Page 432

10वीं गढ़वाल राइफल्स ने मनाया 53वां स्थापना दिवस

0

देहरादून में 10वीं बटालियन गढ़वाल राइफल्स के पूर्व सैनिकों ने अपना 53वां स्थापना दिवस खूब धूमधाम से मनाया। इस दौरान गढ़वाल राइफल्स के गौरांवित करने वाले इतिहास पर भी पूर्व सैनिकों ने विचार रखे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मेजर जनरल एसपीएस कंवर ने शहीद सैनिकों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद यूनिट के पूर्व सैनिक संघ संगठन के अध्यक्ष कैप्टन गणेश जोशी द्वारा यूनिट के इतिहास व अवॉर्ड आदि के बारे में बताया गया। इसके बाद सितंबर 2017 में यूनिट को मिले पश्चिमी कमांड द्वारा प्रदान किए गए प्रशस्तिपत्र व सम्मान के बारे में बताया गया।

अध्यक्ष कैप्टन जोशी ने बताया कि, “10वीं गढ़वाल राइफल्स एक ऐसी यूनिट है, जिसके पास भारतीय सेना के सबसे अधिक गैलेंट्री अवार्ड हैं। साथ ही बटालियन अमरनाथ यात्रा करने का काम भी निर्विघ्न रूप से कर चुकी है।”

कार्यक्रम में पाइप बैंड की मुधर धुनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में कर्नल एसएस चौधरी, कर्नल रजवार, कैप्टन रघुवीर, कैप्टन वीरेंद्र, कमल सिंह सहित काफी संख्या में पूर्व सैनिकों के परिवार के सदस्या भी मौजूद रहे। 

प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील

0

देहरादून के युवाओं के संगठन मेकिंग अ डिफरेंस बाय बीइंग द डिफरेंस (मैड) के आह्वान पर शहर के कई संगठन एवं बुद्धिजीवी लोग एक साथ गांधी पार्क पर इकट्ठे हुए। सभी ने एक स्वर में दीपावली त्यौहार के मौके पर बम पटाखों के उपयोग न किए जाने की अपील की।

संस्थान के आग्रह पर गांधी पार्क पर एकत्र हुए शहर के कई संगठन एवं बुद्धिजीवी लोगों ने घंटाघर तक रैली भी निकाली, जहां उन्होंने रैली निकालकर दीपावली को दीपों और रंगों का त्योहार के रूप में मनाने का संदेश दिया। इस आग्रह को न सिर्फ व्यापक जान समर्थन मिला बल्कि शहर के कई संगठनों ने एक स्वर में इसको अपना पूर्ण समर्थन संख्याबल एवं वैचारिक तौर पर दिया।

गौरतलब है कि मैड संस्था के सदस्यों ने पहले तो सुबह गुच्चुपानी क्षेत्र की सफाई में श्रमदान दिया और शाम को रैली में भी पहुंच गए। संस्था के सदस्यों ने संतुलित विकास, स्वच्छता का संदेश एवं एक पर्यावरण के दृष्टिकोण से सहनशील दीवाली का संदेश देते चार्ट पेपर के पोस्टरों के जरिए लोगों को जागरूक किया।

इस मौके पर संगठनों में अपने सपने, नियो विजन, आरटीआई क्लब, संयुक्त नागरिक संगठन, आईआईपीसी, अमूल्य जीवन, अखिल भारतीय समानता मंच, मैती स्वयंसेवा संगठन, दून रेसिडेंट्स वेलफेयर फ्रंट, फ्रीडम फाइटर सुक्सीस्सर आर्गेनाईजेशन एवं सोशल जस्टिस एंड ह्यूमन राईट आर्गेनाइजेशन शामिल रहे। मैड संस्था की ओर से संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, करन कपूर, विनोद बघियाल, शिप्रा, आदर्श, दक्ष, जाह्नवी, श्रेया, विजय प्रताप सिंह, शरद माहेश्वरी आदि मौजूद रहे।

गोलमाल-4 को लेकर पाक में एडवांस बुकिंग

0

दीवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ पहली ऐसी भारतीय फिल्म है, जिसे लेकर पाकिस्तान के सिनेमाघरों में एडवांस बुकिंग शुरु की गई है और मिली खबरों के मुताबिक, वहां एडवांस बुकिंग को अच्छा रेस्पांस मिल रही है।

