Page 251

परमार्थ निकेतन की गंगा आरती ने तीर्थ नगरी को दिलाई ग्लोबल पहचान

0

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन की सांध्य आरती ने धर्म नगरी को विश्वभर में पहचान दिलाई है। आरती के दौरान दिखाई देती है मिनी इंडिया की झलक। देश के विभिन्न प्रांतो से आए सैलानियों के साथ साथ समुन्दर पार से आए विदेशी पर्यटक भी रोजाना बड़ी संख्या में आरती में शामिल होते हैं।

राजनेताओं, फिल्मों सितारों और विभिन्न क्षेत्रों की नामचीन हस्तियों को वर्षो से गंगा आरती की दिव्यता अभिभूत करती रही है। अभी तक गंगा आरती के नाम पर केवल हरिद्वार मे हर की पैड़ी पर होने वाली आरती ही याद आती थी, लेकिन अब हरिद्वार की ही तरह परमार्थ निकेतन की सांध्य आरती ने भी गंगा भक्तों के बीच अपनी आलौकिक छवि कायम कर ली है। आरती की दिव्यता में नजारा कुछ इस तरह का होता कि हर किसी के मुख से एक ही बात निकलती है, धरती का स्वर्ग बस यही हैं। तीर्थ नगरी ऋषिकेश यूं तो साधु संतो की तपोभूमि के रूप में पहचानी जाती है, लेकिन गंगा पार परमार्थ निकेतन के परम अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने करोड़ों देशवासियों की आस्था का प्रतीक माने जाने वाली गंगा के प्रति अपनी आस्था और विजन के जरिये गंगा आरती को अंतरराष्ट्रीय पटल पर एक विशिष्ट पहचान दिलाने का काम किया है। 

गुणवत्ता के आधार पर होगा वेतन और पदोन्नतिः पाण्डेय

0

सरकारी स्कूलों की हालत में सुधार लाने के लिए सरकार नये नये प्रयोग कर रही है, कुछ प्रयोग सरकार के लिए गले फांस रहे रहे हैं तो कुछ प्रयोग शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों के गले नहीं उतर रहे हैं, वहीं शिक्षा मंत्री के लगातार आ रहे बयानों से शिक्षकों की मुश्किले बढती जा रही है, अपने गृह जनपद में एक कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए जरुरी है कि शिक्षकों को पहले अपनी मानसिकता में सुधार लाना होगा, शत प्रतिशत परीणाम देने वाले शिक्षकों को जहां सम्मान मिलेगा वहीं गुणवत्ता के आधार पर शिक्षकों की पदान्नति और वेतन भी निर्धारित किया जाएगा, रिजल्ट अच्छा ना होने पर शिक्षकों का प्रमोशन और वेतन में कटोती हो सकती है, जिसके लिए सरकार प्रक्रिया तैयार कर रही है, उन्होने कहा कि इससे शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार की उम्मीद की जा रही है, साथ ही इस प्रक्रिया के लिए अभी मंथन किया जा रहा है।

दस साल में सबसे फीके सीज़न से मसूरी के व्यापारियों के चेहरों पर छाई मायूसी

0

नया साल आने वाला है और इसके स्वागत के लिये उत्तराखंड में तैयारियां ज़ोरों पर है। पर्यटन और होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिये कमाई का बढ़ा जरिया है। लेकिन इस बार इस मौसम में भी इन व्यापारियों के चेहरों पर परेशानी और मायूसी झलक रही है। कारण है पहाड़ों की रानी मसूरी की तरफ पर्यटकों का कम रुझान।

मसूरी के मशहूर जेपी रेजिडेंसी होटल के वाइस प्रेसिडेंट अनिल शर्मा का कहना है कि “ये साल परयटकों के आने के लिहाज से काफी खराब रहा है। साल के इस समय हमारा होटल ओवर बुक रहता था जो अबी तक 70% भी नहीं पहुंचा है। इल लिहाज से ये पिछले दस साल में अब तक का सबसे खराब सीजन साबित हो रहा है।”

