Page 310

डीएवी पीजी कॉलेज में स्थापित होगा ई-लर्निंग केंद्र

0

देहरादून। डीएवी पीजी कॉलेज में ई-लर्निंग केंद्र की स्थापना की जाएगी। केंद्र स्थापित होने से न सिर्फ छात्रों बल्कि शिक्षकों को भी लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा महाविद्यालय में शिक्षण की नवीन तकनीकों को भी अपनाया जाएगा।

केंद्र स्थापना को लेकर शनिवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. देवेंद्र भसीन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में हुए विचार विमर्श व निर्देशों को कार्य रूप देने के क्रम में कॉलेज में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के लिये के लर्निग केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है। प्राथमिक रूप में यह केंद्र कॉलेज के संदर्भ सेक्शन में स्थापित होगा और फिर इसे विशेष रूप से बनाये जाने वाले कक्ष में स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

प्राचार्य के अनुसार ई लर्निंग सेंटर के माध्यम से ऑन लाइन पुस्तकों, विभिन्न विषयों के विद्वानों द्वारा दिये गए व्याख्यानों, पाठ्यक्रमों, रोजगार परक सूचनाओं की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ-साथ वहां एक स्टूडियो के निर्माण की भी योजना है। इस स्टूडियो में कॉलेज के शिक्षकों के व्याख्यान रिकॉर्ड करने व पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं के लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों के उपयोग के प्रशिक्षण की योजना है। कॉलेज में स्मार्ट क्लास रूम विकसित करने का निश्चय भी किया गया है। जिससे छात्र-छात्राओं को पीपीटी पद्यति का लाभ मिल सके और वे स्वयं भी इसकी प्रक्रिया को समझ सके।

डॉ. देवेन्द्र भसीन के अनुसार कालेज में कैम्पस बुलेटिन भी प्रकाशित किया जाएगा। इस कार्य में छात्र छात्राओं का योगदान भी रहेगा । कालेज में प्लेसमेंट सेल की गतिविधियों को और बढ़ाया जाएगा और इस कार्य में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई व्यवस्थाओं को समाहित करने की योजना है। बैठक में कॉलेज पुस्तकालय के ऑटोमेशन कार्य को तेजी से पूरा करने का निर्णय भी लिया गया।

प्राचार्य ने बताया कि छात्रों की अंकतालिकाओं से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए यह भी तय किया गया है कि कॉलेज के परीक्षक कॉलेज की सभी परीक्षाओं के अंक अब ऑनलाइन ही विश्विद्यालय को भेजेंगे। कॉलेज में जिओ द्वारा लगभग पूरे कॉलेज को वाई फाई से आच्छादित कर दिया गया है। कॉलेज में सौर ऊर्जा के प्रयोग की योजना भी बनाई गई। उन्होंने बताया कि कॉलेज में स्नातक स्तर पर तृतीय व पंचम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं चल रही हैं। बीए की आंतरिक परीक्षाएं एक दिसम्बर से शुरू हुई हैं। बीकॉम की आंतरिक परीक्षाएं चार दिसंबर को समाप्त होने वाली हैं। बीएससी के असाइनमेन्ट जमा किये जा चुके हैं।

प्रथम सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षाएं व असाइनमेन्ट कार्य विश्विद्यालय द्वारा रोल नंबर जारी करते ही शुरू कर दिया जाएगा।

शिलाजीत पत्थर और चरस के साथ दो गिरफ्तार

0

गोपेश्वर। अवैघ कार्यों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार को गोपेश्वर थाना पुलिस व निर्भीक पुलिस यूनिट ने दो अलग-अलग मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो कुन्तल 13 किलो कच्चा शिलाजीत पत्थर व एक किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ दो लगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने बताया कि शनिवार को निर्भीक पुलिस यूनिट चमोली गोपेश्वर मोटर मार्ग पर पोखरी बैंड के समीप संघन चेकिंग के दौरान अभियुक्त नेपाल निवासी पृथ्वी जनबम से 213.02 किग्रा कच्चा शिलाजीत पत्थर बरामद हुआ। पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। एसपी ने बताया कि वहीं दूसरी ओर शनिवार को ही थाना गोपेश्वर पुलिस गोपेश्वर ने मुखबिर की सूचना पर जीरोबैंड के पास एक किलो 50 ग्राम अवैध चरस के साथ राम प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। बताया कि अभियुक्त को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार का मामला पंजीकृत कर लिया गया है।

एसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे पकडे गए माल को जनपद से बाहर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पुलिस टीम के इस कार्य के लिए एसपी ने ढाई हजार रुपये नगद पुरस्कार की भी घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गोपेश्वर कुंदन राम, निर्भीक पुलिस यूनिट के प्रभारी उप निरीक्षक अनिरुद्ध मैठाणी, सुरेश चंद्र, धनपाल, प्रदीप, अरुण व धीरेंद्र शामिल थे।

गंगोत्री नेशनल पार्क में दिखी दुर्लभ प्रजाति की लिंक्स जीव

0

उत्तरकाशी। पिछले दिनों गंगोत्री नेशनल पार्क में दुर्लभ प्रजात‌ि के लिंक्स जीव को देखा गया है। जंगली बिल्ली परिवार के इस जीव की तस्वीरों को वन विभाग तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा नेलांग घाटी में लगाए गए कैमरों में कैद किया गया है। विशेषज्ञों की माने तो यह यह दुर्लभ प्रजाति का जीव है जिसे पहली बार उत्तराखंड में देखा गया है।

डब्लूआईआई के डा. एस सत्या कुमार के अनुसार तिब्बत, साइबेरिया व यूरोप में पाए जाने वाले इस जीव को उत्तराखंड में पहली बार देखा गया है। लिंक्स की कई उप प्रजातियों में से यूरेशियाई लिंक्स आकार में सबसे बड़ा होता है। मध्य आकार की इस जंगली बिल्ली की लंबाई 80-130 सेमी, ऊंचाई 60-75 सेमी तथा वजन 18 से 30 किलो होता है। स्लेटी से लाल रंग की इसकी खाल में काले चित्ते होते हैं, जो इसे छलावरण में मदद देती है। अत्याधिक शिकार, वास स्थल तथा भोजन की कमी के चलते इस जीव को काफी नुकसान पहुंचा। लेकिन दुनियाभर में हुए संरक्षण प्रयासों के चलते इसकी स्थिति पहले से बेहतर हुई है। गंगोत्री पार्क के उप निदेशक श्रवण कुमार ने बताया कि अरगली भेड़ के बाद लिंक्स के मिलने से साबित होता है कि पार्क का पर्यावरण तंत्र वन्य जीवों के लिए बेहतर मौहौल उपल्बध करा रहा है। विभाग तथा डब्लूआईआई द्वारा पार्क में कई कैमरे लगाए है, जिनकी मदद से नए जीवों को खोजने में काफी मदद मिल रही है।

उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा इन दुर्लभ जीवों के संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बता दें कि यूरेशियाई लिंक्स का वैज्ञानिक नाम- लिंक्स है। अपनी प्रजाती में सबसे बड़े आकार के इस जीव की पूंछ छोटी और ऊंचे कानो के छोर पर बालों का गुच्छा होता है। इनके बड़े और गद्देदार पंजे बर्फ पर चलने में मदद करते हैं। अकेले रहने वाला यह जीव जंगलों में रहस्यमय जीवन बिताता है। जिसे कैमरा ट्रैप व पंजों के निशान की मदद से ही ढूंढा जा सकता है। हिरन व छोटे जीवों का शिकार करने वाले इस जीव को अवैध शिकार, वास स्थल तथा भोजन की कमी के चलते काफी नुकसान पहुंचा है। दुनिया में यह दुर्लभ प्रजातियों के जीव में से एक है। 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोंकणा सेन का आज जन्मदिन

0

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा का आज जन्मदिन है। वह आज 38 साल की हो गई हैं। तीन दिसम्बर 1979 को जन्मी कोंकणा सेन शर्मा फिल्म निर्माता औऱ अभिनेत्री अपर्णा सेन का बेटी हैं।