पाक से मिल रही खबरों में बताया गया है कि 60 प्रतिश्त से ज्यादा टिकटों की एडवांस में बुकिंग हो चुकी हैं। वहां के सिनेमाघरों में भी ये फिल्म भारत के साथ ही रिलीज होगी। भारत में भी इसकी एडवांस बुकिंग एक महीने पहले ही शुरु कर दी गई थी।

पाकिस्तान में हाल ही में अजय देवगन की फिल्म ‘बादशाहो’ भी रिलीज हुई थी और इसे वहां अच्छा रेस्पांस मिला था। जहां ‘गोलमाल रिटर्न’ पाक सिनेमाघरों में पंहुचने वाली है, वहीं आमिर खान की फिल्म ‘सीक्रेट सुपर स्टार’ को लेकर आशंका है कि वहां का सेंसर बोर्ड इस फिल्म पर रोक लगा सकता है, क्योंकि फिल्म की कहानी एक कश्मीरी मुस्लिम परिवार की लड़की को लेकर है, जिसे गाने की इजाजत नहीं मिलती। ‘दंगल’ वाली जायरा वसीम ने ये रोल किया है। आमिर खान ने फिल्म में मेहमान भूमिका निभाई है, जिसमें वे एक संगीतकार के रोल में हैं।

शिक्षा अधिकारी ही कर रहे हैं सरकार की छवि धूमिल

0

उत्तराखंड के विद्यालयी शिक्षा को चुस्त-दुरूस्त करने का काम वर्तमान शिक्षामंत्री अरविंद पाण्डेय कर रहे हैं, लेकिन उन्हीं के विभाग के कुछ अधिकारी कर्मचारी इसमें मीन-मेख निकालकर सरकार की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं।

मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालयों में स्वीकृत/रिक्त पदों के सापेक्ष लगभग 612 शिक्षक नियुक्त की प्रत्याशा में काम कर रहे हैं। इनमें 132 प्रवक्ता पद पर तथा 480 सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त हैं। 2000-5000 की राशि प्रतिमाह लेकर काम कर रहे इन शिक्षकों को समान कार्य समान वेतन का नियम लागू किया जाना चाहिए,लेकिन ऐसा नहीं है। सरकारी अधिकारी आर्थिक दोहन के नाम पर तमाम तरह की सीमाएं बांधकर इन लोगों को फंसाने का काम कर रहे हैं।

राज्य गठन के पश्चात 612 पीटीए शिक्षकों को तदर्थ नियुक्ति दी जा चुकी है, जिनमें 563 अध्यापक कार्य कर रहे हैं। इनमें 25 शिक्षक अनुसूचित जाति के भी हैं। सरकार द्वारा इन शिक्षकों के लिए 10 हजार रुपये प्रतिमाह का प्रबंधन किया गया है, लेकिन इस राशि को प्राप्त करने के लिए भी इन शिक्षकों को लंबे अरसे से पॉपड़ बेलने पड़ रहे हैं। हालांकि शिक्षामंत्री अरविंद पाण्डेय ने विधायक देशराज कर्णवाल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के दौरान उन्हें यह जानकारी दी थी, लेकिन अरविंद पाण्डेय के प्रयासों को पलीता दिखाने का काम विभागीय अधिकारी कर्मचारी कर रहे हैं। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ रामकृष्ण उनियाल का फोन बामुश्किल मिला।

इस संदर्भ निदेशक डा. आरके कुंवर से भी जानकारी चाही गई थी, लेकिन उनका फोन बंद मिला। अपर निदेशक गढ़वाल रामकृष्ण उनियाल से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि, “शनिवार और इतवार अवकाश होने के कारण अधिकारिक जानकारी नहीं दी जा सकती।सोमवार को कार्यालय खुलने पर इस बारे में जानकारी दी जाएगी।” श्री उनियाल का कहना है कि, “इन शिक्षकों की कई श्रेणियां हैं, जिनके संदर्भ में कार्यालय खुलने पर ही बताया जा सकता है।” उनियाल के अनुसार, पीटीए शिक्षकों का मसला श्रेणियों में बंटे होने के कारण काफी पेचीदा हो गया है। उन्होंने कहा कि अब सोमवार को ही औपचारिक जानकारी दी जा सकती है। 

