Page 291

जीएसटी की मार का परिणाम खादी आश्रम से सुविधाएं खत्म

0

देहरादून। गांधी के सपनों को साकार करने वाले स्वदेशी के भावना से संचालित गांधी आश्रम इन दिनों अव्यवस्था का शिकार हो रहे हैं। लगातार बढ़ रहा घाटा और कुप्रबंधन कर्मचारियों को और हतोत्साहित कर रहा है। हालांकि इसके पीछे 2013-2014 में दैवीय आपदा से हुआ घाटा तो है ही। अब लगभग 12 प्रतिशत जीएसटी ने खादी की कमर तोड़ दी है। इसी का प्रमाण पिछले दिनों लिया गया निर्णय है, जिसके कारण क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं में असंतोष की कार्रवाई चिंगारी भड़क रही है।


देहरादून का क्षेत्रीय गांधी आश्रम अपने कार्यकर्ताओं की सुविधा के बजाय उन्हें दुविधा देने लगा है। इसका प्रमाण पांच दिसम्बर को धामपुर में एक बैठक है, जिसमें कार्यकर्ताओं की उम्र 60 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने का निर्णय लिया जाना था जिसका कार्यकर्ताओं ने पुरजोर विरोध किया। इसके बाद यह निर्णय तो रुक गया लेकिन प्रबंध तंत्र की ओर से कई ऐसे निर्णय लिए गए, जो छोटे कर्मचारियों के लिए असुविधा का कारण बन रहे हैं। इन निर्णयों के अनुसार छह दिसम्बर को प्रबंध समिति ने कुछ अप्रिय निर्णय लिया, जिनमें उन कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया है जो जैसे-तैसे अपना गुजर-बसर कर रहे हैं।
इस बैठक में अनुग्रह राशि और ग्रेच्युटी खत्म करने की साजिश रची गई लेकिन उसे विरोध के कारण रोकना पड़ा। जिसका परिणाम यह रहा कि अब जो लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर मलिन बस्तियों में भी रह रहे हैं, उनको दिया जाने वाला मकान भत्ता भी समाप्त कर दिया गया है। साथ ही बच्चों के शिक्षण के लिए मिलने वाला शुल्क खत्म कर दिया गया है। इतना ही नहीं वर्ष में एक बार सपरिवार घर आने-जाने वाला रियायती सफर खर्च भी समाप्त कर दिया गया है, जिसके कारण कार्यकर्ताओं में भारी असंतोष है। गांधी आश्रम जहां चार सौ से अधिक कर्मचारी कार्य करते थे अब लगभग दो सौ के आसपास कर्मचारी हैं। फायदे में रहने वाला गांधी आश्रम में लगातार घाटे में जा रहा है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, देहरादून और उत्तर प्रदेश के बिजनौर तक फैला क्षेत्रीय श्रीगांधी आश्रम दयनीय स्थिति तक पहुंच गया है। कार्यकर्ताओं को समय पर वेतन भी नहीं मिल पा रहा है।
अब जब खादी पर भी जीएसटी लागू हो गया है। ऐसे में गांधी आश्रम और रसातल की ओर जा रहा है, जिसके कारण स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही है। इस संदर्भ में क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम के निदेशक इन्दासन यादव से चर्चा की गई। उनका कहना था कि गांधी आश्रम आपदा के बाद आर्थिक तंगी में आ गया था और अब जीएसटी के कारण और इस स्थिति गम्भीर हो गई है। श्री यादव ने बताया कि वे एक बैठक में भाग लेने गैरसैंण जा रहे हैं। वहां से लौटने के बाद इस बारे में पूरी चर्चा कर पाएंगे। 

ओएनजीसी केदारनाथ-गंगोत्री के लिए देगा 12.38 करोड़ का फंड

0

देहरादून। ओएनजीसी के महाप्रबंधक (सीएसआर) डॉ. साजिद जमाल ने दी जानकारी के मुताबिक ओएनजीसी कारपोरेट सोशल रिस्पॉंसिब्लिटी (सीएसआर) फंड में केदारनाथ व गंगोत्री मंदिर की बेहतरी के लिए इस वर्ष 12.38 करोड़ रुपये देगा। इसमें करीब पांच करोड़ रुपये केदारनाथ व आठ करोड़ रुपये गंगोत्री मंदिर के लिए जारी किए जाएंगे।

