Page 308

गंगा स्वच्छता को लेकर जर्मन से ऋषिकेश पहुंची 13 सदस्यों की टीम

0

ऋषिकेश, भारत सरकार के गंगा स्वच्छता मिशन को सफल बनाने के अभियान व सिटी सैनिटेशन प्लान के अंतर्गत जर्मन से तेरह लोगो का दल हरिद्वार, ऋषिकेश लक्ष्मण झूला पहुंचा जिसने गंगा स्वच्छता अभियान के तहत ऋषिकेश में हरिद्वार रोड पर पड़ने वाले नगर के कूड़े के साथ सर्व हारा नगर व लक्कड घाट मे बिछाए जाने वाली सीवर लाइन के कार्य को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया।

जर्मन से आए उप मुख्य हेड आफ दि इकोनॉमिक्स एण्ड ग्लोबल डॉ. जसपर वीक के नेतृत्व में ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर गंगा की स्वच्छता व निर्मलता को बनाए रखने के लिए जहां स्थानीय लोगों से सुझाव मांगे वहीं टीम सदस्यों ने ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर वर्षों से नगर पालिका परिषद द्वारा डाले जा रहे कूड़े को लेकर स्थलीय निरीक्षण भी किया। उसके बाद सर्वहारा नगर तथा श्यामपुर स्थित लक्कड़ घाट सीवर लाइन का भी स्थलीय मुआयना किया।

टीम केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट देगी। इस अवसर पर डॉक्टर जस पर ने बताया कि भारत सरकार गंगा जी की स्वच्छता को लेकर काफी गम्भीर है इसी कार्य को सफल बनाने के लिए भारत व जर्मन की संयुक्त 13 सदस्यों की टीम ने मौके पर जाकर मुआयना किया। इस मौके पर उपस्थित टीम सदस्य साक्षी ने बताया कि इस टीम ने ऋषिकेश पहुंचने से पहले हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र का भी मुआवना किया है।

दीप शर्मा ने बताया कि टीम को मलिन बस्तियों का मुआवना करवा दिया है। टीम ने त्रिवेणी घाट पर नमामि गंगे तथा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन गंगा मिशन द्वारा आयोजित जन जागरूकता को लेकर नुक्कड़ नाटक व विज्ञान फॉर क्लीन गंगा पोस्टर प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर रमन लांबा,अनीता तिवारी, तथा गंगा सेवा समिति के सदस्य भी मौजूद थे।

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

0

हरिद्वार, कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों की आशंका पर जगजीतपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। युवक अपनी रिश्तेदारी में यहां आया हुआ था।

पुलिस के अनुसार, गांव भगवानपुर थाना बढ़ापुर बिजनौर निवासी रिंकू कश्यप (23) पुत्र धर्मपाल कश्यप करीब एक पखवाड़ा पूर्व कनखल जगजीतपुर गांव में अपनी मौसी के यहां आया था। देर शाम रिंकू की तबीयत खराब हो गई, तत्काल उसे चिकित्सक के पास ले जाया गया। तबीयत रास्ते में अधिक खराब होने के कारण रिंकू को हरिद्वार न ले जाकर कनखल के ही रामकृष्ण मिशन अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

रात में ही युवक के परिजन हरिद्वार पहुंच गए।,युवक के पिता धर्मपाल कश्यप ने मौत को लेकर आशंका जाहिर की। इस पर पुलिस ने सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। जगजीतपुर चौकी प्रभारी डीपी काला ने बताया कि, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।”

ऋण मेले में सीएम ने किसानों को बांटे एक-एक लाख का चेक

0

हरिद्वार, रुड़की स्थित नेहरू स्टेडियम में पं. दीनदयाल उपाध्याय सहकारी किसान कल्याण योजना के अंतर्गत आयोजित ऋण मेले में प्रदेश के मुख्यमंत्री, सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत एवं जनपद के विधायकों द्वारा हरिद्वार जनपद के 5176 किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर एक-एक लाख रुपये के ऋण का वितरण चेक के माध्यम से किया गया।

