Page 399

कोरियर का पार्सल चोरी करने वाले युवक गिरफ्तार

0

सोमवार को चौकी बिन्दाल पर मुकदमा वादी विकास कश्यप पुत्र पवन कश्यप निवासी राजीव गांधी कालोनी थाना बसंत विहार ने चौकी हाजा पर सूचना दी की अल्कापुरी बल्लूपुर रोड पर कुरियर देना गया था तभी किसी ने मेरे कुरियर का बैग चोरी कर लिया है का मु0अ0सं0 148/17 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना पतारसी सुरागरसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चैक की गयी । घटना के शीघ्र अनावरण हेतु शीघ्र अनावरण हेतु दून एसएसपी द्वारा निर्देश दिए गए जिस पर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी नगर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट द्वारा पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा आज सोमवार को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त निशांत राणा पुत्र शिवनारायण राणा निवासी पूजा विहार सेवला कलां शिमला बाईपास थाना पटेलनगर हाल पता ग्राम इन्द्रानगर गजवाडी थाना कैण्ट व पंकज पटवाल पुत्र स्व0 श्री शहीद कश्मीर सिहं पटवाल निवासी लेन नं0 05 लोवर नत्थनपुर थाना नेहरूकालोनी को समय 10:00 बजे मय कुरियर बैग व कुरियर पार्सल मय एक्टिवा संख्या UA 07 K 4167 को गिरफ्तार व बरामद किये गए अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में बताया कि साहब हम दोनों नशे के आदि है व हमने सोचा इस बैग में पैसा और कीमती सामान है जिसको हमने चोरी कर लिया था।
स्थानीय जनता द्वारा अभियुक्त गणों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी की कार्यवाही की प्रशंसा की गयी है।

बरामद माल का विवरण-

  • एक काला बैग, जिसके अन्दर चोरी किए गए पार्सल

पुलिस टीम-

  • प्रभारी निरीक्षक कैण्ट श्री शंकर सिंह बिष्ठ
  • उ0नि0 ताजबर सिंह नेगी।
  • का01607 पोपीन कुमार
  • का0 1113 मदन कनयाल

वरिष्ठ नागरिकों की सुध लेने गांव चली पुलिस

0

ऋषिकेश। वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा को लेकर अब पुलिस गांव-गांव जाकर उनकी समस्याएं सुनेगी तथा मामले का मौके पर ही निस्तारण करेगी । पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीनियर सिटीजन से मिलिए कार्यक्रम के अंतर्गत पूरे जनपद में तीसरी बार थाना स्तर से लेकर अधिकारी स्तर तक के सभी कर्मचारी व अधिकारी घर-घर जाकर सीनियर सिटीजन से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर निराकरण कर रहे हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल जेआर जोशी ने बताया कि यह कार्यक्रम मासिक रूप से चला जा रहा है एवं बीच-बीच में लगातार फोन करके सीनियर सिटीजन से उनके हाल-चाल की जानकारी ली जा रही है।

जोशी ने कहा कि जनपद के अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं के न होने के कारण वरिष्ठ नागरिकों को घर पर रहना पड़ता है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस ने उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए उनसे संपर्क बनाकर निर्णय लिया है कि इसी श्रृंखला में पुलिसकर्मी पूरे जनपद में घर-घर जाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। वरिष्ठ नागरिकों का मनोबल बढ़ने के साथ पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ेगा। 

पाजेब चोरी करने वाली महिला सीसीटीवी में कैद

0

विकासनगर। रविवार को कोतवाली अंतर्गत मुख्य बाजार में एक ज्वेलरी शाप से जेवरात खरीदने आई एक महिला ने पाजेब चोरी कर ली और जेवर पसंद न आने की बात कहकर चली गई। ज्वेलर्स ने जब जेवर समेटे तो उसमें पाजेब कम निकलने पर सीसीटीवी कैमरा चेक किया तो पाजेब चोरी करने वाली महिला कैमरे के फुटेज में दिखाई दी। इस पर ज्वेलर्स व बाजार चौकी पुलिस ने महिला को थोड़ी देर में ही तलाश लिया और महिला पुलिस आरोपी को पकड़कर चौकी में ले आई। महिला के पास से चोरी गई पाजेब बरामद होने पर ज्वेलर्स ने कोई कार्रवाई न करने की बात कही, इस पर पुलिस ने बिना कोई कार्रवाई किए महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

डीएम के एक्शन से कर्मचारियों में हड़कंप

0

हरिद्वार। जिलाधिकारी दीपक रावत ने नरेश चौधरी के करीब एक दशक के तिलिस्म को तोड़ने के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को अपने कार्य के प्रति ईमानदारी और जिम्मेदारी से कार्य करने का संदेश भी दिया है।