कोंकणा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में आई फिल्म ‘इंदिरा’ से एक बाल कलाकार के रूप में की थी। उसके बाद व्यसक कलाकार के रूप में बंगाली फिल्म ‘एक जे आछे कन्या’ में काम किया। वहीं रितुपर्णो घोष की बंगाली फिल्म ‘तितली’ में मिथुन चक्रवर्ती और अपनी मां अपर्णा सेन के विपरीत एक भूमिका निभायी। मां अपर्णा सेन के निर्देशन में बनी अंग्रेजी फिल्म ‘मिस्टर एण्ड मिसेज अय्यर’ के लिए कोंकणा को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला।

वहीं मधुर भंडारकर की फिल्म पेज-3 (2005) के द्वारा दर्शकों के बीच व्यापक पहचान मिली और तब से वह कई फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं, जिनमे से अधिकांश के लिए उन्हें व्यवसायिक सफलता से अधिक आलोचनात्मक प्रसंशा मिली। उन्हें फिल्म ‘ओमकारा’ (2006) और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ (2007) के लिए लगातार दो बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। ‘ओमकारा’ में अपने अभिनय के लिए उन्हें दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में आई फिल्म ‘लिपस्टिक अंडर माय बुर्का’ में भी कोंकणा के अभिनय को खूब पसंद किया गया।

संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति की मौत

0

थाना क्षेत्र प्रेमनगर में एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में दुर्घटनाग्रस्त हालत में मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शनिवार देर रात चौकी प्रभारी झाझरा जोनल चेकिंग के लिए बालाजी मंदिर से अडवाणी पुल की ओर जा रहे थे।

इस दौरान उन्हें सड़क किनारे नाली में एक बाइक (यूके 07 बीयू 3002) दुर्घटनाग्रस्त हालत में गिरी दिखी और एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसके सिर पर चोट लगी थी। चौकी प्रभारी झाझरा ने तत्काल 108 एम्बुलेंस से घायल व्यक्ति को प्रेमनगर अस्पताल भेजा। अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया।

मृतक की जेब से मिले मोबाइल से जानकारी की गई तो उसकी पहचान आकाश राय पुत्र सागर राय निवासी सेलाकुई के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित कर दिया है। परिजनों ने बताया कि मृतक की सेलाकुई में मीट की दुकान है।

दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध : सीएम

0

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दिव्यांगों के हितों एवं उनको समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। राज्य सरकार द्वारा राज्याधीन सेवाओं, शिक्षण संस्थाओं तथा सार्वजनिक उद्यमों निगमों एवं स्वायत्तशासी संस्थानों में दिव्यांगों के लिए निर्धारित 03 प्रतिशत आरक्षण को बढ़ाकर 04 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विश्व दिव्यांग दिवस पर जारी अपने संदेश में कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों ने राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियां अर्जित की हैं। यही नहीं शारीरिक अभावों के बावजूद दिव्यांग व्यक्तियों ने समाज में अपना विशेष स्थान बनाया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों को सहानुभूति नहीं अपितु सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि दिव्यांगों की सुविधा के लिए राज्य में विभिन्न चयन संस्थाओं द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए सुविधा प्रदान की जा रही है।

परीक्षा केन्द्र बहुमंजिले भवन में होने की स्थिति में दिव्यांग अभ्यर्थियों को भवन के भूतल स्थित कक्ष में ही सीट आवंटित किये जाने एवं परीक्षा केन्द्र जनपद मुख्यालयों में रेलवे स्टेशन अथवा बस स्टेशन के समीप बनाए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। 

कानून व्यवस्था में बेहतर प्रदर्शन के बाद भी बिजली चोरी में उत्तराखंड का स्थान 7वां, वन-वन्यजीव तस्करी में दसवां