मुख्यमंत्री ने ऋण वितरण मेले का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। उन्होंने किसानों को बधाई देते हुए कहा कि मेरे द्वारा इसी मैदान में पूर्व में यह वायदा किया गया था कि प्रदेश सरकार ऐसी योजना लाएगी जिससे छोटे किसान लाभान्वित होंगे व कृषि से संबंधित कोई भी कार्य कर सकेंगे और आज हम ऋण वितरण कर इस वायदे को पूरा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस योजना के अच्छे परिणाम मिलने पर भविष्य में इस योजना के अंतर्गत किसानों के लिए ऋण सीमा बढ़ाई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि किसान प्रदेश के विकास में बड़ा योगदान कर सकते हैं। उन्होंने किसानों का आह्वान किया कि वह छोटे-छोटे कृषि कार्य अपनाकर प्रदेश के विकास व देश की जीडीपी वृद्धि में अपना योगदान दें। उन्होंने किसानों को बांस की खेती करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वे दूसरे राज्यों से अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं का क्रय कर प्रदेश में पशुपालन व्यवसाय को बढ़ाएं। यह राज्य के लिए बड़ा योगदान होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए प्रतिबद्ध है। जिसके लिए फसल बीमा योजना, खाद, बीज एवं पशुचारा आदि कम कीमत में उपलब्ध कराना जैसी योजनाएं चलाकर सरकार किसानों को फायदा पहुंचा रही है। उन्होंने सहकारिता विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसानों को कृषि से सम्बन्धित छोटे-छोटे कार्यों के लिए प्रेरित करें।

सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि अभी तक प्रदेश में सरकार 43 हजार किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर एक-एक लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करा चुकी है। प्रदेश सरकार ने 26 जनवरी 2018 तक हरिद्वार जनपद के 30 हजार किसानों को ऋण उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है। यह ऋण तीन वर्ष के लिए दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा 30 किसानों को ऋण चेक का वितरण किया गया। इस अवसर पर कृषि, उद्यान, मत्स्य, पशुपालन आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने बावत स्टाॅल भी लगाये गए थे। 

योग शिक्षकों ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

0

श्रीनगर। योग प्रशिक्षितों ने बैठक में स्कूलों में योग शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू न होने पर सरकार के प्रति कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

रविवार को वैली विजन संस्थान में योग प्रशिक्षित संगठन के बैनर तले योग प्रशिक्षित बेरोजगारों की एक बैठक आहुत की गई। इस दौरान योग प्रशिक्षितों ने कहा कि कई योग प्रशिक्षित निर्धारित आयु सीमा भी पार कर चुके हैं। ऐसे में सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने कहा सरकार योग प्रशिक्षितों को कोरे आश्वासन देकर उनके भविष्य के साथ कुठाराघात कर रही है, जिससे योग प्रशिक्षितों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा सरकार तत्काल नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करे नहीं तो आगामी निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों सहित लोक सभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बैठक में निशा बलूनी, सुरेश सिंह नेगी, रोशनी कुकशाल, मंनिदर सिंह नेगी, कविता भारती, रविंद्र सिंह आदि शामिल रहे। 

फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म ‘श्वेतरक्त’ का चयन

0

देहरादून। दून के ग्रामीण क्षेत्रों में फिल्माई गई पहली शॉर्ट फिल्म श्वेतरक्त का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए चयन हुआ। रोम फिल्म फेस्टिवल, बर्सिलोना प्लानेट फिल्म फेस्टिवल, बर्लिन फ्लैश फिल्म फेस्टिवल व कैनेडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया है। इस फिल्म में ए एंड एम प्रोडक्शन्स के प्रसिद्ध स्थानीय कलाकार व प्रोड्यूसर (निर्माता) कुनाल शमशेर मल्ला ने दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता की मुख्य भूमिका निभाई है। इसके अलावा फिल्म श्वेतरक्त के निर्देशक एसआर मुकेश तथा इसकी लेखिका व को. प्रोड्यूसर (सह-निर्माता) अनुराधा पुंडीर मल्ला हैं।