डीएम की इस कार्रवाई से चापलूसी करने वाले अधिकारियों की हवा निकल गई है। डीएम के सख्त तेवर देखने के बाद सरकारी अधिकारियों में कर्तव्य बोध का अहसास हुआ है।मीजेल्स रूबैला की जागरूकता रैली में स्कूली बच्चों को रैली कराने के बाद भूखे पेट घर भेजने की खबर का जिलाधिकारी दीपक रावत ने कड़ा संज्ञान लिया। डीएम दीपक रावत तत्काल एक्शन में आ गये। उन्होंने रैली के संयोजक रहे नरेश चौधरी के सरकारी वाहन को कलेक्ट्रेट में खड़ा करा दिया तथा उनको अपने विभाग में रहकर कार्य करने का आदेश दिया है। इसी के अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और सूचना विभाग से भी स्पष्टीकरण मांगा। जब डीएम के नरेश चौधरी पर एक्शन की खबर सोशल मीडिया में वायरल हो गई तो एकाएक सभी विभागों में खलबली मच गई। नरेश चौधरी के प्रभाव और रसूख की चर्चा होने लगी। बतादें कि करीब एक दशक से नरेश चौधरी के प्रभाव का हरिद्वार के प्रशासन में पूरी तरह कायम था। सभी सरकारी कार्यक्रमों में नरेश चौधरी डीएम से भी आगे दिखाई देते रहे। पूर्व के जिलाधिकारियों का हाथ सिर पर होने के चलते नरेश चौधरी के खिलाफ आवाज उठाने का साहस किसी में दिखाई नहीं दिया। हरिद्वार के पूर्व के एसडीएम और पीसीएस अफसर कुछ बोल पाने की हिम्मत नहीं दिखा पाये लेकिन हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत ने बच्चों को भूखा रखने के प्रकरण का पूरी गंभीरता से संज्ञान लेकर नरेश चौधरी पर सख्त कार्रवाई की। इसके बाद हरिद्वार के सभी सरकारी विभागों के कर्मचारियों और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। प्रशासनिक अधिकारियों की चापलूसी कर गैर जिम्मेदार अधिकारियों की हवा निकल गई लेकिन डीएम की इस कार्रवाई ने हरिद्वार जनपद में एक सख्त और बच्चों के प्रति संवेदनशील प्रशासनिक अधिकारी होने का आभास करा दिया है।

तीर्थनगरी में दंबंगों के हौसले बुलंद

0
फोटोः कृष्मा रावत

ऋषिकेश- तीर्थनगरी हमेसा से ही शांत माहौल के लिए जाने जाती रही है लेकिन पिछले कुछ समय से यहाँ दबंगों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ताजा मामला ऋषिकेश कोतवाली में देखने को मिला है जहाँ एक परिवार ने पीजी कॉलेज के अध्यक्ष शिवं भरद्वाज और उसके साथियों पर मार पीट का आरोप लगाया है।

shot- kotwali_0001

पीड़ित परिवार का कहना है की उनके घर के बहार कुछ लोग ऑटो में शराब पी रहे थे, जब उन्हें बहार से ऑटो हटाने को कहा तो कालेज के अध्यक्ष शिवम भारद्वाज और उसके कुछ साथी घर में घुस गए और पुरे परिवार के साथ मार पीट करने लगे। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी अध्यक्ष घर से फरार है, पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गयी है।

 साहसिक साइकिलिंग अभियान पर निकले केदारनाथ विधायक मनोज रावत

0

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा ओर रुद्रप्रयाग जिले को साइक्लिंग हब के रूप में विकसित करने के लिए यंहा विशेष प्रकार की साईकल माउंटेन टेरेन बाइक को पर्यटकों के लिये शुरू किया जा रहा है, ताकि पर्यटन और रोजगार के क्षेत्र में एक नई गतिविधि शुरू हो सके। ये साइकिलें युवक मंगल दल के समूहों के माध्यम से पर्यटन व्यवसाय करने वाले युवाओं द्वारा पर्यटकों को उपलब्ध होंगी। यानि युवाओं को नई गतिविधि आरम्भ करने हेतु प्रेरित करने के लिए उन्हें दी जा रही हैं। बाद में रिसोर्ट चलाने वाले या पर्यटन व्यवसाय करने वाले युवा अपनी साइकिलें ले कर उन्हें किराये पर देंगे।

