Page 228

सिंगापुर के विदेश मंत्री से मिलीं सुषमा स्वराज

0

नई दिल्ली/सिंगापुर, मोदी सरकार की ‘एक्ट ईस्ट’ विदेश नीति के तहत साल 2018 में अपनी पहली विदेश यात्रा पर निकली सुषमा स्वराज ने सिंगापुर के विदेश मंत्री डॉ विवियन बालकृष्ण से मुलाकात की। दोनों के बीच भारत-सिंगापुर द्विपक्षीय संबंधों को लेकर बात हुई। इसके अलावा सुषमा स्वराज और डॉ विवियन बालकृष्ण ने बहुपक्षीय आर्थिक एवं रणनीतिक साझेदारी को लेकर भी चर्चा की।

सिंगापुर में भारत-आसियान प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर विदेश मंत्री ने कहा कि, “भारत के साथ दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के सदियों पुराने सांस्कृतिक संबंध रहे हैं। भारत अपने इस सदियों पुराने साथियों के साथ संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाना चाहता है। हमारी आपसी साझेदारी ही हमें पूरी दुनिया के सामने मजबूती से खड़ा करेगी। हमें अपने आर्थिक संबंधों को और मजबूत करना होगा।”

विदेश मंत्री ने बताया कि अब सिंगापुर भारत के 16 शहरों से सीधे जुड़ गया है, जो भारत-सिंगापुर के बीच बेहतर होते संपर्क प्रयासों का नतीजा है। हमारी कोशिश है कि अब हम दूसरे दक्षिण एशियाई देशों से रेल, सड़क, जलमार्ग और वायुमार्ग, जो संभव हो, उससे और बेहतर तरीके से जुड़े।

सुषमा स्वराज थाईलैंड-इंडोनेशिया-सिंगापुर की पांच दिवसीय (4 जनवरी से 08 जनवरी तक) आधिकारिक यात्रा पर हैं। इस दौरान सुषमा स्वराज थाईलैंड, इंडोनेशिया के बाद अब सिंगापुर पहुंची हैं। थाईलैंड और इंडोनेशिया में राष्ट्राध्यक्षों, भारतीय मूल के लोगों से मुलाकात के अलावा स्वराज ने आसियान को लेकर हुई बैठक में भी हिस्सा लिया है।

जेल से छूटे अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर

0

देहरादून। पुलिस लाइन देहरादून में रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) निवेदिता कुकरेती कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं के दृष्टिगत अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

उन्होंने ओवर लोडिंग, रेडलाइट जम्प , वाहन चलाने के दौरान मोबाइल का प्रयोग करने, रेश ड्राइविंग, शराब पीकर वाहन चलाने, प्राइवेट वाहनों का कमर्शियल में इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही अनिवार्य रूप से करने को कहा। साथ ही प्रत्येक थाना क्षेत्र में दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिन्हित कर उक्त स्थानों पर साइन बोर्ड लगवाने के लिए निर्देशित किया।

dehradun policeगृह भेदन, वाहन चोरी आदि घटनाओं में विगत पांच वर्षों में नजर में आये अपराधियों तथा जेल से छूटे अपराधियों की सूची तैयार कर उनकी नियमित निगरनी के लिए थाना स्तर पर उनि तथा बीट कास्टेबल को नामित करते हुए उनकी निगरानी कार्य वितरित करने को कहा। थाना क्षेत्र में किसी घटना के घटित होने पर तत्काल सम्बन्धित सक्षम अधिकारीगण द्वारा स्वयं घटना स्थल पर जाकर मौका मुआयना करने, पुराने नकबजनों के सत्यापन, वांछितों की गिरफ्तारी, सम्मन/वारंट की तामीली करने व उनका नियमित रिकॉर्ड मेंटेन रखने, लंबित मालों के जल्द निस्तारण करने को कहा।

