Page 293

घरेलू गैस में अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़

0

आपूर्ति विभाग ने शुक्रवार को घरेलू गैस में चल रही अवैध रिफिलिंग का भंडाफोड़ कर 60 भरे सिलेंडर लदे वाहन को जब्द किया। इस दौरान एक कर्मचारी को पकड़ने में भी कामयाबी मिली।

शुक्रवार सुबह चकराता रोड स्थित दून गैस एजेंसी से दो गाड़ियों में 60 सिलेंडर लेकर एजेंसी कर्मी अलकापुरी निकट चोरखला में डिलिवरी के दौरान कर्मी अलकापुरी पार्क में गाड़ी रोककर गैस की अवैध रिफिलिंग कर रहे हैं। तभी इसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा आपूर्ति अधिकारी विपिन कुमार को दी गई। सूचना पाते ही विपिन कुमार फौरन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सिलेंडर से लदी दो गाड़ियों समेत एजेंसी कर्मचारी को पकड़ लिया। इसके बाद एजेंसी के मैनेजर को मौके पर बुलाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

विभागीय अधिकारी सिलेंडर रिफिलिंग की जानकारी पुलिस को दी गई। निरीक्षण में जिला आपूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, पूर्ति निरीक्षक सुनील देवली, अजय पाल रावत मौके पर मौजूद रहे।

डॉक्टरों ने अस्पताल में भर्ती करने से किया इंकार, वाहन में जन्मा बच्चा

0

हरिद्वार, लक्सर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में मनमानी का मामला सामने आया है। महिला के परिजनों का आरोप है कि चिकित्सकों की मनमानी के चलते आज जच्चा-बच्चा की जान पर बन आयी। प्रसव पीड़ा झेल रही महिला को डॉक्टरों की असंवेदनशीलता के कारण निजी वाहन में बच्चे को जन्म देना पड़ा।

गुरुवार देर रात पीड़ित परिवार जल्दबाजी में खून की जांच रिपोर्ट साथ लाना भूल गए थे। इसी वजह से सीएचसी लक्सर में डॉक्टरों ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला को अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया। घटना की गंभीरता को समझते हुए एसडीएम ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं।

लक्सर के खेड़ी खुर्द गांव निवासी आयशा को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन सीएचसी लक्सर लेकर आये थे लेकिन जल्दबाजी में वो खून की जांच रिपोर्ट लाना भूल गये, जिसकी वजह से वहां मौजूद चिकित्सकों ने पीड़ा से तड़प रही महिला को भर्ती करने से मना कर दिया। इसके बाद उसे निजी अस्पताल ले जाने के दौरान महिला ने गाड़ी में ही बच्चे को जन्म दे दिया। पीड़ित महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उसके साथ बदसलूकी भी की। मामले में जब सीएचसी अस्पताल की चिकित्सक से बात करनी चाही तो वे खुद सामने तो नहीं आयी लेकिन अपनी स्टॉफ नर्स सारिका को आगे कर दिया।

सारिका का कहना है कि, “महिला के पास खून की जांच के कोई कागजात ही नहीं थे इसलिए उसे भर्ती नहीं किया गया।” इस मनमानी को एसडीएम लक्सर कौस्तुभ मिश्रा ने गम्भीरता से लेते हुए कहा कि मामले में वो खुद जांच कर कार्रवाई करेंगे। साथ ही स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों को भी ऐसी कोताही न बरतने के निर्देश दिये।

सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए भले करोड़ों रुपये खर्च कर रही हो लेकिन इन चिकित्सालयों में बैठे चिकित्सक अपनी मनमानी पर उतारू हैं, जिससे आए दिन मरीजों की जान पर बन आती है। अब देखना होगा कि अस्पताल प्रशासन की इस मनमानी के खिलाफ प्रशासन क्या ठोस कार्रवाई करता है, जिससे भविष्य में किसी मरीज की जिंदगी के साथ ऐसा खिलवाड़ न हो।

पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ का जनवरी में आंदोलन

0

देहरादून। सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान, विभिन्न वर्गो में कर्मचारियों की पदोन्नति, बोनस, डीए के भुगतान की स्वीकृति मिलने में देरी समेत कई मांगें को लेकर उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ जनवरी में आंदोलन करेगा।

