Page 442

शक्तिमान मामले से विधायक जोशी को मिली राहत

0

देहरादून, कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में देहरादून पुलिस के घोड़े ‘शक्तिमान’ की टांग तोड़ने के आरोपों को लेकर चर्चाओं में आए मसूरी विधायक गणेश जोशी का अब इस मामले से पीछा छूट गया। उनकी पार्टी भाजपा ने सत्ता में आने के बाद उनपर इस मामले में दर्ज मुकदमा वापस ले लिया है। मंगलवार को इसकी आधिकारिक जानकारी दी गई।

कांग्रेस सरकार के समय भी कई नेताओं पर दर्ज मुकदमे वापस हुए थे। कई गंभीर प्रकरणों में दर्ज मुकदमें वापस लेने को लेकर कांग्रेस सरकार पर सवालिया निशान भी लगे थे। इधर, सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह स्पष्ट किया था कि भाजपा के जिन कार्यकर्ताओं पर राजनीतिक द्वेष के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लिया जाएगा। सरकार ने सत्ता में आते ही भाजपा विधायक और कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी सरकार बनने के छह महीने बाद ही विधायक गणेश जोशी पर दर्ज मुकदमा वापस ले लिया गया है।

2b84c98d-747e-4ac2-8982-4dd35986e2fc

क्या था शक्तिमान घोड़ा मामलाः 2016 में 14 मार्च को बजट सत्र के दौरान भाजपा ने तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ विधानसभा तक रैली निकाली थी। इस दौरान पुलिस कर्मियों और भाजपा समर्थकों के बीच झड़पें हुईं। आरोप है कि इस दौरान भाजपा विधायक गणेश जोशी ने पुलिस की लाठी छीन कर फटकारी, जिसके चलते पुलिस के घोड़े शक्तिमान की टांग टूट गई। उनका वीडियो भी सामने आया था। बाद में घोड़े शक्तिमान की मौत हो गई थी। यह मामला सदन में भी खूब गूंजा। दिल्ली तक भी इसकी गूंज सुनाई दी। पुलिस ने इस मामले में विधायक गणेश जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। यहां तक कि इस मामले की सीबीसीआइडी जांच के आदेश भी दिए गए थे। अब इस मामले में सरकार की ओरे से मुकदमा वापस लिया गया है।

अपनी प्रतिक्रिया देते हुये, विधायक गणेश जोशी ने सीएम रावत और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार व्यक्त किया और कहा, “जब घटना घटी थी तब मैनें कहा था कि मैं निर्दोष हूं, अगर दोषी हूं तो मेरी भी टांग काट दी जाए, यह बात एक सच्चा इंसान ही कह सकता है, सबसे बङा न्याय जनता का विशवास होता है, मुझे न्याय तब मिल गया था जब हरीश रावत जी दोनों सीटों से हार गए थे, और मुझे मेरी जनता ने भारी बहुमत से चुना।”

मिका सिंह के भाई शमशेर सिंह का निधन

0

बालीवुड की कई फिल्मों में सुपर हिट गानों के पंजाबी गायक मिका सिंह के बड़े भाई शमशेर सिंह का देहांत हो गया है। दिल्ली के एक अस्पताल में शमशेर सिंह ने अंतिम सांस ली। वहां उनको जांडिस से पीड़ित होने के बाद भर्ती किया गया था, जहां उनकी हालत बिगड़ती चली गई।

मिका सिंह इस वक्त कनाडा में बताए जाते हैं। वहीं से मिका सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने भाई के निधन की खबर शेयर की। पहले दलेर मेहंदी और फिर मिका सिंह के कैरिअर को सफल बनाने के लिए शमशेर सिंह को श्रेय दिया जाता है। हाल ही में शमशेर सिंह ने सिंगिंग शो लिटिल चैंपियन में बतौर जज भी हिस्सा लिया था।

शमशेर सिंह खुद भी गीतकार और गायक रहे हैं। संगीत की दुनिया की तमाम हस्तियों ने शमशेर सिंह के निधन पर दुख जताते हुए मिका सिंह और परिवार को शोक संदेश भेजे हैं।

मारीशस ने रानी मुखर्जी को किया सम्मानित

0

मारीशस की आजादी के 50वें साल के जश्न के मौके पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी को वहां की सरकार ने सिनेमा में उनके योगदान के लिए विशेष रुप से सम्मानित किया है। एक समारोह में मारीशस के प्रधानमंत्री परवीन कुमार जगन्नाथ के हाथों रानी मुखर्जी को ये सम्मान दिया गया।

rani mukherjee

इस मौके पर रानी ने कहा कि, “उनको गर्व महसूस हो रहा है कि मारीशस सरकार ने उनको इस सम्मान के लिए चुना।”  इस मौके पर मारीशस में भारतीय फिल्मों का एक उत्सव भी आयोजित किया गया, जिसमें रानी मुखर्जी की कई फिल्मों को दिखाया गया।

