Page 285

उत्तराखण्ड से पलायन रोकेगा पतंजलि

0

(हरिद्वार) पतंजलि योगपीठ उत्तराखण्ड केे किसानों तक नागपुर के संतरा एवं नीबू की उत्तम प्रजाति पहुंचाकर यहां के पहाड़ों से हो रहे पलायन को रोकने का अभियान स्तर पर कार्य करेगा। इसके लिए आचार्य बालकृष्ण ने नागपुर में सीसीआरआई परिसर में वहां के वैज्ञानिकों के साथ विचार विमर्श किया।
यह जानकारी सोमवार को पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने नागपुर से फोन द्वारा दी। वे इन दिनों नागपुर प्रवास पर हैं। अपने नागपुर प्रवास के दौरान सोमवार को सीसीआरआई सेन्टर साइट्रस रिसर्च इन्स्टिट्यूट का वहां के वरिष्ठ वैज्ञानिकों के साथ अवलोकन किया तथा उनके साथ विचार-विमर्श किया। वहां के निदेशक डाॅ. एमएस लडानियां एवं अन्य वैज्ञानिक टीम के साथ विचार-विमर्श में तय हुआ कि पतंजलि सीसीआरआई के साथ मिलकर उत्तराखण्ड एवं नार्थ-ईस्ट के क्षेत्रों में नीबू एवं संतरा की उन्नत प्रजातियों से दोनों क्षेत्रों के किसानों को जोड़ेगा और उन्हें इसकी खेती के लिए प्रोत्साहित करेगा। उन्होंने बताया कि सर्व प्रथम यह प्रयोग नार्थ-ईस्ट के प्रांतों में किया जाएगा, तत्पश्चात उत्तराखण्ड के पहाड़ों पर नागपुर के संतरे एवं नीबू की फसल लहलहाने का कार्य किया जाएगा। इससे उत्तराखण्ड के किसानों में समृद्धि लौटेगी तथा यहां का पलायन रुकेगा। ज्ञात हो कि नागपुर के सीसीआरआई अनुसंधान संस्थान में 600 से अधिक नीबू एवं संतरे की उन्नत प्रजातियां विकसित हैं। जिसे पतंजलि पूर्वोत्तर में रिसर्च उद्यान बनाकर बड़े स्तर पर इन्हें तैयार कराएगा, तत्पश्चात उत्तराखण्ड के किसानों एवं युवाओं तक इन्हें पहुंचाएगा।

कहीं बर्फबारी तो कहीं बारिश से उत्तराखंड में गिरा पारा

0

मौसम विभाग का पूर्वानुमान सही साबित हुआ। उत्तराखंड में जहां एक तरफ बारिश का शुरू हुआ दौर अलग अलग इलाकों में जारी है वहीं, केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी भी हो रही हैजिसके चलते सर्दी भी बढ़ गई।

राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। बुधवार दोपहर तक राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की बारिश से लेकर बर्फबारी हो सकती है। 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फ गिर सकती है। बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में बारिश और बर्फबारी के कारण एक बार फिर तापमान गिरने की संभावना है। इससे गुरुवार दोपहर तक बारिश का दौर तेज होने की संभावना है।

ice

सोमवार रात से ही रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी में झमाझम बारिश जारी है। देहरादून, हरिद्वार के साथ ही कुमाऊं में नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, उधमसिंह नगर सहित सभी इलाकों में झमाझम बारिश से सर्दी बढ़ गई। वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर हिमपात की सूचना है। केदारनाथ में मंगलवार सुबह छह बजे तक करीब डेढ़ फीट से अधिक बर्फ गिरने की सूचना है।

उत्तरकाशी में जिला मुख्यालय सहित पुरोला, बडकोट, नौगांव, चिन्यालीसौड, डुंडा, भटवाड़ी व गाजणा क्षेत्र में रात से हल्की बारिश का दौर जारी है। गंगोत्री, यमुनोत्री, दयारा बुग्याल, डोडीताल, सीमा टाप, नेलांग सहित आदि क्षेत्रों में बर्फबारी की सूचना है। टिहरी में बीती रात से सर्दियों की पहली बारिश से सर्दी बढ़ गई। चमोली के औली में भी सुबह से जमकर हिमपाल का दौर जारी है।

