Page 285

डीएम की पहल पर स्कूलों में अब अधिकारी भी पढ़ाएंगे

0

गोपेश्वर, जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी ने एक नई पहल शुरू की है। पढ़ाई के प्रति बच्चों में जिज्ञासा पैदा करने के लिए सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को जूनियर, हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट कालेज में अधिकारी पहुंचकर बच्चों के पढ़ाएंगे। सोमवार को अधिकारियों की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सभी विकास खंडों में एक-एक स्कूल चयनित कर प्रत्येक बुधवार को स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक अधिकारियों को कोई एक विषय जिसमें वे अच्छा ज्ञान रखते हैं, उस विषय का नाम, चयनित स्कूल एवं ब्लॉक का नाम सहित रिपोर्ट सोमवार शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं एवं अध्यपाकों के पठन-पाठन का परीक्षण करे तथा बच्चों को पढ़ाई के प्रति प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को प्रत्यके अधिकारी के अध्यापन कार्यों का अनुश्रवण करने के निर्देश दिए। इसके अलावा अधिकारियों को अध्यापन कार्य हेतु फील्ड विजिट के दौरान विभाग से संबंधित विकास योजनाओं एवं कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी का कहना था कि फील्ड विजिट के दौरान जब भी वे किसी स्कूल में पढ़ाने गए, तो किसी भी छात्र-छात्रा ने उनसे पढ़ाई से संबधित कोई सवाल नहीं पूछा। उन्होंने अधिकारियों को बच्चों में जिज्ञासा पैदा कर अपने अध्यापकों से सवाल पूछने के लिए भी प्रेरित करने को कहा ताकि अध्यापकों में पढ़ाई के प्रति रुचि बनी रहे। इस अवसर अपर जिलाधिकारी इला गिरि, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भंडारी, जीएम डीआईसी डॉ एमएस सजवाण, डीपीआरओ बीएस दुग्ताल, डीटीडीओ एसएस यादव, डीएचओ नरेश यादव, एसीएओ जीतेंद्र भाष्कर आदि मौजूद रहे। 

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बने उत्तराखंड के दामाद

0

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और फिल्म अभिनेत्री अनुष्का शर्मा शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने सोमवार को इटली में शादी की है। अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने अपने टि्वटर,फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें पोस्ट की हैं।

4d0587e4-5287-4cf7-8d83-32e825c07321

विराट और अनुष्का की शादी इटली के तस्केनी के 800 साल पुराने एक गांव में हुई। इस गांव को एक रिजॉर्ट के रूप में तब्दील किया गया था। इसी साल की शुरुआत में इस गांव में बराक ओबामा अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए थे। पहले खबरें आ रही थीं कि दोनों ने मिलान शहर में शादी की है लेकिन ऐसा नहीं है। 21 दिसंबर को दिल्ली में रिश्तेदारों के लिए रिसेप्शन होगा वहीं 26 दिसंबर को क्रिकेटरों और फिल्मी सितारों के लिए शादी का रिसेप्शन होगा।

कोहली और अनुष्का की मुलाकात 2013 में एक शैंपू के विज्ञापन के दौरान हुई थी। शादी के समारोह में दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त ही शामिल हुए थे। क्रिकेट की दुनिया से सचिन तेंडुलकर और फिल्मी दुनिया से शाहरुख खान के इसमें शामिल होने की खबर है।
कोहली ने श्री लंका के खिलाफ सीरीज के बाद कहा कि वह पिछले करीब दो साल से लगातार खेल रहे हैं और इस वजह से वह काफी थक गए हैं इसलिए उन्होंने श्री लंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में नहीं खेलने का फैसला किया था। तभी से यह चर्चा होने लगी थी कि विराट इस खाली समय में शादी कर सकते हैं।

जब यह खबर सामने आई थी तब अनुष्का के प्रवक्ता ने इस खबर का खंडन किया था। विराट और अनुष्का पिछले काफी समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपने रिश्ते को लेकर काफी खुलकर बात करते रहे हैं।

कोहली इस समय दुनिया के सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले ऐथलीट्स में से हैं। वहीं शर्मा भी इस समय कामयाब सितारों में शामिल हैं। इतना ही नहीं वह एक कामयाब फिल्म प्रड्यूसर भी हैं।