शनिवार को बिजनेस एक्सीलेंसी पर आयोजित सम्मेलन में डॉ. जमाल ने कहा कि देहरादून में घंटाघर के सौंदर्यीकरण के लिए भी करीब एक करोड़ रुपये का वित्तीय प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही दून में प्रेमनगर व गढ़ीकैंट में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए दो ट्यूबवेल का निर्माण कराया गया है। राज्य में आर्मी वेलफेयर व शिक्षण संस्थानों में संसाधन मुहैया कराने के लिए भी बड़ी राशि खर्च की गई है। बीते साल की बात करें तो ओएनजीसी ने सीएसआर में 526 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि वर्ष 2015-16 में यह राशि 421 करोड़ रुपये थी। हर साल ओएनजीसी का सीएसआर फंड तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, टीएचडीसी (टिहरी हाइड्रो डेवलपमेंट कारपोरेशन) के प्रतिनिधि ने सम्मेलन में बताया कि बीते साल संस्थान ने 15.33 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि वित्तीय प्रवधान 15.28 करोड़ रुपये के किए गए थे। 

अब प्रीपेड मीटर करेगा लॉइन लॉस कम करने का काम

0

देहरादून। अब प्रीपेड मीटर के जरिये लॉइन लॉस कम करने का काम किया जाएगा। मणिपुर मॉडल को अपनाते हुए ऊर्जा निगम जल्द ही डिमांड केंद्र सरकार को भेजेगा। केंद्र सरकार का उपक्रम एनर्जी एफिसियंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) एक करोड़ मीटर खरीदेगा।

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) के निदेशक (परियोजना) एमके जैन ने बताया कि पहले लाइन लॉस कम करने के लिए पहले स्मार्ट मीटर लगाने की बात थी। केंद्र सरकार को पहले चरण के लिए दो लाख मीटर की डिमांड भेज दी गई थी। ये मीटर हरिद्वार, रुद्रपुर, किच्छा, गदरपुर क्षेत्र में लगने थे, क्योंकि लाइन लॉस सबसे ज्यादा यहीं होता है। केंद्र सरकार को बल्क में मीटर खरीदने थे। लेकिन स्मार्ट मीटर काफी महंगा पड़ रहा था। इसी बीच, मणिपुर में एक प्रयोग किया गया। यहां प्रीपेड मीटर लगाए गए और एक साल के भीतर लाइन लॉस 58 फीसद से घटकर 26 आ गया। उन्होंने बताया कि केंद्र स्तर से बल्क में प्रीपेड मीटर खरीदे जाएंगे तो एक मीटर के दाम करीब-करीब साधारण इलेक्ट्रॉनिक मीटर के जितने ही पड़ेंगे। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले दिल्ली में हुई पावर मिनिस्टर्स कांफ्रेंस में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने इस बाबत दिशा-निर्देश दिए हैं। अब यूपीसीएल स्तर पर बैठक होगी और इसमें प्रीपेड मीटर को बढ़ावा देने के लिए कार्ययोजना तैयार होगी और डिमांड भी तैयार की जाएगी। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्रों में प्रीपेड मीटर लगाने का प्रयास रहेगा। बताया कि प्रीपेड मीटर से ऊर्जा संरक्षण भी होगा। क्योंकि, इसमें कूपन से रिचार्ज होगा और लोग उसके अनुसार ही संभलकर बिजली का उपभोग करेंगे।
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग (यूईआरसी) ने प्रीपेड मीटर का उपभोग करने पर बिजली की दरों में घरेलू उपभोक्ताओं को चार और अन्य को तीन फीसद की छूट मिलने का प्रावधान किया है। यूपीसीएल निदेशक एमके जैन ने बताया कि निर्धारित से ज्यादा लोड बढऩे पर प्रीपेड मीटर ट्रिप हो जाता है। अभी तक अस्थायी कनेक्शन पर प्रीपेड मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोग प्रीपेड मीटर को अपनाएं, इसके लिए इसकी सुविधाओं को बढ़ाने पर भी विचार किया जाएगा।