मसूरी में बीती रात पौने दस बजे शुरू हुई बारिश पूरी रात से लगातार जारी है। साथ ही मसूरी में घना कोहरा छाया है। इससे मसूरी करा तापमान तीन डिग्री सेल्शियस पहुंच गया।कुमाऊं में नैनीताल, हल्द्वानी, बाजपुर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा में जहां बारिश से ठंड बढ़ गई, वहीं पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, चंपावत के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की सूचना है।

जिलाधिकारी ने चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

0

(गोपेश्वर) जिलाधिकारी व जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष आशीष जोशी ने सोमवार को गोपेश्वर स्थित जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सा प्रबंधन समिति की पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों एवं एजेंडों पर अस्पताल प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा भी की।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ जिला अस्पताल में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड, डिजिटल रेडियोग्राफी, मेडिकल स्टोर, आॅपरेशन थियेटर, आईसीयू, टीकाकरण कक्ष, प्रसूति कक्ष, प्राइवेट वार्ड, इंजेक्शन व ड्रेसिंग रूम आदि का निरीक्षण करते हुए अस्पताल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। टीकाकरण पंजिका का अवलोकन करते हुए उन्होंने पंजिका का नियमित माॅनिटरिंग करने के निर्देश देते हुए टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में विद्युत एवं पेयजल आपूर्ति के बारे में भी जानकारी ली तथा विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लोड फैक्टर के आधार पर जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा। उन्होंने अस्पताल के सभी बैड, विस्तर, चादर व तकिया कवर की नियमित साफ-सफाई करने तथा मेडिकल वेस्ट का भंली-भांति डिस्पोजल करने के निर्देश दिए।
सीएमएस कक्ष में अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से वार्ता करते उन्होंने अगामी 18 दिसम्बर को जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक आहूत कराने के निर्देश दिए तथा जिला अस्पताल में दवाइयां, उपकरण एवं अन्य सामग्री सहित आवश्यक डाॅक्टरों की डिमांड तैयार करने को कहा। इस दौरान उन्होंने थराली एवं गैरसैंण में टेलीमेडिसिन सेंटर खोलने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
सीएमएस डॉ विराज शाह ने जिला चिकित्सा प्रबंधन समिति के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जिला अस्पताल में वॉटर हार्वेस्टिंग, लाॅन्डरी, आॅपरेशन थियेटर व आईसीयू की छत निर्माण व पूरे अस्पताल की रिपेयरिंग व रंग-रोगन आदि कार्यों के लिए 60 लाख के नये प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में गायनेकोलाॅजिस्ट, कार्डियोलाॅजिस्ट, आईसर्जन, मानसिक रोग विशेषज्ञ एवं ईएमओ की आवश्यकता है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भागीरथी जंगपांगी भी मौजूद रही।