उत्तराखंड होटल व्यवसाई संगठन के अध्यक्ष संदीप साहनी बताते हैं कि “किन्ही कारणों से ये साल सभी होटल व्यापारियों के लिये अच्छा नही रहा है। कुछ होटलों की कमाई तो हो रही है पर अधिक्तर होटल घाटे में ही हैं।” वहीं पर्यटकों की मसूरी से बेरुखी के लिये संदीप देहरादून में बैठे हुक्मरानों को भी जिम्मेदार ठहराते हैं। संदीप कहते हैं कि “मसूरी से सालाना राज्य सरकार को करीब 50 करोड़ के राजस्व की कमाई होती है पर इतने सालों में सरकार ने मसूरी के विकास के लिये नाम मात्र ही किया है। हमारे यहां ट्रैफिक, पार्किंग आदि मूलभूत समस्याऐं हैं पर इन पर कोई ध्यान नही देता।”

हर साल की तरह मसूरी में नये साल का जश्न तो होगा ही लेकिन पहाड़ों की रानी मसूरी में आने वाले पर्यटकों की संख्या अगर ऐसे ही गिरती रही तो आने वाले दिनों में इस जोश में भंग जरूर पड़ेगा।

बच्चों को अनुशासित करने के लिए पुलिस ने की प्रधानाचार्यों के साथ गोष्ठी

0

गोपेश्वर। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक चमोली तृप्ति भट्ट ने सड़क सुरक्षा, यातायात एवं विद्यालय स्तर पर बच्चों को अनुशासित करने को लेकर विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया। गोष्ठी में प्रधानाचार्यों को यातायात व सड़क सुरक्षा संबंधित विषय पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का नजदीकी थाना अथवा चौकियों में सत्यापन करवाने की बात कही गई।
एसपी ने स्कूल बसों में क्षमता के अनुरुप ही बच्चों को लाने और ले जाने, सड़क पर स्कूल बस से अनावश्यक यातायात अवरुद्ध न करने, बच्चों के स्कूल न आने पर उनके परिजनों को सूचित करने, प्रत्येक माह में परिजनों के साथ मीटिंग के दौरान उन्हें उनके बच्चों की गतिविधियों आदि के बारे में बताने की बात भी कही। वहीं पुलिस के बारे में भी जानकारी देते हुए सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय के बच्चों को इस कार्यक्रम में प्रतिभाग करवाने की अपील की। शीतकाल अवकाश के दौरान यदि कोई विद्यालय विंटर कैंप आयोजित करता है तो इसकी जानकारी भी थाना-चौकियों को अवश्य दी जाए।
गोष्ठी में राइका पीपलकोटी से पान सिंह रावत, राइका अल्कापुरी से दलीप सिंह भंडारी, केंद्रीय विद्यालय गोपेश्वर से सुजीत कुमार, जीआइसी गडोरा से डीएम डिमरी, जेम्स अकैडमी से श्रीमती सरिता, जीआइसी छिनका से केएस बर्तवाल, गोपेश्वर से देवेंद्र सिंह, राबाइका गोपेश्वर से डॉ सुमन ध्यानी, जीआइसी मैठाणा से पीएस भंडारी, क्राइस्ट एकेडमी से फादर स्टीफन आदि मौजूद रहे।

युवक गिरफ्तार, 14 पेटी अवैध शराब बरामद

0

ऋषिकेश। रायवाला थाना पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोककर उसकी तलाशी तो क्षेत्र में तस्करी के लिए अवैध रूप से लाई जा रही 14 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस ने वाहन चालक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नशे के विरुद्ध पूरे शहर में अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार को भी सहायक पुलिस अधीक्षक रायवाला के नेतृत्व में एक टीम वाहनों की जांच कर रही थी। एक छोटा हाथी यूके -07 सीसी -1304 में 14 पेटी देशी शराब पकड़ी गई। साथ ही चालक आरोपी नागेंद्र पुत्र विक्रम निवासी पूरा पताई थाना कीरतपुरा जिला बलिया उत्तर प्रदेश हाल पता किरायेदार गुरुचरण का मकान चंद्रभागा ऋषिकेश को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस की एकतरफा कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने दिया डीजीपी को ज्ञापन

