Page 310

आधार कार्ड ने खोली दुल्हन के नाबालिग होने की पोल, शादी रोकी

0

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के एक गांव में नाबालिग का विवाह रोक दिया गया। चाइल्ड हेल्प लाइन को इसकी सूचना मिली तो पुलिस गांव पहुंची। दुल्हन का आधार कार्ड देखा तो उम्र सत्रह साल छह माह थी।

शुक्रवार को अल्मोड़ा में लमगड़ा ब्लॉक के एक गांव से बरात धौलादेवी ब्लॉक के आरतोला जानी थी। दूल्हे के घर में खुशी का माहौल था। बारात निकलने ही वाली थी कि अचानक कन्या पक्ष ने फोन से बरात न लाने की बात कही। इससे वर पक्ष सकते में आ गया और बरात स्थगित करनी पड़ गई। राजस्व उपनिरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि उन्हें शुक्रवार की सुबह चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने नाबालिग लड़की के विवाह की जानकारी दी। इस पर पुलिस ने गांव जाकर दुल्हन के आधार कार्ड का निरीक्षण किया गया तो वह साढ़े सत्रह साल की निकली। इस पर दुल्हन के परिजनों को नाबालिग कन्या का विवाह करने पर होने वाली सजा की जानकारी दी गई। इसके बाद दुल्हन के परिजनों ने विवाह समारोह स्थगित कर दिया। बिष्ट ने बताया कि दुल्हन के परिजनों ने इस बारे में कोई जानकारी न होने की बात कही है।

शीतकालीन सत्र की तैयारियां पांच तक करे लें पूरी : आशीष जोशी

0

गोपेश्वर। चमोली जिले के भराडीसैंण में सात दिसम्बर से शुरू होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी आशीष जोशी ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पांच दिसम्बर तक सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही किया जाएगा। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता के बैठक में प्रतिभाग न करने को सख्ती से लेते हुए डीएम ने एक दिन का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने भराडीसैंण स्थित विधायक एवं सीनियर अधिकारियों के आवासों को पूरी सुविधाओं के साथ ठीक करने के साथ ही आवासों के आवंटन का कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। सुरक्षा की दृष्टि से चिह्नित सभी स्थानों पर बैरिकेटिंग का कार्य पांच दिसम्बर तक पूरा करने तथा अस्थाई कारागार में जेल मैन्युअल के हिसाब से समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सत्र के दौरान भराडीसैंण में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए डीएम ने डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही पर्याप्त मात्रा में आवश्यक दवाइयों का स्टाॅक रखने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए। साथ ही सीएचसी गैरसैंण में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दुरुस्थ रखने को भी कहा। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान आसपास के विद्यालयों में शिक्षण कार्य बाधित न हो, इसके लिए विद्यालयों में अस्थाई व्यवस्था करने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अति आवश्यकता पड़ने पर ही विद्यालयों को बंद रखा जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट, एडीएम ईला गिरि, एसडीएम स्मृता परमार, एसडीएम परमानंद राम, एसडीएम केएन गोस्वामी, सीएमओ डॉ. भागीरथी जंगपांगी आदि मौजूद रहे।

बेरोजगार युवाओं को योजना से जोड़ने को हेल्प डेस्क स्थापित

0

देहरादून। सेवायोजन विभाग ने कौशल विकास के जरिए पहाड़ के पलायन से निजात दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की योजना पर अमल करना शुरू कर दिया है। कौशल विकास के साथ समायोजित होते ही विभाग ने बेरोजगार युवाओं को कौशल विकास योजना से जोड़ने के लिए एक विशेष हेल्प डेस्क की स्थापना की है। इस डेस्क को देहरादून समेत गढ़वाल के सभी जनपदों के बेरोजगार युवाओं को योजना से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी है।