प्रशासनिक तालमेल के अभाव में हो रहे सरकारी भूमि पर कब्जे

0

(हरिद्वार) अन्तर्राष्ट्रीय उपभोक्ता कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामनरेश यादव ने कहा कि सरकारी विभागों में आपसी तालमेल और सहयोग की भावना न होने के कारण सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हो रहे हैं। इनमें भेल, नगर निगम व रेलवे की अनेकों ऐसी जमीनें हैं, जिन पर अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाई तो अनेकों बार हुई, लेकिन अतिक्रमण रोकने व हटाने में जिला प्रशासन की भूमिका अहम होने के कारण अकेले भेल की ही सैकड़ों एकड़ भूमि अतिक्रमित हो चुकी है। आए दिन विभागीय भूमि के संरक्षण को मात्र पत्राचार तक ही सीमित कर दिया जाता है, जिससे असमंजस की स्थिति उत्पन्न होती है।
भेल की भूमि से अवैध कब्जे हटाने तथा पैमाइश करने संबंधी भेल के नगर प्रशासक द्वारा गत एक नवम्बर को जिला प्रशासन को पत्र लिखकर भभूतावाला बाग, भगत सिंह चौक, टिबड़ी रेलवे फाटक और शिवलोक के मध्य स्थित सरकारी भूमि की पैमाइश कराने की मांग की गई थी। हरिद्वार का यह पहला क्षेत्र है, जहां नगर निगम, भेल तथा रेलवे के साथ ही निजी सम्पत्तियां भी हैं जिनकी पैमाइश तहसील प्रशासन के सहयोग के बिना असम्भव है। इस क्षेत्र में सर्वाधिक भूमि भेल की है जिसकी लगभग 70 से भी अधिक खसरा नम्बरों की सूची जिला प्रशासन को देकर पैमाइश एवं सीमांकन की मांग की गई है लेकिन नतीजा शून्य होने के कारण अवैध कब्जेदारों के हौंसले और बुलन्द हो रहे हैं। इसी आशय को दो अलग-अलग पत्र भेल टाउनशिप में सम्पदा विभाग के वरिष्ठ अभियन्ता द्वारा उत्तर रेलवे के सेक्शन इंजीनियर तथा नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी को भी सौंपे जा चुके हैं जिन पर कोई कार्यवाही न होना अतिक्रमणकारियों के हौंसले बढ़ा रहा है। रामनरेश यादव ने जिला प्रशासन से मांग की है कि सम्बन्धित विभागों की भूमि का तत्काल सीमांकन तथा पैमाइश करायी जाये ताकि इन क्षेत्रों में जो निजी भूमि स्वामी हैं उनको राहत मिले तथा भेल, रेलवे एवं नगर निगम अपनी-अपनी भूमि के स्वामी बन सकें। 

टुल्ली मामले में पत्रकार व महिला मित्र से की पूछताछ

0

(हरिद्वार) कुख्यात सुनील राठी और टुल्ली कनेक्शन की तफ्तीश कर रही पुलिस की जांच पत्रकारों तक पहुंच गई है। पुलिस ने एक पत्रकार व महिला मित्र को बुलाकर कई घंटे पूछताछ की। जिसमें पुलिस ने कई अहम जानकारियां जुटाई है।
पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली ने किस मामले को दबाने के लिये पत्रकारों को मोटी रकम और लाखों की कीमत के फ्लैट दिए। पत्रकारों से की गई पूछताछ के बाद कई पुलिस अधिकारियों और नेताओं के चेहरे लटक गए हैं। पुलिस जल्द ही इन नेताओं और पुलिस अधिकारियों से पूछताछ करेगी। पूछताछ के बाद पुलिस ने सभी बयान अपने रिकॉर्ड रजिस्टर में दर्ज कर लिए हैं।
कुख्यात बदमाश सुनील राठी के आतंक का खात्मा करने में जुटी हरिद्वार पुलिस को पहली सफलता कनखल के प्रॉपर्टी डीलर आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली के रूप में मिली। बतादें कि महानिर्वाणी अखाड़े के महंत सुधीर गिरी हत्याकांड के मास्टर माइंड रहे आशीष शर्मा उर्फ टुल्ली को पुलिस ने सुनील राठी से संबंध रखने और कारोबारियों की जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया। जब टुल्ली को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो उसने सुधीर गिरि हत्याकांड से जुड़ी कई अहम जानकारियां पुलिस को दी। टुल्ली ने पुलिस और पत्रकारों के ब्लैकमेलिंग करने के तरीकों की पूरी दास्तां बताई। पत्रकारों और नेताओं ने किस तरह सुधीर गिरि हत्याकांड के बाद उस पर दबाव बनाया और धन देने के लिये ब्लैकमेल किया।
टुल्ली ने पुलिस को बताया कि सुनील राठी और संजीव जीवा से उसकी जेल में ही मुलाकात हुई थी। जिसके बाद उसकी ज्यादा नजदीकियां सुनील राठी से रही। टुल्ली ने सुधीर गिरि हत्याकांड को अपने जीवन की सबसे बड़ी गलती माना। उसने पुलिस को बताया कि सुधीर गिरि हत्याकांड की गलती के बाद पत्रकार और पुलिस उसका लगातार उत्पीड़न करते रहे। उसको बदमाशों से संबंध होने के आरोप में खबर छापने का खौफ दिखाया जाता रहा है। पुलिस ने उन तमाम बातों को तस्दीक किया जो टुल्ली ने अपने बयानों में दिए है। पुलिस ने पत्रकार की महिला मित्र से भी पूछताछ की। पुलिस की जांच के साथ-साथ कई पत्रकारों और नेताओं के चेहरों की हवाइयां उड़ गई है।