0

(देहरादून) कुल अपराध में भले ही उत्तराखंड देश के सबसे शांत टॉप पांच राज्य में शुमार हो, लेकिन कई गंभीर अपराधों के मामले में राज्य की स्थिति पर अधिक संतोषजनक नहीं हैं। इसकी वजह यह है कि बलात्कार, हत्या, डकैती, लूट जैसे अपराधों में देश के 36 राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों में हम टॉप 20 राज्यों में जरूर शामिल हैं। जबकि बिजली चोरी, वन एवं वन्य तस्करी के मामले में उत्तराखंड का नाम सर्वाधिक अपराध वाले टॉप टेन राज्यों में है। नेशनल क्राइम रिकॉडर्स ब्यूरो के हाल में जारी वर्ष 2016 के आंकड़ों में प्रदेश में अपराध की यह तस्वीर निकलकर सामने आई है।
शस्त्रों के अनाधिकृत प्रयोग की बात करें तो हमारा राज्य सर्वाधिक अपराध वाले टॉप 11 में शुमार है। शराब तस्करी व नशे की अन्य वस्तुओं के प्रयोग की स्थिति भी राज्य के हित में नजर नहीं आती। इस श्रेणी के अपराध में उत्तराखंड का स्थान सभी 36 राज्यों में टॉप 16 में शामिल है। हालांकि सुकून की बात यह जरूर है कि वर्ष 2016 में राष्ट्र के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध में राज्य का आंकड़ा शून्य है। जबकि वर्ष 2016 में प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टु नेशनल ऑनर एक्ट में विभिन्न राज्यों से 73 मामले दर्ज किए गए हैं। रेलवे एक्ट व बाल मजदूरी में भी प्रदेश में एक भी अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया। रेलवे एक्ट में देश में 375 व बाल मजदूरी में 128 मामले दर्ज किए गए।
बिजली चोरी में टॉप प्रदेश
उत्तर प्रदेश (पहला), हरियाणा (दूसरा), पश्चिम बंगाल (तीसरा) बिहार (चौथा), राजस्थान (पांचवां), झारखंड (छठा) दिल्ली (सातवां), महाराष्ट्र (आठवां)
उत्तराखंड में अपराध की तस्वीर
अपराध, मामले, देश में स्थान
बिजली चोरी,
वन-वन्यजीव तस्करी, 26, 10
अम्र्स एक्ट, 815, 11
जालसाजी, 195, 15
नशाखोरी, 3303, 16
दहेज हत्या, 57, 18
आइटी एक्ट, 58, 18
जुआबाजी, 351, 18
दुष्कर्म, 336, 19
लूट, 128, 19
चोरी, 1823, 20
हत्या, 194, 21
हत्या से अधिक वाहन दुर्घटना से मौत के मामले
उत्तराखंड में हत्या के 194 मामले पंजीकृत हैं, जबकि वाहन दुर्घटना में मृत्यु के 577 मामले वर्ष 2016 में सामने आए। यह मामले लापरवाही से वाहन चलाने के रूप में दर्ज किए गए हैं। इस मामले में राज्य का देश में 22वां स्थान है, जो कि चिंता की बात है। 

