Page 215

उत्तराखंड में जल्द शुरु हो सकती है ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ की शूटिंग

0

‘बत्ती गुल मीटर चालू,’ नाम सुन कर कोई भी अचरज में पड़ सकता है। दरअसल ये यामी गौतम, श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की नई फिल्म का नाम है। श्री नारायण सिंह के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म इस साल 31 अगस्त को रिलीज़ होगी। इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड में होने के आसार है। हाल ही में फिल्म यूनिट यहां 5-6 दिन रेकी कर के लौटी है। टीम ने देहरादून के आसपास और टिहरी में भी कुछ लोकेशन को फिल्म के नजरिये से देखा था।

फिल्म की शूटिंग फरवरी के महीने में होने की संभावना लग रही है। राज्य फिल्म विकास परिषद के सदस्य के एस चौहान ने बताया कि, “देहरादून में यूनिट इंर्फामेशन ऑफिस रायपुर और बिजली ऑफिस, निर्वाचन आयोग बिल्डिंग में भी शूटिंग कर सकती है, तीन जगह की रेकी फिल्म यूनिट के सदस्य हाल ही में करके गए हैं।”

श्री नारायण सिंह टॉयलेट एक प्रेम कथा के बाद एक और सामाजिक समस्या पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। देशभर में अक्सर लोगों की शिकायत रहती है कि कम बिजली का इस्तेमाल करने के बाद भी बिल लम्बा चौड़ा आता है, वहीं बिना मीटर के भी कंटिया फंसाओं फार्मूले के तहत बिना बिल दिए बिजली का इस्तेमाल करते हैं। इसी मुद्दे पर बनने जा रही यह फिल्म उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी शूट की जाएगी।

यह पहली बार नहीं है कि बड़े बैनर वाले उत्तराखंड में शूट करने आ रहे है।पिछले साल जॉन अब्राह्म की परमाणु और हाल ही में सारा अली खान और सुशांत राजपूत की केदारनाथ भी उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूट हुई है।

13 लाख की लूट करने वाले टप्पेबाज पहुंचे हवालात

0
(उधमसिंह नगर) टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर दो टप्पेबाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर दिया है, देश भर में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले ये दोनों एक बडे गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं, जिनके द्वारा लम्बी रैकी कर लूट की वारदाता को अंजाम दिया जाता है, गौरतलब है कि 28 दिसंबर को आईटीआई थाना क्षेत्र में कार को पंचर करके हुई 13 लाख रुपये की टप्पेबाजी की गयी थी जिसका पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली के दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 11.75 लाख रुपये बरामद किए हैं। साथ ही घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक बरामद की है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व सैल साइट के जरिए संदिग्ध मोबाइल नंबरों के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस को पता चला कि अपाचे सवार मदनगीर दिल्ली के रहने वाले हैं। जिस पर पुलिस ने पता लगाया तो सूचना मिली कि दोनों मुरादाबाद व काशीपुर क्षेत्र में सक्रिय हैं।पुलिस ने इनके पास से लूट की रकम भी बरामद की है।

कौन है वो दारोगा जो भेज रहा था महिला को अश्लील एमएमएस

0

काशीपुर, जिस पुलिस के भरोसे आप अपनी सुरक्षा समझते है जब वहीं पुलिस आपके घर की आबरु पर बुरी नजर लगाये तो इसे आप क्या कहेंगे, जी हां, जनपद उधमसिंहनगर में पुलिस के एक दारोगा का एेसा ही कारनामा सामने आया है जिसने पुरे पुलिस की वर्दी को दागदार बना दिया है। काशीपुर के बांसफोडान चौकी मे तैनात इस दारोगा ने महिला को अश्लील एमएमएस भेजने के साथ ही सटोरियों से सांठगांठ कर सट्टे के कारोबार को अंजाम देने का काम किया है।

सटोरियों की सरगना क्या पुलिस बन गयी है या फिर सटोरियों के साथ पुलिस की मिलीभगत है? जो भी हो सटोरिये पुलिस की नाक के नीचे सट्टे का कारोबार कर रहे हैं, सट्टा रोकने के दावे करने वाली पुलिस की सटोरियों के साथ मिलीभगत सामने आने से जनपद के आला अधिकारियों के हो भी फाक्ता है, जनपद उधमसिंहनगर पुलिस की लगातार किरकिरी हो रही है।