इसके अतिरिक्त थानों में पडे लावारिस व सीज वाहनों का विवरण, गुमशुदा बच्चों,अज्ञात शवों, जेल भेजे गए, सजायफ्ता अपराधियों का नियमित विवरण डीसीआरबी को नियमित रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिया। विगत एक माह से अधिक के लम्बित शिकायती प्रार्थना पत्रों के जल्द निस्तारण तथा लम्बित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण के लिए सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया। साथ ही आदतन अपराधियों के विरूध गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करने तथा जमानत पर रिहा हुए अपराधियो, जो पुनः अपराध कारित करते है, उनकी जमानत रद्द करने तथा गुंडा एक्ट व जुआ एक्ट के अंतर्गत अधिक से अधिक निरोधात्मक कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।

जनपद के नगर व देहात क्षेत्र में नशे का कारोबार करने वाले अभियुक्तों के विरूध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारियों को पकडे गये अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर व्यापक पैमाने पर नशे का कारोबार करने वाले बाहरी व्यक्तियों व उक्त स्थानों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिए गए।

विधवा की पुत्री के शादी के लिए पुलिस ने बढ़ाए हाथ

0

गोपेश्वर। अब तक लोगों के दिलो दिमाग में पुलिस की क्रूरता वाली छवि ही बनी हुई है, लेकिन इस बार पुलिस का एक और चेहरा सामने आया है। थराली विकास खंड के लोल्टी गांव की विधवा की पुत्री की शादी के लिए थाना थराली पुलिस ने आपस में चंदा एकत्र कर 13,500 रुपये दिए।
थाना थराली के लोल्टी गांव की एक महिला कुछ दिन पूर्व लोल्टी में लगे बहुद्देशीय शिविर में अपनी समस्या लेकर आई थी, लेकिन उसकी समस्या का कोई समाधान न हुआ तो उसने थाना थराली पुलिस के एसओ को इसकी जानकारी दी। थाना थराली ने बताया कि विमला देवी ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसके पति का देहावसान हो गया है। एक बेटा था वह भी दिल्ली चला गया पर एक साल से उसका भी कोई पता नहीं है। घर की स्थिति काफी दयनीय है। बेटी की शादी होनी है और उसके पास इसके लिए कोई पैसा नहीं है। पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने महिला को बाद में आने की बात कही। इस बीच पुलिस के जवानों ने आपस में ही पैसा एकत्र कर रविवार को महिला को 13500 रुपये सौंपे। महिला ने पैसे पाकर नम आंखो से पुलिस के इस कार्य के लिए धन्यवाद दिया।

बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

0

जसपुर। ताबड़तोड़ गोलियों से रविवार को उधमसिंह नगर दहल गया, जिले के दोनों कोनों पर गोलियां इस कदर तडतडाई की पुरा महौल दहशतमय हो गया, एक ओर जहां सितारगंज में नगर कीर्तन के दौरान पुरानी रंजीश में दो पक्षों में ताबडतोड गोलियां चली और दो लोगों की मौत हो गयी वहीं दुसरी ओर जिले के प्रवेश द्वारा जसपुर में भी बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर मुठभेड हुई, जिसमे किसी के हताहत होने की तो पुष्टी नहीं हुी मगर पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 16 राउंड फारिंग से पुरा क्षेत्र दहल गया, बताया जा रहा है कि जसपुर कोतवाली पुलिस को जसपुर ठाकुरद्वारा रोड स्थित शमशान घाटपर कुछ सशस्त्र धारी बदमाशो के होने की सूचना मिली थी। जिसपर जसपुर कोतवाल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। पुलिस को देख बदमाशो ने फायरिग शुरू कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन अन्तराजीय बदमाशों को हत्यारों व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपीयो ने पुलिस पर 16 राउंड फायरिंग के बाद बामुश्किल पकड़ा। सलीम गेंग के सदस्यों से 315 बोर की एक राइफल दो तमंचे दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। साथ ही 50000 नगदी और टूटे हुए लाखों रुपए के जेवरात भी बरामद किए। एएसपी जगदीश चंद्र ने बताया कि पकड़े बदमाशो पर उत्तराखण्ड व उत्तरप्रदेश के कई थानों आपराधिक मामले दर्ज है।

ज़ीरो विजिबिल्टी में वाहनों की भिडंत, दर्जनभर घायल

0

रुद्रपुर। घने कोहरे के कारण एनएच 74 पर लकड़ी से भरी टै्रक्टर ट्राली से पहले ट्रक जा भिड़ा उसके पीछे से रोडवेज की बस ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि करीब एक दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है।

