Page 219

शहर की फ्लेक्सियों पर किसकी कट रही चांदी

0

काशीपुर। नगर निगम काशीपुर में अवैध रुप से लग रही फ्लेक्सियो से निगम के राजस्व को लाखों का चूना लगाया जा रहा है, शहर में जगह जगह लग रही फ्लेक्सियों का निगम के पास ना तो कोई हिसाब है और ना ही निगम द्वारा इन अवैध फ्लेक्सी लगाने वालों पर कोई कार्यवाही ही अमल में लायी जा रही है, लिहाजा शहर को फ्लेक्सियों से तो पाटा गया है मगर निगम द्वारा इन अवैध फ्लेक्सी लगाने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है, यही नहीं एक साल से नगर निगम में फ्लेक्सियों का कोई टेन्डर नहीं हुआ है, और शहर में बिना टेक्स के ही प्लेक्सियां टांगी गयी है, जिससे निगम को लाखों का चूना भी लगा है बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड रहे हैं, जबकि नगर निगम की अनुमति के शहर में कोई भी फ्लेक्सी नहीं लगायी जा सकती है, ये देखने के बावजूद अधिकारी कार्यवाही से आखिर क्यों बच रहे है ये नगर निगम की कार्यशैली पर सवाल खडा करता है।

तेल कंपनियों ने किए 34 हजार घरेलू गैस कनेक्शन बंद

0

देहरादून। तेल कंपनियों ने राजधानी देहरादून के 34 हजार घरेलू गैस उपभोक्ताओं को नए साल पर जोरदार झटका दिया है। आधार नंबर जमा नहीं होने पर इन उपभोक्ताओं के गैस कनेक्शन ब्लॉक कर दिए गए हैं। तेल कंपनियों ने एक जनवरी से कार्यवाही शुरु कर दी है।

राजधानी में पांच लाख गैस उपभोक्ता है। जिनपर कंपनियों ने कार्यवाही करते हुए आधार कार्ड जमा न करने वाले इंडेन, बीपीसी व एचपीसी के करीब 34000 कनैक्शनों को ब्लॉक कर दिया गया हैं। हालांकि अभी ये आंकड़ा स्पष्ट नहीं है कि अभी इनमें से कितने इंडेन के,कितने बीपीसी के और कितने एचपीसी के है। लेकिन माना जा रहा है कि जिन लोगों ने आधार कार्ड जमा नहीं किया था और लम्बें समय से तेल कंपनियों की मांग के बावजूद लोग गैस एजेंसी नहीं पहुंचे तो इसपर कंपनी ने सख्त रुक अपनाते हुए कार्यवाही शुरु कर दी हैं।
वहीं कंपनी द्वारा पहले चरण में कार्यवाही करते हुए 17 एजेंसियों में प्रति एजेंसी तकरीबन 2000 कनैक्शन ब्लॉक कर दिए गए है। इनमें कई लोगों ऐसे भी है तो फर्जी कनैक्शन का उपयोग कर कर रहे थे, उन्होंने एक कनैक्शन को तो आधार कार्ड से लिंक करा दिया था दूसरे कनैक्शन पर वो नॉन सब्सिडी के तहत सलेंडर ले रही थे। लेकिन अब उन्हे एक ही कनैक्शन पर गैस उपलब्ध होगी और दूसरे सलेंडर बंद कर दिए गए है। इसके अलावा ये भी माना जा रहा है कि जिन कनैक्शनों को बंद किया गया था ये कनैक्शन फर्जी तरीके से खुलवाए गए थे और ये एक ही नाम के दो-दो कनैक्शन थे। इसलिए इनपर कार्यवाही की जा रही है।
वहीं अभी तेल कंपनी के अधिकारी इस मामले में कुछ भी स्पष्ट नहीं कर रहे है लेकिन गैस एजेंसियों की माने तो ये उन लोगों के कनैक्शन बन्द किए गए है जिन लोंगो के आधार कार्ड जमा नही किए थे।
कंपनियों का कहना है अब सब्सिडी केवल उन्हीं को मिलेगी जिनके आधार नंबर बैंक अकाउंट नंबर गैस एजेंसी में जमा होंगे। तेल कंपनियों ने उपभोक्ताओं से रसोई गैस कनेक्शन चालू रखने के लिए केवाईसी भी मांगा है। अगर किसी उपभोक्ता ने केवाईसी भर दिया और आधार नंबर नहीं दिया तो उसका कनेक्शन तो चालू रहेगा लेकिन सब्सिडी का लाभ उन्हें नहीं मिलेगी।
इस संबंध में आईओसीएल(एलपीजी) के एरिया मैनेजर एसके सिन्हा ने बताया कि हमारे पास जो निर्देश आए हैं उसके अनुसार अगर किसी उपयोगिता ने केवाईसी और आधार कार्ड आधार नंबर नहीं दिया है तो उसका कनेक्शन ब्लॉक करने का प्रक्रिया शुरु कर दिया गया है। इसकी सूचना उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए दी जा रही है। अगर कोई उपभोक्ता बाद में भी इसे जमा करेगा तो उसका कनेक्शन चालू कर दिया जाएगा।
दून में कुल उपभोक्ता
इंडेन- 3,50000
बीपीसी-100000
एचपीसी-50000
कुल-500000