गुरुवार को उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी संघ के आयोजित प्रांतीय बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह रावत ने पेयजल निगम के सातवें वेतनमान स्वीकृत होने पर मुख्यमंत्री व पेयजल मंत्री प्रकाश पंत का आभार जताया। उन्होंने कहा कि पेयजल निगम को जल्द ही सातवें वेतनमान का एरियर प्राप्त होगा। साथ ही उन्होंने अभी तक पेयजल निगम को बोनस एवं बीए का लाभ नहीं मिलने पर रोष प्रकट किया।
इस दौरान प्रांतीय महामंत्री विजय गोयल ने कहा कि अभी तक व्यक्तित्व सहायकों को ईपीसी का लाभ नहीं दिया गया। साथ ही प्रधान कार्यालय द्वारा कई महीनों से कर्मचारी की इसकी स्वीकृति नहीं की गई है। बीमार कर्मचारियों के हस्तांतरण में हिलाहवाली की जा रही है। यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई तो मुख्य अभियंताओं का घेराव किया जाएगा।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि काफी समय से संगणक की डीपीसी हो चुकी है, लेकिन उनकी तैनाती नहीं की जा रही है। जबकि जूनियर संगणक को पहले ही तैनाती दी जा चुकी है। यह गंभीर मामला है, उन्होंने कहा कि समयबद्ध तरीके से कर्मचारियों की पदोन्नति की जानी चाहिए तथा विभाग में 40 फीसदी ही कर्मचारी कार्यरत रह गए हैं। जिससे कार्यरत कर्मचारियों को अतिरिक्त समय में कार्यालय में रहकर कार्य करना पड़ता है। इसके लिए कर्मचारी मानसिक रुप से बीमार हो रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि विभाग में कार्यरत आउट सोर्स कंप्यूटर ऑपरेटर को कनिष्ठ सहायक के पद पर स्थाई नियुक्त या संविदा पर नियुक्त किया जाना चाहिए। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा कि यदि महा दिसंबर तक बोनस का लाभ नहीं दिया गया, तो उत्तराखंड पेयजल निगम कर्मचारी महासंघ जनवरी में आंदोलन करेगा। इस मौके पर प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण सिंह रावत, प्रांतीय महामंत्री विजय खाली, धर्मेंद्र चौधरी, दीवान सिंह खनी, कुशाल सिंह राणा, गुलशन कुमार, अशोक सैनी, संतोष पवार, विक्रम सिंह, रमेश भंडारी, महेश जोशी, आदि मौजूद रहे।

नशे के लिए लूट का सहारा

0

हल्द्वानी। नशे के खिलाफ पुलिस  द्वारा छेडी गयी जंग रंग लाने लगी है, पुलिस ने अब तक नशे के खिलाफ चलाये अभियान में कई सफतला अर्जित की है, उसी कडी में हल्द्वानी मे भी पुलिस को बडी कामयाबी मिली है, पुलिस ने नशे बीते दिनों हुई वृद्धा से लूट का खुलासा करते हुए बचाया ति नशे की लत के चलते वारदात को अंजाम दिया गया था जिसमे महानगर के दो युवकों को पकड़ा गया एक युवक एलएलबी का छात्र है, जबकि दूसरा बीकॉम पास है।

मंगलवार को हुई वृद्धा कमला जोशी को धक्का देकर पर्स लूट की वारदात का खुलासा करते हुे पुलिस ने बताय कि कमला जोशी अपनी बहू प्रीति के साथ जगदम्बा नगर स्थित बॉब के एटीएम से रुपये निकालकर लौट रहीं थी। तभी दो स्कूटी सवारो ने उनका पर्स लूट लिया और फरार हो गये, एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने बताया कि घटना को अंजाम मल्ला गोरखपुर निवासी सागर अधिकारी और गुसाईं नगर निवासी अभिषेक चद्र ने दिया था। सागर लामाचोड स्थित एक कॉलेज में एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र है, जबकि अभिषेक ने बीकॉम किया है। दोनों स्मेक पीने के लती है। दोनों स्मैक खरीदने के लिए लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। सागर के पिता ग्रामीण बैंक लोहाघाट में प्रबंधक हैं, जबकि अभिषेक के पिता हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में कार्यरत हैं।

तस्करी के तीन पशुओं के साथ एक आरोपी दबोचा

0

हरिद्वार। महिला पुलिस ने चेंकिग के दौरान एक गौ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। पुलिस ने निर्दयता से बंधे हुए तीन पशुओं से भरे वाहन को सीज कर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

बुधावार रात्रि खड़खड़ी चौकी प्रभारी प्रियंका भारद्वाज को गौवंश तस्करी करके ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर महिला दारोगा ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को राजमार्ग पर एक टाटा सुपर वाहन आता दिखाई दिया। पुलिस ने वाहन चालक को रुकने का इशारा किया तो उसने गति तेज कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने वाहन का पीछा कर उसे पकड़ लिया। वाहन रोकते ही उसमें सवार एक तस्कर भाग निकला, जबकि पुलिस ने एक को दबोच लिया। वाहन की तलाशी में तीन गौवंश निर्दयता से बंधे हुए मिले। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम वरीश पुत्र पीरू निवासी बहेड़ी राजपूतान बताया, जबकि फरार आरोपी का नाम रईश पुत्र महमूद निवासी मौहल्ला कस्साबान, ज्वालापुर बताया। पुलिस ने वाहन को सीज कर आरोपी के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