ताजा मामला काशीपुर के बांसफोडान चौकी क्षेत्र का सामने आया है जहां कुछ दिन पूर्व पकडे गये एक सटोरिया ने राज खोला तो पता चला कि दारोगा के साथ मिलीभगत से ही सट्टे का कारोबार फलफूल रहा था, वहीं उच्च अधिकारियों के संज्ञान में मामला आया तो तत्काल दारोगा को पहले लाईन हाजिर किया गया बाद में सस्पेंड कर दिया गया है, बताया जा रहा है कि सटोरियों से मिलीभगत के साथ ही दारोगा द्वारा एक महिला को अश्लीलल एमएमएस भेजे गये थे जिसकी जांच की जा रही है।

बाहर निकलने से पहले जरुर देखें ट्रैफिक डाइवर्ट प्लान

0

यातायात रुट डाइवर्ट
11.00 बजे से 15.00 बजे तक निकलने वाली श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान प्रभावित मार्गो पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिये यातायात डायवर्ट प्लान निम्नवत रहेगा –

1- जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा गाँधी पार्क के सामने ओरिण्ट चौक से प्रारम्भ होगी, तब दिलाराम से घण्टाघर आने वाले यातायात को यूकेलिप्टस से सर्वे चौक की ओर डायवर्ट किया जायेगा एंव कनक चौक से आने वाले यातायात को पैसफिक तिराहे की और डायवर्ट किया जायेगा ।

2- ओऱिएण्ट चौक से घण्टाघर तक शोभायात्रा के रहने की दशा में ग्लोब चौक से ओरिएण्ट चौक की तरफ आने वाला यातायात, कनक चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा तथा ओरिएण्ट चौक से घण्टाघर की तरफ कोई भी यातायात नही आने दिया जायेगा।
3- जब श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा घण्टाघर के करीब पहुचेगी, तब दर्शनलाल से घण्टाघर की तरफ किसी भी वाहन को नही आने दिया जायेगा एंव समस्त वाहनो को दर्शनलाल से लैन्सडाउन की तरफ डायवर्ट किया जायेगा तथा चकराता रोड़/बल्लुपूर चौक से आने वाले भारी वाहनों/सिटी बसों/बिक्रमों को घण्टाघर से ओरिण्ट चौक की और डायवर्ट किया जायेगा।

4- जब श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा पल्टन बाजार में पूर्ण रुप से प्रवेश कर लेगी तब सभी यातायात पूर्णतः सामान्य कर दिया जायेगा।

5- जब श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा दर्शनी गेट से प्रिन्स चौक की और बढेगी तो उससे पूर्व कण्ट्रोल के निर्देशानुसार भारी वाहनों एंव सिटी बसों को निरजंनपुर मण्डी से कमला पैलेस की तरफ डायवर्ट किया जायेगा एंव 05 नम्बर बिक्रम को मातावाला बाग से वापस किया जायेगा एवं 08 नम्बर बिक्रम को सहारनपुर चौक से वापस कर दिया जायेगा तथा निरजंनपुर मण्डी से आने वाले यातायात को सहारनपुर चौक से झण्डा चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा ।

6- जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा प्रिन्स चौक के नजदीक पहुचेगी तब दर्शनलाल चौक से प्रिन्स चौक की और आने वाले यातायात को तहसील चौक से एंमकेपी चौक की तरफ डायवर्ट किया जायेगा एंव आराघर से प्रिन्स चौक की तरफ आने वाले यातायात को सीएमआई0 तिराहे से एमकेपी चौक की तरफ तथा रेसकोर्स से भी प्रिन्स चौक की तरफ कोई यातायात आने नही दिया जायेगा ।

7- जब शोभायात्रा प्रिन्स चौक पार कर लेगी तो सहारनपुर रोड/गाँधी रोड वाला समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा एंव प्रिन्स चौक से हरिद्वार रोड की तरफ शोभायात्रा के पीछे किसी भी तरह का यातायात नही आने दिया जायेगा ।

8- जब श्री श्रीजगन्नाथ रथ यात्रा कृष्णा वेंडिग प्वांईट के अन्दर प्रवेश कर लेगी तो शोभायात्रा में शामिल समस्त वाहनों को सड़क से जल्द से जल्द हटवा दिया जायेगा एंव शहर के समस्त यातायात को सामान्य कर दिया जायेगा।