एनएच 74 पर केलाखेड़ा के समीप घने कोहरे के कारण लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक घुस गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर ट्राली में लदी लकडिय़ां ट्रक में जा घुसी, जिससे ट्रक चालक 19 वर्षीय वसीम बुरी तरह घायल हो गया। जिसकी मुरादाबाद में उपचार के दौरान मौत हो गई। बता देें कि ट्रक के पीछे आ रही रोडवेज बस भी ट्रक से टकरा गई थी। सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। अभी घायलों के नाम पते ज्ञात नहीं हो सके हैं। रोडवेज के चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने अन्य हादसे रोकने के लिए बस के पीछे अवरोधक लगा दिए हैं। फिलहाल क्रेन बुलाकर हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त हटाने की कार्यवाही चल रही है।

जुआरियों को रंगे हाथों पकडा

0

रुद्रपुर। शहर के एक होटल में छह जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में पुलिस ने सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 25 हजार 250 रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है,हालांकि पुलिस ने शहर के मुअज्जिद और दिग्गज लोगों की पैरवी के चलते सभी आरोपियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया है।

सीओ स्वतंत्र कुमार, बाजार चौकी इंचार्ज जसविन्दर सिंह को मुखबिर ने सूचना दी कि शहर की मलिक कालोनी स्थित पांडेय भोजनालय में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस नेमुखबिर की सूचना को आधार मानते हुए होटल पर पुलिस फोर्स के साथ छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई में पुलिस नेवहां से छह लोगों को रंगे हाथ जुआ खेलते गिरफ्तार किया। पुलिस ने  जुआरियों के कब्जे से ताश की दो गड्डी और 25 हजार 250 रुपये बरामद किए। पुलिस ने सभी छह आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।

खूनी होली में दो की मौत तीन घायल, गोलियों से दहला सितारगंज

0

सितारगंज। वहीं पुरानी रंजिश के तहत एक गुट के लोगों ने खून की होली खेली। दड़ा फार्म के लोगों ने सरे बाजार नगर कीर्तन में फायरिंग की, जिसमें हत्या के गवाह समेत दो लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। फायरिंग से नगर कीर्तन में अफरा तफरी मच गई। खूनी संघर्ष के बाद दोनों ही पक्ष आमने सामने आ गए, जिससे तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

firing

रविवार को सितारगंज में नगर कीर्तन धूमधाम से निकल रहा था। लोग फूलों की वर्षा कर रहे थे कि अचानक बाजार में फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग में दलजीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह निवासी जनता फार्म एवं नगर कीर्तन में शिरकत करने आए हरवंश सिंह पुत्र जागीर सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जाता है कि मृतकों में एक पूर्व में हुई जैमल सिंह की हत्या का चश्मदीद गवाह शामिल है। फायरिंग में राजेंद्र, बलजीत सिंह एवं हरजीत सिंह घायल हो गए। अचानक हुई फायरिंग से नगर कीर्तन में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। हालांकि नगर कीर्तन में पर्याप्त पुलिस फोर्स चल रहा था, लेकिन अचानक हुई फायरिंग से पुलिस कर्मी सकते में आ गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर के लिए रैफर कर दिया गया। बताया जाता है कि दड़ा फार्म एवं जनता फार्म के लोगों के बीच जमीनी रंजिश चल रही है। पूर्व में जनता फार्म के एक व्यक्ति की हत्या की जा चुकी है।

firing pic 3

इसी रंजिश में रविवार को फायरिंग की गई। बताया जा रहा है कि फायरिंग के बाद पुन: दोनों पक्ष आमने सामने आ गए। फायरिंग के आरोपी भी उपचार कराने अस्पताल पहुंचे। मृतकों के रिश्तेदारों ने अस्पताल घेर रखा है। वह फायरिंग के आरोपियों को बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को अस्पताल के कमरे में ही बंद कर रखा है। इस दौरान अस्पताल गेट पर पुलिस से धक्का मुक्की भी की गई। सूचना पर एसपी क्राइम कमलेश उपाध्याय, सीओ सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने आस पास के थानों की पुलिस फोर्स भी बुला ली। एसएसपी डा. सदानंद एस दाते भी घटना स्थल पर पहुंच गए हैं।

