Page 396

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने ‘रन फाॅर यूनिटी’ में किया प्रतिभाग

0
राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित ‘रन फाॅर यूनिटी’ को हरी झण्डी दिखाकर विधानसभा से रवाना किया। राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने भी इस दौड़ में प्रतिभाग किया, इससे पूर्व राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने घंटाघर के समीप सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पाजंलि अर्पित की।
पुलिस लाईन में ‘रन फाॅर यूनिटी’ के समापन पर आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल डाॅ. पाल ने सभी प्रतिभागियों व उपस्थित लोगों को राष्ट्रीय एकता व अखण्डता की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने कहा कि, “देश को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती के मौके पर ‘रन फाॅर यूनिटी’ द्वारा आज सारा देश अपने महान नेता को श्रद्धांजलि दे रहा है। अपने महापुरूषों की स्मृति को चिरस्थायी रखकर ही कोई देश तरक्की की राह पर आगे बढ़ सकता है। जब 130 करोड़ लोग देश की रक्षा व एकता के लिए दृढ़ संकल्प लेते हैं तो देश की तरफ आंखें उठाकर देखने की किसी भी ताकत की हिममत नहीं हो सकती है।”
मुख्यमंत्री ने विशाल जनसमूह के साथ एकता की प्रतीक के रूप में आयोजित इस पूरी दौड़ में स्वयं प्रतिभाग किया, मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि, “लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी सूझबूझ एवं राष्ट्र की एकता के लिए देश की आजादी से पूर्व कई देसी रियासतों को भारत में मिलाने का कार्य आरंभ कर दिया था। स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री एवं प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर देश की एकता और अखंडता के प्रतीक के रूप में आज पूरा देश दौड़ रहा है।उनके जीवन से प्रेरणा लेकर युवाओं को आगे बढ़ना होगा, शिक्षा के मंदिरों में भारत के महापुरुषों के जन्मदिवस पर उनके जीवन वृत्त एवं कार्यों तथा संस्कारों की विस्तृत जानकारी दी जाए।”

आधार कार्ड केंद्र बंद होने से लोग झेल रहे परेशानी

0

देहरादून। केंद्र सरकार की ओर से बंद किए गए उत्तराखंड के 200 से ज्यादा आधार केंद्रों के कारण पब्लिक की जमकर फजीहत हो रही है। हालत ये है कि दून में फिलहाल सिर्फ तीन स्थानों पर आधार कार्ड बनाने का काम चल रहा है, जहां सुबह से ही लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। वहीं, देवभूमि जनसेवा केंद्र (सीएससी) के अधिकारियों का कहना है कि जो भी संचालक अपने केंद्र को सरकार भवन में शिफ्ट कर देंगे, उनके आधार केंद्र को चालू कर दिया जाएगा।

दरअसल, केंद्र सरकार ने अपने केंद्रों को सरकार भवनों में शिफ्ट न करने पर उत्तराखंड के दो सौ से ज्यादा आधार केंद्रों की आईडी ब्लॉक कर दी थी। इसके बाद अब दून सहित पूरे राज्य में नाममात्र के ही केंद्रों पर आधार बनाने का काम चल रहा है। दूसरी तरफ आज जहां तमाम सरकारी योजनाओं, बैंक खाता खुलवाने में आधार कार्ड की अनिवार्यता कर दी गई, वहीं स्कूल-कॉलेजों में दाखिले के लिए भी आधार कार्ड जरूरी कर दिया गया है। चूंकि, अधिकांश केंद्र बंद किए जा चुके हैं तो ऐसे में जो केंद्र चालू हैं वहां लोगों को पांव रखने की भी जगह नहीं मिल रही। ये हाल सिर्फ देहरादून का नहीं बल्कि पूरे उत्तराखंड में हो रहा है। उधर, सीएससी के स्टेट हेड ललित बोहरा का कहना है कि केंद्र सरकार ने साफ किया है कि अब सिर्फ उन्हीं आधार केंद्रों को चालू रखा जाएगा, जो सरकार भवनों में शिफ्ट हो जाएंगे। मकसद ये है कि सरकारी भवनों में यह केंद्र अधिकारियों की निगरानी में चलेंगे। जिससे आधार के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतों में कमी आएगी। बताया कि जो संचालक अपने केंद्र सरकारी भवनों में शिफ्ट कर रहे हैं, उनकी आईडी को चालू कर दिया जा रहा है।

युवाओं को केएमवीएन दे रहा रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण

0

पिथौरागढ़। कनालीछीना विकासखण्ड के अधिक युवाओं को केएमवीएन की ओर से आयोजित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के दौरान राम गंगा में रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसको लेकर युवाओं में खासा उत्साह है।

केएमवीएन के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी ने बताया कि बीएडीपी योजना के तहत कनालीछीना के युवाओं को रिवर राफ्टिंग के गुण सिखाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को आपदा प्रबंधन की भी जानकारी दी जा रही है जो भविष्य में आने वाली किसी भी बड़ी आपदा से निपटने में सहायक होगा। उन्होंने बताया कि केएमवीएन मुवानी महोत्सव समिति के आग्रह पर युवाओं को रिवर राफ्टिंग का प्रशिक्षण दे रहा है। उन्होंने बताया कि रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को हिमालय बचाओ अभियान के तहत वृह्द स्तर पर स्वच्छता अभियान से भी जोड़ा जाएगा। 

कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने बनाया नया रिकार्ड

0

देहरादून की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन ने पिछले 3 दिनों में एक हजार से अधिक महिलाओं की स्तन जांच करके नया कृतिमान स्थापित किया है।

देहरादून के गांधी रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को 3 दिवसीय स्तन जांच दिवस के तीसरे और अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधायक हरबंस कपूर ने कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की सराहना करते हुए कहा की संस्था बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। उन्होंने बताया की स्तन कैंसर महिलाओं में पाया जाने वाला कैंसर है जिसकी समय पर जांच के द्वारा रोका जा सकता है।

इस अवसर पर मसूरी से भाजपा विधायक गणेश जोशी ने कहा की संस्था द्वारा अलग अलग जगह पर कैंप आयोजित किया जाना और लोगों को जागरूक करना यह अति सराहनीय कार्य है।

वहीं कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ सुमिता प्रभाकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले 3 दिनों में एक हजार महिलाओं की जांच की जा चुकी है और अक्टूबर माह में करीब 2500 महिलाओं की जांच की जा चुकी है। डॉ सुमिता प्रभाकर ने बताया की कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का लक्ष्य 2020 तक उत्तराखंड की हर महिला की जांच करना है ताकि स्तन कैंसर जैसी भयानक और जानलेवा बीमारी से महिलाओं को बचाया जा सके।

इस अवसर पर संस्था के सचिव प्रवीण डंग ने भी सभी से अपील की वह अधिक से अधिक महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक करे और संस्था की और से लगाये जा रहे निशुल्क स्तन जांच शिविरों की जानकारी साझा करे जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन का लाभ मिल सके।

आपको बता दें कि कैन प्रोटेक्ट फाउंडेशन पिछले तीन वर्षो से उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश में स्तन और सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर रही है और अब तक दस हजार से अधिक महिलाओं की निशुल्क जांच कर चुकी है। सराहनीय बात यह है कि ये संस्था ये सारे काम बिना किसी सरकारी वित्तीय सहायता के कर रही है।

मुख्य सचिव ने की विभागों के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा

0

देहरादून। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने शहरी विकास, सिंचाई, ग्रामीण विकास, पेयजल, ऊर्जा, विद्यालयों शिक्षा, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, कृषि और समाज कल्याण विभाग के फ्लैगशिप कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि विभागीय सचिव भी अपने स्तर से बैठक कर प्राथमिकता वाले कार्यों को लागू करने की गति तेज करें तथा क्रियान्वयन में बाधा आने की स्थिति में समन्वय बैठक में निराकरण कराएं।

बैठक में अमृत, स्वच्छ भारत मिशन, स्मार्ट सिटी मिशन (नगर विकास विभाग), प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नरेगा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, सबके लिए आवास, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, एकीकृत ऊर्जा विकास सिस्टम, मिड-डे मिल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, कृषि उन्नति योजना तथा राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम की प्रगति समीक्षा की गई। मुख्य सचिव ने व्यावहारिक कठिनाइयों और नीतिगत प्रकरणों पर आवश्यक निर्देश दिए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजनाओं के संबंध में पर्यावरणीय स्वीकृतियां प्राप्त करने में हो रहे विलंब पर चर्चा हुई।
मुख्य सचिव ने सामुदायिक सहभागिता/जनजागरुकता को बढ़ाने के लिए समुचित विभागीय प्रयास करने के निर्देश दिए। उन्होंने सबके लिए आवास (नगरीय) परियोजना के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी विकास प्राधिकरणों को समन्वित रूप में आवास योजनाएं प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। ‘अमृत’ योजना को तय समय पूरा करने के लिए कार्यदायी संस्थाओं के डेडीकेटेड डिवीजन सृजित करने पर बल दिया गया। इस सम्बन्ध में नगर विकास एवं पेयजल विभाग को एक बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए।
डीएस ने ‘नरेगा’ में रिक्त पदों पर सारे लोकपालों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अवशेष विद्यालयों में यथा शीघ्र शौचालय निर्माण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए उनकी की अध्यक्षता में अलग से पेयजल, विद्यालयी शिक्षा एवं वित्त विभाग के मध्य शीघ्र ही एक बैठक आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।

