Page 260

उत्तराखण्ड में संघ की 29 शिविरों में राष्ट्र निर्माण का युवा लेंगे प्रशिक्षण

0

देहरादून,  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का प्राथमिक शिक्षा वर्ग उत्तराखण्ड में 23 दिसम्बर से शुरू हो रहा है। राज्य भर में कुल 29 शिविर लगाए जा रहे हैं जो पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सात शिविरों की बढ़ोतरी हुई है। यह शिविर पूरे प्रदेश में दिसम्बर से लेकर जनवरी के दूसरे सप्ताह तक जगह-जगह चलेगा। जिसमे हजारों की संख्या में शिक्षार्थी भाग लेंगे और यही स्वंयसेवक शिविर के बाद अपने-अपने क्षेत्र में जाकर संघ की शाखाओं के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सहभागिता पर कार्य को गति प्रादान करेंगे।

राजधानी देहरादून सहित पूरे प्रदेश में इस बार कुल 29 शिविर प्राथमिक शिक्षा वर्ग लगाए जा रहे हैं। जो पिछले वर्ष से सात ज्यादा है। पिछले वर्ष कुल 22 शिविर लगाए गए थे। वैसे तो सरकारी जिला 13 है। लेकिन संघ अपनी रंचना के अनुसार उत्तरांचल प्रांत को कुल 25 जिला बनाया गया है। इसी जिलों के अनुसार संघ अपने कार्य की रूपरेखा तय करता है। हर जिले में एक-एक शिविर लगाए जाते है। प्राथमिक शिक्षा वर्ग सबसे पहले विकासनगर में 23 दिसम्बर से प्रांरभ होगी और इसी प्रकार जिलों में अलग-अलग स्थानों पर दस जनवरी तक चलेगा। यह शिविर सात दिनों का होता है। जिसमें भाग लेने वालें स्वयंसेवक को रात-दिन वहीं रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करते है। बेहद अनुशासति व संयमित जीवन जीने की शिक्षा मिलती है। इस दौरान नियुद्ध कराटे, दंड, डंडा योगासन, स्वदेशी खेलों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही जीवन के नैतिक मूल्यों का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

उत्तरांचल प्रांत के प्रांत प्रचारक युद्धवीर सिंह संघ शिविर को गुणवत्ता युक्त बनाए रखने के लिए पूरी व्यवस्था पर विशेष नजर बनाए हुए है। इसके लिए वे गढ़वाल और कुमांउ दोनों मंडलों का लगातार प्रवास कर रहे है। इस दौरान वे जगह-जगह संघ से जुड़े दायित्वधारियों के साथ बैठक कर शिविर की तैयारियों का संवाद कर रहे है।

प्रांत कार्यवाह दिनेश सेमवाल ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि उत्तरांचल प्रांत में पिछले कई वर्षों से हर जिले में एक ही स्थान पर शिविर लगाए जाते थे। लेकिन इस बार देहरादून, पिथौरगढ़, काशीपुर, उधमसिंहनगर, रूद्रपुर में दो-दो शिविर लगाए जा रहे है। शिविर में 14 वर्ष से 40 वर्ष तक के आयु के स्वयंसेवक ही भाग लेंगे। प्राथमिक शिक्षा वर्ग में कक्षा नौ के विद्वार्थी ही भाग ले सकते है।

प्रांत कार्यवाह ने बताया कि स्वयंसेवकों में शारीरिक एवं बौद्धिक दक्षता होनी चाहिए और इसकी दैनिक शाखा में तो जानकारी मिलती है, परंतु संघ शिक्षा वर्ग का पाठ्यक्रम व्यक्तित्व विकास के कई आयामों को ध्यान में रखकर तैयार किया जाता है। इसमें संघ से जुड़े प्रत्येक पहलू पर गहराई से चिंतन होता है। इस वर्ग में स्वयंसेवक संघ को जीना सीखते हैं। शाखा लगाने के साथ-साथ एक स्वयंसेवक में क्या-क्या गुण होने चाहिए, सीखते हैं। शिविर में प्रांतीय, क्षेत्रीय और केन्द्रीय अधिकारियों का शिविरार्थियों को मार्गदर्शन मिलेगा। इसके लिए किसका-किसका कहां बौद्धिक लगेगा कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है, जो स्वयंसेवक प्राथमिक वर्ग का शिक्षण प्राप्त कर लेता है वही प्रथम वर्ग में भाग लेते हैं जो 20 दिन का होता है। 

