Page 258

जहर खुरानी गिरोह ने युवक को लूटा

0

ऋषिकेश, लखनऊ से ऋषिकेश आ रहे युवक को जहर खुरानी गिरोह ने मुरादाबाद में चाय की प्याली पिलाकर उसका नकदी व सामान से भरा बैग लूट लिया।

23 वर्षीय विपुल निवासी आनंद विहार ढालवाला टिहरी गढ़वाल लखनऊ में एक होटल में ट्रेनिंग कर रहा है। वह छुट्टी लेकर गुरुवार को अपने घर आ रहा था कि मुरादाबाद में उसे कुछ लोगों ने दोस्ती कर चाय पिलाई, जिसे पीने के बाद वह पूरी तरह बेहोश हो गया। इसके बाद उसे ऋषिकेश पहुंचने पर बस के चालक ने जब देखा तो वह बेहोश पड़ा था। जिसे राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार के लिए भर्ती कराया। जहां होश आने पर उसने अपने साथ घटित घटना का ब्योरा दिया।

उसने बताया कि उसके बैग में कोर्ट पैंट रुपये 5000 नकद तथा उसका मोबाइल भी था जो कि गायब मिला, पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

शीत लहर से लोगों को मिली राहत

0

ऋषिकेश,  लंबे समय से पड़ रही ठंड के बीच सुबह 10 बजे से ही आसमान साफ हो गया और तेज धूप निकल आई। इससे लोगों को काफी सुकून मिला। सबसे ज्यादा राहत गरीबों और फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को मिली।

सप्ताह भर से मौसम में तब्दीली दिखी है। जबरदस्त ठंड और कोहरे से लोग परेशान हैं। सुबह, शाम ही नहीं बल्कि दोपहर में धूप निकलने के बाद भी लोगों को जैकेट और स्वेटर पहनना पड़ रहा है। ठंड के चलते बच्चों का स्कूल जाना भी दूभर हो गया था। शुक्रवार को मौसम में थोड़ी नरमी दिखी। साढ़े नौ बजे बादलों को चीरते हुए सूर्य देव बाहर निकले। उनकी तेज किरणें जब धरती पर पड़ी तो लोग निहाल हो गए। हर कोई धूप सेकने के लिए छत, लॉन, सड़क के किनारे खड़ा हो गया।

दिनभर बेहतर धूप रही, जिसका लोगों ने फायदा उठाया, दोपहर में तेज धूप का लोगों ने खूब आनंद लिया। शीत लहर से जूझ रहे महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को खिलखिलाती धूप ने काफी राहत पहुंचाई। पिछले कुछ दिनों से सर्दी का सितम बड़ने से फुटपाथ पर रहने वाले गरीब लोग जहां लिहाफ आदि न मिलने के कारण दिन और रातभर ठिठुर रहे थे। तेज धूप निकलने से उन्हें काफी राहत पहुंची। राहगीरों, यात्रियों को भी काफी सुकून पहुंचा। धूप निकलने के कारण अन्य दिनों की अपेक्षा ठंड भी कम रही। शाम चार बजे तक धूप खिली रही मगर जैसे ही शाम ढली ठंड ने कहर बरपाना शुरू कर दिया।

‘फिस’ रेस के लिए जिलाधिकारी ने तैनात किए नोडल अधिकारी

0

गोपेश्वर,  चमोली जिले के जोशीमठ औली में आयोजित होने वाली फेडरेशन आॅफ इंटरनेशनल स्कीइंग (फिस) रेस के संचालन के लिए जिलाधिकारी आशीष जोशी ने नोडल अधिकारी तैनात कर सभी की जिम्मेदारी तय कर दी है। सभी नोडल अधिकारियों को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए हैं।

फिस रेस के दौरान आवासीय एवं भोजन की समुचित व्यवस्था के लिए जीएमवीएन के क्षेत्रीय प्रबंधक, यातायात एवं शांति, सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस उपाधीक्षक चमोली, स्वास्थ्य सुविधा के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य अतिथि स्वागत समिति के लिए जिला विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

साथ ही ‘फिस’ रेस के प्रचार प्रसार के लिए जिला सूचना अधिकारी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए उप कोषाधिकारी जोशीमठ, बर्फबारी के दौरान सड़क यातायात एवं सड़क मार्ग सुचारू रखने के लिए अधिशासी अभियंता लोनिवि गोपेश्वर, विद्युत एवं पेजजल आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों के अधिशासी अभियंता को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