महिला सशक्तिकरण के लिए बड़ा काम कर रहे कर्नल कोठियाल: प्रांतीय प्रचारक

0

देहरादून, यूथ फ़ाउंडेशन के कैम्प डेल्टा (बालावाला) में चल रहे भर्ती प्रशिक्षण में पहुँचकर आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक युद्धवीर  ने बालिकाओं की हौसला-अफजाई की। उन्होंने यूथ फ़ाउंडेशन की बालिकाओं को मोटिवेट करते हुए कहा कि बालिकाओं को एक बड़ा प्लेटफ़ॉर्म मिला है।

बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए आरएसएस के प्रांतीय प्रचारक युद्धवीर जी ने भारतीय संस्कृति का गौरवशाली इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता और सांस्कृतिक एकता की भावना हर किसी के अंदर होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज आधी आबादी महिलाओं की है और महिलाओं ने अपने बल-बूते कई मुक़ाम हासिल किए हैं। कई क्षेत्रों में तो महिलाएँ पुरुषों से आगे हैं।

उन्होंने कहा कि यूथ फ़ाउंडेशन की बालिकाए स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कर्नल अजय कोठियाल महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत बड़ा काम कर रहे हैं। यही सही मायनो में राष्ट्र की सेवा है। यूथ फ़ाउंडेशन समरसता और एकता का प्रतीक है।

जल्द न हुई गुमशुदा बालिका की खोज तो व्यापार संघ करेगा चक्का जाम

0

गोपेश्वर, चमोली जिले के निकटवर्ती गांव सेटूंणा की नाबालिग की खोज की मांग को लेकर व्यापार संघ गोपेश्वर ने एक बैठक कर पुलिस व प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही बच्ची का पता नहीं लगाया तो व्यापार संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल कर बाजार बंद करेगा और चक्का जाम करेगा। ग्रामीणों ने भी इस मामले में एक ज्ञापन जिलाधिकारी और एसपी चमोली को देकर व्यापारियों का समर्थन किया है।

सोमवार को व्यापार संघ के अध्यक्ष अनूप पुरोहित अंकोला की अध्यक्षता मेें एक बैठक गोपेश्वर में सपन्न हुई, जिसमें व्यापारियों ने एक स्वर में कहा कि 28 नवम्बर से सेटूंणा गांव की लापता बालिका का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पायी है। यह एक गंभीर चिंता का विषय है। यदि शीघ्र ही बालिका की खोज नहीं की जाती है तो व्यापार संघ अनिश्चितकाल के लिए बाजार बंद रखेगा और चक्का जाम भी करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

बैठक में अनूप रावत, संदीप भंडारी, गजेंद्र बिष्ट, नरेश भट्ट, प्रकाश बिष्ट आदि मौजूद थे। दूसरी ओर सोमवार को ही क्षेत्र के पांच दर्जन से अधिक ग्रामीणों के हस्ताक्षर का एक ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया है, जिसमें ग्रामीणों ने लापता बालिका की खोज की मांग की है। ज्ञापन में नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, सतेंद्र रावत, भगत सिंह बिष्ट, संतोष रावत आदि के हस्ताक्षर हैं। 

छोटा हाथी के अंदर बंधे चार गाय तथा तीन बछड़े बरामद हुए

0

उत्तराखंड गोवंश संरक्षण स्क्वाड रुड़की जनपद हरिद्वार के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार जोशी व उनकी टीम में उप निरीक्षक शरद सिंह, कांस्टेबल राजेंद्र रावत, कांस्टेबल प्रेमपाल, कांस्टेबल राकेश, कांस्टेबल योगेश तथा थाना रायवाला जनपद देहरादून के उपनिरीक्षक महेंद्र सिंह पुंडीर, कांस्टेबल पंकज तोमर, कांस्टेबल शशिकांत, कांस्टेबल यादव सिंह पोखरियाल ने मोतीचूर फाटक के पास मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान एक छोटा हाथी के अंदर बंधे हुए 4 गायों तथा तीन बछड़ों (7 गोवंश) को बरामद किया तथा छोटा हाथी चालक मतजीर को धारा 3/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम तथा धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त चालक द्वारा बताया गया कि वह इन गोवंशों को डोईवाला से गागलहेडी (सहारनपुर )से जा रहा था इनको शहीद के द्वारा मंगाया गया था। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रायवाला में मुकदमा अपराध संख्या 225/ 2017 पंजीकृत अंतर्गत धारा 3/6/11 उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम तथा धारा 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत किया गया अभियुक्त मतजीर को आज दिनांक 11/12 /2017 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा तथा शेष अभियुक्तगण के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