बैठक में प्रमुख सचिव वित्त राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव सिंचाई आनंदबर्धन, सचिव विद्यालयी शिक्षा डा.भूपिंदर कौर औलख, सचिव शहरी विकास राधिका झा, सचिव कृषि डॉ. सैन्थिल पांडियन, महानिदेशक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, अपर सचिव नियोजन रंजीत सिंन्हा, अपर सचिव बाल विकास विम्मी सचदेवा आदि मौजूद रहे।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ केस दर्ज

0

हाल ही में सामने आई नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बायोग्राफी ‘एन आर्डिनेरीमैन लाइफ’ में महिलाओं के खिलाफ लिखी बातों को लेकर दिल्ली के एक वकील गौतम गुलाटी ने नवाज के खिलाफ केस दर्ज कराया है। ये केस महिला आयोग में दर्ज कराया गया है और शिकायत में नवाज द्वारा बायोग्रफी में महिलाओं के साथ अपने अंतरंग रिश्तों की चर्चाओं को महिलाओं के सम्मान को ठेस पंहुचाने वाला बताया गया है।

शादीशुदा और एक बच्ची के पिता नवाज ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है कि कैसे फिल्म ‘मिस लवली’ की शूटिंग के दौरान उन्होंने फिल्म की हीरोइन निहारिका के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए। निहारिका ने नवाज की बातों पर सख्त एतराज करते हुए अपनी सफाई में लिखा है कि वे अपनी किताब को बेचने के लिए उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। निहारिका ने बायोग्राफी मे लिखी नवाज की सारी बातों को खारिज करते हुए कानूनी एक्शन लेने के संकेत भी दिए।

दूसरी ओर, दिल्ली में एनएसडी में उनके साथ रही अभिनेत्री सुनीता राजवार के साथ नवाज ने अपने संबंधों की चर्चा की है और सुनीता राजवार ने अपनी प्रतिक्रिया में नवाज की नियत पर सवाल उठाते हुए उनकी सोच को घटिया बताया है। सुनीता ने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में नवाज के साथ संबंधों को लेकर अपना पक्ष सामने रखा है।

तेलुगू में भी बनेगी इत्तेफाक

0

शुक्रवार को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘इत्तेफाक’ को साउथ में तेलुगू में रिमेक किया जाएगा। इस बात के संकेत बीआर चोपड़ा के बैनर से जुड़े सूत्रों ने दिए हैं। सूत्रों के मुताबिक, हैदराबाद के एक बड़े फिल्म स्टूडियो से इस बारे में बातचीत जारी है और इसे लेकर अच्छे संकेत मिले हैं।

50 साल पहले बीआर के बैनर में बनी इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन यश चोपड़ा ने किया था और इसकी मुख्य भूमिकाओं में राजेश खन्ना और नंदा थे। बीआर के साथ 50 साल बाद इस फिल्म के रीमेक में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी के साथ अक्षय खन्ना हैं, जो एक पुलिस अधिकारी के रोल में हैं। इस फिल्म के निर्माण में बीआर के साथ करण जौहर की फिल्म कंपनी धर्मा प्रोडक्शन और शाहरुख खान की फिल्म कंपनी रेडचिल्ली भी पार्टनर हैं।

पुरानी इत्तेफाक में न तो कोई गाना था और न ही कोई इंटरवल था। नई इत्तेफाक में प्रकाश मेहरा की फिल्म नमक हलाल के गाने रात बाकी बात बाकी… को आइटम सांग के तौर पर इस्तेमाल किया है, लेकिन टीम के मुताबिक, इस गाने का इस्तेमाल सिर्फ प्रमोशन में किया जा रहा है।