जिलाधिकारी ने ‘फिस’ रेस के लिए तैनात सभी नोडल अधिकारियों से कहा कि, “किसी भी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संबधित कार्यों व दायित्वों के निर्वहन के लिए अधिकारी खुद उत्तरदायी रहेंगे।” 

काश्तकारों व मालियों को दी उद्यान की तकनीकी जानकारी

0

गोपेश्वर, गुरुवार को मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव ने चमोली जिले के बछेर गांव में काश्तकारों व मालिकों को उद्यान से संबंधित तकनीकी जानकारी देते हुए उन्नत किस्म मनीषा व हिमसोना प्रजाति के टमाटर उत्पादन कर लाभार्जन के बारे में जानकारी दी।

मुख्य उद्यान अधिकारी ने राजकीय आदर्श उद्यान का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान उद्यान इंचार्ज सुभाष खाली एवं अन्य मालियों को सेब एवं आड़ू के पेड़ों के तकनीकी कटाई छटाई की हैंड्स ऑन की ट्रेनिंग भी दी। उन्होंने ट्रेनिंग के दौरान पेड़ों के थावले बनाने, सिंचाई करने तथा उन्नत किस्म के प्रजाति के पौध बनाने की ट्रेनिंग भी दी। कहा कि उद्यान विभाग की ये जिम्मेदारी है कि वो अपने काश्तकारों को ना सिर्फ उन्नत फल पौध उपलब्ध कराएं बल्कि प्रत्येक ब्लॉक में एक ऐसे मॉडल नर्सरी को भी तैयार करें जिसमे किसान आकर ट्रेनिंग ले सकें।

मातृ वृक्षों के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि उनसे स्वस्थ साइन वुड लिया जा सके। उन्होंने काश्तकारों को जानकारी दी कि राज्य में पुर्नगठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना शुरू हो चुकी है। जिसके लिए काश्तकारों को आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर रखी गई है।

 स्मैक तस्करी में दो तस्कर गिरफ्तार

0

जनपद देहरादून के निर्देशन में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना प्रेमनगर पुलिस नेदो अलग-अलग स्थानों पर नंदा चौकी के पास एवं देवदारू चौक के पास चेकिंग के दौरान दो अलग-अलग स्थानों पर 1 किलो 50 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध 8/ 20 एनडीपीए एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को कल माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम 1. विशाल कुकरेती व बिलाल पुत्र है।
बरामदगी: 
1 एक किलो 50 ग्राम चरस नाजायज गिरफ्तारी का स्थान, अभियुक्तों से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया की चरस को छात्रों बेचने के लिए ला रहे थे।

जोशीमठ क्षेत्र के लोगों ने की डॉक्टरों की मांग

0

गोपेश्वर। चमोली जिले के विकास खंड जोशीमठ के नागरिकों ने जिलाधिकारी से सीएचसी जोशीमठ में विशेषज्ञ डॉक्टरों को रोटेशन पर भेजने की मांग के साथ ही एक्स-रे मशीन को चिकित्सालय के नये भवन में शिफ्ट कर शुरू करवाने की मांग की है।

उपजिलाधिकारी जोशीमठ के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को भेजे गए अपने ज्ञापन में क्षेत्र के नागरिकों ने मांग की है कि सीएचसी जोशीमठ में विशेषज्ञ चिकित्सक न होने के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कहा कि एक लंबे समय से एक्सरे मशीन जंक खा रही हैं। उसे चिकित्सालय के नए भवन में शिफ्ट करवा कर शुरू करवाया जाए, अल्ट्रा साउंड मशीन को चलाने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात करने के साथ ही अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों को यहां पर रोटेशन पर भेजा जाए ताकि क्षेत्र की जनता को लाभ मिल सके। ग्रामीण कई बार इस संबंध में मांग कर चुके है पर इस पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग को ग्रामीणों की मांग को पूरा करने के लिए निर्देशित किया जाए। ज्ञापन में ग्राम प्रधान सुभाई रणजीत, मनमोहन सिंह, सुखदेव सिंह, अजीत पाल सिंह, हरीश भंडारी आदि के हस्ताक्षर है।