मांगो को लेकर बीएसएनएल कर्मचारियों ने शुरू की हड़ताल 

0

रुद्रपुर, बीएसएनएल कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देकर प्रदर्शन किया। तीसरे वेतनमान का लाभ न मिलने से गुस्साएं बीएसएनएल कर्मचारियों की समस्त एसोसिएशनों ने आज से दो दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी। बीएसएनएल कर्मियों के हड़ताल में रहने से कार्य भी प्रभावित होने लगे हैं। कर्मचारियों की मांग है कि बीएसएनएल कर्मियों व अधिकारियों को तीसरा वेतनमान 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ दिया जाए।

दूसरे पीआरसी के बकाया मुद्दों को जल्द से जल्द हल किया जाए। साथ ही बीएसएनएल में सहायक टावर कंपनी का गठन बंद करने की मांग भी की। बीएसएनएल कार्यालय के समक्ष अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रदर्शन भी किया। दो दिवसीय हड़ताल बुधवार को भी जारी रहेगी। साथ ही ऊधमसिंह नगर के सभी एक्सचेंज में कार्य पूर्ण रूप से ठप कर दिया गया।

प्रदर्शन करने वालों में एसडीओ अरुण छाबड़ा, जेई दिनेश दत्त शुक्ला, पीके सक्सेना, रामगुलाम, नरेश सक्सेना, दीपक कुमार, रामलोटन, देवी प्रसाद तिवारी, सीएस रावत, मुन्ना लाल, जेपी वर्मा, शिव प्रसाद, कृष्णपाल सिंह, दीपा जोशी, पदमावती, प्रियंका धनगढ़, अर्चना श्रीवास्तव, कमला, रामा प्रसाद मिश्रा आदि थे।