हिस्ट्रीशीटरों और बदमाशों को जिला बदर की पहुंची रिपोर्ट

0

रुद्रपुर- जनपद के गुंडे मवालियों, हिस्ट्रीशीटरों के अलावा अपराधिक प्रवृति के बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने खासी संख्या में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। गुंडा एक्ट में थाना जसपुर से लेकर कोतवाली खटीमा तक के बदमाश निरु द्ध किए गए हैं। इन बदमाशों को जिला बदर कराने की कार्रवाई के लिए एडीएम कोर्ट में मामला पहुंच गया है। हालांकि मामले में सुनवाई होने के बाद ही जिला बदर करने या रिपोर्ट को निरस्त करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

जिले को अपराध मुक्त बनाने के क्रम में एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने अपराधियों को जिला बदर किए जाने की कार्रवाई की है। पुलिस ने जिन लोगों पर गुंडा एक्ट लगाकर जिला बदर करने के लिए एडीएम के यहां रिपोर्ट भेजी है उनमें प्रमुख रूप से थाना कुंडा के केलामोड़ भरतपुर निवासी सतनाम उर्फ सत्ता पुत्र कुंदन सिंह, काशीपुर चीमा चौराहा (सचदेवा स्कूल वाली गली में)निवासी अन्नू चौधरी पुत्र करतार सिंह, सिद्धा नवदिया नानकमत्ता निवासी भगवान सिंह पुत्र गंडा सिंह, मुडिय़ा पिस्तौर बाजपुर निवासी इस्लाम पुत्र अमीर अहमद, पहाडग़ंज रुद्रपुर कोतवाली निवासी संजय शर्मा पुत्र हरिओम शर्मा, गदरपुर वार्ड सात निवासी शन्नू पुत्र मोहम्मद हुसैन, वार्ड छह खटीमा निवासी गौरव सोनकर पुत्र प्रताप सोनकर, जुड़का नंबर वन काशीपुर निवासी जसवीर सिंह उर्फ जस्सा पुत्र बलकार सिंह, बेलखेड़ी, बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी दीदार सिंह उर्फ दारा पुत्र बलवीर उर्फ वीर सिंह, काशीपुर निवासी अरशद काले उर्फ चीता पुत्र नईम, बन्नाखेड़ा बाजपुर निवासी मोहन सिंह पुत्र सेवा सिंह, रम्पुरा वार्ड नंबर आठ निवासी बाबूराम कोली पुत्र सोहनलाल मुडिया मनी दौराहा बाजपुर निवासी अमर सिंह पुत्र सतानाम सिंह, सुरेंद्र सिंह नामधारी उर्फ छिन्दा पुत्र सुखदेव सिंह, जसपुर निवासी जावेद पुत्र हनीफ, बंडिया भट्टा किच्छा निवासी  रामचंद्र पुत्र कन्हई,  दरऊ किच्छा निवासी रुप सिंह पुत्र होरीलाल, सिद्धानवदिया नानकमत्ता निवासी स्वर्ण सिंह उर्फ सोनी पुत्र प्रीतम सिंह, गली नंबर 18 गोविन्द नगर निवासी राजीव बाला उर्फ बंगाल पुत्र रामकिशन, काशीपुर के महेशपुरा निवासी नईम उर्फ बाबा पुत्र अब्दुल रहमान, वार्ड संख्या नौ किच्छा निवासी नाजिम पुत्र फरियाद एवं काशीपुर निवासी आरिफ पुत्र अय्यूब समेत कई लोग शामिल हैं। इनमें कुछ के खिलाफ तो गंभीर आरोप है जिनमें बलात्कार, हत्या, लूटपाट, चोरी जैसे जघन्य अपराध हैं। एसएसपी के कार्यालय से पुलिस की रिपोर्ट को आधार मानते हुए उक्त सभी आरोपियों के खिलाफ जिला बदर करने की कार्रवाई के लिए फाइल डीएम कोर्ट भेजी है। डीएम के यहां से सुनवाई के लिए एडीएम कोर्ट में सुनवाई के लिए फाइलें भेजी गई हैं। अब इन पर कार्रवाई को लेकर आरोपी से भी उसका पक्ष जाना जाएगा। जिसकी सुनवाई के बाद ही उक्त लोगों पर जिला बदर करने या पुलिस रिपोर्ट को निरस्त करने जैसी कार्रवाई संभव है।

29 जनवरी को देहरादून से शुरू होगी कांग्रेस की जन जागरण जागरूकता साइकिल रैली

0

29 जनवरी से कांग्रेस उत्तराखंड में प्रदेशव्यापी जन जागरण जागरूकता रैली की शुरुआत देहरादून में करने जा रही है जिस में भाजपा की जनविरोधी नीतियों को लेकर कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी और बेरोजगारी नोटबंदी जीएसटी किसानों की आत्महत्या जैसे विषयों को उठाकर जनता में अपनी पैठ बनाने की कोशिश करेगी।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बताया है कि, “सरकार की जनविरोधी नीतियों उत्तराखंड की आम जनता के लिए मुसीबत बनती जा रही है जिसके विरोध में कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व एक जन जागरूकता रैली की शुरुआत करने जा रही है जिससे यहां की जनता को जागरुक किया जाएगा भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ।”

उत्तराखंड में ट्रांसपोर्टर प्रकाश पांडे की मौत के बाद सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया और प्रकाश पांडे की मौत पर पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और पीड़ित की पत्नी को संविदा पर नौकरी देने की मांग की।

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा है कि, “पीड़ित का परिवार आर्थिक परेशानी से गुजर रहा है ऐसे में राज्य के मुखिया संवेदनशीलता दिखाते हुए तुरंत उचित मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी में रखे।”

त्योहारों की भीड़ से लगा जाम, लोग परेशान

0

ऋषिकेश। लोहड़ी और मकर सक्रांति पर्व के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ से तीर्थ नगरी में दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। इससे शहर के लोगों ने तमाम परेशानियों का सामना किया। शनिवार को धर्म नगरी में दोपहर को श्यामपुर से लेकर मुनिकीरेती तक करीब एक घंटे जाम लगा रहा। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई।

यातायात पुलिस बाधित ट्रैफिक को चलाने की कोशिश करती देखी गई। इसके बावजूद लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो गया। जाम से छुटकारा मिले, इसके लिए लोगों ने गलियों से वाहन निकालने का प्रयास किया। पुलिस और होमगार्ड के जवान जाम खुलवाने में लगे रहे। काफी देर की मशक्कत के बाद सभी को जाम से निजात मिल सकी।

पांडेय प्रकरण में डबल इंजन सरकार को घेरेगी कांग्रेस

0

देहरादून। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने महंगाई, नोटबंदी, जीएसटी और किसानों की ऋण माफी को लेकर भाजपा की डबल इंजन सरकार को घेरते हुए कड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा, देश-प्रदेश में चारों तरफ हाहाकार मचा है, फिर भी सरकार मुकदर्शक बनी हुई है। जनता दरबार के नाम पर लोगों को गुमराह किया जा रहा है। सरकार के जनविरोधी फैसले के खिलाफ उत्तराखण्ड कांग्रेस 29 जनवरी से पूरे प्रदेश में चरणबद्ध तरीके से साइकिल रैली निकालकर सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी।
शनिवार को कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेता व प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना पत्रकार वार्ता में भाजपा सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश में सरकार की योजनाओं से लोग परेशान हैं, लेकिन सरकार अपने एजेंडे पर काम कर रही है। हाल ही में भाजपा मुख्यालय में आयोजित जनता दरबार में ट्रांसपोर्टर प्रकाश पाण्डेय की मौत से सरकार की सच्चाई सामने आ गई।
सरकार भाजपा मुख्यालय में जनता दरबार आयोजित कर सभी पर अपने विचार थोपना चाह रही है। जनता दरबार पार्टी कार्यालय से अलग आयोजित होना चाहिए, ताकि अन्य दलों के लोग अपनी समस्याओं को असानी से रख सकें, न कि भाजपा में शामिल हो जाएं। भाजपा की बड़ी पार्टी बनने की चाहत लोगों को बर्बाद कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक आयोजित जनता दरबार में कितनी सुनवाई और कितनी समस्याएं आई हैं, इस पर श्वेत पत्र जारी करें।
कांग्रेस नेता धस्माना ने प्रकाश पाण्डेय प्रकरण पर सरकार को घेरते हुए कहा कि त्रिवेन्द्र सरकार इतनी संवेदनहीन हो चुकी है कि मौत पर भी सियासत कर रही है। स्व. पाण्डेय की मौत पर सरकार द्वारा की गई मदद की घोषणा पर सरकार के प्रवक्ता मदन कौशिक जिस प्रकार पलट गए, यह वास्तव में सरकार व प्रदेश दोनों के लिए बहुत ही दुखद है। एक ओर प्रदेशवासियों का स्व. पाण्डेय के परिवार के प्रति भावनाएं हैं तो दूसरी तरफ सरकार उल्टे कार्रवाई की बात कहकर अपनी संवेदनहीनता का परिचय दे रही है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार जिस प्रकार एक के बाद एक जनविरोधी निर्णय ले रही है, उससे जनता पर लगातार बोझ बढ़ता जा रहा है। नोटबंदी और जीएसटी से महंगाई में इजाफा हुआ है। आर्थिक संकट बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में सरकार ने चुनाव से पहले किसानों का ऋण माफ करने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद सरकार पलट गई। अब ऐसे में किसानों की हालत बिगड़ती जा रही है।
उन्होंने मोदी सरकार को कोसते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार में एक सरकार देशभर में चुनाव लड़ने में व्यस्त है तो दूसरी प्रदेश की डबल इंजन की सरकार अभी चालू ही नहीं हुई है। ऐसे में इस सरकार पर कैसे विश्वास किया जाए। विश्वास खोती सरकार के विरोध में कांग्रेस प्रदेश में चरणबद्ध आंदोलन चलाकर जनता को जागरूक करेगी। इससे पहले कांग्रेस का 16 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल सरकार के कार्यों और स्व. प्रकाश पाण्डेय के परिजनों को आर्थिक मदद की गुहार को लेकर राज्यपाल से मिलकर शिकायत कर चुका है।
उन्होंने बताया कि 29 जनवरी से कांग्रेस विशाल रैली का आयोजन राजधानी देहरादून में कांग्रेस मुख्यालय से शुरुआत करेगी जो मोहब्बावाला में समाप्त होगी। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह व विपक्ष की नेता इंदरा हृदयेश मौजूद रहेगी। इसके बाद हरिद्वार, उधमसिंहनगर, काशीपुर सहित मैदानी इलाकों में इस प्रकार का रैली अलग-अलग समय में आयोजन किया जाएगा। साथ ही 70 विधानसभा में पदयात्रा और जनजागरण कार्यक्रम का आयोजन मध्य फरवरी तक किया जाएगा। इसके बाद एक कार्यक्रम समाप्ति पर देहरादून में एक विशाल कार्यक्रम किया जाएगा।

जब चार यार मिले तो शुरु होता है मसूरी मे कैरम का खेल

0

हर साल जैसे जैसे ठंड बढ़ती है वैसे-वैसे मसूरी के हर नुक्कड़ या बाज़ार के कोने में जहां भी धूप निकलती है वहां मसूरी के लोग आपको कैरम खेलते नज़र आ जाऐंगे।

नवंबर के महीने में सर्दी शुरु होते ही बाज़ार में सन्नाटा छा जाता है जिसका भरपूर मज़ा यहां के दुकानदार उठाते हैं।यहां के दुकानदार, निवासी आपको पूरे शहर में धूप में खड़े होकर या कोने में बैठ  कैरम का लुत्फ उठाते मिलेंगे। चाहे वो किसी भी उम्र, मज़हब या पेशे-वाले हो कैरम बोर्ड को चारों तरफ खेलनेवालों के साथ-साथ खेल देखने वालों का जमावङा भी मिलेगा, यह खेल सर्दियों में सभी को जोड़ता है। ये ‘स्ट्रीट कैरम’ को मसूरी स्पोर्टस और कल्चरल एसोसिएशन ने पिछले हफ्ते राधा कृष्ण मंदिर में एक प्लेटफॉर्म दिया है, दो दिन के इस कैरम टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया।

सेमयूल चंद्र, सेक्रेटरी एमएससीए ने न्यूज़पोस्ट टीम को बताया कि ”हमेशा से ही मसूरी में एक परंपरा रही है कैरम खेलने की, सर्दियों में हम सब लोगों ने किसी न किसी को बाज़ार में कैरम खेलते देखा है खासकर जब टूरिस्ट कम पहुंचते हैं।यह देखकर हमने इस टूर्नामेंट के बारे में सोचा। पिछले 8 सालों से हो रहे इस टूर्नामेंट में भाग लेने वालों की संख्या बढ़ती चली गई है, जहा पहले 8 खिलाङी थे तो अाज 24 हो जुके है।”

a5cabd4a-d554-4147-9f1f-4036507f186d

38 साल के सुनील कुमार जो सोफा बनाते हैं और साथ ही जूते की दुकान भी चलाते हैं पिछले 7 टूर्नामेंट के चैंपियन रहे हैं, वह कहते हैं कि, ”पारिवारिक परिस्थितियों के चलते मैंने इस खेल को प्रोफेशनली नहीं खेल सका, लेकिन मेरा दिल इस खेल में है और जब भी मैं यह खेलने बैठता हूं तो मैं सब कुछ भूल जाता हूं।”