बिजली कार्मिकों के आंदोलन से बदहाल व्यवस्थाएं

0

(देहरादून) बिजली कार्मिकों के आंदोलन का असर आपूर्ति पर पड़ने लगा है। शुक्रवार और शनिवार को उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। दरअसल, आंदोलन के तहत बिजली कार्मिक शाम पांच से सुबह दस बजे तक विभागीय मोबाइल नंबर को बंद रखते हैं। शुक्रवार शाम को मोहनपुर में ट्रक ने एक बिजली पोल में टक्कर मार दी। इससे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। लोगों ने जब इसकी सूचना देने के लिए एसडीओ और जेई को फोन किया तो स्विच ऑफ था। इसके बाद बिजली घर के लैंडलाइन पर फोन किया तो किसी ने रिसीव नहीं किया। फिर, बिजली जाकर शिकायत दर्ज कराई और करीब दो घंटे बाद आपूर्ति बहाल हुई।
शनिवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे मोहनपुर मुख्य मार्ग पर 11 केवी लाइन टूट गई। इस वक्त भी कार्मिकों के मोबाइल बंद थे। स्थानीय निवासी बीरू बिष्ट ने बताया कि बिजली जाकर सूचना दी, तब जाकर मरम्मत कार्य शुरू हुआ। कहा कि ट्रांसफार्मर और लाइनें ओवरलोड हैं, जिस कारण अक्सर बिजली आपूर्ति बाधित होती है। वहीं, शुक्रवार को एमडीडीए कॉलोनी आइएसबीटी में भी फाल्ट आने से कुछ घरों की बिजली गुल रही। बिजली का घर फोन उठा नहीं और एडीओ-जेई के मोबाइल बंद थे। शनिवार सुबह दस बजे के बाद लोगों की शिकायत दर्ज हो सकी। इसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे और फाल्ट ठीक किया। उधर, ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता एवं प्रवक्ता एके सिंह का कहना है कि उपभोक्ताओं से अपील है कि वह टोल फ्री नंबर 18004190405 पर शिकायत दर्ज कराएं।
आंदोलन को समर्थन
पदोन्नत वेतनमान (एसीपी) और पे-मैट्रिक्स के मुद्दे पर आंदोलनरत बिजली कार्मिकों को ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स और एचपीएसईबीएल डिप्लोमा इंजीनियर्स एसोसिएशन का समर्थन मिला है। फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएम सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि कार्मिकों की जायज मांगों पर कार्यवाही की जाए। अगर जरूरत पड़ी तो फेडरेशन आंदोलन में प्रतिभाग करने को बाध्य होगा। वहीं, आंदोलन के लिए बने चार संगठनों के संयुक्त मोर्चे के कुमाऊं मंडल मीडिया प्रभारी डीसी गुरुरानी ने कहा कि तीनों ऊर्जा निगमों में करीब आठ हजार कार्मिकों की कमी है। एक कार्मिक दो-दो कार्मिकों का काम कर रहा है। इसके बावजूद कार्मिकों की नहीं सुनी जा रही है। कार्मिक कुछ नया या अतिरिक्त नहीं मांग रहे, जो उन्हें पहले से मिल रहा था, उसे ही मांग रहे हैं। 

युवक ने फंदा लगाकर की आत्महत्या

0

विकासनगर, हरबर्टपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन परिजनों के अनुसार अपने दोस्त की मौत से आहत होकर युवक ने यह जानलेवा कदम उठाया है।

पुलिस के अनुसार नितिन 25 पुत्र कुलदीप कुमार निवासी रामबाग हरबर्टपुर में शुक्रवार देर रात घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। शनिवार सुबह को जब नितिन के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा कि घर के अंदर नितिन ने पंखे के कुंडे पर रस्सी को टांगकर आत्महत्या की है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

एसआई दीपक मैठाणी ने बताया कि, “कोई सुसाइड नोट नहीं मिला लेकिन परिजनों ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पूर्व नितिन के एक दोस्त की मौत हो गयी थी। नितिन अपने दोस्त को भाई की तरह मानता था। जब से उसका दोस्त मरा तब से वह खोया-खोया रहता था।” शुक्रवार को हरबर्टपुर के पूर्व चेयरमैन की अंत्येष्टी से लौटने के बाद वह खाना खाकर किसी से कोई बात किए बगैर अपने कमरे में चला गया और फंदा लगाकर जान दे दी।

अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ का पहला गाना हुआ रिलीज

0

निर्देशक अनुराग कश्यप की आने वाली एक्शन फिल्म ‘मुक्काबाज’ का पहला गाना पैंतरा रिलीज किया गया है। यह गाना रैप स्टाइल में है हालांकि फिल्म का ट्रेलर अभी तक नहीं रिलीज किया गया है। इस फिल्म में विनीत सिंह, जिम्मी शेरगिल और रवि किशन मुख्य किरदार में हैं।

यह फिल्म बरेली के एक शौकिया बॉक्सर की कहानी है, जिसको ब्राह्मण लड़की से प्यार हो जाता है। फिल्म में बॉक्सिंग के साथ पॉलिटिक्स और भ्रष्टाचार भी देखने को मिलेगा। यह फिल्म 10 दिसम्बर को रिलीज होगी।

उल्लेखनीय है कि अनुराग कश्यप ने गैंग ऑफ वासेपुर, गुलाल, बॉम्बे टॉकिज, देव डी, बाम्बे वेल्वेट जैसी कई हिट फिल्में दी हैं।