बांबे टाकीज के लिए करण जौहर की फिल्म में परिणीती चोपड़ा

0

‘बांबे टाकीज’ की नई सीरिज के तहत करण जौहर की शार्ट फिल्म में परिणीती की प्रमुख भूमिका होगी। करण जौहर नवंबर में इसकी शूटिंग करेंगे। इस सीरिज के तहत भूमि पेड़णेकर को लेकर दिबाकर बनर्जी फिल्म बना चुके हैं। अनुराग कश्यप की फिल्म भी तैयार है। सिर्फ जोया अख्तर हैं, जिनकी फिल्म बननी बाकी है।

‘बांबे टाकीज’ नाम से 2013 में इन चार निर्देशकों की शार्ट फिल्मों का कलेक्शन रिलीज हुआ था। अब बांबे टाकीज की नई सीरिज फिल्मी परदे पर लाई जा रही है। उम्मीद है कि ‘बांबे टाकी’ज का ये नया वर्शन अगले साल मई-जून तक रिलीज हो जाएगा।

परिणीती की रिलीज होने वाली फिल्मों में ‘गोलमाल 4’ है, जो दीवाली पर रिलीज होने जा रही है। इसके बाद वे यशराज की दो फिल्मों में काम करने जा रही हैं, जिनमें से एक फिल्म में वरुण धवन और दूसरी में अर्जुन कपूर के साथ उनकी जोड़ी होगी।

 

पंचेश्वर बांध: ग्रामीणों ने डीपीआर स्पष्ट करने की मांग

0

पंचेश्वर बांध को लेकर जनप्रतिनिधियों ने बांध प्रभावित गांवों का विस्थापन सुरक्षित और सुविधाजनक स्थान पर किए जाने के साथ जमीन का सर्किल रेट जिला मुख्यालय के सर्किल रेट के बराबर दिए जाने की मांग को लेकर जिलधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

पंचेश्वर बांध के डूब क्षेत्र में आ रहे बाराकोट ब्लॉक के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी जिलाधिकारी डॉ. अहमद इकबाल के माध्यम से माध्यम से राज्यपाल और मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर डीपीआर की स्थिति स्पष्ट करने की मांग उठाई। उनका कहना है कि डीपीआर में इसका कोई उल्लेख नहीं है कि डूब क्षेत्र में आने वाले गांवों का विस्थापन कहां किया जाएगा। स्थिति साफ नहीं होने से प्रभावित गांवों की जनता में असमंजस बना हुआ है। ग्रामीणों के विस्थापन और मुआवजे को लेकर कई सुझाव भी दिए गए हैं।

उन्होंने बांध प्रभावित परिवारों को मकान निर्माण के लिए एक मुश्त 30 लाख रुपये दिए जाने और गौशाला निर्माण के लिए अलग से ढाई लाख रुपये दिए जाने की मांग की है। प्रत्येक विस्थापित परिवार को 20 वर्षों तक कम से कम पांच हजार रुपये प्रतिमाह वार्षिक पॉलिसी के आधार पर दिए जाने चाहिए। ज्ञापन में डूब क्षेत्र का आकलन जलाशय के एफआरएल से कम से कम दो किमी ऊपर बसे गांवों को भी विस्थापन के दायरे में लाने और गांवों में हो रही खुली बैठकों में राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ वाप्कोष कम्पनी का एक अधिकारी भेजे जाने का सुझाव दिया गया है। ज्ञापन में 49 बिन्दु शामिल किए गए हैं।

सिंगदा के क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज सामंत ने जिलाधिकारी के माध्यम से अलग से भेजे ज्ञापन में कहा है कि पंचेश्वर बांध से उनका आधा गांव डूब क्षेत्र में आ रहा है। शेष आधा गांव डूब क्षेत्र के ठीक ऊपर है। बांध बनने के बाद गांव के उपरी हिस्से में भविष्य में भू-स्खलन, बादल फटने जैसी घटनाएं घट सकती हैं। उन्होंने कहा कि घाट से उनके गांव की सीधी दूरी एक किमी है। दूसरी ओर मल्ली बेट्टा को बांध प्रभावित क्षेत्र में लिया गया है, जो सिंगदा के लिसाड़ी तोक और मसराड़ से अधिक ऊंचाई पर है। उन्होंने लिसाड़ी और मसराड़ को भी डूब क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है।

