Page 258

साइबर अपराध के प्रति छात्रों को किया जागरूक

0

ऋषिकेश। इंटरनेट के माध्यम से होने वाले साइबर अपराध पर नियंत्रण किए जाने व मोबाइल से संबंधित जानकारियों के प्रति स्कूली बच्चों को जागरूक करने के लिए लक्ष्मण झूला थाना पुलिस ने जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने राजकीय जनता इंटर कॉलेज, लक्ष्मण झूला में छात्रा-छात्राओं को बताया कि मोबाइल फोन पर फेसबुक, व्हाट्सएप आदि इस्तेमाल करने से पहले क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और समाज में आचरण कैसा रखना चाहिए।
अधिकारियों ने इंटरनेट व एटीएम के माध्यम से होने वाले अपराध की जानकारी भी छात्र-छात्राओं को दी। थाना प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम पुलिस द्वारा निरंतर चलाए जा रहे हैं, जिससे लोगों में साइबर क्राइम के प्रति जागरुकता आ रही है।

स्पीकर ने किया मोटर मार्ग का शिलान्यास

0

ऋषिकेश। उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल ने रविवार को जिले में श्यामपुर भल्लाफार्म से राइस मिल और भट्टोवाला तक बनने वाली आन्तरिक मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत 1200 मीटर सीसी रोड के निर्माण पर 56.53 लाख रुपये खर्च होंगे। स्पीकर अग्रवाल ने कहा कि इस क्षेत्र में लम्बे समय से मोटर मार्ग की मांग की जा रही थी। उन्होंने कहा कि सरकार विकास को लेकर गंभीर है और सभी क्षेत्रों का विकास किया जाएगा। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र नेगी, ग्राम प्रधान शाकुम्बरी बिष्ट, अजय प्रताप सिंह यादव समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंडः आने वाले 24 घंटे में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

0

देहरादून। प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में एक बार फिर से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटों में उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में विशेषकर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। राज्य के अन्य जिलों में मौसम शुष्क बना रहेगा।

शनिवार को उत्तराखंड के चारधाम में दिन के समय धूप खिली रही लेकिन, सुबह और शाम कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। ऊंची चोटियों में अभी भी बर्फ होने से निचले इलाकों में शीतलहर से रात के समय पारा काफी गिर रहा है।

देहरादून की बात करें तो रविवार को दून एवं आसपास के क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश 23 व सात डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। शनिवार को दून का अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान 24.9 व 6.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

उत्तराखंड की वादियों में क्रिसमस मनाने पहुंची बॉलीवुड हीरोइन रविना टंडन

0

मशहूर अभिनेत्री रवीना टंडन अपनी बिजी लाइफ से फुर्सत के पल क्रिसमस मनाने के लिए उत्तराखंड आई हैं। रवीना क्रिसमस सेलीब्रेशन के लिए अपने परिवार के साथ कॉर्बेट पार्क की खूबसूरती का लुत्फ उठाने भी गर्इ।

अभिनेत्री रवीना टंडन का क्रिसमस उत्तराखंड में ही मनेगा। जी हां, इन दिनों रवीना उत्तराखंड के कॉर्बेट पार्क में घूमने के लिए आर्इ हुर्इ हैं। दरअसल, रवीना अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो दिन पहले अल्मोड़ा स्थित मरचूला रिजॉर्ट पहुंची। जिसके बाद वो शनिवार को कॉर्बेट स्थित दुर्गादेवी घूमने गर्इ और फिर रविवार को रवीना अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ ढिकाला जोन में घूमने के लिए धनगढ़ी पहुंची।

यहां होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कार्बेट पार्क की सुंदरता की जमकर सराहना की। रवीना रात्रि विश्राम ढिकाला में ही करेंगी और फिर मंगलवार को वह कॉर्बेट से बाहर आएंगी।

गैरसैंण को राजधानी बनाने की मांग, निकाला मौन जुलूस

0

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अगुआ इंद्रमणि बडोनी की जयंती पर रविवार को गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की मांग को लेकर शहर में मौन जुलूस निकला गया। जुलूस में युवाओं की संख्या ज्यादा थी।

unnamed (1)

गांधीपार्क से शुरू हुआ जुलूस पहले घंटाघर स्थित बडोनी की प्रतिमास्थल पहुंचा और यहां बडोनी की प्रतिमा पर पुष्पार्चन के बाद सभी ने गैरसैंण को राजधानी बनाने की शपथ ली। इसके बाद जुलूस कचहरी स्थित शहीद स्थल पहुंचा। शहीद स्थल पर गोष्ठी भी आयोजित की गई। वक्ताओं ने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ने पर जोर दिया। वक्ताओं ने कहा कि राज्य आंदोलन के वक्त से ही गैरसैंण को राजधानी बनाए जाने की मांग की गई थी, लेकिन सरकारों ने इस मुद्दे को उलझाए रखा। मौजूदा सरकार यदि इस मुद्दे को शीघ्र हल नहीं करती है तो राज्यव्यापी आंदोलन छेड़ा जाएगा। 

आग से चार दुकानें खाक, लाखों का नुकसान

0

किच्छा। किच्छा में रेलवे फाटक से लगी दुकानों में रविवार तड़के अचानक आग लग गई। वहां ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों ने आग बुझाने के साथ-साथ अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पा लिया।

लोगों के अनुसार, कालीचरण, सर्वेश, मनीष और आरिफ की दुकानें आग से राख हो गईं। जबकि सर्वाधिक नुकसान साइकिल स्टोर के स्वामी आरिफ का बताया जा रहा है। वहीं दमकल विभाग आग से हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया युवा ऊर्जा दिवस