फिल्म के मुख्य कलाकार कुनाल ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के लिए अधिकारिक रूप से चयनित होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस फिल्म के सभी कलाकारों के लिए यह गर्व का क्षण है। उन्होंने (श्वेतरक्त) के सभी क्रू एंड कास्ट सदस्यों को बधाई दी व आभार व्यक्त करते हुए कहा किए सभी कलाकारों व सदस्यों ने इस फिल्म में कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म के प्रमुख कलाकारों व टीम के सदस्यों में कुनाल शमशेर मल्ल, डॉ विधु सक्सेना, जसमीत कौर, विमला ढ़ौंढिय़ाल, चंदा मंमगाई और सुशील यादव, मोन्टू रावत, सूरज नेगी, सोनिया क्षेत्री, अमर, राज रौतेला व संजय खरेवाल के नाम शामिल हैं। मलीहा मल्ला ने इस फिल्म में एक मनमोहक गीत (ओरी अम्मा) गाया है। बता दें कि श्वेतरक्त एक शॉर्ट फिल्म है, जो दिहाड़ी मजदूरी करने वाले पिता व उसकी 13वर्षीय पुत्री पर बनाई गई है। गुड्डी नाम की छोटी लड़की पर इस फिल्म की कहानी गांव में दूध का अभाव, लडक़ी की बदहाली, लड़कियों के प्रति घृणा व कन्या भ्रूण हत्या पर आधारित है। 

यूईआरसी सेवाओं में लापरवाही पर ऊर्जा निगम को फटकार

0

देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) उपभोक्ता सेवाओं में हीलाहवाली पर ऊर्जा निगम को फटकार लगाने के साथ ही करोड़ों रुपये जुर्माना भी लग चुका है। लेकिन व्यवस्थाएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं और उपभोक्ताओं की चक्कर घिन्नी बनना बरकरार है। उपभोक्ताओं को समय पर बिजली कनेक्शन तक नहीं मिलता और बिल संग्रह केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं का भी घोर अभाव है।

यूईआरसी भी अभी तक विनियमों के अनुसार, जुर्माना आरोपित करने तक ही सीमित है। इसलिए निगम प्रबंधन पर कोई असर नहीं है। इतना ही नहीं, निगम व्यवस्था में सुधार के झूठे आंकड़े पेशकर जुर्माना माफ करने की याचिका भी यूईआरसी के समक्ष प्रस्तुत कर चुका है। लेकिन यूईआरसी ने इस झूठ को पकड़ते हुए माफी की याचिका खारिज कर दी थी। लेकिन सवाल जुर्माना आरोपित करने या उसे वसूल करने से ज्यादा व्यवस्थाओं में सुधार का है। दो साल पहले यूईआरसी ने कहा था कि कनेक्शन में देरी का जुर्माना जिम्मेदार कार्मिक के वेतन से वसूला जाए। यह व्यवस्था करीब छह महीने पहले लागू की गई, लेकिन अभी तक किसी भी कार्मिक के वेतन से जुर्माना नहीं लिया गया। नतीजतन वर्तमान वर्ष में भी आठ हजार से ज्यादा कनेक्शन पेंडिंग हैं।

14 करोड़ का लग चुका जुर्माना
यूईआरसी के रेगूलेशन में कनेक्शन जारी करने के लिए एक निश्चित अवधि निर्धारित है और इसके भीतर कनेक्शन जारी नहीं करने पर जुर्माने का प्रावधान है। पिछले आठ सालों में 14 करोड़ रुपये जुर्माना लग चुका है। लेकिन अभी तक 10 फीसद से भी कम जुर्माना जमा कराया है। पिछले दो साल में साढ़े 18 हजार से भी ज्यादा कनेक्शन जारी करने में देरी हुई।

रोजाना लग रहा ढाई हजार का जुर्माना
बिल संग्रह केंद्रों की कमी और केंद्रों पर बुनियादी सुविधाओं के अभाव की वजह से ऊर्जा निगम पर वर्ष 2005 से रोजाना ढाई हजार रुपये का जुर्माना लग रहा है। यह रकम एक करोड़ से ज्यादा हो चुकी है। निगम ने छह महीने पहले बिल संग्रह केंद्र पर शेड, पेयजल, पंखे-कूलर, टॉयलेट, बैठने आदि का समुचित प्रबंध करने की योजना बनाई थी। इस पर करीब 11 करोड़ रुपये होने हैं। यूईआरसी निवेश की स्वीकृति भी दे चुका है, लेकिन स्थिति जस की तस है।
वहीं, यूईआरसी के सचिव नीरज सती ने बताया कि कुछ महीने पहले ऊर्जा निगम के प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं को समय पर सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाने की बात कही थी। लेकिन, यूईआरसी ने पाया कि धरातल पर सबकुछ पहले की तरह चल रहा है। जुर्माने को जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया जा रहा है। अगर फिर भी निगम ने रकम जमा नहीं कराई तो नियमानुसार कुर्की की कार्यवाही शुरू करेंगे। हालांकि, यूईआरसी का उद्देश्य उपभोक्ताओं को मिलने वाली सेवाओं और सुविधाओं में सुधार करना है।
जब यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यूईआरसी ने जुर्माना माफ करने से इन्कार किया है। अब कनेक्शन में देरी के लिए जिम्मेदार कर्मियों से वसूली की जाएगी। इस बाबत सभी को अवगत करा दिया गया है। और ऐसा नहीं है कि व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा। हमारा पूरा प्रयास है कि उपभोक्ताओं सेवाओं और सुविधाओं का लाभ समय पर मिले। थोड़ी समस्या कर्मियों की कमी के चलते है। प्रयास किया जा रहा है कि फील्ड कर्मियों के रिक्त पदों पर नियुक्ति हो जाए।