श्रीनगर गढ़वाल में ‘भूतपूर्व सैनिक रैली’ का आयोजन किया गया

0

जनपद पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में भारतीय सेना की गरुड़ डिविजन के तत्वावधान में 13 एवं 14 अक्टूबर 2017 को उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में ‘भूतपूर्व सैनिक रैली’ का आयोजन किया गया। इस रैली में पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न क्षेत्रों से भूतपूर्व सैनिक एवं वीर नारियों ने भाग लिया। रैली का उद्घाटन गरुड़ डिविजन के जनरल आॅफीसर कमांडिंग मेजर जनरल कबिन्द्र सिंह ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ सैन्यधिकारियों सहित असैन्य गणमान्य अतिथिगण मौजूद थे।

sainik

दो दिवसीय रैली के आयोजन का उद्देश्य राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना एवं भूतपूर्व सैनिकों से जुड़े बुनियादी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करना था।

भूतपूर्व सैनिक रैली के दौरान सूचना से जुड़े विविध स्टाल लगाये गये, जिनमें पेंशन अदालत, बैंक पेंशन, आर्मी प्लेसमेन्ट नोड, एवं भूतपूर्व सैनिक अंशदायी स्वास्थ्य योजना (ईसीएचएस) शामिल हैं। इसके अलावा पेंशनरों के मोबाइल नंबर एवं पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने व डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र के पंजीकरण कराने के अवसर के साथ-साथ उन्हें बैंकों की नई पेंशन योजनाओं की जानकारी भी दी गई। इसके अतिरिक्त भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिए एक चिकित्सा शिविर भी लगाया गया। इस अवसर पर निर्मल आई केयर, ऋशिकेष के द्वारा एक निःशुल्क नेत्र जांच स्टाल लगाया गया जिसका लोगों ने भरपूर लाभ उठाया।

इस दौरान दिव्यांग भूतपूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों को मोडिफाईड स्कूटर देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें भांगरा एवं गतका नृत्य शामिल हैं। इस रैली में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लेकर रैली का लाभ उठाया तथा गरुड़ डिविजन द्वारा दी गई सुविधाओं की प्रशंसा की।

एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु

0

डोईवाला को सूचना मिली कि हर्रावाला के पास एक व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा मृतक की शिनाख्त हेतु आसपास के लोगों से पूछताछ की परंतु शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस द्वारा सबको दून अस्पताल मोर्चरी में रखवाया गया। आज उक्त व्यक्ति की पहचान नंदू राम पुत्र सुरेश राम निवासी ग्राम मंगलापुर थाना संग्रामपुर, मोतिहारी बिहार हाल पता- नकरौंदा, उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। मृतक मजदूरी का कार्य करता था।

पूछताछ में मृतक के भाई द्वारा बताया गया कि मृतक को मिर्गी के दौरे आते थे तथा रात खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चला गया था। उन्हें ज्ञात नहीं कि वह कब घर से बाहर निकला और हादसा हो गया। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा भर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

0

थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र क्षेत्रांतर्गत राजीव नगर, रिस्पना नगर, रचना नगर, बद्रीश कॉलोनी, मंगल बस्ती आदि क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया गया, जिसमे किरायेदारों का सत्यापन किया गया। जिन मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों घरेलू नौकरों का सत्यापन नहीं किया गया था, उनका चालान अंतर्गत धारा 83 पुलिस एक्ट माननीय न्यायालय किया गया,

police verification

1- 83 पुलिस एक्ट किए गए चालानों की संख्या – 51, कुल 5,10,000/- रुपए
2- किरायेदार सत्यापन की संख्या- 565

 

ब्लाइन्ड क्रिकेट ऐसोसिएशन के सदस्यों ने की मुख्यमंत्री से भेंट

0
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री आवास में नेशनल नोर्थ जोन ब्लाइन्ड क्रिकेट ऐसोसिएशन के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। ऐसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई की देहरादून में 23 से 26 अक्टूबर 2017 नेशनल ब्लाइन्ड  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।
इस क्रिकेट टूर्नामेंट में लगभग 200 प्रतिभागी भाग लेंगे। टूर्नामेंट देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्टस काम्पलेक्स तथा रेंजर ग्राउण्ड के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल महाराणा प्रताप स्पोर्टस काम्पलेक्स में आयोजित किया जाएगा।
नेशनल ब्लाइन्ड क्रिकेट टूर्नामेंट उत्तराखण्ड राज्य में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर नेशनल ब्लाइन्ड क्रिकेट टूर्नामेंट को विशेष रूप से प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने राज्य में नेशनल ब्लाइन्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नेशनल नोर्थ जोन ब्लाइन्ड क्रिकेट ऐसोसिएशन के महासचिव श्री शैलेन्द्र ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह भेंट किया ।