क्रिकेट जगत ने द्रविड़ को जन्मदिन की दी बधाई

0

नई दिल्ली,  “द वॉल” नाम से मशहूर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ गुरूवार को 45 वर्ष के हो गए हैं। द्रविड़ को उनके जन्मदिन के अवसर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सहित भारतीय क्रिकेट दिग्गजों ने बधाई दी है।

आईसीसी ने ट्विटर पर द्रविड़ को उनके द्वारा अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट में बनाए गए कुल रनों को पोस्ट करते हुए एक अलग अंदाज में बधाई दी।

बीसीसीआई ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, “प्रतिबद्धता, एकता, और क्लास। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को उनके जन्मदिन की हार्दिक बधाई।”

भारतीय टीम के कलात्मक बल्लेबाज अजिंक्या रहाणे ने द्रविड़ को बधाई देते हुए लिखा, “मैं केवल क्रिकेट की उपलब्धियों के लिए ही नहीं बल्कि सादगी और बेहद गरिमा के साथ अपना जीवन जीने के लिए राहुल भाई का सम्मान करता हूं। जन्मदिन की हार्दिक बधाई।”

भारतीय टीम के पूर्व कलात्मक बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने अपने साथ उनकी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “हमारी दोस्ती न केवल अटूट है बल्कि महसूस करने और लगातार न मिलने के बावजूद भी सलामत रहने वाली है। एक प्यारे दोस्त, राहुल को सबसे अच्छी बधाई देना चाहता हूं, जिनके साथ मैंने कुछ महान यादें साझा की हैं।”

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने जन्मदिन के साथ-साथ द्रविड़ को अंडर-19 विश्व कप के लिए भी बधाई दी। सचिन ने लिखा, “हमारे आसपास कई मजबूत दीवारें हो सकती हैं लेकिन सबसे बड़ी और भरोसेमंद दिवार राहुल द वॉल है। जन्मदिन मुबारक हो,अंडर-19 विश्व कप के लिए मेरी शुभकामनाएं।” बता दें कि द्रविड़ भारतीय अंडर-19 विश्व कप के कोच भी हैं। अंडर-19 विश्व कप की शुरूआत 13 जनवरी से हो रही है।

भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी जन्मदिन के साथ-साथ द्रविड़ को अंडर-19 विश्व कप की बधाई दी। इनके अलावा, हरभजन सिंह, सुरेश रैना,राजीव शुक्ला और मोहम्मद कैफ आदि ने भी राहुल द्रविड़ को उनके जन्मदिन की बधाई दी।

द्रविड़ ने अपने 16 वर्षों के अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान टीम में विकेटकीपर से लेकर सलामी बल्लेबाज तक की भूमिका निभाई है। एक समय वह सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और सौरव गांगुली के साथ मिलकर भारतीय बल्लेबाजी के रीढ़ हुआ करते थे।

द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 13,288 रन बनाए हैं, जिनमें 36 शतक और 63 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 344 एकदिवसीय में 10,889 रन बनाए, जिसमें 12 शतक और 83 अर्धशतक हैं।