‘टाइगर जिंदा है’ का ‘दिल दिया गल्लां..’ गाना हुआ रिलीज

0

बॉलीवुड स्टार सलमान खान और कैटरिना कैफ ने अपनी आने वाली फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के दूसरे गाने ‘दिल दिया गल्लां..’ को बिग बॉस के सेट से लाइव डांस परफॉर्मेंस देकर लॉन्च किया। इस गाने को अब तक 75 लाख से ज्यादा लोग देख चुके के हैं। ‘दिल दियां गल्लां..’ गाने को गाया है आतिफ असलम ने, गाने के बोल लिखे हैं इरशाद कामिल ने, संगीत दिया है विशाल शेखर ने और गाने को कोरियोग्राफ किया है वैभवी मार्चेन्ट ने।

उल्लेखनीय है कि तीन हफ्ते पहले रिलीज हुए फिल्म के ट्रेलर को दो घंटे के अन्दर 2.9 करोड़ से ज्यादा लोगों ने देखा था। वहीं कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ फिल्म का पहला गाना ‘स्वैग से स्वागत’ एक डांस नंबर है, जिसको अब तक पांच करोड़ लोगों ने देखा है। स्वैग से स्वागत को गाया है विशाल ददलानी और नेहा भसीन ने, जबकि गाने के बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं और संगीत विशाल शेखर ने दिया है। 

अली अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ 2012 में आई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का सिक्वेल है, जिसको कबीर खान ने निर्देशित किया था।

बोसन खनन प्रोजेक्ट के दो खनन पट्टों को मिली स्वीकृति

0

देहरादून। पर्यावरण विशेषज्ञ अनुमोदन समिति ने शनिवार को बोसन खनन प्रोजेक्ट के दो खनन पट्टों को कुछ आवश्यक शर्तो के साथ स्वीकृति प्रदान की है। जबकि डीमैट खनन प्रोजेक्ट पर न्यायालय में लम्बित होने के कारण विचार नहीं किया गया।
जिलाधिकारी और अध्यक्ष जिला पर्यावरण विशेषज्ञ अनुमोदन समिति एसए मुरूगेशन की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में जिला पर्यावरण विशेषज्ञ अनुमोदन समिति की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पर्यावरण विशेषज्ञ ने तीन खनन पट्टों, दो ठवेंद (बोसन) रिवर बाॅर्न मटिरियल (आरबीएम) तथा एक डीमैट आरबीएम प्रोजेक्ट के अनुमोदन के लिए खनन नियमावली तथा पर्यावरणीय संवेदनशीलता से सम्बन्धित विभिन्न पक्षों को ध्यान में रखते हुए चर्चा की गई।
डीएम ने खनन विभाग तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन दो खनन प्रोजेक्ट को स्वीकृति दी गई है, उनमें न्यायालय के आदेश, पर्यावरण व स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव ना पड़े और स्थानीय स्तर पर कोई आपत्ति न होने, नियमावली के तहत खनन किया जाए। डीएम ने सम्बन्धित क्षेत्र में ग्रीन फील्ड विकसित करने, खनन में लगे मजदूरों के लिए पेयजल, शौचालय की व्यवस्था, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट उचित प्रबन्धन मौके पर खनन विशेषज्ञ की उपस्थिति में खनन इत्यादि का अनुपालन सुनिश्चित हो। साथ ही पूर्व का बकाया हो तो उसे प्राप्त करने और किसी प्रकार के वाॅयलेंस इत्यादि के सम्बन्ध में पूर्व लिखित लेने के पश्चात ही अनुमोदन स्वीकार करने के निर्देश दिए। उन्होंने खनन क्षेत्रों की माइनिंग मेथोडोलॉजी, इमेज, मैप इत्यादि जोड़ने के भी निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को राजस्व विभाग ने अपने मानकों का अनुपालन करवाने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जीएस रावत, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरविन्द पाण्डेय, संयुक्त निदेशक खनन सुनील पंवार सहित खनन, वन विभाग राजस्व तथा विभिन्न पर्यावरण विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