युवाओं को देश प्रेम और देश भक्ति की सीख दे रहा यूथ फ़ाउंडेशन

0
 देहरादून। देश सेवा, गौरवशाली परम्परा, वीरता और देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने की परिपाटी वाली गढ़वाल रायफल की चौथी बटालियन ने आज अपना स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। बालावाला स्थित सरदार भगवान सिंह बायोमेडिकल साइंस कॉलेज में आयोजित एक भव्य समारोह में सेना में भर्ती का प्रशिक्षण ले रही यूथ फ़ाउंडेशन की सैकड़ों लड़कियों ने विभिन्न प्रस्तुतियाँ देकर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
5dab0ffd-caab-42f7-8162-aecd5c420d0c
 इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरदारनी हरेंद्र पाल कौर थीं। इसके अलावा सरदार भगत सिंह इंस्टिट्यूट के चेयरमेन एसपी सिंह,ब्रिगेडियर (रि) राजू रावत, आईजी (रि) एसएस कोठियाल, कर्नल अजय कोठियाल ने चौथी गढ़वाल के शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। भर्ती प्रशिक्षण ले रही लड़कियों ने खुख़री डाँस, पिरामिड, बेम्बों क्लाइमिंग एवं एरोबिक्स का प्रदर्शन किया। जिसे उपस्थित लोगों ने ख़ूब सहारा। इस अवसर पर कर्नल कोठियाल ने चौथी गढ़वाल के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस पलटन ने अपनी शौर्य और वीरता के दम पर 1962 के भारत-चीन युद्ध की तस्वीर बदल दी थी। इस युद्ध में चौथी गढ़वाल के तीन अफ़सर, चार जेसीओ, 147 सैनिक और 7 असैनिकों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर देशभक्ति में स्वर्णिम अध्याय जोड़ा, जो आज भी हमारा मस्तक ऊँचा किए हुए है।
नूरानांग की लड़ाई में महावीर चक्र विजेता शहीद रायफलमेन जसवंत सिंह व चौथी गढ़वाल ने चीन के इरादों को धूल में मिला दिया। इस एतिहासिक युद्ध में चौथी गढ़वाल को बैटल आँनर नूरानांग की मानद उपाधि मिली।
ग़ौरतलब है कि कर्नल अजय कोठियाल भी चौथी गढ़वाल से हैं और उन्हें कीर्ति चक्र, शौर्य चक्र और विशिष्ट सेवा मेडल हासिल हुआ है। यूथ फ़ाउंडेशन कर्नल अजय कोठियाल की एक दूरदर्शी सोच है, जो युवाओं को देश सेवा में जाने के लिए प्रेरित और प्रशिक्षित करती है। इस समारोह में कर्नल (रि) वीएस नेगी, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, सूबेदार मेजर तेजपाल सिंह नेगी, गंगोत्री से स्वामी सुन्दरा नंद, कर्नल (रि) आईपी सिंह, ओनरेरी कैप्टन नंदन सिंह रावत, ओनरेरी कैप्टन चौधरी विक्रम सिंह, महिपाल सिंह बुटोला, हवलदार मोहन सिंह समेत कई लोग मौजूद थे।

महिला अस्पताल के एक बेड पर दो-दो मरीज, वेंटिलेटर और वार्मर मशीनें भी खराब

0

देहरादून। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा ने राजकीय दून महिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण कर महिला एवं शिशुओं के उपचार की व्यवस्थाएं जाननी चाही तो पाया कि अस्पताल की चरमराई व्यवस्थाएं मरीजों की जान पर हावी हैं। राजकीय दून महिला चिकित्सालय में औचक निरीक्षण को पहुंची राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा अस्पताल में मौजूद तमाम खामियों पर बिफर पड़ी। अस्पताल में एक बैड में दो-दो महिला मरीज लेटी हुई मिली। जबकि अस्पताल में 22 वार्मर में महज 12 ही चलती स्थिति में पाए गए। वहीं, दो वेंटिलेटरों में दोनों ही खराब स्थिति में मिले। जिसपर उन्होंने महिला एवं शिशुओं के उपचार के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए।