0

उधमसिंह नगर के किच्छा में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग भूमि प्रकरण के मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर की गई एकतरफा पुलिस कार्रवाई के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेसजनों के एक प्रतिनिधिमण्डल ने पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी से मुलाकात कर उन्हें पत्र सौंपते हुए मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र में कहा है कि जनपद उधमसिंहनगर के किच्छा में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की भूमि है, जिस पर वर्तमान में उत्तराखण्ड परिवहन निगम के किच्छा रोड़वेज का संचालन हो रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के संज्ञान में आया कि कुछ लोगों द्वारा इस भूमि को खुर्द-बुर्द करने का प्रयास किया जा रहा है।  जिसके विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हरीश पनेरू के नेतृत्व में 25 दिसम्बर, 2017 को धरना-प्रदर्शन का ऐलान कर प्रशासन से रोडवेज की इस भूमि का सौन्दर्यीकरण करने की मांग की गई।

कांग्रेसजनों द्वारा धरना-प्रदर्शन की सूचना के उद्घोश हेतु दिनांक 25 दिसम्बर, 2017 को रिक्षे का उपयोग किया जा रहा था जिस पर स्थानीय विधायक द्वारा आपत्ति करते हुए रिक्षा चालक एवं हरीष पनेरू के खिलाफ किच्छा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा तुरन्त पनेरू के खिलाफ एक पक्षीय कार्रवाइ की गई तथा उन्हें मुचलके पर छोड़ा गया। वहीं हरीष पनेरू द्वारा भी स्थानीय विधायक के खिलाफ तहरीर दी गई परन्तु पुलिस द्वारा विधायक के खिलाफ दी गई तहरीर पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।
प्रीतम सिंह ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध-प्रदर्षन एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान प्रदत्त अधिकार है और किसी भी राजनैतिक दल को ऐसी घटनाओं के विरोध का अधिकार है। पुलिस द्वारा की गई एक पक्षीय कार्रवाई न्यायोचित नहीं है। राज्य में राजनैतिक बदले की भावना से पुलिस के माध्यम से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। राज्य की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है। राज्य में अपराधी निरकुंष होकर अपराध कर रहे है तथा सत्ताधारी दल के विधायक एवं कार्यकर्ताओं द्वारा कानून व्यवस्था को ध्वस्त किया जा रहा है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पुलिस महानिदेषक से मांग की कि मामले के सभी तथ्यों की निश्पक्ष जांच करते हुए इस प्रकरण में जिन भी तत्वों की संलिप्तता है उनके खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई सुनिष्चित की जाय।

प्रतिनिधिमण्डल में प्रदेष अध्यक्ष प्रीतम सिंह के अलावा पूर्व मंत्री प्रसाद नैथानी, पूर्व विधायक विजयपाल रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेष महामंत्री डाॅ के.एस राणा, मुख्य समन्वयक राजेन्द्र शाह, गरिमा दसौनी, प्रदेश सचिव गिरीश पुनेड़ा, नवीन पयाल, सत्येन्द्र शर्मा, दिवान सिंह तोमर, दीपक जुयाल आदि शामिल थे।