नए साल के लिए वन विभाग तैयार

(ऋषिकेश) ऋषिकेश और आसपास के छेत्र में नए साल के जश्न को मानाने के लिए महानगरो और आसपास के छेत्रो से बड़ी संख्या में पर्यटक आते है नए साल की मस्ती राजा जी पार्क के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में सामने आती है।

यहाँ के महानरों से सटे एरिया में बढ़ते होटल और रिजार्ट,राफ्टंग कैम्प  में बड़ी संख्या में सैलानी आते है डीजे का शोर – पटाखो का शोर यहाँ रह रहे वन जीवी और हाथियो के जीवन को प्रभावित करता है ,जिस से वन जीवो कि सुरक्षा और मानव जीव संघर्ष की घटनानाओ को लेकर जीव प्रेमी और पर्यावरविद चिंतित है, 820 km के छेत्रफल में फेले राजा जी नेशनल पार्क में हरिद्वार -देहरादून और पोडी गढ़वाल जिले का बड़ा भूभाग सम्म्लित है ऐसे में नया साल का जश्न यहाँ के जीवो के लिए एक बड़े खतरे के रूप में सामने आता है, जिस के कारण अवैध शिकारी और हुड़दंगियों के चलते पार्क छेत्र में वन्यजीवों कि सुरक्षा खतरे में पड जाती है।

तेज़ आवाज़ और रौशनी पटाखो के चलते जीव उग्र हो जाते जिससे मानव जीव संघर्ष बड़ जाता है ,जिव प्रेमी और पर्यावरण विद इसको लेकर काफी चितित है लोगो से अपील कर रहे है कि पार्क छेत्र में सयम बरते और अनहोनी घटनाओ से बचे। वही ऋषिकेश रेंज और चीला, मोतीचूर और गोहरी रेंज में नए साल कि चुनौती से निपटने के लिए वैन विभाग ने चोकसी बड़ा दी है और सभी लोगो से अपील कि जा रही है वन छेत्र में सावधानी बरते, गाड़ी धीमे चलाये, शोर गुल कम करे और नियम कायदो कि अनदेखी न करे। साथ ही पार्क प्रशाशन ने आबादी से सटे छेत्रो में विशेष टीम तैनात कर चोकसी को मजबूत कर दिया है।  

राजाजी पार्क के कासरो रेंज के रेंजेर डी.पी उनियाल ने बताया कि, “नए साल के मध्यनजर पार्क प्रशाशन पूरी तरह से तैयार है और यहाँ पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ साथ पुरे पार्क को लेकर सुरक्षा बरती जा रही है। नया साल जहा नया जोश लेकर आता है वही इस जश्न के माहोल में पार्को से सटे आबादी छेत्रों में जानवरो में असुरक्षा बड जाती है और मानव जीव संघर्ष बड जाता है, यदि आप भी इस छेत्र में है तो हम आप से अपील करते है जंगल में गुजरे तो नियम कायदो कि अनदेखी न करे जिस से जानवरो के साथ आम लोगो कि जिंदगी खतरे में न पड़े।” 

                                              

पाकिस्तानी जेलों में बंद हैं 500 भारतीय

0

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विभिन्न जेलों में 500 से अधिक भारतीय नागरिक बंद हैं। इनमें अधिकतर मछुआरे हैं। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।

समाचार पत्र डॉन के अनुसार, पाक गृह मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की जेलों में कुल 996 विदेशी नागरिक बंद हैं जिनमें से 527 भारतीय नागरिक हैं। इन कैदियों पर आतंकवाद, हत्या, मादक पदार्थों की तस्करी और देश में गैरकानूनी तौर पर घुसने जैसे आरोप हैं।

भारतीय कैदियों में से अधिकतर ऐसे हैं जिन्हें अरब सागर के पाकिस्तानी जल क्षेत्र में गैरकानूनी तौर पर मछली मारने के लिए गिरफ्तार किया गया है।

विदित हो कि भारत और पाकिस्तान के मछुआरे अक्सर कथित रूप से एक दूसरे के जल क्षेत्र में मछली मारने के लिए हिरासत में लिए जाते हैं। दोनों देशों की समुद्री जल सीमा का अभी तक अधिकारिक निर्धारण नहीं हुआ है जिसका खामियाजा मछुआरों को भुगतना पड़ता है।