एक था टाइगर के नए पोस्टर पर सलमान की उड़ी मजाक

0

आगामी 22 दिसंबर को रिलीज होने जा रही यशराज की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए हाल ही में जारी नए पोस्टर को लेकर सलमान खान का मजाक उड़ाया जा रहा है। इस पोस्टर में सलमान के साथ कैटरीना कैफ भी हैं और सलमान खान के हाथ में एक भारी मशीनगन है, जिससे वे फायरिंग कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर जब से ये पोस्टर आया है, तब से सलमान द्वारा पोस्टर मे दिखाई जा रही भारी मशीनगन की फायरिंग को लेकर उनका मजाक बनाया जा रहा है। मजाक बनाने वालों का तर्क है कि पोस्टर में जिस तरह की मशीनगन दिखाई गई है, उसे दोनों हाथों मे उठाना ही मुश्किल है, जबकि सलमान आराम से फायरिंग कर रहे हैं।

इस पोस्टर को अनरियलिस्टिक माना जा रहा है। यशराज की टीम के हवाले से पता चला है कि आने वाले दिनों में फिल्म के दो और पोस्टर रिलीज होंगे और इसके बाद ट्रेलर लांच किया जाएगा। अभी ये साफ नहीं है कि क्या ट्रेलर लांच के लिए समारोह होगा या फिर इसे सोशल मीडिया पर ही रिलीज कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि ट्रेलर लांच के बाद ही सलमान इसका प्रमोशन शुरु करेंगे। वैसे सलमान को जल्दी ही टिप्स की नई फिल्म रेस 3 की शूटिंग भी शुरु करनी है, जिसके पहले शेड्यूल की तैयारियां पूरी हो गई हैं।

तीर्थ नगरी में जाम से निपटने में प्रशासन की रणनीति असफल

0

ऋषिकेश। नगर में पुलिस प्रशासन के तमाम यातायात प्लान शहर के व्यस्तम मार्ग पर विफल साबित हो रहा है। शाम के समय मार्ग पर गाड़ियों का लोड इस कदर बढ़ जाता है कि लोगों के लिए अपने गतंव्यों तक पहुंचने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

यूं तो समूची तीर्थ नगरी जाम से रोजाना कराहती हुई नजर आती है लेकिन रेलवे रोड की बात करें तो यहां हालात सबसे बदतर बने हुए हैं। विभिन्न क्षेत्रों के लोग इसी मार्ग से होकर रोजाना बाजार एवं सब्जी मंडी में खरीदारी के लिए यहां से होकर गुजरते हैं। नगर की ह्रदय स्थली त्रिवेणी घाट जाने का भी यह प्रमुख मार्ग है। सांझ ढलते ही हजारों लोगों का हजूम यहां से होकर गुजरने से ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतर जाती है। सकंरी सड़क में व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण करने की वजह से भी व्यवस्थाओं मे झोल उत्पन होता रहा है।
व्यापारियों का कहना है कि वजह ट्रैफिक जाम की चाहे जो भी हो लेकिन भीड़ के दबाव में रोजाना लगने वाले जाम से सीधे-सीधे उनके व्यापार पर असर पड़ रहा है। इन सबके बीच बड़ा सवाल यही है कि प्रशासन नगर इस प्रमुख मार्ग पर रोज लगने वाले जाम से निपटने के लिए कोई नया ट्रैफिक प्लान क्यूं लागू नही कर पा रहा।

नगर निगम की टीम पर किया फायर

0

देहरादून। अतिक्रमण हटाने गई नगर निगम की टीम को अतिक्रमणकारियों के विरोध का ही सामना करना पड़ा। मामला इतना बढ़ गया कि नगर निगम की जमीन पर अतिक्रमण किए हुए व्यक्ति ने गोली चलाने में भी चूक नहीं की।

मामला सोमवार का हैं। नगर निगम की टीम दोपहर को बंसत विहार स्थित इन्द्रानगर के गौतम स्कूल के सामने अतिक्रमण को हटाने पहुंची। इस दौरान नगर निगम टीम को अतिक्रमणकारी तेज पाल पटवाल ने विरोध जताया। उन्होंने नगर निगम का विरोध जताते हुए टीम पर रिवाल्वर से फायर कर दी। किसी तरह टीम ने मौके पर अपनी जान बचाई। टीम के अनुसार तेजपाल द्वारा उन पर दुबारा फायर करने का प्रयास किया गया, जिससे जान बचाते हुए टीम वहां से निकल गई। इस दौरान टीम में कर अधीक्षक विनय प्रताप चौहान, कपिल एवं वेदप्रकाश समेत नगर निगम की जेब्रा फोर्स भी मौजूद थी। नगर निगम की टीम ने मौके पर बंसत विहार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया।