ने कॉलेज में जमकर हंगामा काटा था।

कृषि मंत्री ने खेती के यंत्रों पर हाथ आजमाए

0

ऋषिकेश, उत्तराखंड में कृषि विभाग के द्वारा  जगह जगह कृषि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिससे उत्तराखंड में किसानों को कृषि की नई तकनीक और नगदी फसलों की जानकारी दी जा सके,  जिससे पहाड़ों पर पलायन पर रोक लगे और कृषि से  पहाड़ी किसानों की आमदनी को बढ़ाया जा सके।

इसी क्रम टिहरी जिले के गजा में आयोजित कृषि महोत्सव के शुभारंभ के लिए कृषि मंत्री गजा पहुंचे यहां पहुंच कर  सुबोध उनियाल ने  किसानों की समस्याओं पर बात करी  और मौके पर कृषि मंत्री सुबोध उनियाल किसानों को पावर ट्रिलर वितरण से पहले उसको परखने स्वयं खेत में पहुंच गए। उन्होंने पावर ट्रिलर को चलाकर परखा और इसके बाद ही किसानों को वितरीत किया।

इस मौके पर उन्होंने 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार के स्तर से हो रहे प्रयासों की जानकारी दी साथ ही बताया कि पहाड़ों में खेती के लिए राज्य सरकार नई योजनाएं और उन्नत खेती के लिए ठोस कदम उठा रही है। जिससे  पहाड़ों में खेती उन्नत हो सके और पलायन पर रोक लग सके पहाड़ी किसान उन्नत खेती को  शुरू करके  नगदी फसलों को बुखार अच्छा मुनाफा कमा सके।

सुबोध उनियाल ने  किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि पहाड़ों में सीढ़ीदार खेतों में खासा पोटेंशियल है। जरूरत इसके दोहन की है। पूर्वजों ने ऐसा करके दिखाया है। आज की पीढ़ी को इस पर प्रोफेशनल एप्रोच अपनाने होगी ,सरकार फैसिलिटेटर के तौर पर किसानों के साथ है किसानों के साथ है

इस मौके पर टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी, कुलपति प्रोफेसर सीएम शर्मा, डीएम सोनिका, सीडीओ आशीष भटगाईं आदि मौजूद थे।

दीपावली से पहले सभी शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं को तोहफा:सीएम

0
देहरादून। सरकार ने चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के अनुसार दीपावली से पहले राज्य की सभी शहरी स्थानीय निकायों व पंचायती राज संस्थाओं को तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिव, वित्त अमित सिंह नेगी द्वारा सभी नगर निगमों, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, जिला पंचायतों, क्षेत्र पंचायतों व ग्राम पंचायतों के लिए 278 करोड़ 90 लाख 93 हजार रूपये की धनराशि का शासनादेश जारी किया गया है। यह धनराशि चालू वित्तीय वर्ष के तहत सभी कर्मचारियों के वेतन व भत्तों के साथ ही विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए जारी की गई है।
प्रदेश के 6 नगर निगमों यथा हरिद्वार, हल्द्वानी, रुद्रपुर, रुड़की, काशीपुर व देहरादून के लिए 58 करोड़ 60 लाख 17 हजार रुपये की धनराशी जारी की गयी है। इस राशि से निगम स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत कर्मचारियों के वेतन भत्ते आदि, पथ प्रकाश व जल संस्थान के बकायों और रिटायर कर्मचारियों के दावों का भुगतान कर सकते हैं।
इसके अलावा अवशेष धनराशि से केवल सफाई व स्वच्छता संबंधी वाहन जैसे कूड़ा वाहन, डंपर, टिप्पर, जेसीबी, कम्पेक्टर वाहन की भी खरीद की जा सकती है, लेकिन स्वच्छता वाहन के अलावा इस राशि से अन्य वाहन जैसे जीप और स्टाफ कार नहीं खरीद सकेंगे। प्रदेश के 40 नगर पालिका परिषदों के लिए उक्त शर्तों के साथ ही 69 करोड़ 39 लाख 33 हजार की धनराशि एवं 14 नगर पंचायतों के लिए 9 करोड़ 15 लाख 97 हजार की धनराशि जारी की गई है। निदेशक, शहरी विकास के कर्मचारियों की पेंशन निधि के लिए 1 करोड़ 4 लाख 18 हजार रुपए दिए गए हैं।
पंचायती राज संस्थाओं के लिए त्रैमासिक किस्त के तहत कुज 121 करोड़ 85 लाख 28 हजार की धनराशि जारी की गई है। इसमें से 13 जिला पंचायतों के लिए 42 करोड़ 64 लाख 86 हजार की धनराशि जारी की गई है। 95 क्षेत्र पंचायतों के लिए दूसरी छमाही किस्त के रूप में 36 करोड़ 55 लाख 58 हजार रूपये, 7953 ग्राम पंचायतों के लिए 42 करोड़ 64 लाख 84 हजार रूपये की धनराशि जारी की गई है।
नई बनी दो नगर पालिकाओं के लिए 1 करोड़ 25 लाख, 26 नई नगर पंचायतों के लिए 16 करोड़ 25 लाख, गैर निर्वाचित निकायों के लिए 1 करोड़ रूपये की धनराशि जारी की गई है। इस तरह से शहरी स्थानीय निकायों को कुल 157 करोड़ 5 लाख 65 हजार रुपए की धनराशि जारी की गई है।