दून में मौजूद हैं बहुत सी मशहूर बेकरी

0

देहरादून के मशहूर पलटन बाज़ार की गलियों से गुजरके समय आपको बेकरी उत्पादों की खुशबू अपनी तरफ खींच ही लेगी। यहां मौजूद सालों पुरानी इन बेकरियों के स्वाद का जादू ही है जिसने देहरादून को एक मशहूर बेकरी डेस्टिनेशन की पहचान दिलाई है। इन सब में से सबसे पुरानी  बेकरियों में से एक है सनराइज बेकरी। इस बेकरी के मालिक जौली परिवार 1950 के दशक में पाकिस्तान के चखवाल इलाके से देहरादून आ बसे थे। यहीं इस परिवार ने लजीज जायकेदार बेकरी प्रॉडक्टस बनाने की शुरुआत  सनराइज बेकरी के ज़रिये की।  

9ca380a2-3470-4ef6-aae9-93ce3bf95e50

बेकरी के मालिक अमरजीत सिंह जौली बताते हैं कि “जब हमारे पिता पाकिस्तान से यहां आये थे तब इस बेकरी की शुरुआत की थी। पाकिस्तान में भी हम यहीं काम करते थे और उस समय हमारे रस्क पापे के नाम से मशहूर थे।दिल्ली, मुंबी ही नही अमेरिका कैनेडा आदि से भी हमारे यहां लोग रस्क खरीदने आते हैं। शाम पांच बजे से ही हमारे यहां खासतौर पर रस्क के दीवानो की भीड़ लग जाती है।”

इस बेकरी में 24 घंटे करीब 15 कारीगर स्वाजद से भरे इन रस्क और बिस्कुटों को बनाने में लगे रहते हैं। सोगों में इस बेकरी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बनने के कुछ ही घंटो में ये सभी सामान बिक भी जाता है। समय के साथ साथ और ग्राहकों की मांग को देखते हुए बेकरी में सामना बनाने की तकनीक और उपकरणों में बदलाव आया है पर स्वाद का जादू वैसे का वैसा ही है।

पलटन बाज़ार की इन गलियों में आकर इस बेकरी के सामान का मजा उठाने वाले की कदरदान है। देहरादून निवासी टी एस साहनी कहते हैं कि “मैं पिछले पचास सालों से यहां आ रहा हूं और मुझेो यहां के अलावा कहीं का सामना अच्छा नहीं लगता। केक, बिस्कुट, रस्क कुछ भी ले लीजियो जो सदवा यहां है वो कहीं नहीं हो सकता। सिर्फ ताजा सामान ही नहीं यहां का सामान तीन चार दिनों तक ाराम से वहीं स्वाद बरकरार रखता है।”

वहीं देहरादून की मशहूर राजपुर रोड पर मौजूद ऐलोरा बेकरी भी दून की पहचान बन गई है। 1950 के समय में ही के एल गुलाटी ने इस बेकरी की शुरुआत की थी। और तभी से ये जगह बेकरी के कदरदानों की पसंदीदा जगह बनी हुई है। इस बेकरी की खासियत है कि यहां किफाईती दामों पर तरह तरह के प्रॉडक्ट मिलते हैं। इनमें केक, पेस्ट्री, ब्राउनी, टार्ट और कई अन्य आइटम शामिल हैं। लोगों की बढ़ती मांग के चलते 1985 में ऐलोरा बेकरी ने मेलटिंग मोमेंट्स के नाम से एक रेस्टोरेंट भी खोल दिया। वी के गुलाटी बताते हैं कि “हमारे लिये ये ज़रूरी है कि हमारे ग्राहक हमारे दाम और क्वालिटी से संतुष्ट रहे।उन्हे ये नहीं लगना चाहिये कि यह चीज मुझे सस्ते में कहीं और भी मिल सकती थी।”

तो अगली बार आप देहरादून में है और यहां के खास ज़ायके को अपने साथ वापस ले जाना चाहते हैं तो आपको सही पता मालूम है।