भारत एक नई अंर्तराष्ट्रीय शक्ति : अमेरिका

0

वाशिंगटन/नई दिल्ली। अमेरिका ने अपनी नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति की घोषणा की है जिसमें भारत को एक नई वैश्विक शक्ति बताया है। साथ ही कहा है कि वह आने वाले समय में भारत के साथ अपनी रणनीतिक संबंध को और मजबूत करेगा। यह जानकारी बुधवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली।


अमेरिका की नई नीति के अनुसार, भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा बनाए रखने में नई दिल्ली की भूमिका का समर्थन करता है। 68 पन्नों के दस्तावेज में यह भी कहा गया कि अमेरिका जापान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के साथ चतुष्पक्षीय सहयोग बढ़ाने का प्रयास करेगा।

भारत ने भी अमेरिका की नई राष्ट्रीय सुरक्षा नीति में द्विपक्षीय संबंधों को दिए गए रणनीतिक महत्व की सराहना की है और कहा कि दोनों देश समान उद्देश्य साझा करते हैं जिनमें आतंकवाद से मुकाबला शामिल है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच करीबी भागीदारी भारत-प्रशांत क्षेत्र की शांति, स्थिरता एवं समृद्धि और साथ ही दोनों देशों की आर्थिक प्रगति में भी योगदान देती है।

ट्रंप ने कहा कि अमेरिका अपनी और उसके सहयोगियों की सुरक्षा के लिए हर कदम उठाएगा। इसके लिए शुरुआत से ही कदम उठाए जाने थे, लेकिन अब वह इस पर सख्त कदम उठाएंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा है कि अगर पाकिस्तान चाहता है कि दोस्ती कायम रहे, तो उसे आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने ही होंगे।

चार बदमाश दबोचे, अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश

0

गोपेश्वर,  चमोली पुलिस ने अंतरराज्यीय शातिर चोरों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस गिरोह ने चमोली जिले के कर्णप्रयाग कस्बे में 26 नवम्बर की रात्रि एक टेलीकाॅम की दुकान का शटर तोड़कर भारी मात्रा में मोबाइल व रिचार्ज कूपन पर हाथ साफ कर दिया था। पुलिस तब से गिरोह की तलाश में थी।

18 दिसम्बर को उत्तर प्रदेश के रामपुर के चकसवाल कस्बे से चोरी में लिप्त कादिर खान को गिरफ्तार किया था। उसकी निशानदेही पर घटना के अन्य चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक ने चोरी घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। गोपेश्वर में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने बताया कि 26 नवम्बर को कर्णप्रयाग की एक दुकान का शटर तोड़कर मोबाइल और रिचार्ज कुपन चोरी किये जाने की घटना की तहरीर दुकानदार विक्रम सिंह ने कर्णप्रयाग थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ करवायी थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ कर्णप्रयाग के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई।

सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी सहायता के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई।
18 दिसम्बर को इस मामले में अभियुक्त कादिर खान उम्र 32 वर्ष निवासी नरपत रामपूर को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से चोरी का एक मोबाइल बरामद किया गया। बाद में कादिर खान की निशानदेही पर इस चोरी में शामिल अन्य की तलाश शुरू की गई। जिसमें मेरठ के महबूब के कब्जे से छह मोबाइल, नबाव निवासी शाहजंहाबाद मेरठ से भी छह मोबाइल, शाजीद निवासी मेरठ के कब्जे से भी इसी चोरी के पांच मोबाइल समेत 18 मोबाइल चोरों से बरामद किये गये। एसपी ने बताया कि चोरी में संलिप्त इस गिरोह ने पहले भी कई चोरियां की है। आम्स एक्ट में एक अभियुक्त जेल जा चुका है। चोरी से बरामद मोबाइल की कीमत 3 लाख रूपये बतायी गई है।

पुलिस टीम में एसओ वृजमोहन राणा, प्रदीप कोहली, नितिन बिष्ट, हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार, सिपाही प्रेम प्रकाश, नीरज सिंह, संदीप नेगी, पवन कुमार, सुरेश तथा एसओजी टीम के किरन कुमार, विपिन, प्रदीप, अरविंद व अरूण गिरी थे।