कुलपति के आदेशों को ‘ठेंगा’ दिखा रहे निजी आयुर्वेद संस्थान

0

देहरादून। भले ही आयुर्वेद विश्वविद्यालय में ‘निजाम’ बदल गए, लेकिन निजी आयुर्वेद कॉलेजों के मिजाज बदलने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम यह है कि विवि के नए कुलपति के तीन दिन पहले सभी फैकल्टी के आधार अपडेट करने के आदेशों को संस्थानों ने ठेंगे पर रख दिया। तीन दिन बीत जाने के बाद भी विवि को संस्थानों ने कोई डाटा उपलब्ध नहीं कराया है। संस्थानों को 22 दिसम्बर शाम पांच तक हर हाल में डाटा भेजना है।

बीते काफी वक्त से आयुर्वेद विवि में कई गड़बड़ियां सामने आईं। इनमें कभी नियुक्तियों के मामले तो कभी समितियों में बाहरी लोगों को दखल। इसके अलावा फर्जी फैकल्टी जैसे मामले भी सामने आते रहे। लेकिन, बीते 16 दिसम्बर को निजाम बदलते विवि में सुधार की उम्मीदें जगी थी। विवि का जिम्मा संभालते ही कुलपति प्रो. अभिमन्यु कुमार ने निजी आयुर्वेद और होम्योपैथिक कॉलेजों में फर्जी ऑनपेपर फैकल्टी से जुड़ी तमाम जानकारियों को आधार कार्ड के साथ विवि में जमा कराने के निर्देश दिए थे। प्रो. कुमार ने यह तेवर निजी आयुर्वेद और होम्योपैथिक कॉलेजों में फर्जी आनपेपर फैकल्टी पर रोक लगाने के लिए अपनाए थे। इसके लिए संस्थानों को तीन दिन का समय भी दिया गया था। लेकिन, संस्थानों के कानों पर इन आदेशों को लेकर जूं तक नहीं रेंगी। आदेशों के मुताबिक, अंतिम तिथि भी गुजरने के बाद संस्थानों ने कोई डाटा विवि को मुहैया नहीं कराया। 

22 तक अनिवार्य रूप से भेजनी है जानकारी
विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति ने कहा कि आए दिन संबद्ध परिसरों एवं निजी संस्थानों द्वारा कागजों में फर्जी शिक्षकों व चिकित्सकों की लंबी चौड़ी सूची दिखा कर सम्बंधित चिकित्सा परिषदों एवं विश्ववविद्यालय से मान्यता लेने का काम किया जा रहा है। लेकिन अब यह सब संभव नहीं होगा। कुलपति ने संस्थाओं की शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए सभी संस्थाओं से फर्जीवाड़ा समाप्त करने और शैक्षणिक कार्यो के उन्नयन के लिए उपलब्ध शिक्षकों और चिकित्सकों का ब्यौरा तलब किया है। कुलपति ने बताया कि संस्थानों को निर्देश दिए गए हैं कि वे जल्द से जल्द फैकल्टी का ब्यौरा भेजें। 22 दिसम्बर तक साफ्ट व हार्ड कॉपी में सभी जानकारी संस्थानों द्वारा अनिवार्य रूप से भेजी जानी है। जो संस्थान ब्यौरा नहीं भेजेंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।