‘पद्मावती’ के रोल में दीपिका परफेक्ट हैः शाहिद कपूर

0

फिल्मफेयर मैग्जीन को दिए एक इंटरव्यू में बॉलीवुड कलाकार शाहिद कपूर ने फिल्म ‘पद्मावती’ में दीपिका के रोल के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि दीपिका के अलावा कोई और इस किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाता। दीपिका ‘पद्मावती’ के किरदार के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं। बातचीत में शाहिद कपूर ने आगे कहा कि दीपिका एक अच्छी कलाकार हैं। हम दोनों का एक-दूसरे के साथ काम करना बहुत अच्छा रहा। एेसा कभी नहीं लगा कि हम पहली बार साथ में काम कर रहे हैं।

वहीं फिल्म ‘पद्मावती’ के निर्देशक संजय लीला भंसाली की प्रशंसा करते हुए शाहिद कपूर ने कहा कि वो ‘मैड जीनियस’ हैं। वह आपके अंदर की सारी प्रतिभा निकाल लेते हैं, लेकिन वो ड्रग की तरह हैं जिसकी आपको आदत हो जाएगी। वो उन लोगों के लिए बहुत सख्त हैं जो मेहनत नहीं करते हैं। वह उन लोगों के लिए बहुत अच्छे हैं जो खुद से आगे बढ़कर काम करते हैं। वह तुम्हें तब तक नहीं छोड़ेंगे जब तक वे जो चाहते हैं उन्हें मिल नहीं जाता। मैं उनकी भावनाओं को समझता हूं।

हालांकि पद्मावती कब रिलीज होगी, इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। लेकिन उसकी चर्चा लगातार बनी हुई है। फिल्म की रिलीज टल जाने से उसके बारे में हो रहे विरोध प्रदर्शन भी थम गए हैं। इस बीच अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता वाली संसदीय दल की बैठक में संजय लीला भंसाली से फिल्म ‘पद्मावती’ से जुड़े तीखे सवाल पूछे गए। संसदीय कमेटी ने फिल्म को मीडिया के कुछ चुने हुए लोगों को दिखाए जाने पर पूछा कि क्या इसका उद्देश्य केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) के निर्णय को प्रभावित करना था।

दिया मिर्जा के जन्मदिन पर अदिति राव ने दी बधाई

0

अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने दिया मिर्जा के साथ ट्विटर पर एक फोटो साझा करते हुए उनको जन्मदिन की बधाई दी और कहा कि आप अन्दर से बहुत खूबसूरत हैं। आप हमें हर दिन प्रेरित करती हैं।

उल्लेखनीय है कि अदिति राव हैदरी हिन्दी और तमिल सिनेमा में सक्रिय हैं। अदिति राव ने कई हिट फिल्मों का हिस्सा रही हैं जैसे ‘ये साली जिंदगी’, ‘मर्डर-3’, ‘रॉकस्टार’, ‘खूबसूरत’, ‘वजीर’, ‘फितूर’। ‘ये साली जिंदगी’ के लिए अदिति को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का स्क्रीन अवार्ड भी मिला है।

अदिति की अगली फिल्म ‘पद्मावती’ है जिसमें वो एक महत्वपूर्ण भूमिका में नज़र आने वाली हैं। हालांकि इस फिल्म की प्रस्तावित तारीख विवादों के चलते स्थगित कर दी गई है। 

महिला को मार-पीटकर घर से निकाला

0

हरिद्वार,  दो पत्नियों के एकसाथ रहने पर उनके बीच हुई मारपीट के बाद एक महिला को पति ने मार-पीटकर घर से निकाल दिया। पीड़ित महिला ने पति के विरुद्ध पुलिस में शिकायत की है।

पुलिस के अनुसार, ज्वालापुर कोतवाली राजो देवी निवासी सराय रोड ने तहरीर में बताया कि उसके पति रमेश ने पहली पत्नी के होते हुए दूसरी पत्नी रख लिया। राजो ने आरोप लगाया है कि दूसरी पत्नी से हुई कहासुनी के बाद मारपीट होने पर हंगामा हो गया। इस दौरान उसके साथ भी मारपीट की। पति ने उसे घर से निकाल दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची तो वह फरार हो गया।

एक अन्य घटना के तहत रानीपुर कोतवाली पहुंची एक महिला ने पड़ोसी पर मारपीट का आरोप लगाया है। महिला संगीता का आरोप है कि उसके पड़ोसी से बच्चों को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर पड़ोसी राजेश ने उसके साथ मार-पीट करते हुए देख लेने की धमकी दी है। पुलिस ने महिला की सूचना पर आरोपी को पकड़ने के बाद उससे पूछताछ की। उसके बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।