कैबिनेट ने प्रदेश के कौशल विकास कार्यक्रम को सेवायोजन विभाग के साथ समायोजित किया है। इसके बाद क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह (गढ़वाल मंडल) ने सेंट्रल इंप्लायमेंट काउंसलर रोहित के नेतृत्व में हेल्प डेस्क का गठन किया है। डेस्क को गढ़वाल के सभी जनपदों के बेरोजगार युवाओं प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी पीएमकेवीवाई, सेवायोजन सहायता के बारे में आवश्यक जानकारियां देगा और उन्हें योजना से भी जोड़ेगा।
कुशल एप, एनसीएस पोर्टल से भी जुड़ेंगे
कौशल विकास के तहत कुशल एप तैयार किया है। एप में युवा कौशल विकास योजनाओं से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां रहती हैं। वहीं, रोजगार संबंधी नेशनल करियर सर्विस (एनसीएस) पोर्टल पर भी बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण कराया जाएगा। ताकि विभाग की हर एक सूचना लाभार्थी तक पहुंच जाए। साथ ही उन्हें तकनीक से भी जोड़ा जा सके। इसके साथ ही राजधानी देहरादून में सेवायोजन एवं कौशल विकास विभाग की ओर से 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस समेत चार कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। ये चार कंपनियां 395 पदों पर साक्षात्कार लेंगे। सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने कहा कि रिलायंस इंश्योरेंस के लिए पात्रता 30-45 वर्ष, स्नातक, एसबीआइ इंश्योरेंस के लिए 20-45 वर्ष, इंटरीमीडिट, इंप्लाविलेटी ब्रिज (देश के किसी भी क्षेत्र) के लिए 18-21 वर्ष, आटोमोबाइल में केमिकल मैकेट्रोनिक्स डिप्लोमा पात्रता निर्धारित है। बताया कि मेले का समय प्रात: 10 बजे शुरु होगा। अभ्यर्थियों को मूल प्रमाण-पत्र, छायाप्रति, पासपोर्ट फोटो एवं आइडी लेकर आना अनिवार्य है। 

शहीदों के परिजनों एवं वीर नारियों को सीएम करेंगे सम्मानित

0

”शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले, वतन पर मरने वालों का यही बांकी निशां होगा”
देहरादून:आगामी 24 दिसम्बर को गढ़वाल राईफल रेजिमेंटल सेंटर के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आजादी के बाद से अब तक हुए समस्त युद्धों के वीरता पुरस्कार प्राप्त वीर नारियों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। यह कार्यक्रम मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र डोईवाला के भगवती गार्डन वैडिंग प्वाईट में आयोजित किया जाएगा।
अमर शहीदों के अदम्य साहस को सहेजने और आने वाली नस्लों तक उनकी वीर गाथाओं को पहुंचाने की पहल के तहत यह पहल की जा रही है। आजादी के बाद से आज तक कई बार राश्ट्र की अखण्डता और सम्प्रभुता, अमन-ओ-चैन पर जब-जब दुश्मनों से चुनौती मिली और भारत माता की आन, बान और शान पर बुरी नियत से युद्ध थोपे। हर बार देश की सरहदों की सुरक्षा पर मुस्तैदी से अपना फैलादी सीना तान कर खड़े बीर सैनिकों ने हर युद्ध में अपनी वीरता और अदम्य साहस से दुश्मनों के दांत खट्टे किए। इस दौरान भारत माता के कई वीर सपूतों ने अपनी जान की भी परवाह नहीं की और देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहूति देने से भी पीछे नहीं हटे।
भारत माता के ऐसे वीर सपूतों की वीरता भरी कहानियों से समाज को नई प्रेरणा प्रदान करने वाले इस कार्यक्रम के आयोजन की तैयारियों के सम्बंध में मसूरी विधायक गणेश जोशी की अध्यक्षता में तैयारी समिति की एक बैठक बृहस्पतिवार 30 नवम्बर को विधायक गणेश जोशी के आवास पर आयोजित की गई।
इस अवसर पर उपनल के प्रबंध निदेषक(एम0डी0) ब्रीगेडियर पाहवा, पी0वी0ओ0आर0 भूतपूव्र सैनिक संगठन के अध्यक्ष, शमशेर सिंह बिष्ट, गढ़वाल रायफल एसोसिऐशन के अध्यक्ष कैप्टन नैनवाल, आसाम रायफल्स एसोसिऐशन के अध्यक्ष कैप्टन गुसाई, कैप्टन तीरथ सिंह रावत, सैनिक कल्याण निगम के डिप्टी डायरेक्टर, मेजर पदम बहादुर गुरुंग तथा कई अन्य लोग शामिल रहे।