आधार के साथ देना है पैन कार्ड नंबर
विश्वविद्यालय में उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के परिसर ऋषिकुल व गुरुकुल के निदेशक, उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय मुख्य परिसर के प्रभारी अधिकारी के साथ ही समस्त निजी आयुर्वेद/होम्योपैथी व यूनानी महाविद्यालयों के प्रभारी और अधीक्षकों को लिखित रूप में फैकल्टी की जानकारी भेजने का निर्देश दिया गया है। जानकारी में संस्थानों को शिक्षकों को चिकित्सक का नाम, पदनाम, विभाग, शैक्षिक योग्यता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थाई पता, वर्तमान पता, आधार कार्ड नंबर व बैंक अकाउंट नंबर के साथ ही पैन कार्ड नंबर भी मांगा है। विशेषज्ञों की माने तो विवि के इस कदम से दो-दो जगह सेवाएं देने वाले शिक्षकों के फर्जीवाड़े पर तो लगाम लगेगी। साथ ही ऐसे संस्थान जो केवल कागजों में ही फैकल्टी दर्शाने का कार्य करते हैं, उनके
कारगुजारियां भी सामने आएंगी।

उधर, कुलसिचव प्रो. अनूप कुमार गक्खड़ ने बताया कि विवि के तीनों परिसरों और समस्त निजी कॉलेजों से जानकारी मांगी गई थी। इसमें अभी तक बस मुख्य परिसर ने ही जानकारी मुहैया कराई है। ऐसे में अन्य संस्थानों को रिमाइंडर भेजा गया है।

जिंदा कछुओं के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार

0

रायवाला पुलिस ने मोतीपूर फाटक पर चैकिंग के दौरान मुकेश कुमार की सैंट्रो कार को शक के आधार पर रोककर चैक किया गया तो सैंट्रो कार से 3 अभियुक्तगणो को 16 जिंदा कछुओं के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण वाहन से कछुओं का अवैध तरीके से परिवहन कर रहे थे, जो कि वन्य जीव-जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 के अपराध दण्डनीय हैं ।

इस आधार पर पर थाना हाजा मु.अ.सं – 231/ 17 धारा 09/39/48(क) वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगणों ने पूछताछ पर बताया कि, “इन कछुओं को हम नजीबाबाद से देहरादून ला रहे थे , इनका उपयोग क्षय रोग ( टी.बी.) व अन्य घातक बीमारियो में किया जाता है व डिमांड पर मंहगे दामों पर बेचा जाता है ।

जहर खुरानी गिरोह ने युवक को लूटा

0

ऋषिकेश, लखनऊ से ऋषिकेश आ रहे युवक को जहर खुरानी गिरोह ने मुरादाबाद में चाय की प्याली पिलाकर उसका नकदी व सामान से भरा बैग लूट लिया।

23 वर्षीय विपुल निवासी आनंद विहार ढालवाला टिहरी गढ़वाल लखनऊ में एक होटल में ट्रेनिंग कर रहा है। वह छुट्टी लेकर गुरुवार को अपने घर आ रहा था कि मुरादाबाद में उसे कुछ लोगों ने दोस्ती कर चाय पिलाई, जिसे पीने के बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे ऋषिकेश पहुंचने पर बस के चालक ने जब देखा तो वह बेहोश पड़ा था। जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां होश आने पर उसने अपने साथ घटित घटना का ब्योरा दिया।

उसने बताया कि उसके बैग में कोर्ट पैंट रुपये 5000 नकद तथा उसका मोबाइल भी था जो कि गायब मिला, पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

शीत लहर से लोगों को मिली राहत

0

ऋषिकेश,  लंबे समय से पड़ रही ठंड के बीच सुबह 10 बजे से ही आसमान साफ हो गया और तेज धूप निकल आई। इससे लोगों को काफी सुकून मिला। सबसे ज्यादा राहत गरीबों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को मिली।

सप्ताह भर से मौसम में तब्दीली दिखी है। जबरदस्त ठंड और कोहरे से लोग परेशान हैं। सुबह, शाम ही नहीं बल्कि दोपहर में धूप निकलने के बाद भी लोगों को जैकेट और स्वेटर पहनना पड़ रहा है। ठंड के चलते बच्चों का स्कूल जाना भी दूभर हो गया था। शुक्रवार को मौसम में थोड़ी नरमी दिखी। साढ़े नौ बजे बादलों को चीरते हुए सूर्य देव बाहर निकले। उनकी तेज किरणें जब धरती पर पड़ी तो लोग निहाल हो गए। हर कोई धूप सेकने के लिए छत, लॉन, सड़क के किनारे खड़ा हो गया।