इस उत्सव में रानी की ‘बिच्छू’, ‘हैलो ब्रदर’ और ‘कुछ-कुछ होता है’ जैसी फिल्मों को दिखाया गया। अगले साल फरवरी में आने वाली फिल्म ‘हिचकी’ से रानी काफी गैप के बाद परदे पर वापसी करने जा रही हैं। इससे पहले उनकी फिल्म ‘मर्दानी’ रिलीज हुई थी।

यातायात व्यवस्था को लेकर गोष्टि का आयोजन

0

पुलिस कार्यालय, देहरादून में पुलिस अधीक्षक यातायात, धीरेंद्र गुंज्याल की उपस्थिति में व्यापार मंडल के पदाधिकारियो, वरिष्ठ नागरिकों व स्वयंसेवी संस्थाओं के संचालको के साथ जनपद की यातायात व्यवस्था को लेकर एक गोष्टि आयोजित की गयी।

गोष्टि के दौरान जनपद की यातायात व्यवस्था के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी तथा उपस्थित लोगों ने यातायात व्यवस्था के संबंध में सुझाव दिए गये। इस दौरान तहसील चौक से आई.एस.बी.टी तक यातायात व्यवस्था को और सृदृढ़ बनाने पर चर्चा की गयी तथा संबंधित चौकी प्रभारियों को यातायात के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

गोष्टि के दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात, धीरेंद्र गुंज्याल, सिटी मजिस्ट्रेट देहरादून, सी.एस मर्तोलिया, एस.डी.एम, प्रत्युष शाह, क्षेत्राधिकारी नगर, चंद्रमोहन सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात, राकेश देवली, एम.एस भंडारी (अध्यक्ष, दून रेजिडेंस वेलफेयर सोसाइटी),  हनी पाठक ( अर्पित फाउंडेशन), राजेन्द्र प्रसाद ( अध्यक्ष, आढ़त बाजार व्यपारी संगठन), मनमोहन शर्मा (अध्यक्ष, पटेलनगर व्यपार मंडल), अन्य सम्मानित अथितिगण व संबंधित थाना / चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।

फिरौती मांग रहे दो अभियुक्त मंगलोर, हरिद्वार से गिरफ्तार

0

सुजीत सिंह, चकराता, देहरादून ने थाना चकराता आकर लिखित सूचना दी कि उसकी पत्नी पूजा व बच्चा सोनू जिसकी उम्र 1.5 वर्ष है, के साथ 14/7/2017 की दोपहर से लापता हैं जिनकी काफी तलाश करने पर भी नही मिले है। इस सूचना पर तत्काल गुमशुदगी पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई, जिसमें गुमशुदा महिला व बच्चे की तलाश के लिये अंदर जनपद व बाहरी जनपद/राज्यो में तलाश के लिये थाना स्तर से टीम बनाकर संभावित स्थानों पर तलाश कराया गया।

पम्पलेट तयार कर व्यापक प्रचार प्रसार कराया गया तथा सोशल मीङिया के माध्यम से भी गुमशुदा की तलाश करने का भी प्रयास किया गया। संभबित स्थानों की सीसीटीवी  भी खंगाला गया तथा सर्वीलेन्स की भी मदद ली गयी किन्तु गुमशुदा का कुछ पता न चलने पर मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त गुमसुदगी को cr. No. 07/2017 धारा 365 अाय.पी.सी में तरमीम किया । अपहर्ता व उसका पुत्र की तलाश के दौरान ही दिनांक 7/10/2017 को वादी के भाई विजय सिंह पर एक अज्ञात मोबाईल नवम्बर से अपहर्ता और उसके बच्चे को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपये की मांग की गई। न देने पर दोनों को जान से मारने की धमकी दी गयी , जिसमे धारा 364 अाय.पी.सी की बढ़ोतरी की गई ।

जिसको एसएसपी के संज्ञान में लाया गया, जिन्होंने तत्काल पुलिस अधीक्षक ग्रामीण  व सीअो विकासनगर के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष चकराता के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा सूचनाओ का संकलन कर पतारसी सुरागरसी व सर्वीलेन्स के माध्यम से आज दिनांक 10/10/17 को फिरौती मांग रहे दो अभियुक्तगणो को थाना मंगलोर जनपद हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गणो के कब्जे से अपहर्ता ज्योति का मोबाइल व सिम बरामद किए गए ।

पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि ज्योति किसी आशु नाम के लड़के के साथ नेपाल चली गयी है, हमे इसकी जानकारी थी। पूजा (काल्पनिक नाम) अपना मोबाइल हमें दे गई थी, हमे पैसे की बहुत जरूरत थी तो हमने मिलकर प्लान बनाया की पूजा के पति को उसकी पत्नी और बच्चे को छोड़ने के एवज में फिरौती मांगकर अपनी जरूरतों को पूरा कर लेंगे ।

अभियुक्त राहुल जायसवाल की अपहर्ता पूजा (काल्पनिक नाम) से पूर्व में भी दोस्ती थी तथा इनका मिलना जुलना भी था । पूछताछ से यह भी प्रकाश में आया कि अपहर्ता के अन्य लोगों से भी संबंध थे । अभियुक्त गणो को कल मान. न्यायालय में पेश किया जाएगा ।

माओवादी गतिविधियों में लिप्त भास्कर पाण्डे पर बीस हजार का इनाम

0

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने पुलिस रेगुलेशन में निहित प्रावधानों के अऩ्तर्गत माओवादी गतिविधियों में वांछित अभियुक्त भास्कर पाण्डे उर्फ भुवन पाण्डे उर्फ तरुण उर्फ मनीष पाण्डे, पुत्र खीमानन्द पाण्डे, निवासी ग्राम आरतौला, जागेश्वर जिला अल्मोड़ा पर रु0 20,000/- (रुपये बीस हजार) का इनाम घोषित किया गया है।

 उल्लेखनीय है कि अभियुक्त जनपद अल्मोड़ा, थाना सोमेश्वर में मुकदमा अपराध संख्या-5/2017 धारा 10/20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 127 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम व 3(1) उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम, थाना द्वाराहाट मुकदमा अपराध संख्या-10/2017 धारा 10/20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, व 3(1) उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम, राजस्व क्षेत्र पल्यों में मुकदमा अपराध संख्या-5/2017 धारा 10/20 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, व 3(1) उत्तराखण्ड लोक सम्पत्ति विरुपण निवारण अधिनियम में वांछित है।

तीन डेयरी संचालकों का चालान

0

हरिद्वार, नगर क्षेत्र में लगातार मिल रही शिकायतों पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में निगम टीम ने ज्वालापुर क्षेत्र के घोसियान मोहल्ले में तीन डेयरी संचालकों के चालान काटे और 7500 रु. का जुर्माना लगाया।

निगम की कार्रवाई का डेयरी संचालकों ने विरोध करते हुए हंगामा भी किया लेकिन निगम की सख्ती के आगे उनकी एक न चली। ज्वालापुर क्षेत्र में कई डेयरी संचालित हो रही हैं। अधिकांश संचालक साफ-सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं। घोसियान मोहल्ले में डेयरी की गंदगी सीधे नालियों में बहाने की लगातार शिकायतें निगम को मिल रही थी।

इसे गंभीरता से लेते हुए नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार के नेतृत्व में टीम घोसियान मोहल्ले पहुंची। टीम ने गोबर आदि सीधे नालियों में बहाने पर तीन डेयरी संचालकों के चालान काटे और 7500 रु. का जुर्माना लगाया।

इस बीच निगम टीम के साथ संचालकों की तीखी नोंकझोंक भी हुई। हालांकि निगम टीम की सख्ती के चलते डेयरी संचालकों की एक न चली। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार ने बताया कि कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। टीम में सेनेटरी इंस्पेक्टर सुनीत, मनोज कुमार आदि शामिल रहे।

महंत की गुमशुदगी मामले में संत से घंटों पूछताछ

0

15 सितम्बर को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए महंत मोहनदास की गुमशुदगी मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए प्रयास में जुटी एसआईटी मुरादाबाद के एक संत को पूछताछ के लिए हरिद्वार ले आई है, संत से कई घंटे पूछताछ की गई है। हालांकि एसआईटी के अधिकारी इस बारे में कुछ भी कहने से बच रहे हैं, लेकिन पूछताछ के दायरे में आए संत को लेकर स्थानीय संतों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

गत माह 15 तारीख को गायब हुए कोठारी मोहनदास की आखिरी फोन लोकेशन के आधार पर पुलिस, सीआईयू, एसटीएफ और एसआईटी की टीमें हफ्तों तक मेरठ में छानबीन कर चुकी हैं। नई दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र से लेकर नेपाल तक की खाक छानी जा चुकी है। संपत्ति से लेकर रंजिश तक के तमाम एंगल खंगाले जा चुके हैं। अभी तक कोई भी कड़ी ऐसी नहीं मिल पाई जो महंत के लापता होने का राज खोलने में मददगार साबित हो सके।

