Page 260

हाईकोर्ट ने फ्लाई ओवर के मामले में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को किया तलब

0

देहरादून। उत्तराखंड हाईकोर्ट के दून स्थित फ्लाई ओवरों की स्थिति पर जवाब तलब करने पर पीडब्ल्यूडी के अधिकारी असहज हो गए हैं। अधिकारियों की चिंता बल्लीवाला फ्लाई ओवर को लेकर ज्यादा है क्योंकि इस पर डेढ़ साल में हुई सड़क दुर्घटनाओं में आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 50 से अधिक लोग घायल हुए।

हाईकोर्ट ने गुरुवार को जिस याचिका की सुनवाई करते हुए फ्लाई ओवरों के बारे में जवाब तलब किया है उसमें कहा गया है कि बल्लीवाला फ्लाई ओवर नियमों के विपरीत फोर लेन की जगह टू लेन बनाया गया है। इसी कारण हादसे हो रहे हैं।
पीडब्ल्यूडी मुख्यालय के राजमार्ग यूनिट के अधिकारियों ने बड़ी आसानी से इस बात का जवाब तैयार कर लिया कि बल्लीवाला व बल्लूपुर फ्लाई ओवरों पर अब कोई काम शेष नहीं है। सिर्फ बल्लीवाला फ्लाई ओवर में नाले का कुछ मीटर हिस्सा स्थानीय लोगों के विवाद के चलते बन नहीं पा रहा। हालांकि, बात जब बल्लीवाला फ्लाई ओवर को फोर लेन से टू लेन बनाने की आई तो अधिकारियों की कलम रुक गई और इसका हल निकालने के लिए सभी प्रमुख अभियंता के पास पहुंचे। काफी मंथन के बाद जवाब तलाश गया कि जमीन अधिग्रहण के चलते सरकार ने फ्लाई ओवर को टू लेन में बनाने का निर्णय लिया।
उल्लेखनीय है कि दून में बल्लीवाला फ्लाई ओवर का शिलान्यास भी अन्य के साथ मार्च 2013 में किया गया था। तब यह भी मामला उठा था कि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम के मुताबिक राजमार्ग पर निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की अनुमति जरूरी है। इसके चलते लंबे समय तक काम भी अटका रहा। डेढ़ साल बाद जब केंद्र सरकार की एनओसी मिली तो उसमें स्पष्ट किया गया था कि बल्लीवाला फ्लाई ओवर के लिए फोर लेन की संभावना तलाशी जाए। बावजूद इसके राज्य के अधिकारियों ने फ्लाई ओवर का निर्माण टू लेन में किया। 

टस्कर के हमले से किसान गंभीर रूप से घायल

0

हरिद्वार। भेल क्षेत्र में जंगली जानवरों का उत्पात रूकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जंगली जानवर भेल व उसके सटे क्षेत्र में जंगल से निकलकर उत्पात मचाते रहते हैं। विगत दिनों एक टस्कर हाथी ने रात्रि में फाउंड्री गेट पर पहुंचकर रास्ते में जमकर उत्पात मचाया था। इतना ही नहीं टस्कर ने एक आटो को भी पलट दिया था। इसके अलावा गुलदार की आए दिन दस्तक से भी क्षेत्रवासी खासे परेशान हैं। जंगली जानवरों की दस्तक के कारण रात्रि के समय भेल निवासी घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। ऐसी ही एक घटना ने गुरुवार सुबह रानीपुर को फिर से क्षेत्र में दहशत फैला दी। एक टस्कर हाथी ने क्षेत्र में रौ किनारे एक बुजुर्ग किसान पर हमला कर दिया। हाथी ने बुजुर्ग को सूंढ़ से उठाकर पटक दिया और पैर से कुचलने का प्रयास किया। किसान की आवाज सुनकर आसपास खेतों की रखवाली कर रहे लोगों ने शोर मचाया। जिसके चलते टस्कर किसान को छोड़कर जंगल की तरफ भाग निकला। गंभीर रूप से घायल किसान को कनखल के रामकृष्ण किशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि रोशनाबाद कचहरी के पीछे नदी किनारे ज्वालापुर व आस पास के किसान खेती करते आ रहे हैं। ज्वालापुर के मौहल्ला कैथवाड़ा निवासी मकसूद अहमद ने भी इस क्षेत्र में सरसो की फसल लगाई है। गुरुवार की सुबह मकसूद शौच के लिए जा रहा था। तभी अचानक टस्कर आ धमका। टस्कर किसान के पीछे दौड़ पड़ा। खेत की बाड़ में फंसकर गिरने के बाद किसान को हाथी ने सूंढ से उठाकर पटक दिया और पैर रखकर कुचलने का प्रयास किया। आवाज सुनकर आसपास रखवाली कर रहे किसानों ने शोर मचाया। तब टस्कर हाथी जंगल की तरफ भाग निकला। घायल को कनखल के रामकृष्ण मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाथी व अन्य जंगली जानवरों के आए दिन भेल क्षेत्र में आने से लोग भय में जीने को मजबूर हैं।