मोहरें खोलेंगी ब्लाक प्रमुख का राज

0

रुद्रपुर, मोहरें कहां से आयी और किस उपयोग में लायी गयी, पुरी छानबीन अब पुलिस गहरायी से कर रही है। उत्तराखंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कांट्रेक्टर एंड कमीशन एजेंट कार्यालय से बरामद अलग-अलग कंपनियों की 73 मोहरों के मिलने से कई सवाल खडे हो रहे हैं, वहीं इसकी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है। इसके लिए संबंधित मोहरों की कंपनियों से भी पुलिस संपर्क साध रही है ।

पुलिस ने उत्तराखंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट कांट्रेक्टर एंड कमीशन एजेंट नाम से खुले एक कार्यालय में छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें पुलिस ने रुद्रपुर के ब्लॉक प्रमुख दलजीत सिंह खुराना और उनके भाई प्रीतम सिंह के साथ ही बूटा सिंह, नानक सिंह, हरचरन सिंह, देवेंद्र सिंह, मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया था। मौके से ताश की गड्डी और 64,300/-रुपये और आठ पेटी शराब के साथ ही अलग अलग ट्रांसपोर्ट कंपनी की 73 मोहरें भी बरामद की थी, बरामद मोहरों की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।

एसएसपी डॉ.सदानंद दाते ने बताया कि, “छापामार कार्रवाई के दौरान बरामद हुई मोहरों की जांच की जा रही है, पता लगाया जा रहा है कि मोहरे अवैध तरीके से बनाए गए हैं या फिर कंपनी ने अपने स्वेच्छा से उपलब्ध कराए हैं। इसके लिए बरामद मोहरों के कंपनी अधिकारियों से संपर्क कर पूछताछ की जा रही है।”

महिला ने कहा रसूकदार नेता कहीं कर ना दे हत्या

0

रुद्रपुर, खटीमा थाना क्षेत्र ग्राम मुड़ेली निवासी एक महिला अपने बच्चों के साथ पुलिस कप्तान के दफ्तर में फूट फूट कर रोई तथा सुरक्षा की गुहार लगाई। दरअसल, बलात्कार का प्रयास करने वाला एक रसूखदार नेता जेल से छूटने के बाद महिला पर मुकदमा वापस लेने को दबाव बना रहा है। वापस न लेने पर उसे व उसके बच्चों की हत्या करने की धमकियां दी जा रही हैं। महिला की व्यथा सुन कर एसएसपी डा. सदानंद एस दाते ने खटीमा पुलिस को जांच करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में महिला ने कहा कि आठ मई को उसने देवेंद्र चंद्र पुत्र जयचंद निवासी ग्राम श्रीपुर बिचवा के खिलाफ घर में घुस कर बलात्कार का प्रयास करने, धोखाधड़ी करने समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उक्त अभियुक्त जेल से छूट कर आ गया है। वह उस पर मुकदमा वापस लेने को दबाव बना रहा है। कभी बच्चों की हत्या की धमकी देता है तो कभी बिजली कटवाने की।