अब एसआईटी की एक टीम मुरादाबाद से एक संत को उठाकर लाई है। संत से हरिद्वार पुलिस के आला अधिकारियों ने भी पूछताछ की है। महंत के संबंध में कुछ जानकारियां एसआईटी के हाथ लगी हैं। एसआईटी में शामिल एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है। महंत मोहनदास प्रकरण में एक सांसद से जानकारी जुटाने के लिए पुलिस की एक टीम दिल्ली गई है। सांसद महंत मोहनदास के करीबी बताए गए हैं। पुलिस का मानना है कि महंत मोहनदास ने शायद सांसद से कभी ऐसी कोई बात शेयर की हो, जिसका संबंध महंत के लापता होने से हो सकता है। वहीं पुलिस की अलग अलग टीमें दूसरे प्रदेशों में भी महंत मोहनदास मामले की छानबीन कर रही हैं।

आंदोलनरत प्रधान संगठन को यूकेडी का समर्थन

0

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष दिवाकर भट्ट ने परेड ग्राउंड स्थित धरनास्थल पर पहुंचकर अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलनरत प्रधान संगठन तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को उत्तराखंड क्रांति दल की ओर से समर्थन दिया।

प्रधान संगठन के आंदोलनकारी नेताओं से दिवाकर भट्ट ने आह्वान किया कि वे क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल को सहयोग करें और उत्तराखंड क्रांति दल उन्हें पूर्ण सहयोग करेगा। दिवाकर भट्ट ने सरकार की भत्सर्ना करते हुए कहा कि सरकार जनता के साथ जनप्रतिनिधियों की भावनाओं से भी खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि जन भावनाओं के विपरीत नगर निगम व नगर पालिकाओं का सीमा विस्तार करना दुर्भाग्यपूर्ण हैं।

आगामी नगर निगम चुनाव में जनता प्रदेश सरकार को इसका जवाब देगी। उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राज्य सरकार तुगलकी फरमान जारी करने से बाज आए। इसके बाद यूकेडी सुप्रीमो धरना स्थल पर आंदोलनरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पंडाल में पहुंचे तथा उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ने रोजगार व पलायन को रोकने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्य के लिए संघर्ष किया है किंतु कांग्रेस तथा भाजपा ने राज्य गठन की अवधारणाओं को समाप्त कर दिया।

उन्होंने कहा कि, “राज्य में छात्र तथा मातृशक्ति का अपमान हो रहा है। राज्य निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाली मातृशक्ति को अपनी मांगे मनवाने के लिए धरने प्रदर्शन के लिए मजबूर किया जा रहा है।” दिवाकर भटट ने कहा कि, “उक्रांद जन भावनाओं के साथ है तथा राष्ट्रीय दलों की दमनकारी नीतियों का जमीनी स्तर पर विरोध करेगा। 22 अक्टूबर को बद्रीनाथ में केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की जाएगी जिसमें उक्रांद राष्ट्रीय दलों को जनता के सामने बेनकाब करने की रणनीति तय करेगा।”

पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे को लेकर प्रशासन ने की तैयारी बैठक

0

केदारनाथ के कपाट 21 अक्टूबर को पूर्वाह्न साढ़े आठ बजे बंद होंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केदार बाबा के दर्शन के लिए उत्तराखण्ड दौरे पर आएंगे। प्रधानमंत्री के प्रस्तावित उत्तराखण्ड दौरे की तैयारियों के बारे में मुख्य सचिव एस रामास्वामी ने बैठक की। प्रधानमंत्री 20 अक्टूबर को केदारनाथ जा सकते हैं।

इस संबंध में हुई बैठक में प्रधानमंत्री आगमन पर सुरक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन आदि व्यवस्थाओं को फुलप्रूफ बनाने के निर्देश दिए गए। प्लान पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव, डीजीपी प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। जौलीग्रांट एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री सीधे केदारनाथ जाएंगे। वहां पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद वापस दिल्ली चले जायेंगे।

बताया जा रहा है कि वे नई केदारपुरी के निर्माण कार्यों का शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने मोदी के दौरे को हरी झंडी दे दी है।  बैठक में डीजीपी अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव (गृह) आनंद बर्धन, सचिव (प्रोटोकाल) हरबंस सिंह चुघ, मुख्यमंत्री की सचिव राधिका झा, पर्यटन सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, सचिव (वन) अरविंद सिंह ह्यांकी, एडीजी अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।