सी-प्लेन के माध्यम से परिवहन सुनिश्चित हो सकता हैै: नितिन गडकरी

0
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, जहाजरानी, जल संसाधन एवं नदी विकास व गंगा पुनर्जीवीकरण मंत्री नितिन गडकरी से भेंट की। मुख्यमंत्री ने चारधाम आॅल वैदर रोड की प्रगति के साथ रामनगर कर्णप्रयाग राज्य राजमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित करने के साथ ही राज्य के कुछ अन्य राजमार्गो को राष्ट्रीय राजमार्ग में बदलने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आॅल वैदर रोड के निर्माण कार्य प्रगति पर है। केन्द्र सरकार से संसाधनों के विकास के लिये धनराशि आदि के लिये पूर्ण सहयोग मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने गडकरी से उत्तराखण्ड में भी सी-प्लेन योजना संचालित करने पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि राज्य में केन्द्र के सहयोग से टिहरी, नैनीताल की झीलों तथा प्रमुख नदियों में सी-प्लेन योजना की शुरूआत की जा सकती है। इसके साथ ही किसानों को मुआवजे पर मिलने वाले ब्याज पर भी सकारात्मक चर्चाएं हुई है। मुख्यमंत्री  की केन्द्रीय मंत्री से राज्य में संचालित नमामि गंगे योजना, लखवाड-ब्यासी सहित अन्य जल विद्युत परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि, “केन्द्रीय मंत्री से वार्ता के दौरान उत्तराखण्ड की 33 जल विद्युत परियोजनाओं पर व्यापक चर्चा की गई। इस सम्बंध में ऊर्जा, जल संसाधन एवं वन मंत्रालय तीनों विभागों द्वारा मिलकर राज्य हित में सकारात्मक परिणाम देने का केन्द्रीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया।”
मुख्यमंत्री  ने अनुरोध किया कि आर्थिक मामलो की कैबिनेट कमेटी से लखवाड़ बहुउदेश्यीय परियोजना को शीघ्र सहमति प्रदान की जाय। उन्होंने कहा कि अलकनन्दा तथा भागीरथी नदियों पर 70 में से 33 जल विद्युत परियोजनाएं, जिनकी कुल क्षमता 4060 मेगावाट तथा लागत 41,000 करोड़ रूपये है, एन.जी.आर.बी.ए., ईको-सेंसटिव जोन तथा मा.उच्चतम न्यायालय के निर्देशो के क्रम में बन्द पड़ी है।
मुख्यमंत्री  ने अनुरोध किया कि यदि एक संयुक्त शपथ पत्र ऊर्जा मंत्रालय, जल संसाधन मंत्रालय तथा पर्यावरण व जल मंत्रालय द्वारा मा.उच्चतम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाय तो उक्त परियोजनाओं हेतु शीघ्र अनुमोदन मिल सकता है। इसी प्रकार चमोली की 300 मेगावाट की बावला नन्दप्रयाग जल विद्युत परियोजना के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि इस परियोजना से संबंधित डीपीआर केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण के समक्ष अनुमोदन हेतु लम्बित है, क्योंकि जल संसाधन मंत्रालय द्वारा इन्वार्यमेन्टल फ्लों का अभी अध्ययन नही किया गया है। उन्होंने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा की।
केन्द्रीय मंत्री श्री गडकरी ने मुख्यमंत्री को राज्य की लम्बित परियोजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की योजना है कि उत्तराखण्ड समेत हिमालय क्षेत्र में जो बड़ी झीले हैं, वहां से प्लेन की लैंडिंग की जाय साथ ही जयपुर व उदयपुर की झीलों में भी सी-प्लेन के माध्यम से परिवहन सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा है कि सी-प्लेन एक फीट पानी तथा सड़क में भी उतर सकता है, 12 सीटर सी-प्लेन की लागत मात्र 12 करोड़ रूपये है।
आने वाले समय में यह बहुत सस्ता ट्रांसपोर्ट का माध्यम बनने जा रहा है। अमेरिका, कनाडा, जापान की तर्ज पर नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सहयोग से इसके लिए नियम बनाये जा रहे है।

ड्रीम होम अपार्टमेंट कालोनी मे जमकर मारपीट और तोडफ़ोड़

0

रुद्रपुर, ड्रीम होम अपार्टमेंट कालोनी में तीन बदमाशों ने चोरी के इरादे से धावा बोला। गार्ड के पकड़े जाने के बाद बदमाशों ने गार्ड के साथ मारपीट कर वहां लगी एलईडी और पार्किंग में खड़ी कार को तोडफ़ोड़ दिया। पुलिस को मामले में तहरीर के साथ दी गई सीसी फुटेज के रिकार्ड भी।

थाना टनकपुर के गांव बरितया निवासी कल्याण सिंह पुत्र दिनेश सिंह ने प्रभारी निरीक्षक तुषार बोरा को दी तहरीर में कहा कि वो वर्तमान में क्वालीफाइड सिक्योरिटी सर्विस की तरफ से ड्रीम होम अपार्टमेंट किच्छा रोड ग्राम शिमला पिस्तौर में बतौर रात्रि गार्ड नियुक्त है। 19/20 नवंबर की रात्रि को जब वो ड्यूटी पर था तो रात्रि करीब साढ़े तीन बजे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गार्ड रुम का कुंडा बाहर से बंद कर दिया और दीवार फांदकर कालोनी में घुस आए। मैने उनकी इस हरकत को देखा तो उन्हें बाहर जाने की चेतावनी दी। इस पर तीनों ने मिलकर उसके साथ जमकर मारपीट की गई। यही नहीं सीसीटीवी के गार्ड रूम में लगे मॉनीटर, एलईडी को खोलकर ले जाने लगे। जब उसने विरोध किया तो एक बदमाश ने उस पर तमंचा टेक दिया और चुप रहने की नसीहत देते हुए जान से मार डालने की धमकी दी। जिसके चलते वो डरा सहमा सा उनके कब्जे में रहा। इसके बाद तीनों आरोपी अंदर कालोनी में चले गए और पार्किंग में खड़ी कार को तोडफ़ोड़ दिया। यही कुछ लोगों का सामान भी चोरी कर ले गए।