डीएम ने दिए चिकित्सकों को आवश्यक निर्देश

0

रुद्रपुर। जिलाधिकारी डाॅ नीरज खैरवाल ने कहा कि चिकित्सक किसी भी गलती को सुधारने की संभावना नगण्य होने के कारण सभी डाॅक्टर्स अपनी जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों का कार्य प्रत्यक्ष रूप से मानव जीवन से जुड़़े होने के कारण इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत जनपद में शत-प्रतिशत प्रसव अस्पतालों में न होने को गंभीरता से लेते हुए शत-प्रतिशत प्रसव चिकित्सालयों मे ही करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अस्पतालों में प्रसव के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आशा, एएनएम द्वारा किए गए प्रयासों की डिटेल शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दिए। जसपुर तथा बाजपुर में 12-12 प्रतिशत प्रसव घरों में ही होने के कारणों का गहनता से अध्ययन करते हुए जाॅच आख्या उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्राइवेट अस्पतालों में होने वाले प्रसवों का मिलान जन्म प्रमाण पत्र के हिसाब से जांच कर एक सप्ताह के अन्दर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत निर्धारित समय सीमा के अन्दर भुगतान करने, योजना के अन्तर्गत निर्धारित समय के बाद भी लम्बित भुगतान वाले प्रकरणों की जांच करते हुए सम्बन्धित कर्मियों/अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने मीजल्स-रूबेला कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए रूद्रपुर में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष 12 प्रतिशत कम लक्ष्य प्राप्त होने के कारण छूटे हुए बच्चों का शतप्रतिशत टीकाकरण करने हेतु पुनः कार्य योजना बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में योजनाओं के क्रियान्वयन की पूरी जानकारी न दे पाने के कारण मुख्य चिकित्साधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे बैठकों में पूर्ण जानकारियों एवं कार्य योजनाओं के साथ बैठकों में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
मुख्य चिकित्साधिकारी एसके साह ने बताया कि मिजिल्स-रूबेला कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद में 526020 लक्ष्य के सापेक्ष 547522 बच्चों का टीकाकरण किया गया है जोकि लक्ष्य का 104 प्रतिशत है। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ अमिता उप्रेती, डाॅ सुनीता रेतूड़ी, डाॅ अविनाश खन्ना आदि उपस्थित रहे।

नगर क्षेत्र में गांवो के आने से नाराज प्रधानों का हंगामा

0

रुद्रपुर, ग्रामीण इलाकों को नगर क्षेत्र में शामिल किए जाने के फैसले से नाराज प्रधानों का गुस्सा कलक्ट्रेट में फूटा। प्रशासन की मनमर्जी से नाराज प्रधानों ने यहां जमकर नारेबाजी की और प्रशासन को कोसा। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा।

प्रधानों का कहना था कि ग्राम निधि के खातों को अभी तक राज्य वित्त एवं चौदहवें वित्त में नहीं शामिल किया गया है। जबकि दो माह पूर्व राज्य वित्त शासन द्रारा हर इलाके को आवंटित कर दिया गया था। इसको लेकर हमने बार बार आग्रह किया, लेकिन डीपीआरओ ने इस पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की। रुद्रपुर ब्लाक की कुल ग्राम सभाएं नगरीय क्षेत्र में शामिल हो रही है और उन क्षेत्रों के ग्राम प्रधानों ने पहले भी आपत्ति की थी कि ग्रामीण इलाकों को नगर निगम या नगरीय क्षेत्र में शामिल न किया जाए। बावजूद इसके प्रशासन ने हमारी मांग को दरकिनार कर दिया।

ग्राम सभाओं में राज्य वित्त एवं चौदहवें वित्त को न देते हुए नगरीय क्षेत्रों में लाने वाली ग्राम सभाओं के साथ अन्याय किया है। जिसकी वजह से ग्राम सभाओं में जनहित के कार्य रुके हुए है।