25 नवंबर को वह अपनी बहन की लड़के की शादी में खटीमा गई थी। जब वह वापस घर पहुंची तो घर में चार लोग मुंह पर कपड़ा बांधे हुए आए और अभद्र भाषा का प्रयोग करके धमकाया। देवेंद्र चंद्र के गुर्गे उसके बच्चों को स्कूल जाते वक्त चिढ़ाते और अपमानित करते हैं। जिससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो रहा है। 26 नवंबर को रात्रि आठ बजे देवेंद्र चंद्र सफेद कार से अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से लैस होकर आया तथा धमकी दी कि वह मुकदमा वापस ले ले नहीं तो उसकी व बच्चों की हत्या कराकर शव को शारदा डाम में फिकवा देगा, जिससे वह रात भर भयभीत रही। आरोप लगाया कि खटीमा के एसएसआई भी उस पर समझौते का दबाव बना रहे हैं, जिसकी उसने सीओ खटीमा से भी शिकायत की। कहा कि देवेंद्र चंद्र उसकी हत्या करा सकता है। एसएसपी ने पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

पुलिस की लापरवाही के कारण गंगोत्री हाईवे पर लगता जाम

0

उत्तरकाशी,  इन दिनों गंगोत्री हाईवे पर उत्तरकाशी क्षेत्र में सड़क किनारे आड़े तिरछे खड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। लेकिन जाम खुलवाने के लिए दूर दूर तक कोई पुलिस कर्मी नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में आपातकालीन वाहनों में बैठे मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।

विवाह समारोह के चलते इन दिनों गंगोत्री हाईवे पर भटवाड़ी रोड से लेकर ज्ञानसु, मातली और डुंडा क्षेत्र में जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। सड़क किनारे आड़े तिरझे खड़े वाहन राह गीरों के लिए भी मुसीबत बन रहे हैं। साथ ही इनकी वजह से आने जाने वाले वाहनों को रुकना पड़ रहा है जिसके कारण कई बार जाम भी लग रहा है।

ज्ञानसु में एक किलोमीटर लंबे क्षेत्र में जाम लग गया जिसमें एक हार्ट अटैक का मरीज भी फंस गया। कुछ स्थानीय लोगों ने उनकी गाड़ी को किसी तरह से वहां जाम खुलवाकर निकाला और जिला अस्पताल तक पहुंचाया। इस जाम की समस्या से निजात दिलाने का उपाय न ही जिला प्रशासन के पास है और न ही पुलिस इस ओर कोई सख्त कदम उठाकर नो पार्किंक जोन में खड़ी इन आड़ी तिरछी गाड़ियों के चालान कर पा रही है जिसके कारण आये दिन यह स्थिति देखने को मिल रही है।

 

दूध ठेकी में भरकर शराब कर रहा था सप्लाई

0

हरिद्वार। शराब माफियाओं ने अवैध शराब की सप्लाई करने के लिये नया तरीका इजाद किया हैं। माफिया को पुलिस ने दूध की ठेकी में शराब रखकर सप्लाई करते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दूध बचेने वाले एक युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसकी ठेकी से करीब 135 पव्वे देशी शराब के बरामद हुए।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि उन्हें काफी समय से अवैध शराब की सप्लाई की सूचना मिल रही थी। सूचना मिलते ही पुलिस को चेकिंग शुरू की और एक दूध वाले को रोका। जब उसकी ठेकी को देखा गया तो उसमें शराब के पव्वे मिले। पुलिस ने बरामद शराब और बाइक को सीज कर दिया है। आरोपी ने अपना नाम विशाल पुत्र गोपाल शाह निवासी कैतबाड़ा ज्वालापुर बताया है। 

तीर्थ नगरी के अधिकतर एटीएम की सुरक्षा भगवान भरोसे

0

ऋषिकेश। पुलिस की कड़ी चेतावनी के बावजूद भी रात के अंधेरे में धर्म नगरी में राम भरोसे है एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था। तीर्थ नगरी के अधिकांश एटीएम बिना गार्ड के चल रहे हैं जिससे उनकी सुरक्षा के साथ उपभोक्ताओं की सुरक्षा पर भी लगातार खतरा मंडरा रहा है।