0

देहरादून। राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रदेश कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ ने रविवार को युवा ऊर्जा दिवस के रूप में मनाया। कार्यक्रम का आयोजन पार्टी कार्यालय में विशाल डोभाल की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रीतम सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को राहुल गांधी के नेतृत्व में एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करना होगा। कांग्रेस ने सदैव दबे-कुचले, किसानों व श्रमिकों के हितों के लिए कार्य किया है। राहुल के नेतृत्व में पार्टी गांव के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि श्रम प्रकोष्ठ कांग्रेस का एक अभिन्न अंग है, जिसमें हमारे नौजवान साथियों का विशेष योगदान रहता है। राहुल के अध्यक्ष बनने के बाद देश के युवाओं में भरोसा जगा है।कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा, दिनेश कौशल, विनोद कुमार समेत कई प्रमुख लोग मौजूद थे।

मेले की चौथी संध्या हरियाली सांस्कृतिक कला मंच के नाम

0

गोपेश्वर। चमोली जिले के पीपलकोटी के एसडी मैदान में आयोजित सात दिवसीय बंड मेले की चौथी संध्या रुद्रप्रयाग की जय मां हरियाली सांस्कृतिक कला मंच के नाम रही। कला मंच के गायक सुनील कोठियाल के सुण जा बात मेरी हां, मेरी गैल्याणी हां… पर मंच पर कलाकार तो दर्शक दीर्घा में दर्शक भी खूब झूमे।
बंड मेले की चौथी सांस्कृतिक संध्या शनिवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानाध्यक्ष चमोली धीरज रावत, चौकी प्रभारी पीपलकोटी ऋषिकांत पटवाल और एएसआई चंद्र प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत जय मां हरियाली कला मंच की लोक गायिका रचना सेमवाल ने जय मां धारी देवी की स्तुति के साथ-साथ चंदना मेरा पहाड ऐई… के साथ की। गायक विनोद पंत के गीत ऐजे मेरा कांहा धवाडी लगांदू… को भी दर्शकों ने खूब सराहा।
बंड मेले में सरकारी विभागों के स्टाॅलों से भी काश्तकार, कृषक व आम लोग सरकारी योजनाओं के साथ ही कृषि, पशुपालन, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्यान, जडीबूटी आदि की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। विभाग भी अपनी प्रचार सामग्री के माध्यम से जनता को सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाकर उन्हें योजनाओं से लाभ लेने की अपील कर रहे हैं। मेले में स्थानीय काश्तकारों ने अपने-अपने क्षेत्र में उगाई जाने वाली साग, सब्जी, फल, अनाज, दाले लायी गई है, जिसकी खूब बिक्री हो रही हैं। लोग दूर-दूर से मेले में आकर स्थानीय उत्पादों की खूब खरीददारी कर रहे हैं, जिससे स्थानीय काश्तकारों को भी लाभ मिल रहा है।

नगर के बीच कचरे के ढेर पर दूसरे दिन भी दिया धरना

0

ऋषिकेश। गोविंद नगर क्षेत्र में कूड़े के ढेर पर सामाजिक कार्यकर्ता और अन्ना आंदोलन से जुड़े समाजसेवी दिनेश कोठारी का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। कूड़े को शहर के लिए कैंसर बताते हुए खाली भूंखड मे पालिका प्रशासन द्वारा डाले जा रहे कूड़े के विरोध में धरना दे रहे कोठारी को तमाम लोगों का समर्थन मिल रहा है।
रविवार दोपहर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, कोठारी ने नगर की जनता के सहयोग से गोविंद नगर में कूड़े के ढेर पर बैठकर धरना दूसरे दिन भी जारी रखा। उनकी इस मुहिम मे गोविंद नगर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या मे शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शहर के बीच रिहायशी क्षेत्र स्थित खाली भूंखड मे कूड़े का ढेर लगाकर नगर पालिका प्रशासन हजारों लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहा है। इस मामले को लेकर उन्होंने सबसे लड़ाई शुरू की है, इस संघर्ष को अब वह मुकाम तक पहुंचाकर ही दम लेंगें।
सरदार मंगा सिंह के संचालन मे चले धरना कार्यक्रम मे आईएमए के सचिव डॉ. हरिओम प्रसाद, टीम अन्ना के सहयोगी रहे प्रवीण ने कहा कि यदि इसी प्रकार कूड़ा डाला जाता रहा तो एक दिन सांस लेना भी दूभर हो जाएगा। इस दौरान सरदार हाकम सिंह, दीपक चुग आदि ने भी सम्बोधित किया।धरना देने वालों मे मनमोहन संगर, कमल शर्मा, सतवीर तोमर, अजय गुप्ता, योगेश ब्रेजा, मानव जौहर, हर्षित गुप्ता, कोमल सिंह, मधू सूदन, अजय गर्ग आदि प्रमुख रहे।

भालू के हमले से महिला घायल

0

गोपेश्वर। घास काटने गयी एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। महिला घायल हो गई। उसे काफी चोंटे आईं हैं। प्राथमिक उपचार के बाद पीड़ित को घर भेज दिया गया।

घटना चमोली जिले के घाट विकास खंड के रानीहाट गांव की है। परिजनों के अनुसार, शनिवार देर शाम अंजू देवी (30) पत्नी संतोष सिंह गांव के पास जंगल में घास काट रही थी। इसी दरम्यान भालू आ गया और उस पर झपट पड़ा। महिला ने जान बचाने के लिए दराती से भालू पर कई वार किए। आखिरकार भालू भाग गया।