परिवार के साथ उत्तराखंड पहुंचे क्रिकेटर जॉंटी रोड्स,सीएम से की मुलाकात

0
मशहूर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट खिलाड़ी जॉंटी रोड्स ने गुरूवार को मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस अवसर पर उनकी पत्नी मिलानी रोड्स, बेटी इण्डिया और बेटा नेथन भी मजबूत थे। जॉंटी रोड्स ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें उत्तराखण्ड बेहद पसंद आया है। वे और उनकी पत्नी यहां योग, आध्यात्म और आयुर्वेद की संस्कृति में बेहद प्रभावित है। जांटी रोड्स ने कहा कि भारत बेहद विविधता पूर्ण देश है। उन्होंने उत्तराखण्ड के स्थानीय कृषि उत्पादों में भी बेहद रूचि व्यक्त की। जांटी की पत्नी मिलानी रोड्स ने उत्तराखण्ड में वेलनेस, लाइफस्टाइल और आयुर्वेद के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों को शामिल करते हुए कार्य करने की इच्छा भी व्यक्त की।
CM Photo
जांटी रोड्स ने कहा कि उत्तराखण्ड एडवेंचर स्पोट्र्स के लिये विश्वस्तरीय केन्द्र बन सकतास है। यहां के अनाजो की विविधता, परम्पराओं, योग और आयुर्वेद की ओर पूरी दुनिया की नजर है। उन्होंने अपने दूसरे दौरे में देहरादून क्रिकेट स्टेडियम भी देखने की इच्छा व्यक्त की।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने रोड्स परिवार का स्वागत करते हुए उन्हें औली और हर्षिल जैसे जगहों पर जाने की सलाह दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड सरकार स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही आर्गेनिक खेती को भी बढ़ावा दे रही है।  इस अवसर पर विधायक मुन्ना सिंह चैहान, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी उपस्थित थे।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद कांग्रेस ने साधा सीएम पर निशाना

सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को विधानसभा में पारित लोकायुक्त बिल के तहत 3 महीने के अंदर प्रदेश को लोकायुक्त नियुक्त करने को कहा है जिससे त्रिवेंद्र सरकार पर अब लोकायुक्त को लेकर दबाव बढ़ गया है।

ऋषिकेश हंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “चुनाव के वक्त बीजेपी ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करी थी, अब राज्य के मुखिया लोकायुक्त को ही लागू करने में आनाकानी कर रहे हैं, यह है डबल इंजन की सरकार का असली चेहरा।”

प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति करें और अपने वादे को निभाए।

कोहरे ने रोकी रफ्तार, ठीठुरी तराई

0

हल्द्वानी- नये साल से तराई में कोहरे का कहर जारी है। इससे ठंड में काफी इजाफा हुआ है। वहीं पहाड़ों पर धूप खिली हुई है। लगातर आठ दिनों से तराई के लोग कोहरे में ठिठुरने को विवश है। सुबह के समय कोहरा, दिनभर ठंडी हवा के चलते लोगों की कंपकपी छूट रही है। तराी में पारा में भी इजाफा हुआ। जबकि तराई लगातार कोहरे की गिरफ्त में है। घने कोहरे से यातायात पर भी असर पड़ा। रामपुर रोड पर सबसे अधिक कोहरे का असर देखने को मिला। वाहन धीरे धीरे रेंगते नजर आये। कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है। नये साल से पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है।

thand hai

कोहरे और ठंडी हवा ने गलन और ठंड को बढ़ा दिया। ठंड के चलते दिनभर लोग अपने घरों में दुबके रहे। ठंड के चलते दिनचर्या प्रभावित होने के साथ ही पूरे दिन बाजारों की चहल पहल गायब रही। कई लोग अलाव जलाकर हाथ सेंकते नजर आए। सप्ताह भर से पारे में अचानक आई गिरावट ने जनजीवन को एकबार फिर प्रभावित हो गया। देर शाम तक धुंध का असर बना रहा। कंपकंपाती ठंड से लोग बाहर निकलने से बचते रहे। जिससे सड़कों पर यातायात नहीं के बराबर दिखा। नगर ही नहीं गांवों में भी यही स्थिति बनी रही। धुंध और कोहरे का असर यातायात पर भी दिखा। सड़क मार्ग पर वाहन रेंगते नजर आए। हल्द्वानी से भी रोडवेज की बसें निर्धारित समय से काफी देरी से आकर गंतव्य को रवाना होती रहीं। कोहरे और धुंध का असर ट्रेनों के परिचालन पर भी दिखा। विलंब के चलते ट्रेनों की प्रतीक्षा में प्लेटफार्मों पर बैठे यात्री परेशान रहे।

एक तरफ जनाज़ा तो एक तरफ निकली बारात

0

रुद्रपुर- पूरा परिवार जश्न के माहौल में डूबा था और शहनाईयों की गूंज में मग्न था, मगर परिवार को क्या मालूम था कि शहनाइयों की गूंज के बीच उनका सबका कुछ तबाह हो जाएगा और उनके अपने ही आग की लपटों में सिमट जाएंगे, जी हां रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र में हुए भीषण अग्निकांड में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई और ये हादसा उस वक्त हुआ जब पूरा परिवार एक पारिवारिक शादी समारोह में शामिल होने गया था। बुजुर्ग घर में अकेला था कि रात अचानक घर में आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि बुजुर्ग को बचने का मौका ही नहीं मिला और वह आग के साथ जलकर खाक हो गया। इलाकाई लोगों के भरसक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक घर के सामान के साथ बुजुर्ग पूरी तरह जल चुका था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