दिनभर बेहतर धूप रही, जिसका लोगों ने फायदा उठाया, दोपहर में तेज धूप का लोगों ने खूब आनंद लिया। शीत लहर से जूझ रहे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को खिलखिलाती धूप ने काफी राहत पहुंचाई। पिछले कुछ दिनों से सर्दी का सितम बड़ने से फुटपाथ पर रहने वाले गरीब लोग जहां लिहाफ आदि न मिलने के कारण दिन और रातभर ठिठुर रहे थे। तेज धूप निकलने से उन्हें काफी राहत पहुंची। राहगीरों, यात्रियों को भी काफी सुकून पहुंचा। धूप निकलने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड भी कम रही। शाम चार बजे तक धूप खिली रही मगर जैसे ही शाम ढली ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया।

‘फिस’ रेस के लिए जिलाधिकारी ने तैनात किए नोडल अधिकारी

0

गोपेश्वर,  चमोली जिले के जोशीमठ औली में आयोजित होने वाली फेडरेशन आॅफ इंटरनेशनल स्कीइंग (फिस) रेस के संचालन के लिए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने नोडल अधिकारी तैनात कर सभी की जिम्मेदारी तय कर दी है। सभी नोडल अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।

फिस रेस के दौरान आवासीय एवं भोजन की समुचित व्यवस्था के लिए जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक, यातायात एवं शांति, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक चमोली, स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अतिथि स्वागत समिति के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

साथ ही ‘फिस’ रेस के प्रचार प्रसार के लिए जिला सूचना अधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उप कोषाधिकारी जोशीमठ, बर्फबारी के दौरान सड़क यातायात एवं सड़क मार्ग सुचारू रखने के लिए अधिशासी अभियंता लोनिवि गोपेश्वर, विद्युत एवं पेजजल आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने ‘फिस’ रेस के लिए तैनात सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि, “किसी भी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संबधित कार्यों व दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकारी खुद उत्तरदायी रहेंगे।” 

काश्तकारों व मालियों को दी उद्यान की तकनीकी जानकारी

0

गोपेश्वर, गुरुवार को मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव ने चमोली जिले के बछेर गांव में काश्तकारों व मालिकों को उद्यान से संबंधित तकनीकी जानकारी देते हुए उन्नत किस्म मनीषा व हिमसोना प्रजाति के टमाटर उत्पादन कर लाभार्जन के बारे में जानकारी दी।

मुख्य उद्यान अधिकारी ने राजकीय आदर्श उद्यान का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उद्यान इंचार्ज सुभाष खाली एवं अन्य मालियों को सेब एवं आड़ू के पेड़ों के तकनीकी कटाई छटाई की हैंड्स ऑन की ट्रेनिंग भी दी। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान पेड़ों के थावले बनाने, सिंचाई करने तथा उन्नत किस्म के प्रजाति के पौध बनाने की ट्रेनिंग भी दी। कहा कि उद्यान विभाग की ये जिम्मेदारी है कि वो अपने काश्तकारों को ना सिर्फ उन्नत फल पौध उपलब्ध कराएं बल्कि प्रत्येक ब्लॉक में एक ऐसे मॉडल नर्सरी को भी तैयार करें जिसमे किसान आकर ट्रेनिंग ले सकें।

मातृ वृक्षों के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उनसे स्वस्थ साइन वुड लिया जा सके। उन्होंने काश्तकारों को जानकारी दी कि राज्य में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना शुरू हो चुकी है। जिसके लिए काश्तकारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रखी गई है।

 स्मैक तस्करी में दो तस्कर गिरफ्तार

0

जनपद देहरादून के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस नेदो अलग-अलग स्थानों पर नंदा चौकी के पास एवं देवदारू चौक के पास चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध 8/ 20 एनडीपीए एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. विशाल कुकरेती व बिलाल पुत्र है।
बरामदगी: 
1 एक किलो 50 ग्राम चरस नाजायज गिरफ्तारी का स्थान, अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया की चरस को छात्रों बेचने के लिए ला रहे थे।