यहां अगर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए प्रधानों ने राज्य वित्त एवं चौदहवां वित्त ग्राम निधि के खातों में डलवाने की मांग की। इस दौरान आशीष कुमार, पूजा देवी, किशन, मन मोहन सिंह, हरीश जोशी, रवि चौधरी, महेश गंगवार, मदन लाल, संजय सिंह, शिवशंकर, राम पाल, लक्ष्मी दत्त जोशी, राम सिंह, प्रेम पाल, राम स्नेही, पंकज राघव, शिव शंकर चौहान, भोला, मनीष गर्ग, राजन ठुकराल, राजीव आदि थे।

नाराज होकर पत्नी गई मायके पति ने दी जान

0

रुद्रपुर- पत्नी की नाराजगी और मायके प्रेम ने पति को मौत के मुंह में जाने को विवश कर दिया, नाराज पत्नी पति से लड़कर मायके तो गयी मगर पीछे से पति ने पत्नी की ही साड़ी से पंखे पर लटक कर जान दे दी।

मामला जिला मुख्यालय रुद्रपुर के पांच मंदिर का है जहां किराए पर रह रहे एक फैक्ट्री कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की दोपहर को कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को निकाला गया। घटना का कारण पति पत्नी के बीच घरेलू कलह होना बताया जा रहा है।

पांच मंदिर के पीछे गली में 25 वर्षीय संदीप गोयल का गत दिवस पत्नी से विवाद हो गया था। जिस पर पत्नी गुस्सा होकर अपने मायके चली गई थी। बताते हैं कि रात में संदीप ने किसी समय साड़ी का फंदा बना कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार की दोपहर तक जब संदीप का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को शक हुआ। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर बाजार चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को फांसी से उतार लिया

मारवाड़ी हेलंग बाईपास निर्माण राष्ट्र सुरक्षा हित की दृष्टि से जरूरी

0

गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग-मारवाड़ी बाईपास को राष्ट्रहित में जरूरी बताते हुए नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को इस बावत डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है।

बुधवार को बदरीनाथ के नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में पांडुकेश्वर और बदरीनाथ के नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात में कहा कि सामरिक दृष्टि से बदरीनाथ के समीप चीन की सीमा जो कि वर्तमान में भारतीय सैन्य पहुंच से दूर है। हेलंग-मारवाडी बाइपास के बनने से सैन्य पहंुच में तीव्रता आयेगी। इसकी पुष्टि प्रशासन और सैन्य अधिकारियों ने भी की है। बदरीनाथ व हेमकुंड साहेब तथा विश्व धरोहर फूलों की घाटी की दूरी इस बाइपास के बनने से 40 किमी कम होगी। जिससे यात्रियों को भी लाभ होगा और यह राष्ट्रहित में होगा। यात्राकाल में दुर्घटना के दौरान आपातकालिन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी यह बाइपास फायदे बंद है। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि इस योजना के समर्थन में क्षेत्र की जनता जमीन, दुकान व भूमि भी सरकार के समर्थन में देने को तैयार है। कहा कि इस बाइपास का निर्माण हर संभव होना चाहिए। इस मौके पर राजेश मेहता, अनूप भंडारी, मिथलेष भंडारी, परमजित भंडारी, दिनेश रावत, रजनीश मेहता, चंद्रशेखर भंडारी समेत कई लोग मौजूद थे। मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि जनभावनाओं को शासन तक पहुंचाया जाएगा। 

दून के चर्च में क्रिसमस की तैयारियां और रौनक शुरू

0

देहरादून, प्रदेश की राजधानी दून में क्रिस्मस की तैयारियों जोरों पर है। चर्च समेत अन्य स्थानों पर अभी से लाइटिंग लगाई जा रही है। वहीं बाजारों में गिफ्ट शाप में क्रिसमस ट्री, मास्क, कैप और भी कई प्रकार के गिफ्ट्स आइटम से सज गए हैं।
दून के सेंट फ्रांसिस चर्च पर चरणी तैयारियां शुरु हो गई है। वहीं मसीही घरों में सात दिसम्बर से शुरू
कैरल सांग गूंज रहे है और यह कार्यक्रम 21 दिसम्बर तक चलेगा। इस कार्यक्रम में टोलियां मसीही कॉलोनियों में प्रभु यीशु के आगमन की खुशी में गीत सुना रही हैं। इसके साथ ही घरों में शांति व खुशहाली की दुआ की जा रही है। इसी के तहत बुधवार को सेंट फ्रांसिस चर्च की टोली कंडोली, मयूर बिहार, आर्यन नगर इलाके में गई। जहां फॉदर वरेलियन पिंटो के नेतृत्व में उन्होंने हर घर में गीतों के जरिए यीशु के जन्म की खुशियां मनाई। कार्यक्रम के दौरान, आया है यीशु आया है, झूमो नाचो खुशी से आज आदि मसीही गीत सुनाएं। टोली में अंजलि, पायल, रीमा, कंचन, सुनील, राज, विकास, ज्योति आदि रहीं। उधर अन्य चर्चों की टोलियां भी डोर-टू-डोर जा रही हैं। यह सिलसिला गुरुवार तक चलेगा।
चर्च के परिसपिस्ट वरेलियन पिटों ने बताया कि 25 दिसम्बर को होने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर शहर के सभी गिरिजाघरों में तैयारी शुरु कर दी है। चर्च में क्रिसमस ट्री के अलावा रंग बिरंगे विद्युत झालरों सजाने के साथ ही 24 दिसम्बर को मसीही समाज द्वारा विशेष प्रार्थना व मिस्सा पूजा की जाएगी। साथ ही प्रभु यीशु का जन्मदिवस पर 50 किलो का केक काटां जाएगा। इस मौके पर यीशु जन्म उत्सव पर सुबह की आराधना की जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस बार लोगों को चरणी में कुछ खास नजर आने वाला है। ईसाई समुदाय के लोगों का कहना है कि प्रभु यीशु का जन्म सभी के लिए प्रेरणा है। प्रभु यीशु सभी पाप और बुराईयों के विरुद्घ लड़ाई में हमें सही मार्ग दिखा सकते हैं। 

दो भाजपा नेताओं का हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने सिखाया सबक

0
शराब की दुकान में घण्टों चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद हथियार लहराये गये और फायरिंग तक हुई, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दो भाजपा नेताओं को हिरासत में भी ले लिया, जिसके बाद सत्ता की हनक देखने को मिली और भाजपा नेताओं पुलिस को जमकर खरी खोटी सुनाई, मगर पुलिस ने भी एक ना सुनी और भाजपा नेताओं को कोतवाली में जमकर सबक सिखाया, मगर सत्ता से जुडे होने के चलते पुलिस  की बेबसी देखें की महज शांति भंग का मुकदमा कायम कर पुरे मामले को ही पलट कर रख दिया।

काशीपुर की स्टेडियम के पास शराब की दुकान में दो पक्ष पहले आमने सामने हुए फिर शराब की दुकान में जमकर हंगामा हुआ, वहीं दुसरे पक्ष की नोंकझोंक बडी को हथियार लहराने लगे और हवाई फायरिंग हुई, वहीं एक पक्ष को मौके से फरार हो गया मगर दुसरे पक्ष के भाजपा नेता वहीं मौजूद थे, जिनको पुलिस ने सूचना मिलते ही हिरासत में ले लिया, पुलिस दोनों भाजपा नेताओं को मेडिकल कराने अस्पताल पुहंची जो सूबे के एक मंत्री के करीबी बताये जाते हैं ।

अस्पताल में दोनों नेताओं ने सत्ता की जमकर हनक दिखाई और पुलिस को खुब खरी खोटी सुनाई, वहीं जब दोनों नेताओं को कोतवाली लाया गया तो पहले से ही वहीं एकत्रित भाजपा नेता और समर्थकों को देख देनों नेताओं की बांछे किल गयी और पुलिस से धक्कामुक्की शुरु हो गयी, जिसके बाद पुलिस ने भी दोनों नेताओं को जमकर सबक सिखाया, वहीं देर रात तक हाईवोल्टेज ड्रामा कोतवाली में चलता रहा, लेकिन सुबह होते ही मामला महज शांति भंग का दर्ज होकर रह गया, जबकि फायरिंग किसने की और कौन थे वो जिनके खिलाफ शराब की दुकान के सेल्स मेन ने रिपोर्ट लिखाई थी, उन सब बातों को दर किनार कर पुलिस अब जांच की बात कह रही है।