16 वर्ष की युवती ने अपने घर पर किया सुसाइड

0

चौकी पंडितवाड़ी, थाना कैंट पर सूचना मिली की एक युवती ने अपने घर पर सुसाइड कर लिया है। सूचना पर थाना कैंट पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पाया की कृतिका भंडारी, पुत्री भोपाल सिंह भंडारी, निवासी पंडितवाडी़ देहरादून, उम्र करीब 16 वर्ष, जो कि सेंट-जोसेफ स्कूल में 11वीं की छात्रा थी, ने अपने कमरे पर लगे पंखे पर चुन्नी बांधकर फांसी लगाली।

शव को परिजनों ने पंखे से उतार कर रखा था, मौके से कोई सुसाईड नोट प्राप्त नहीं हुआ है। महिला कॉस्टेबल की मदद से शव के आसपास का निरीक्षण किया गया व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मौके पर शव का पंचायत नामा भर अग्रिम कार्यवाही हेतु दून अस्पताल भिजवाया गया है, मृत्यु के कारणों के संबंध में जाँच की जा रही है।

स्टेरिंग लॉक होने से सड़क दुर्घटना में तीन लोेग घायल

0

थाना डोईवाला को सूचना मिली कि कुआँवाला के पास एक वाहन सड़क किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना पर थाना डोईवाला से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा तथा घायल व्यक्तियों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

जानकारी करने पर पता चला कि गोपाल सिंह, पुत्र करण सिंह, विकासनगर (वर्तमान मे तहसीलदार लक्सर,हरिद्वार मे नियुक्त), अपनी पत्नी और ड्राइवर पवन कुमार त्यागी के साथ हरिद्वार से देहरादू से जा रहे थे, अचानक वाहन का स्टेरिन्ग लॉक होने से कुआँवाला मे सड़क दुर्घटना में घायल हो गये।

मौके पर डोइवाला पुलिस द्वारा तुरंत घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया व यातायात व्यवस्था को सुचारु किया गया।

आग लगने का कारण नहीं बता सका प्रबंधतंत्र 

0

रुद्रपुर, रामपुर रोड पर स्थित दुर्गा प्लाईवुड फैक्ट्री में अज्ञात कारणों  से आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपये की लकड़ी जल जाने का अनुमान है। घटना की जानकारी पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को बमुश्किल बुझाया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी प्रबंधतंत्र कोई कारण नहीं बता सका है।

बता दें कि बिलासपुर (रामपुर) रोड स्थित रेलवे क्रासिंग के समीप दुर्गा प्लाईवुड फैक्ट्री में शुक्रवार की रात करीब 10 बजे अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरे कै म्पस को घेर लिया। आग लगने के दौरान परिसर में रह रहे स्टाफ में अफरा तफरी का माहौल मच गया। परिसर में रह रहे कर्मियों ने इसकी सूचना प्रबंधतंत्र को दी। आग की सूचना करीब साढ़े दस बजे कंपनी के स्टाफकर्मी मित्रपाल ने रात्रि में करीब साढ़े दस बजे फायर ब्रिगेड को दी। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बमुश्किल काबू पाया। आग बुझती तब तक इस अग्निकांड में कंपनी में रखी कीमती लाखों की लकडिय़ां जलकर राख हो गई।

हालांकि कंपनी के कर्मचारी मित्रपाल ने आग लगने के कारणों की जानकारी से खुद को अंजान बताया व कहा कि उसे यह नहीं मालूम हो सका कि आग लगने का मुख्य कारण क्या रहा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी तक फैक्ट्री में प्रबंधक और मालिकान नहीं पहुंच सके हैं। उनके आने के बाद ही आग लगने के कारणों की जानकारी हो सकेगी। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि आग से कितने लाख का नुकसान हुआ उन्हें कोई जानकारी नहीं है। वे इस बावत कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है।

प्रबंधतंत्र की आग के कारणों और नुकसान के आंकलन को लेकर जांच चल रही है। समाचार लिखे जाने तक आग के कारणों और नुकसान का आंकलन नहीं हो सका था।