गुरुवार को महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा व सचिव रमिंद्री मंद्रवाल के नेतृत्व में टीम ने दून महिला अस्पताल में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अस्पताल में मौजूद व्यवस्थाओं पर आयोग की टीम नाखुश नजर आई। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि अस्पताल में 29 बैड हैं, जिन पर 41 महिला मरीजों को लिटाया गया था। जबकि अस्पताल में वार्मर मशीनों की स्थिति जानीं गई तो 22 वार्मर में से 12 मशीनें ही चलती हालत में मिली। शेष 10 मशीनें खराब थी। अस्पताल में दो वेंटिलेटर में एक भी चलती स्थिति में नहीं मिला। उन्होंने इसे महिला एवं शिशुओं की जान के साथ समझौता करने जैसा बताया है। इसके बाद टीम ने कर्मचारियों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि अस्पताल में करीब 50 बैडों की आवश्यकता है। 21 बैड नाकाफी हैं। बताया कि अस्पताल में रोजाना 200 से 250 मरीज रोजाना आते हैं। लेकिन इस हिसाब से यहां पर्याप्त संसाधन मौजूद नहीं हैं। इससे मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आयोग की अध्यक्ष कैंतुरा ने अस्पताल प्रशासन को मशीनों के संचालन व बैडों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
शौचालय की भी जांची व्यवस्था
आयोग की टीम ने महिला अस्पताल के शौचालय की स्थिति की भी जांच की। दरअसल, कुछ ही समय पूर्व अस्पताल में नवजात शिशु का शव भी मिला था। आयोग ने इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा किए इंतजामों को भी जांचा।

वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सरोजनी कैंतुरा से टीम न्यूजपोस्ट की बातचीत में उन्होंने कहा कि राजधानी के सरकारी अस्पताल में बेडों की संख्या बढ़ाने पर सरकार को सोचना होगा साथ ही महिलाओं के बेहतर सुविधा के लिए नर्स और डॉक्टरों की संख्या बढ़ानी भी जरुरी है।

एटीएम में तोड़फोड़ कर ए.टी.एम का लॉक तोड़ने वाला चंद घंटों में गिरफ्तार

0

मुख्य शाखा प्रबंधक इलाहाबाद बैंक, कुंवर जितेंद्र सिंह ने थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी कि सुबह करीब 7:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके बैंक के बाहर लगे एटीएम में तोड़फोड़ कर ए.टी.एम का लॉक तोड़ दिया व ए.टी.एम में लगा कैमरा चोरी कर लिया।

तहरीर के आधार पर चौकी धारा थाना कोतवली नगर में मु.अ.सं 533/17 धारा 379/411/427 पंजीकृत किया गया। घटना के जल्द अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय ने  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

प्रभारी निरीक्षक ने चौकी प्रभारी धारा उ.नि. कुलदीप पंत के नेतृत्व में टीम गठित की व टीम ने उक्त ए.टी.एम में लगे सीसीटीवी की फुटेज हो कब्जे में लेकर अवलोकन कर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चिन्हित किया गया।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम ने अभियुक्त की तलाश करते हुए उसे गांधी पार्क के पास से दिनेश रावत,निवासी ग्राम खंलड पट्टी भदूरा, टिहरी गढ़वाल, उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से चोरी किया गया सामान बरामद हुआ।

बरामद माल :-

1- एक सीसीटीवी कैमरा
2- 1 पेचकस
3- 1 प्लास

मसूरी में दो पर्स चोर गिरफ्तार

0

युवती जोकि दंसविर्क होटल मसूरी मे रह रही थी ने थाने पर सूचना दी की वे अपने अन्य साथी के साथ शाम को वेवरली चौक होते हुये पैदल कम्पनी गार्डन रोड पर घुमने गयी थी। जब साथी को कोल्ड ड्रिंक व चिप्स लेने वेवरली चौक भेजा और अपना लेडीज काले रंग का पर्स सड़क किनारे पुश्ते पर रखा और साथी का इन्तजार करने लगी। इसी दौरान किसी अंजान व्यक्ति ने पर्स चोरी कर लिया, जिसमें 2 ए.टी.एम कार्ड तथा आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक ब्लू कलर की टोपी, ग्लब्स व एक छोटा पर्स, जिसमें 300 रुपये नगद थे। ए.टी.एम का प्रयोग कर 67,400/- रुपये चोरों ने  निकाल लिये।  लिखित तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं. 33/17 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