लौटते समय आरोपियों ने एलईडी भी छीनने का प्रयास किया। एलईडी न देने पर उसे भी तोड़ दिया। बदमाश पीछे न आने की नसीहत देते हुए वे हाइवे से होते हुए भाग निकले। जिसके सीसी फुटेज भी उनके पास मौजूद हैं। पीडि़त गार्ड ने पुलिस को तहरीर के अलावा सीसी फुटेज भी सौंपे। इधर, पुलिस ने पीडि़त को आरोपियों की शिनाख्त कर शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।

ग्रीष्मकालीन राजधानी बनेगी गैरसैंण– प्रेमचंद अग्रवाल

उत्तराखंड राज्य आंदोलन का मुख्य उद्देश्य राज्य को विकास की तरफ ले जाना था, 17 साल बाद भी उत्तराखंड के पहाड़ पलायन की मार और मूलभूत सुविधाओं का मुंह ताक रहे हैं। पहाड़ की राजधानी पहाड़ पर हो जिस की लड़ाई जारी है, कांग्रेस हो या भाजपा गैस सेंड को लेकर हमेशा राजनीतिक खींचातानी चलती रहती है ऐसे में पहाड़ी राज्य की पहाड़ पर राजधानी बनाना का रास्ता इतना आसान नहीं है।

गैरसैंण को स्थाई राजधानी को लेकर हमेशा ही गर्म माहौल रहा है भाजपा की सरकार द्वारा इस बार 2 दिन की गैरसैंण में सत्र चला जोकि हंगामे के बाद बंद हो गया ऐसे में मौसम और विपक्ष की के सवालों में भाजपा सरकार घिर चुकी है।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हमारी कोशिश है पहाड़ की राजधानी पहाड़ में ही हो इसके लिए विपक्ष को हमारा साथ देना होगा, ना कि इस पर राजनीति करें। पहाड़ का विकास संभव होगा और पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी पहाड़ के काम आएगी हमारी सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि गैरसैंण को स्थाई ना सही तो ग्रीष्मकालीन राजधानी तो बनाकर 17 साल से उत्तराखंड के सपने को साकार कर सके.

पुलिस से भिड़ी महिलाए, गाड़ी की सीज 

0

रुद्रपुर, वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की पट्टिका लगी स्कार्पियो को चालक पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। पुलिस ने स्कार्पियो का पीछा किया और चालक के घर से बरामद कर लिया। घर में पहुंची पुलिस को देख महिलाएं पुलिस से भिड़ गईं। महिलाओ ने पुलिस को स्कार्पियो को ले जाने से रोका। लेकिन पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाहन सीज कर दिया।

शहर के प्रीत विहार के समीप हाइवे पर चल रही वाहन चेकिंग के दौरान रम्पुरा चौकी इंचार्ज और उनके साथ मौजूद फोर्स ने एक स्कार्पियो को रुकने का इशारा किया। इस पर स्कार्पियो चालक ने रुकने के बजाय तेजी से भागने का प्रयास करने लगा। इसी बीच पुलिस ने भी स्कार्पियो का पीछा किया और स्कार्पियो को एक घर के सामने टीनशेड से बरामद कर लिया। पुलिस ने परिजनों से वाहन स्वामी को बाहर निकालने को कहा तो महिलाएं पुलिस से भिड़ गईं। महिलाओं के आक्रोश को देख पुलिस पहले तो चौकन्ना हुई और बाद में जब स्कार्पियो को क्रेन बुलाकर ले जाने को कहा तो फिर बमुश्किल स्कार्पियो की चाबी दी गई।

रम्पुरा चौकी इंचार्ज नवीन चंद्र जुराल ने बताया कि, “स्कार्पियो के पिछले शीशे पर वीआईपी, गाड़ी के आगे हूटर और स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड लिखा था, जोकि हूटर मारता हुआ हाइवे से गुजर रहा था, पुलिस के रुकवाने पर उसने गाड़ी को न रोककर सीधे भाग निकला और गाड़ी घर पर ले जाकर खड़ी कर खुद चंपत हो गया, पुलिस ने स्कार्पियो को सीज कर दिया है।”