एक दिन में इन साइकिलों का किराया 500 से लेकर 1000 रुपया मिलता है। जीप टैक्सी भी जब सब कुछ काट कर इतना ही कमाती है तो फिर क्यों न इसे भी हम अपने क्षेत्र के युवाओं के लिए व्यवसाय में सम्मलित करें। साइकिलिंग को प्रचलित करने के लिए हम पहला अभियान भारतीय नौसेना से करा रहे हैं।अभियान दल में नौसेना के 10 अधिकारी हैं। अभियान के कई होस्सों में स्थानीय युवा, पत्रकार और अधिकारी भी भाग लेंगे।

रुद्रप्रयाग में इस अभियान का निम्न कार्यक्रमानुसार रहा:
26 अक्टूबर
गोपेश्वर (7.30) चोपता (12 बजे दिन), मैग पाई कैम्प दुग्गल बिठा (1बजे)- पर्यटन पर गोष्ठी। रात्रि विश्राम- मक्कू(5 बजे साय)। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग श्री प्रहलाद मीणा जो साइकिलिंग के बहुत शौकीन हैं ने भी, चोपता से मक्कू तक साइकिलिंग कर अभियान दाल के सदस्यों का तथा पर्यटन व्यवसाय करने वाले युवाओं का मनोबल बढ़ाया। । जिला अधिकारी रुद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल को भी भाग लेना था परंतु मुख्य सचिव के देहरादून बैठक के लिये बुलाने के कारण वे भाग नही ले पाए।

  • 27 अक्टूबर
    मक्कू मठ गांव से बांसवाड़ा – कंडारा-कणसिली होते रात्रि विश्राम भणज।
  • 28 अक्टूबर-
    भणज -चंद्रनगर- मोहनखाल- कनकचौरी- खड़पतिया- चोपता-दुर्गाधार- बावई होते हुए रात्रि विश्राम तिलवाड़ा।
  • 29 अक्टूबर – तिलवाड़ा से रात्रि विश्राम जखोली , रुद्रप्रयाग।
  • 30 अक्टूबर- जखोली से टेहरी
  • 31 अक्टूबर – टेहरी से आगे देहरादून की ओर

उद्देश्य:

  • स्थानीय युवाओं को नौसेना में भर्ती होने हेतु प्रेरित करना।
  • केदारनाथ विधानसभा में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ाने के लिया (एम.टी.बी) साइकिलिंग के 2 सर्किटों को प्रचारित करना।
  • स्थानीय गांवों में होम-स्टे योजना को बढ़ावा देना।
  • 2 दिन दल के सदस्य गाँव में  रहेंगे।

बिजनौर के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

विकासनगर, थाना सहसपुर अंतर्गत सेलाकुई में 26 सितम्बर को एक व्यक्ति को सिर में गंभीर चोट पहुंचाने के बिजनौर के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गंभीर घायल दून के एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था, कुछ सुधार होने पर 21 अक्टूबर में सेलाकुई में मामला दर्ज कराया गया था। चोट के बाद से पीड़ित की मानसिक स्थिति खराब है।

पुलिस के अनुसार, 26 सितम्बर को किसी बात को लेकर मुकेश साहनी पुत्र राजकिशोर साहनी निवासी सेलाकुई की अमित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी तैयदपुर काशीवाला थाना मंडावर बिजनोर यूपी, हाल जमनपुर सेलाकुई के साथ कहासुनी हो गई थी, जिस पर अमित कुमार ने मुकेश साहनी के सिर में किसी भारी चीज से वार कर सिर फोड़ दिया था और फरार हो गया था। गंभीर घायल मुकेश को परिजनों ने महंत इंद्रेश में भर्ती कराया था, घायल की हालत में कुछ सुधार होने पर परिजनों ने सेलाकुई चौकी में 21 अक्टूबर में आरोपी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।

चौकी इंचार्ज गिरीश नेगी के अनुसार रविवार को आरोपी अमित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी तैयदपुर काशीवाला थाना मंडावर बिजनोर, हाल जमनपुर सेलाकुई को सेलाकुई से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सिर में चोट के कारण पीड़ित की मानसिक स्थिति खराब हो गई है।

पति-पत्नी में मारपीट, पति पर केस दर्ज

0

हरिद्वार, ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दूसरी महिला के चक्कर में फंस कर पत्नी व बच्चों को पीटने वाले पति को हवालात की हवा खानी पड़ गई। पुलिस ने मारपीट करने पर उसके खिलाफ प्रभावी धाराओं में केस दर्ज कर लिया।

ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की सुभाषनगर कॉलोनी में रजनी ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि पति मोनू किसी दूसरी महिला के चक्कर में फंसा है। इसी बात को लेकर वह घर में मारपीट करता है। पुलिस ने शिकायत पर पति को पकड़ लिया और कोतवाली लाकर हवालात में बंद कर दिया। पति से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पहले एक महिला के चक्कर में था, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं है। उसके विरुद्ध प्रभावी धाराओं में कार्रवाई भी की।

वहीं, ज्वालापुर पुलिस को विवाहिता ने तहरीर देकर पति और सास पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने महिला रुकसाना की तहरीर लेकर पति नौशाद व सास रजिया के विरुद्ध जांच शुरू कर दी। पुलिस ने विवाहिता को आश्वासन दिया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरुआत

0

गोपेश्वर। चमोली के जिलाधिकारी अशीष जोशी ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर के प्राथमिक विद्यालय कुंड में स्कूली बच्चों को खसरा-रूबेला टीका लगवाकर अभियान की शुरुआत की।
सोमवार को प्रावि कुंड में पंजीकृत सभी 30 बच्चों का टीकाकरण किया गया। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले में 9 माह से 15 साल तक के 97,474 बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं से टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग की अपील की है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग की सभी टीमों को अभियान के दौरान 09 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण करने को कहा, ताकि बच्चों को खसरा रूबेला जैसी घातक बीमारियों से सुरक्षित रखा जा सके।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मंयक बडोला ने बताया कि मिजिल्स-रूबेला टीकाकरण कार्यक्रम 30 अक्टूबर से 30 नवंबर तक चलाया जायेगा। जिले में 97,474 बच्चों को खसरा रूबेला टीकाकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित है। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. मंयक बडोला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक खंडुरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ये है बुलेट ट्रेन लोगो के बनने के पीछे की कहानी

0

केंद्र सरकार की बुलेट ट्रेन परियोजना जितनी महत्वाकांशी और मुश्किलों से भरी है उतनी ही रोमांच से भरी है। परियोजना का लोगो डिजाइन करने के लिये सरकार ने एक मुकाबला रखा, इस मुकाबले में चक्रधर आला नाम के डिजाइनर को जीत हासिल हुई और चक्रधर को आत्मविश्वास की बुलंदियों पर पहुंचा दिया। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि इस मुकाम पर पहुंचने के लिए उसे कितना इंतजार करना पड़ा।

दरअसल चक्रधर इससे पहले भी विभिन्न लोगो प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते रहे हैं और करीब-करीब 30 बार नाकामी का दर्द उन्हें झेलना पड़ा। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद के सेकंड ईयर के छात्र 27 वर्षीय चक्रधर आला ने कहा कि उसने, “केंद्र सरकार के आधिकारिक पोर्टल पर शुरु तकरीबन हर डिजाइन प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, लेकिन लगातार नाकामी का सामना करना पड़ा, आखिरकार बुलेट ट्रेन के लिए बनाए उसके लोगो ने ज्यूरी का दिल जीत लिया।” चक्रधर का कहना है कि वह बेहद उत्साहित है और बुलेट ट्रेन से संबद्ध हर सरकारी दस्तावेज, लेटर हेड और सूचना पत्रों पर अपनी कृति देखने के लिये अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

अपने डिजाइन के बारे में कहते हुए वो बतात हैं कि, “अगर कोई इस लोगो को करीब से देखे तो ट्रेन जैसी आकृति नजर आएगी, जिसमें बनायी गई बिंदु हर स्टेशन और संबंधित मार्ग को दर्शाती हैं। डिजाइन में देश की इस हाई स्पीड ट्रेन के कई पहलुओं को समाहित किया गया है।”

मूल रुप से हैदराबाद के रहने वाले चक्रधर के पिता एक सरकारी आॅफिसर हैं और उनकी माता शहर के स्कूल में प्रधानाध्यापिका हैं। अपने डिजाइन के बारे में चक्रधर ने कहा कि ”मेरा डिजाइन दिखने में बेहद आसान है लेकिन इसमें गहरे अर्थ छिपे हैं। चीता जहां तेज गति, विश्वसनीयता और भरोसे को दर्शाता है वहीं यह लोगो इसके शरीर पर उकेरे गये रेल नेटवर्क के साथ किसी पारंपरिक ट्रेन का मानचित्र भी प्रदर्शित करता है। लोगो डिजाइन करने के प्रति मेरी धुन के कारण मेरे मित्र एवं परिवार के लोग मुझे लोगोमैन कहते हैं। मैंने स्वच्छ भारत और बेटी बचाओ जैसे कई कार्यक्रमों का लोगो बनाया है, लेकिन ट्रेननुमा चीता की डिजाइन मेरी पहली जीत है”।