ट्रांजिट कैंप के गड्ढा कालोनी शास्त्री नगर वार्ड 12 निवासी नजर मोहम्मद (72) यहां अपने बेटे मेहराज अहमद, बहू परवीन व बेटी हरजाना के साथ रह रहे थे। नजर की एक बेटी रुखसाना गदरपुर में रहती है। गुरुवार को रुखसाना के बेटे फरीद की शादी थी। पूरा परिवार शादी और शादी से पहले भात कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुधवार को घर से निकला था। इधर, घर में नजर अकेले थे। बताया जाता है कि रात वह घर के दरवाजे बंद कर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह करीब पांच बजे अचानक घर में आग लग गई। ठंड की वजह से नजर को आग लगने का आभास नहीं हुआ और जब उनकी आंख खुली तो बहुत देर हो चुकी थी। आग ने पूरे कमरे में अपनी चपेट में लिया था। जिसमें जलकर नजर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि नजर पर फालिश का असर था, इसलिए भी वह सामान्य तरीके से चल नहीं सकते थे। सुबह करीब छह बजे इलाकाई लोगों की नजर धू धू कर जलते नजर के कमरे पर पड़ी तो इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में इलाकाई लोग राहत कार्य में जुट गए। लोग घर का मुख्य द्वार तोड़ कर नजर के कमरे तक पहुंचे, लेकिन नजर का कमरा भी अंदर से बंद था। इसके बाद उनके कमरे का दरवाजा भी तोड़ा गया। इसी बीच टीन की छत भरभरा कर नीचे आ गिरी। आनन फानन में लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश शुरू की। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद धू धू कर जल रही आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक कमरे में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था और नजर मोहम्मद भी पूरी तरह खाक हो चुके थे। आनन फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस के साथ दमकल को दी। ट्रांजिट कैंप थानाध्यक्ष जीबी जोशी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

हाथी की मौत से हड़कम्प

0

कालाढूंगी- रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के कालीगाढ़ बीट में एक हाथी का शव मिला। सूचना पर वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे। लेकिन घटना स्थल पर कोई भी वन विभाग का अधिकारी मौजूद नहीं था। वही हाथी की मौत के कारणों का कोई पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार बुधवार की रात गश्त के दौरान रामनगर वन प्रभाग के फतेहपुर रेंज के कालीगाढ़ बीट में एक नर हाथी का शव मिला। इस दौरान किसी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी के शव को कब्जे में ले लिया। हाथी की उम्र लगभग 5 6 वर्ष की बताई जा रही है। वही इस घटनाक्रम के बाद वन विभाग के अधिकारी मौके से रहे नदारद रहे। बताया जा रहा है कि वन विभाग फतेहपुर रेंज में रात्रि गश्त के दौरान नर हाथी का शव मिला था।

जेल भेजों या फिर भेजो प्रेमी के साथ

0

रुद्रपुर- पहली पत्नी को छोड़ा, दूसरी को कहीं से लेकर आया और बेच दिया। इसके बाद आरोपी ने अपने से आधी से कम्र उम्र की नाबालिग लड़की को प्रेम जाल में फांस लिया और एक दिन मौका देखकर लड़की को लेकर फरार हो गया। सब्जी बेचने वाला गरीब पिता फरियाद लेकर पुलिस के पास पहुंचा। इसके बाद पुलिस आरोपी और लड़की की तलाश में जुट गई। तलाश में जुटी पुलिस उत्तर प्रदेश जा पहुंची और लड़की को सकुशल बरामद कर लिया। हालांकि आरोपी युवक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया।