शहर में अधिकांश छोटे, मंझोले बैंकों के साथ राष्ट्रीय बेंक भी खुले तौर पर रिजर्व बेंक की गाइड लाइन की अवमानना कर रहे हैं। इनमें रात्रि के समय गार्डो की कोई व्यवस्था न होने से चोरों और लुटेरों को सेंधमारी का खुला निमंत्रण दिया जा रहा है।
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धामिँक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश मे बैंकों की एटीएम सेवाए बिना सुरक्षा गार्ड के इस तरह संचालित की जा रही हैं। जैसे मानों यहाँ राम राज आ गया हो। बीती रात पड़ताल करने पर बेकों की सुरक्षा में चूक की जो जानकारी सामने आई वो पुलिस प्रशासन के लिए भी खतरे की घंटी बजा रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी मंजू नाथ टी.सी का कहना था कि नगर के तमाम बैंक प्रबन्धकों को इस संम्बंध में चेतावनी दी जा चुकी है। उसके बावजूद भी नगर के अधिकांश बेंको में गार्ड की कोई तैनाती नही की गई है। इनमें मुख्य मार्गों पर लगे एटीएम के अलावा सुनसान इलाकों मे भी लगे एटीएम शामिल हैं ।
उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक की रुलिंग में तमाम बेंकों को अपनी एटीएम सेवाओं मे चौबिस घंटे आठ-आठ घंटे की तीन शिफ्टो में गार्ड की तैनाती के स्पष्ट निर्देश दिए गये हैं। हैरत अंगेज रूप से अधिकांश बैकों में उक्त आदेश की खुली तौर पर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। जबकि कुछ वर्ष पूर्व यहाँ के देहरादून रोड़ के एक एटीएम पर सेंधमारी का दुसाहस चोरों द्वारा किया जा चुका है। 

विवि में अव्यवस्थाओं को लेकर छात्रों ने दिया ज्ञापन

0

देहरादून। उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय का विवादों से नाता टूटने का नाम नहीं ले रहा है। नियुक्तियों के बाद अब विश्वविद्यालय में फैकल्टी के साथ सुविधाओं और संसाधनों की कमी को लेकर छात्र-छात्राओं का गुस्सा फूटने लगा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भारी संख्या में छात्रों ने विवि परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। छात्रों ने कुलसचिव से मुलाकात कर जल्द मांगें पूरी करने की भी बात रखी। मांगों के पूरा न होने पर छात्रों ने आंदोलन को उग्र करने की चेतावनी दी।

उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के आयुर्वेद संकाय से जुड़े छात्र-छात्राएं शुक्रवार को विवि परिसर में एकत्र हुए। इसके बाद जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। हालांकि कुछ देर बाद छात्र विवि कुलसचिव से मिले। जहां उन्होंने बीते काफी वक्त से चल रही अनियमितताओं के बारे में बताया। छात्रों ने कहा कि डिग्री का पहला साल बीतने के बाद भी उन्हें एनाटोमी करने के लिए डेड बॉडी प्रदान नहीं की गई। एनाटोमी की कोई प्रायोगिक कक्षाएं (शव विच्छेदन) नही होने के कारण अब तक नही हुई। ऐसे में मेउिकल के क्षेत्र में छात्र-छात्राएं किस प्रकार ज्ञान अर्जित करेंगे। छात्रों ने तीन मुख्य मांगों को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन भी सौंपा। छात्रों ने एनाटोमी का प्रेक्टिकल के लिए जल्द व्यवस्था किए जाने की मांग की। साथ ही छात्रों ने कहा कि कक्षा का साइज भी छोटा है जिससे बैठने में दिक्कत हो रही है। ऐसे में बड़ी कक्षाओं की व्यवस्था भी जल्द से जल्द करने की मांग की। छात्रों ने कक्षाओं में प्रोजेक्ट स्थापित करने को लेकर भी ज्ञापन में अपनी मांग रखी। मामले में कुलसचिव डा. अनूप कुमार गक्खड़ ने जल्द सकरात्मक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद छात्र शांत हुए। हालांकि छात्रों ने जल्द मांगों के पूरा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। इस मौके पर काफी संख्या में आयुर्वेद संकाय से जुड़े छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।