गुरुमुख कौर व गुरु शब्द की परमार्थ निकेतन से ली विदाई

0

परमार्थ निकेतन से कुण्डलिनी योग के विख्यात योगाचार्य गुरुमुख कौर और योगाचार्य गुरुशब्द ने प्रस्थान से पूर्व परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

स्वामी ने कुण्डलिनी योग की पूरे विश्व में ज्योति जलाने के लिए दोनों योगाचार्यों का अभिनन्दन कर शिवत्व का प्रतीक रुद्राक्ष का पौधा भेंट किया। उन्हें परमार्थ निकेतन में आयोजित आगामी अन्तर्राष्ट्रीय योग महोत्सव में सहभाग करने के लिए भी आमंत्रित किया। योगाचार्य गुरुमुख कौर और योगाचार्य गुरुशब्द ने आमंत्रण को स्वीकार करते हुए पूरे कुण्डलिनी दल के साथ भाग लेने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने कुण्डलिनी योगाचार्य गुरुमुख कौर और योगाचार्य गुरुशब्द से चर्चा के दौरान कहा कि कुन्डलिनी योग विस्तार के साथ भारत के विचार और संस्कार पूरे विश्व में फैलें क्योंकि भारत की संस्कृति ही जीवन का आधार है। भारतीय संस्कृति ही संबंधों को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है क्योंकि ये परिवार की संस्कृति है, संस्कारों की संस्कृति है। जीवन में व्यवहार और परिवार के मध्य सामंजस्य की प्रेरणा देती है।

स्वामी ने कहा ‘अब समय आ गया है कि कुण्डलिनी योग के साथ प्रकृति और पर्यावरण के प्रति करुणा और संवेदनामय योग का आरम्भ भी किया जाए। अब जीवन को पर्यावरण योग के साथ जोड़कर जिया जाए तथा यह संदेश पूरे विश्व में प्रसारित करें। उन्होंने कहा कि जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने, जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने, स्वस्थ और सेहतमंद रहने के लिए योग नितांत आवश्यक है। परन्तु जिंदगी के लिए, जिंदा रहने के लिए पेड़-पौधों से प्राप्त अॉक्सीजन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। अतः हमारा प्रथम कर्तव्य है कि प्रकृति को सेहतमंद रखे। उन्होंने योगाचार्य गुरुमुख कौर और योगाचार्य गुरुशब्द को ’जहां जाएं पर्यावरण योग अवश्य कराएं’ संकल्प कराया। दोनों आचार्यो ने संकल्प को गुरु के आशीर्वाद के रूप में ग्रहण कर कुण्डलिनी योग के साथ पर्यावरण एवं जल संरक्षण का संदेश प्रसारित करने हेतु आश्वस्त किया।

आईएमए परेड रिहर्सल कार्यक्रम के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान

0

4/12/17 को आईएमए परेड रिहर्सल कार्यक्रम दिवस के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान निम्नवत होगा : –

1- परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा ।
2- बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठी बैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा ।
3- प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर, पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा ।
4- विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपर चौक से धर्मावाला चौक की डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
5- देहरादून से विकासनगर, हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
6- देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा ।
7- समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक, जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

उक्त स्थानों पर समस्त भारी वाहन समय 6:00 बजे से 12:00 बजे तक डायवर्ट किया जायेगें। आमजन से अपील है कि असुविधा से बचने के लिए चौपहिया वाहन का प्रयोग कम से कम करते हुये दोपहिया वाहनों का प्रयोग करे। व्यवस्था बनाने में जनपद पुलिस को अपना सहयोग प्रदान करें।