व्यवस्थित शहर के रूप में जल्द नजर आएगी धर्मनगरी

0

हरिद्वार। आस्था का केंद्र धर्मनगरी हरिद्वार में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं आने के बावजूद हरिद्वार प्लान सिटी नहीं बन पायी थी, लंबी कवायद के बाद आखिरकार हरिद्वार का सिटी प्लान तैयार हो गया है। सिटी प्लान के हिसाब से सब कार्य किया गया तो हरिद्वार जल्द एक व्यवस्थित शहर के रूप में नजर आएगा।

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने विशेष बातचीत के दौरान बताया कि, “प्रदेश सरकार हरिद्वार को एक व्यवस्थित शहर बनाने की दिशा में काम कर रही है। इसी के तहत हरिद्वार की एक-एक सड़क को ध्यान में रखते हुए सिटी प्लान तैयार किया गया है। इन सड़कों पर बिजली के खंबे, टेलीफोन की तारें, पार्किंग, डिवाइडर सभी को व्यवस्थित कर शहर को एक नया रूप दिया जाएगा। हालांकि, इस काम की समय सीमा अभी तय नहीं की गयी है। कौशिक ने बताया कि इस कार्य को समय सीमा में नहीं बांधा जा सकता, लेकिन इसकी कवायद शुरू कर दी गई है।”

शहर को व्यवस्थित करने के लिए बनाई गई कमेटी के नोडल अधिकारी मनीष कुमार सिंह का कहना है कि देहरादून की तर्ज पर अब हरिद्वार को भी व्यवस्थित करने की कवायद शुरू की गई है। प्रथम चरण में प्रयोग के तौर पर चंद्राचार्य चैक से पुल जटवाड़ा तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया जाएगा, फुटपाथ बनाया जाएगा, पार्किंग व्यवस्था होगी। प्रथम चरण के सफल होने के बाद पूरे शहर में यहीं व्यवस्था लागू की जाएगी।

बता दें कि 1985 से कभी हरिद्वार के लिए सिटी प्लान नहीं बनाया गया है। जबकि शहर को व्यवस्थित करने की जिम्मेदारी हरिद्वार विकास प्राधिकरण की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में अभी तक कोई सिटी प्लान ना होने के कारण पूरा शहर ही अव्यवस्था की भेंट चढ़ हुआ है। इसकी ओर अब तक किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। धर्म नगरी देश दुनिया मे जानी जाती है लेकिन करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद अब तक हरिद्वार शहर अव्यवस्थित ही है।

लंबी कवायत के बाद आखिरकार अब हरिद्वार को व्यवस्थित करने की तैयारी की गई है। सिटी प्लान के तहत मध्य मार्ग को व्यवस्थित किया जाएगा। सड़क के दोनों ओर से अतिक्रमण हटाया जएगा। सड़क किनारे लगे बिजली पोल हटाये जाएंगे। लोगों के चलने के लिए बनेगा फूटपाथ। जगह जगह बनेगी पार्किंग। बनाया जाएगा वेंडिंग जोन। प्रथम चरण में पुल जटवाड़ा से चंद्राचार्य चैक तक होगा कार्य।

पोक्सो के दोषियों के लिये बने फास्ट ट्रैक कोर्ट: आयोग

0

देहरादून। बाल आयोग ने बच्चों के साथ हो रहे यौन शोषण की शिकायतों पर सख्त रुख अपनाया है। आयोग ने प्रदेश में पोक्सो के दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए कोई प्रभावी कानून न होने पर चिंता जाहिर की है। आयोग ने इन मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट की जरूरत बताई है। बता दें कि हर वर्ष आयोग में पोक्सो के औसतन 15-25 मामले पहुंच रहे हैं।

बाल आयोग की बोर्ड मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र खंडूड़ी ने कहा कि,” प्रदेश में बच्चों के साथ यौन शोषण की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी गई है। यह बेहद चिंता का विषय है। खंडूड़ी ने कहा कि वर्तमान में पोक्सो संबंधी मामलों में कोई प्रभावी व्यवस्था नहीं है। जिससे कि पीडि़तों को जल्द न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि न्यायिक प्रक्रिया जटिल होने के कारण दोषी जमानत ले लेता है। इस पर भी रोक लगनी चाहिए। इस संबंध में आयोग की ओर से भारत सरकार से उत्तराखंड में फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना की मांग की गई।”