सीएम की घोषणा के पांच महीने बाद भी नहीं सुलझी पानी की समस्या, पेयजल मंत्री से मिले जोशी

0

देहरादून, मसूरी विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा चार पेयजल योजनाओं की घोषणा के बाद भी क्षेत्र में पानी की समस्या जस की तस बनी हुई है। सीएम की घोषणा के पांच माह बाद भी कार्य प्रराम्भ नहीं हो पाया है। मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोमवार को पेयजल मंत्री प्रकाश पंत से मुलाकात की। उन्होंने जोशी को आश्वस्त करते हुए सचिव पेयजल को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री घोषणा के अनुरुप स्वीकृति जारी कर कार्य प्रारम्भ किया जाए।

विधायक जोशी ने बताया कि मसूरी विधानसभा क्षेत्र अर्न्तगत 17 और 21 जून 2017 को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने चार विभिन्न पेयजल योजनाओं के लिए घोषणा की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। गल्जवाड़ी पेयजल योजना, गंगोल पंडितवाड़ी पेयजल योजना, मसूरी पेयजल योजना के कोल्टी में तीनों स्टेजों में पम्पिंग प्लांट बदलने तथा राइजिंग मेन डालने का कार्य सहित गढ़ी कैंट में ट्यूबवेल निर्माण व ओवरहैड टैंक का निर्माण किया जाना है।

जोशी ने पेयजल मंत्री से मुलाकात कर मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के अनुरुप पेयजल योजनाओं के निर्माण के लिए विभाग को निर्देशित किए जाने का अनुरोध किया है। पंत ने सचिव पेयजल को कार्य प्रारम्भ करने के निर्देश दिए हैं।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में मरीजों का हुआ परीक्षण

0

एम्स के आयुष विभाग द्वारा सोमवार को श्यामपुर खदरी में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें एम्स के डॉ मीनाक्षी जगझापे (आयुर्वेद), डॉ अन्विता सिंह (योग), डॉ रविन्द्र अन्थवाल (होम्योपैथी) द्वारा लगभग 150 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

शिविर में एम्स के डॉ मीनाक्षी जगझापे (आयुर्वेद), डॉ अन्विता सिंह (योग), डॉ रविन्द्र अन्थवाल (होम्योपैथी) द्वारा मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर में अस्थमा, त्वचा रोग, गठिया, शुगर, पेट विकार के मरीज अधिकतर पाए गए। एम्स के चिकित्सकों द्वारा सम्बंधित रोगों का उपचार तथा नि:शुल्क दवाइयां एवं स्वास्थ्य सम्बंधित जागरुकता सामग्री वितरित की गई। इस चिकित्सा शिविर में श्यामपुर खदरी के ग्राम प्रधान स्वरूप सिंह द्वारा आयुष विभाग को सहयोग प्रदान किया गया।

दो दिन बाद निकली धूप से लोगों को ठंड से राहत

0

ऋषिकेश, दिसम्बर माह के पहले पखवाड़े में ठंड अपना असर दिखाने लगी है। दो दिन तो आसमान में बादलों की चादर छायी रही जिससे लोग धूप के लिए तरस गए थे। ऐसे में दो दिन बाद निकली जिससे लोगों को राहत मिली। बच्चे व बुजुर्ग सुबह से ही धूप सेकते नजर आये।

मौसम ने एक बार फिर करवट ली और सुबह की शुरुआत ठंडी हवाओं से हुई लेकिन जैसे-जैसे सूरज आसमान में चढ़ता गया ठंड जाती रही। सर्द मौसम का असर स्कूल-कॉलेजों में भी देखने को मिल रहा है। विशेषकर परिषदीय प्राथमिक व जूनियर स्कूलों में छात्र संख्या निरंतर कम होती जा रही है। कई स्कूलों में छात्र संख्या नगण्य ही रही। दिसम्बर माह के आगाज के बाद से ठंड में रेल व सड़क यातायात भी खासा प्रभावित चल रहा है। ऐसे में गंतव्य को जाने की जल्दी में मुसाफिरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अंबानी की पार्टी में एश्वर्या रही सेंटर ऑफ अट्रैक्शन