घटना के अनावरण के लिये प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। विवेचना व तलाश के दौरान ए.टी.एम में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर अभियुक्त गणों का हुलिया प्राप्त किया गया। इसके बाद थाना मसूरी क्षेत्रान्तर्गत लाईब्रेरी चौक, पिक्चर पैलेस तथा मालरोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों का गहनता से अवलोकन किया गया तथा ए.टी.एम से पैसे निकाले जाने वाले समय से उपरोक्त कैमरों के समय की तस्दीक कर 2 अभियुक्त गणो के फोटो मिलान किया गया।

फोटो के आधार पर अभियुक्तगण अनिल सिंह व रवि कुमार, स्टाफ क्वाटर वेवरली स्कूल को स्प्रींग रोड के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पकड़े गये उपरोक्त अभियुक्तों द्वारा अपना जुर्म कबूल किया। अभियुक्त गणों के कब्जे से 6,49,00 /- रू नगदी व यूनियन बैंक का कार्ड बरामद किया।

अभियुक्तगणो दारा पूछताछ पर बताया कि पर्स में रखे ए.टी.एम कवर में लिखे पासवर्ड से उनके मन में लालच आ गया और पैसे निकाल दिये। पहचान न हो इसके लिये दोनों ने पैसे निकालने से पहले मफलर खरीदा और ए.टी.एम में जाने से पहले अभियुक्त अनिल ने अपने चेहरे पर लपेट लिया । पैसों का आपस में बंटवारा करके पहने कपडो को भी जंगल में फेक दिया, जिससे कोई पहचान न हो सके।

चोरी किया गया पर्स से कार्ड व 300 रुपये निकाल कर उसे कम्पनी गार्डन के निकट जंगल में फैक दिया। अभियुक्तगणो की निशादेही पर वादनी का चोरी गया पर्स, ऊनी टोपी , ए.टी.एम से पैसे निकालते समय अनिल सिंह द्वारा पहने कपडो को आज होटल राधा रेजीडेन्सी को जाने वाली सड़क के नीचे झाड़ियों व कम्पनी गार्डन वाली सड़क के नीचे जंगल से बरामद किया गया है। इस अपराध का पुलिस द्वारा तत्काल सफल अनावरण किया गया।

 

मुख्यमंत्री ने दो-दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का किया शुभांरभ

0
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने देवाल ब्लाक के दूरस्थ सैनिक बाहुल्य गांव सवाड़ में शहीद सैनिकों की स्मृति एवं सम्मान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय अमर शहीद सैनिक मेले का शुभांरभ करते हुए क्षेत्रवासियों को अपनी शुभकामनाऐं दी। उन्होंने सवाड़ स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र एवं श्रद्वासुमन अर्पित करते हुए वीर भूमि के अमर शहीदों को नमन किया। मेला समिति एवं क्षेत्रीय जनता ने परम्परागत बाद्ययत्रों के साथ मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। इस अवसर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री अजय भट्ट एवं क्षेत्रीय विधायक श्री मगनलाल शाह भी उनके साथ मौजूद थे।
विदित हो कि दूरस्थ गांव सवाड़ से प्रथम विश्व युद्व में 22, द्वितीय विश्व युद्व में 38, पेशावर काण्ड में 14, बांग्लादेश युद्व तथा आॅपरेशन ब्लू स्टाॅर में एक-एक सैनिक शहीद हुआ। इसके साथ ही गांव में 17 स्वतंत्रा संग्राम सैनिक, 72 पूर्व सैनिक, 28 विधवा पेंशनर तथा 84 सैनिक इस समय देश की सेना में सेवारत है।
शहीद सैनिक मेले में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद सैनिकों की याद में एवं उनके सेवा मैडलों को संरक्षित रखने के लिए सवाड़ गांव में भवन का निर्माण कराया जायेगा। इसके साथ ही मेले में सैनिक हथियारों की प्रदर्शनी लगाने के लिए सेना के उच्चाधिकारियों से वार्ता की जायेगी। उन्होंने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने का सरकार द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। देवाल ब्लाक के बंद स्वास्थ्य केन्द्रों में 7 डाॅक्टरों की तैनाती कर उनको फिर संचालित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में संचार सुविधा के लिए शीघ्र ही बैलून टैक्नोलाॅजी लायी जा रही है, जिसकी शुरूवात नेटवर्क विहीन क्षेत्रों से की जायेगी। सवाड़ गांव में पेयजल की समस्या पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पेयजल अधिकारियों से वार्ता कर पेयजल समस्या का शीघ्र ही कोई हल निकाला जायेगा। मुख्यमंत्री ने प्रगतिशील किसानों को दो प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण के चैक वितरित करते हुए लोगों को खेती के लिए प्रोत्साहित किया, क्षेत्र में सब्जी उत्पादन के लिए वेहतर मौसम एवं आपार सम्भावनाऐं है व आजीविका को और मजबूत बनाने को कहा। इस