यहां देखें विडियोः

मुख्यमंत्री से विद्युत बिलों की व्यवस्था में सुधार की मांग

0

ऋषिकेश। घरेलू विद्युत बिलों को दो माह में दिए जाने के कारण उपभोक्ताओं को अनावश्यक रूप से ज्यादा दरों का भुगतान करना पड़ रहा है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन की इस लापरवाही से उपभोक्ताओं की जेब प्रभावित हो रही है। समाजसेवी वाईएस भंडारी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री को इस संबंध में एक पत्र प्रेषित कर उनसे दो माह में विद्युत बिलों की व्यवस्था समाप्त कर मासिक बिल दिए जाने की मांग की है।

उन्होंने पत्र में अवगत कराया है कि विद्युत बिलों में दरों के अलावा फिक्स्ड चार्ज, क्षतिपूर्ति चार्ज, फ्यूल चार्ज, अधिभार एवं विद्युत कर आदि अन्य चार्ज भी लिए जाते हैं। यह तर्कसंगत नहीं है। इससे प्रति यूनिट में भी उपभोक्ताओं को अनावश्यक भार झेलना पड़ता है। इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से जनहित को देखते हुए व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन की मांग की गई है।

किंग खान के साथ मंच और विचार साझा किये इस उत्तराखंडी ने

0

दीपक रमोला उत्तराखंड का ऐसा नाम है जो ना केवल एक टीचर और लेखक है बल्कि दीपक उत्तराखंड में चल रहें प्रोजेक्ट फ्यूल के फाउंडर भी हैं। एक साथ इतनी सारी भूमिकाएं निभाने वाले दीपक को जिंदगी की छोटी-छोटी बारिकियों की समझ भी है।दीपक लोगों के अनुभवो को सांझा करने के बाद उसे एक इंटरेक्टिव माध्यम से लोगों तक पहुंचाते हैं, बीते दिनों दीपक स्टार प्लस चैनल के बहुचर्चित शो ‘टैड (टीईडी) टॉक इंडिया नई सोच’ के एक एपिसोड में मेहमान बन कर गए।

WhatsApp Image 2017-12-21 at 12.25.25

आपको बतादें कि स्टार प्लस के इस शो मे भारत के कोने-कोने से ऐसे लोगों को चुना गया है जोकि अपने प्रयासों से कुछ बदलाव ला रहे हैं। रमोला अपने प्रोजेक्ट फ्यूल के बार में कहते हैं कि, “वह उनकी अपनी जिंदगी से प्रेरणा लेकर शुरु हुआ है, जिसमें उनकी मां जो खुद कभी स्कूल नहीं गई लेकिन दीपक की जिंदगी में होने वाले हर चीज में उनका बड़ा हाथ रहा।” दीपक ने टैड-शो में दुनियाभर से सीखे अपने अनुभव सांझा किए, साथ ही बीते साल दीपक और उनकी टीम ने वॉल प्रोजक्ट में उत्तराखंड के घोस्ट विलेज सौर, जिला टिहरी में दिवारों को पेंट करने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बताया।

पूरे टॉक शो का हाईलाईट था सुपरस्टार शाहरुख खान का दीपक से उनका उम्र पूछना और शाहरुख भी इस बात से आश्चर्यचकित थे कि 25 साल जैसी कम उम्र में दीपक ने हजारों को प्रेरणा दी है, शो के दौरान जब रमोला ने शाहरुख से कहा कि वह भी अपनी जिंदगी के कुछ लेसन सांझा करे इसपर शाहरुख ने कहा कि, उनका मानना है कि जीवन में लोग जिस तरह से आपके साथ बरताव करते हैं आपको भी वैसा ही करना चाहिए। इसके अलावा शाहरुख ने अपने साथ समय बिताने पर भी जोर देते हुए कहा कि जिंदगी में आपसे बेहतर आपको कोई नहीं जानता इसलिए हमेशा अपने साथ समय बिताना बहुत जरुरी है।

स्टार प्लस के टॉक शो का हिस्सा होने के बाद दीपक ने कहा कि, “मुझे बहुत खुशी है कि मुझे शो में जाने का मौका मिला और लोगों से इतना प्यार मिला।” रमोला ने कहा कि शाहरुख एक अच्छे कलाकार होने के साथ ही एक अच्छे इंसान भी है और शो के दौरान शाहरुख ने बहुत ही खुबसूरती के साथ अपनी बातें भी मेरे साथ सांझा की। दीपक ने कहा कि, “मुझे गर्व है कि मैने नेशनल टीवी पर देहरादून और उत्तराखंड को रिप्रजेंट किया,आज मैं जहां भी हूं इसके पीछे मेरे परिवार का साथ,स्कूल के शिक्षक और सभी का आर्शीवाद है।