भाजपा विधायक और कांग्रेसी नेता आपस में भीड़े

0

किच्छा। कांग्रेस द्वारा रिक्शे से किये जा रहे भाजपा नेता के खिलाफ प्रचार करते हुए भाजपाइयों ने विरोध जताते हुए रिक्शा रुकवा कर कोतवाली में बंद कराया तो कांग्रेसी इससे भड़क उठे और कोतवाली में ही भाजपा विधायक और कांग्रेसी नेता आमने सामने होते हुए दोनों में तीखी नोकझोंक शुरु हो गयी, दरअसल, भाजपा प्रतिनिधि द्वारा बस स्टेशन की भूमि अपने नाम करने के प्रयास के विरोध में कांग्रेस के प्रदर्शन का प्रचार किया जा रहा था। जैसे ही कांग्रेस का प्रचार रिक्शा रोडवेज के पास पहुंचा तो विधायक राजेश शुक्ला ने पहले तो प्रचार की रिकॉर्डिंग करवाई और फिर प्रचार बंद करवाकर रिक्शे को कोतवाली पहुंचा दिया।उसके बाद भाजपाइयों के साथ विधायक भी कोतवाली पहुंच गए। वहीं प्रचार बंद कराने से नाराज कांग्रेस महासचिव हरीश पनेरू भी मौके पर पहुंच गए।जहां भाजपाईयों ने भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवार्इ की मांग की है। वहीं बीजेपी के विरोध में कोतवाली पहुंचे कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू के साथ विधायक की तीखी नोंकझोंक और धक्का मुक्की हुई। मामला बढ़ता देख सीओ हिमांशू शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस महासचिव और विधायक के बीच नोंकझोंक के साथ ही धक्का मुक्की भी हुर्इ। जिसके बाद पुलिस ने बीच बचाव कर दोनों को अलग करवाया। साथ ही कांग्रेस प्रदेश महासचिव हरीश पनेरू को हिरासत में लिया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस प्रसाशन पर भाजपा के दवाब में काम करने का आरोप लगाया।

अटल जी देश की धरोहरः साध्वी प्रज्ञा

0

रुद्रपुर- देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई देश की वो धरोहर हैं जिनका मान सम्मान देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व में बड़ी श्रद्धा के साथ किया जाता है। श्री वाजपेयी की बुद्धिमत्ता और विवेकशीलता ने पूरे संगठन को एक ऐसे धागे में पिरोये रखा। जो आज भाजपा संगठन बन विशाल वट के रूप में में खड़ा हो गया है, जिसकी हम सब शाखाएं हैं। यह बात साध्वी प्रज्ञा ने आज हजारों कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह के बीच कही।

श्री साध्वी आज बतौर मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में लेक पेराडाइज में कार्यकर्ताओं के सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी के जन्मदिन को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। हर तरफ उनके स्वास्थ्य होने की कामना की जा रही है। उन्हें ईश्वर से रोग मुक्त और स्वस्थ रखने के लिए प्रार्थना की। श्री प्राची ने कहा कि अयोध्या में भाजपा ही राममंदिर बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश नित्य नई ऊ चाईयों को छू रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी के चलते ही कांग्रेस नेस्तानाबूत हो रही है। राहुल का नेतृत्व कोई करिश्मा नहीं करेगा।

इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की रीढ़ है। उनकी बदौलत फिर आज गुजरात और हिमाचल में सत्तासीन हुई है। अब कार्यकर्ताओं के बल पर ही 2019 में लोकसभा के चुनाव को जीतेंगे। शहर विधायक राजकुमार ठुकराल ने अटल बिहारी वाजपेई को महापुरुष बताते हुए कहा कि राजनीति में इतने साफ नेता आज के परिदृश्य में मिलना मुश्किल होगा। वे अपनी सादगी और कार्यकर्ताओं के साथ लगातार नजदीकियां बनाए रखने के लिए मशहूर थे। जिसके बलबूते वे भाजपा जैसे विशाल संगठन के संरक्षक बने रहे। पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई वर्तमान राजनीति के लिए प्रेरक हैं उन्होंने सदैव से साफ सुथरी राजनीति में विश्वास किया है। वे विपक्षी को भी साथ लेकर देश को आगे बढ़ाने का काम करते थे। वे एक प्रखर राष्ट्रवक्ता थे, ओजस्वी कवि थे। उनका सम्मान आज भी पूरा विश्व करता है। इस माकै पर  पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेई के जन्मदिन पर तीन हजार कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