तीर्थनगरी ऋषीकेश में पूरी जग्गंनाथ रथ यात्रा के तर्ज पर भगवान 

बल भद्र और सुभद्रा को ऋषीकेश के नगर वासीयो के बीच लाया गया। यात्रा मधुबन आश्रम से निकलकर ऋषिकेश बाजार तक भव्य रूप से निकाली गयी जिसमे देशी-विदेशी पर्यटकों ने भी हिस्सा लिया। ऋषीकेश में हर साल पूरी जग्गंनाथ  रथ यात्रा यात्रा निकाली जाती है, जिसमे देश – विदेश से आये  श्रधालू बड़ी श्रधा के साथ इस रथ यात्रा में भाग लेते है और पूरा नगर, ‘जय जग्गनाथ व हरे रामा-हरे कृष्णा’ की गूंज से भक्ति मय हो जाता है।

जग्गनाथ रथ यात्रा में शामिल हुए देशी-विदेशी भी इस कार्यक्रम में बढ चढ़ कर भाग लेते है और ऐसे आयोजनों को आध्यात्मिक  ऊर्जा का माध्यम मानते है, श्रद्धालुओं में जग्गंनाथ यात्रा के प्रति काफी उत्साह और श्रद्धा देखी जा सकती है, सिर्फ देशी ही नहीं  पार से आये विदेशी श्रद्धालु भी इस यात्रा से जुड़ते दिखे।

पिछले 22 सालो से ऋषीकेश के मधुबन आश्रम से रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है जिस में देश के कोने-कोने से बड़ी संख्या में भक्त पहुचते है और पूरे नगरवासी यात्रा का स्वागत करते है और कृष्ण लीलाओं कि भक्ति में खो जाते है।

वहीँ मधुबन आश्रम के स्वामी परमानन्द जी का कहना है कि, “पिछले 22 सालों से ऋषिकेश में जग्गन्नाथ रथ यात्रा निकली जा रही है, ये यात्रा हर साल बड़ी धूम धाम से शहर वासियों के लिए निकली जाती है। ऋषीकेश में हर साल होने वाली जगरनाथ रथ यात्रा देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए भी आध्यात्मिक उर्जा का स्रोत होती है, और पूरा नगर मिनी जगन्नाथ पूरी की  तरह लगने लगता है।”

शाहरुख के दफ्तर का अवैध निर्माण तोड़ा गया

0

ऐसा लगता है कि मुंबई महानगर पालिका ने फिल्मी सितारों के अवैध निर्माणों को गिराने का अभियान चला रखा है। ऋषि कपूर, कपिल शर्मा, सोनू सूद के बाद अब शाहरुख खान की कंपनी के एक अवैध निर्माण को कल मनपा के तोड़क दस्ते ने ध्वस्त कर दिया। यहां शाहरुख खान की कंपनी की कैंटीन थी, जो मनपा के मुताबिक, अवैध रुप से बनाई गई थी।

शाहरुख खान का ये आफिस गोरेगांव में है, जहां मुख्य रुप से वीएफएक्स का काम होता है। इस मामले को लेकर शाहरुख खान की कंपनी की सफाई भी आई है। कंपनी का कहना है कि, “कंपनी ने ये जगह किराए पर ली है, इस पर उनका मालिकाना हक नहीं है।  जिस जगह को महानगर पालिका ने तोड़ा, वो कैंटीन नहीं थी, बल्कि वो एक खुली जगह थी, जहां कंपनी के लोग अपने घर से लाया खाना खाते थे। वहां किसी तरह का प्रोडक्शन नहीं होता था और ये जगह सालों से ऐसे ही पड़ी हुई है।”

कंपनी अपने किसी कमर्शियल मकसद के लिए यहां कुछ नहीं करती। कंपनी ने ये भी कहा कि मनपा ने कथित कैंटीन के साथ वो जगह भी तोड़ दी, जहां एनर्जी बचाने के लिए सोलर पैनल लगाया गया था। कंपनी के मुताबिक, ये जगह किसी गलतफहमी के चलते तोड़ी गई। कंपनी ने कहा है कि उनकी टीम जल्दी ही मनपा अधिकारियों से मुलाकात करेगी और अपना पक्ष रखेगी।