इसके साथ ही प्रदेश के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए चिल्ड्रन डाटा बैंक के रूप में सॉफ्टवेयर बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस सॉफ्टवेयर में प्रदेशभर के 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों संबंधी जानकारियां फीड होंगी और जरूरत पडऩे पर किसी की भी जानकारी उपलब्ध हो सकेगी। 

मछली खाने के शौकीनों के लिए ”सरकारी मोबाइल फिश आउटलेट”

0

दुनिया में हर तरह के लोग हैं, किसी को सोना पसंद हैं, किसी को पढ़ना पसंद है तो किसी को खाना और अगर आप उनमें से हैं जिन्हें खाना पसंद है तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए हैं।

food truck

देहरादून के सबसे व्यस्त इलाके और लोगों के पसंदीदा गांधी पार्क के एंट्री गेट के पास अब आपको हर शाम एक फूड ट्रक खड़ा मिलेगा जिसका नाम है ‘मोबाइल फिश आउटलेट’। अब आप सोचेंगे कि इसमे क्या नई बात है वहां तो हजारों फूड ट्रक होते हैं? तो आपको बतादें कि यह ट्रक दूसरे ट्रकों जैसा नहीं हैं, बल्कि सरकारी फूड ट्रक है जिसपर आपको मछली की लाजवाब डिश खाने को मिलेंगी। इस ट्रक पर आपको मछली-चावल, फिश-गलावटी कबाब, फिश चिल्ली,फिश फ्राई (बोनलेस) और फिश सूप जैसी चीजें मिलेगी।

राज्य सरकार द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा देने और मत्सय पालन किसानों की आय बढ़ाने के लिए यह एक अनूठी पहल की गई है।इसके द्वारा स्वरोजगार को बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ में बहुत ही कम दाम में आपको उत्तराखंड की बेहतरीन किस्म की मछली खाने को मिलेगा जो बहुत ही गुणों से भरपूर है।

menu

इस फूड ट्रक पर उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्य मंत्री रेखा आर्या,महिला कल्याण एंव बाल विकास,पशुपालन एव मत्सय विभाग की तस्वीरे लगीं है साथ ही यूकेएफएफडीए का लोगो भी बना हुआ है।इन सबके साथ फूड ट्रक पर काम करने वाले बिल्कुल सफाई के साथ चेहरे पर मास्क और सर पर कुकिंग टोपी पहने हुए रहते हैं जिससे ट्रक पर परोसे जाने वाले खाने में किसी भी प्रकार की गंदगी ना जाए।

टीम न्यूजपोस्ट से बातचीत में मोबाइल फिश आउटलेट के संचालक शिवांकू कुमार ने बताया कि ”पिछले लगभग एक महीने से यह मोबाइल आउटलेट शाम 5 बजे से गांधी पार्क के पास लगा दिया जाता है और रात लगभग 10: 30 बजे तक वहीं पर रहता है।शिवांकू बताते हैं कि, “हमारे द्वारा बनाया गया सभी खाना लोगों को पसंद आता है और रात होते-होते हमारा सारा माल खत्म हो जाता है।सरकार की इस पहल से मेरे जैसे बहुत से युवाओं को रोजगार मिला है और बहुत से युवा इसके माध्यम से अपने पैरों पर खड़े हैं।”

फूड ट्रक के बगल में खड़ी प्रिती फिश कबाब खाते हुए कहती हैं कि, “वाकई इस फूड ट्रक पर बनने वाली सभी डिशें लाजवाब है, मैनें यहा का सब कुछ आजमाया है, मुझे फिश पसंद भी है और इस ट्रक के कूक फिश को बनाते भी अच्छा हैं।” 

तो अगर अब कभी आपका फिश खाने का दिल करे तो एक बार मोबाइल फिश आउटलेट को जरुर आजमाएं क्या पता आपको भी यहां का फिश फ्राई  पसंद आए।