शहीद उधमसिंह को दी श्रृद्धांजली

0

रुद्रपुर- इंग्लैंड जाकर जलियांवाला बाग काण्ड के दोषी जनरल ओ डायर को मौत के घाट उतारने वाले वीर क्रान्तिकारी शहीद ऊधम सिंह का जन्मदिन जनपद भर में भावपूर्ण तरीके से श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। शहीद की प्रतिमाओं पर अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

जिला मुख्यालय कलक्टे्रट में प्रभारी जिलाधिकारी, सीडीओ आलोक कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, विधायक राजकुमार ठुकराल एवं राजेश शुक्ला, एडीएम प्रताप सिंह शाह एवं अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पाजंलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह ने भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिये जिस तरह अपना बलिदान दिया वह दुनिया के इतिहास में अनूठा है। उनकी जीवन गाथा युगों युगों तक भारत के युवाओं में देश भक्ति का ज्वार भरती रहेगी। प्रभारी जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह समेत देश के महान क्रान्तिकारी एवं सेनानियों के सपनों का भारत बनाने की चुनौती आज भी हमारे सामने खड़ी है। हमें भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था को कायम रखने का संकल्प लेना होगा। विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि बीभत्स जलियां वाला बाग काण्ड के प्रत्यक्षदर्शी क्रान्तिकारी शहीद  ऊधम सिंह का देश प्रेम व देश भक्ति का जज्बा प्रेरणा दायक है । उन्होंने कहा कि ऊधम सिंह ने देश की अस्मिता के खातिर अपने प्राणों का उत्सर्ग किया। ऐसे वीर  सेनानियों को देश पर नाज है। विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह का नाम दुनिया में विख्यात है।

शरमन जोशी ने तीर्थनगरी में सपरिवार मनाया क्रिसमस

0

ऋषिकेश। ‘थ्री इडियट्स’ फेम फिल्म अभिनेता शरमन जोशी ने उत्तराखंड की खूबसूरत और दिलकश वादियों में क्रिसमस पर्व सेलीब्रेट किया। वह यहां सपरिवार पहुंचे। थ्री इडियट्स के राजू रस्तोगी को लक्ष्मणझूला क्षेत्र में देख उनके प्रशंसक खुशी से झूम उठे। बॉलीवुड के शानदार कलाकारों की फेहरिस्त में अपना सिक्का जमा चुके शरमन भी क्रिसमस के मौके पर सेंटा बनकर अपने तमाम चाहने वालों के साथ न सिर्फ गर्मजोशी से मिले, बल्कि उनके साथ सेल्फी देकर क्रिसमस का तोहफा भी दिया।
तपोवन स्थित बीटल्स कैफे में एक संक्षिप्त मुलाकात में शरमन ने बताया कि उत्तराखंड की वादियों में खूबसूरती का खजाना है। उनकी पत्नी प्रेरणा, बेटी ख्याना और दोनों बेटों वरयान और विहान को भी तीर्थनगरी बेहद पसंद आई। शरमन के अनुसार, ‘थ्री इडियट्स’, ‘फरारी की सवारी’ और ‘स्टाइल’ जैसी फिल्मों में काम करने के बाद उनका फिल्मी कैरियर सही पटरी पर है। वे कई बड़े बजट की फिल्मों में काम कर रहें हैं। जल्द ही एक नए अंदाज में फिल्मों मे नजर आएंगे। उनकी ड्रीम के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वे दो अंजाने फिल्म में दिग्गज अभिनेता प्रेम चोपड़ा के निभाए किरदार को करना चाहते हैं।