जोशीमठ क्षेत्र के लोगों ने की डॉक्टरों की मांग

0

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड जोशीमठ के नागरिकों ने जिलाधिकारी से सीएचसी जोशीमठ में विशेषज्ञ डॉक्टरों को रोटेशन पर भेजने की मांग के साथ ही एक्स-रे मशीन को चिकित्सालय के नये भवन में शिफ्ट कर शुरू करवाने की मांग की है।

उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को भेजे गए अपने ज्ञापन में क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है कि सीएचसी जोशीमठ में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि एक लंबे समय से एक्सरे मशीन जंक खा रही हैं। उसे चिकित्सालय के नए भवन में शिफ्ट करवा कर शुरू करवाया जाए, अल्ट्रा साउंड मशीन को चलाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात करने के साथ ही अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को यहां पर रोटेशन पर भेजा जाए ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके। ग्रामीण कई बार इस संबंध में मांग कर चुके है पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीणों की मांग को पूरा करने के लिए निर्देशित किया जाए। ज्ञापन में ग्राम प्रधान सुभाई रणजीत, मनमोहन सिंह, सुखदेव सिंह, अजीत पाल सिंह, हरीश भंडारी आदि के हस्ताक्षर है।

नए साल के लिए वन विभाग तैयार

(ऋषिकेश) ऋषिकेश और आसपास के छेत्र में नए साल के जश्न को मानाने के लिए महानगरो और आसपास के छेत्रो से बड़ी संख्या में पर्यटक आते है नए साल की मस्ती राजा जी पार्क के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आती है।

यहाँ के महानरों से सटे एरिया में बढ़ते होटल और रिजार्ट,राफ्टंग कैम्प  में बड़ी संख्या में सैलानी आते है डीजे का शोर – पटाखो का शोर यहाँ रह रहे वन जीवी और हाथियो के जीवन को प्रभावित करता है ,जिस से वन जीवो कि सुरक्षा और मानव जीव संघर्ष की घटनानाओ को लेकर जीव प्रेमी और पर्यावरविद चिंतित है, 820 km के छेत्रफल में फेले राजा जी नेशनल पार्क में हरिद्वार -देहरादून और पोडी गढ़वाल जिले का बड़ा भूभाग सम्म्लित है ऐसे में नया साल का जश्न यहाँ के जीवो के लिए एक बड़े खतरे के रूप में सामने आता है, जिस के कारण अवैध शिकारी और हुड़दंगियों के चलते पार्क छेत्र में वन्यजीवों कि सुरक्षा खतरे में पड जाती है।

तेज़ आवाज़ और रौशनी पटाखो के चलते जीव उग्र हो जाते जिससे मानव जीव संघर्ष बड़ जाता है ,जिव प्रेमी और पर्यावरण विद इसको लेकर काफी चितित है लोगो से अपील कर रहे है कि पार्क छेत्र में सयम बरते और अनहोनी घटनाओ से बचे। वही ऋषिकेश रेंज और चीला, मोतीचूर और गोहरी रेंज में नए साल कि चुनौती से निपटने के लिए वैन विभाग ने चोकसी बड़ा दी है और सभी लोगो से अपील कि जा रही है वन छेत्र में सावधानी बरते, गाड़ी धीमे चलाये, शोर गुल कम करे और नियम कायदो कि अनदेखी न करे। साथ ही पार्क प्रशाशन ने आबादी से सटे छेत्रो में विशेष टीम तैनात कर चोकसी को मजबूत कर दिया है।  

राजाजी पार्क के कासरो रेंज के रेंजेर डी.पी उनियाल ने बताया कि, “नए साल के मध्यनजर पार्क प्रशाशन पूरी तरह से तैयार है और यहाँ पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ साथ पुरे पार्क को लेकर सुरक्षा बरती जा रही है। नया साल जहा नया जोश लेकर आता है वही इस जश्न के माहोल में पार्को से सटे आबादी छेत्रों में जानवरो में असुरक्षा बड जाती है और मानव जीव संघर्ष बड जाता है, यदि आप भी इस छेत्र में है तो हम आप से अपील करते है जंगल में गुजरे तो नियम कायदो कि अनदेखी न करे जिस से जानवरो के साथ आम लोगो कि जिंदगी खतरे में न पड़े।”