0

पति अभिषेक बच्चन के साथ मुकेश अंबानी के घर डिनर के लिए पहुंची बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन ने ऐसा गाउन पहना जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थी। ऐश्वर्या के गाउन की कीमत 3.7 लाख रुपये थी। वह पूरी पार्टी में लोगों का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनी रहीं। पार्टी में ऐश्वर्या के फैशन सेंस के साथ गाउन की कीमत को लेकर भी चर्चा होती रही।

ऐश्वर्या की स्टाइलिस्ट आस्था शर्मा ने उनकी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। पीले रंग का यह गाउन बॉलरुम गाउन और कोट का मैच है। कंप्लीट वेस्टर्न लुक वाले इस गाउन के साथ उन्होंने एक ग्रे रंग का बाउल स्टाइल क्लच भी ले रखा है। अपने लुक को फिनिशिंग टच बच्चन बहू ने मिनिमम मेकअप और लाइट शेड लिपस्टिक से दिया। उल्लेखनीय है कि ऐश्वर्या इन दिनों सोशल लाइमलाइट और पार्टीज के साथ अपनी अगली फिल्म ‘फन्नेखां’ की शूटिंग में भी व्यस्त हैं।

अमेरिका के भरोसे चल रहा एनिमल बर्थ कंट्रोल

0

देहरादून। पशु कल्याण बोर्ड को प्रदेश में अब तक कोई पशुचिकित्सा विशेषज्ञ नहीं मिल पाया है। तभी तो एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) कार्यक्रम अमेरिकी संस्था के भरोसे चल रहा है, लेकिन एबीसी कार्यक्रम से संस्था की हर महीने लाखों की कमाई हो रही है। इस पर बोर्ड का जवाब भी हास्यास्पद है। बोर्ड का कहना है कि हम कर भी क्या सकते हैं, जब हमारे पास कोई एक्सपर्ट ही नहीं है।

दरअसल, हाईकोर्ट के निदेशानुसार पशु कल्याण बोर्ड प्रदेश के शहरों में नगर निकायों की मदद से एबीसी कार्यक्रम चला रहा है। नवंबर 2016 में देहरादून नगर निगम क्षेत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी। बोर्ड ने एबीसी कार्यक्रम के लिए अमेरिकी संस्था से अनुबंध किया है। संस्था को शहर से अवारा कुत्तों को पकड़ने व उनकी नसबंदी करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अनुबंध के अनुसार, प्रत्येक कुत्ते की नसबंदी के लिए 840 रुपये निर्धारित है।
अनुबंध के मुताबिक, हर साल 8400 अवारा कुत्तों की नसबंदी करना अनिवार्य है। इस लिहाज से देखें तो संस्था को सालाना 70 लाख 5600 रुपये की आय हो रही है, जबकि प्रत्येक माह 5 लाख 88 हजार रुपये का भुगतान किया जा रहा है। पशु कल्याण बोर्ड के संयुक्त निदेशक शरद भंडारी का कहना है कि विभाग के पास कोई एक्सपर्ट या स्टाफ नहीं है। उन्हें कुत्तों की नसबंदी का ज्यादा अनुभव नहीं है। इससे कुत्तों की नसबंदी कराने में ज्यादा लागत आ रही है। कार्यदायी संस्था के चिकित्सक वैक्सीनिंग में बहुत छोटा कट लगाते हैं, जबकि विभागीय चिकित्सक अनुभव न होने के कारण 8-10 टांके के लायक बड़ा कट लगाते देते हैं। इससे सिलाई करने में काफी समय लगता है। इतने में कट के भीतर कीटाणु प्रवेश कर जाते हैं। बताया गया है कि संस्था के 100 में दो-तीन केस ही खराब होते हैं, जबकि विभागीय पशु चिकित्सकों से 12-18 केस खराब होते हैं।