मूलरूप से बरेली का रहने वाला एक व्यक्ति यहां ठाकुर कालोनी में अपनी पत्नी व परिवार के साथ रहता है। बच्चों का पेट भरने के लिए वह सब्जी की फेरी लगाता है। उक्त परिवार में एक चौदह साल की बेटी भी है। बताया जाता है कि कुछ समय पहले बरेली के परउरिया सूरज निवासी जुगल किशोर नौकरी का बहाना लेकर पड़ोस में रहने आया और जल्द ही जुगल ने पड़ोसी के घर में पैठ बना ली। घर खर्च चलाने के लिए चौदह वर्षीय बेटी मां व पिता दोनों दिन में काम पर चले जाते थे और इसका फायदा उठाते हुए जुगल ने किशोरी पर डोरे डालने शुरू कर दिए। इसमें वह कामयाब भी हो गया। पीडि़त परिवार ने बताया कि बीती 16 नंवबर को घर पर कोई नहीं था और इसी बीच जुगल किशोरी को लेकर फरार हो गया। हालांकि पांच दिन के भीतर ही परिजनों ने अपनी लड़की बरामद कर ली, लेकिन 23 नवंबर को जुगल एक बार फिर हरकत में आया और किशोरी ले भागा। अबकी वह किशोरी को सीधे अपने गांव बरेली ले गया। इधर, गरीब परिवार फरियाद लेकर ट्रांजिट कैंप पुलिस के पास पहुंचा। तलाश में जुटी पुलिस को जल्द ही लड़की का सुराग लग गया और उसे बरामद भी कर लिया, लेकिन जुगल पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। पीडि़त परिवार ने बताया कि आरोपी जुगल की उम्र करीब 35 साल है और वह शादीशुदा है। पहली पत्नी से उसके दो बच्चे है। जिसे जुगल ने छोड़ दिया। इसके बाद जुगल एक और महिला को लेकर आया, लेकिन उसे जुगल ने बेच दिया। फिर जुगल ने किशोरी पर डोरे डालने शुरू कर दिए।

वहीं दूसरी ओर मां अपने बच्चों के साथ थाने के बाहर डेरा जमा कर बैठी थी। वह जिस पुलिस वाले को देखती तो फरियाद करती कि किसी भी तरह उसकी लड़की को उसके हवाले कर दें और उसे जेल न भेजे। इधर, लड़की से पूछताछ में जुटी पुलिस महज 14 साल की लड़की बयान सुनकर हैरान थी। लड़की तो अपने परिवार वालों का मुंह तक देखना नहीं चाहती थी। लड़की का कहना था कि वह अपने परिवार वालों के साथ नहीं जाएगी। अगर उसे कहीं भेजना तो प्रेमी के पास भेजा जाए या फिर जेल में डाल दिया जाए।

देहरादून में पकड़ा गया कारतूसों का ज़ख़ीरा, पुलिस महकमें में हलचल

0

देहरादून। बीती रात्री में थाना कैंट पुलिस व एसओजी टीम द्वारा चैकिंग के दौरान कैंब्रियन हॉल स्कूल पुलिया के पास से अभियुक्त

  • मुस्तकीम निवासी कांवली रोड गांधी ग्राम निकट मदीना मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून के पास 119 जिंदा कारतूस 7.62 mm के व 1600 खोका कारतूस 5.56mm, 2-
  • सीमा पत्नी रंजीत साहनी निवासी कांवली रोड लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी के पास कोतवाली नगर देहरादून को 2300 खोका कारतूस 5.56mm व
  • 3- शिव कुमारी उर्फ गोरे वाली पत्नी रामलखन साहनी नि0 निकट लक्ष्मण चौक चौकी के पास कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून को 2300 खोका कारतूस 5.56 mm, तथा
  • 4- पिंकी पत्नी विजय साहनी निवासी लक्ष्मण चौक कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून को 1970 खोका कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।

उक्त बरामदा एमुनेशन के सम्बंध में थाना कैन्ट पर मु0अ0स0 6/17 धारा 3/25 आयुध अधिनियम का अभियोग में मुकदमा दर्ज कर –विवेचना की जा रही है। एमुनेशन (असला) बरामदगी के सम्बंध में आर्मी इंटेलीजेंस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों द्वारा संयुक्त रूप से अभियुक्तों से पूछताछ की जा रही है। विवेचना प्रचलित है। अभियुक्तगण को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

*गिरफ्तार लोगों के नाम और पता।

  • मुस्तकीम पुत्र तासीम निवासी कांवली रोड गांधी ग्राम निकट मदीना मस्जिद थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून उम्र 30 वर्ष।
  • सीमा पत्नी रंजीत साहनी निवासी कांवली रोड लक्ष्मण चौक पुलिस चौकी के पास कोतवाली नगर देहरादून उम्र 24 वर्ष।
  • शिव कुमारी उर्फ गोरे वाली पत्नी रामलखन साहनी नि0 निकट लक्ष्मण चौक चौकी के पास कावली रोड कोतवाली नगर देहरादून उम्र 38 वर्ष ।
  • पिंकी पत्नी विजय साहनी निवासी लक्ष्मण चौक कावली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून उम्र 20 वर्ष ।
    बरामद माल का विवरण
  • 119 जिंदा कारतूस 7.62 mm
  • 8170 खोका कारतूस 5.56mm.