 सूबल कृष्णा जो उड़ीसा से आए हैं और यहां के शिव मंदिर मे पंडित हैं कहते हैं कि, ”जब मै मसूरी आया मैने सपने में भी नहीं सोचा था कि मसूरी में कैरम खेल सकूंगा, लेकिन आज मैं इस टूर्नामेंट को यहां खेल रहा हूं।”

साल दर साल, मसूरी में कैरम की बढ़ती लोकप्रियता इस बात का संकेत है कि खेल का कोई उम्र या मज़हब नहीं होता और जहां भी चार यार मिल जाएं वहां खेल और भी दिलचस्प हो जाता है।

बढ़ी विधायक निधि की सीमा, सर्किल रेट में होगा इजाफा

0

देहरादून। राज्य में विधायकों की विधायक निधि में एक करोड़ रुपये सालाना की वृद्धि की गई है। इसके साथ ही सर्किल रेट में वृद्धि पर भी मंत्री परिषद ने मुहर लगाई।

शुक्रवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि कैबिनेट बैठक में 10 बड़े फैसले लिए गए हैं। कौशिक ने जानकारी दी कि पंचेश्वर बाध के निर्माण में गावों के विस्थापन के लिए सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में उपसमिति गठित की गई है। इसमें मंत्री प्रकाश पंत और सुबोध उनियाल को सदस्य बनाया गया है। ये सब कमेटी पंचेश्वर बाध से प्रभावित परिवारों का अध्ययन कर सरकार को रिर्पाट देगी। कैबिनेट ने जमीनों के सर्किल रेट में बढोतरी करते हुए राज्य में परिसम्पत्तियो के मूल्यांकन की नई सूची जारी की है। साथ ही विधायकों की विधायक निधि मे एक करोड़ की बढोतरी पर भी कैबिेनट की मुहर लगी है।


इन फैसलों पर लगी मुहर
-पंचेश्रवर बहुउद्देशीय परियोजना पुनर्वास नीति विस्तृत विचार विमर्श किया गया साथ ही प्रकरण में एक उपसमिति सिचाई मंत्री की अध्यक्षता में गठित की जाने का निर्णय लिया गया जिसमें पेयजल और शहरी विकास और कृषि मंत्री सदस्य होंगे ।
-खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता विभागः मंत्री परिषद ने फैसला किया कि प्रदेश की राशन की दुकानों को कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा, राशन की दुकान पूरी तरह हो जाएंगी कम्प्यूटराइज्ड। जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड आदि की स्थानीय लोगों को मिलेगी सुविधा।
-आवास विभागः अर्बन सीलिंग के अंतर्गत ग्राम धोलास जनपद देहरादून विअेबलटी के अर्बन सीलिंग की भूमि एमडीडीए को हस्तांतरित की गई।
-ग्राम्य विकास विभागः एवरेस्ट विजेता सुमन कुटियाल को संवर्गीय खंड विकास अधिकारी के पद पर नियुक्ति को कैबिनेट का अनुमोदन
-वित्त विभागः राज्य में भूमि के सर्किल रेट मूल्यांकन की नई सूची जारी,प्रदेश में जमीन की कीमतें बढ़ी । अकृषि और कृषि भूमि की कीमत में 2 फीसदी से 11 फीसदी तक की हुई बढ़ोतरी,
-ग्राम्य विकास विभागः विधायकों की विधायक निधि में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी, 1 करोड़ की हुई बढ़ोत्तरी, कैबिनेट ने दी मंजूरी, विधायक निधि लैप्स भी नहीं होगी
-राजस्व विभागः जन शिक्षा समिति उत्तराखंड को सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि आवंटन किये जाने के सम्बंध ।
-सामान्य प्रशसन विभागः उत्तराखण्ड सूचना आयोग में सहायक लेखाकार एवं सहायक समीक्षा अधिकारी के पदों की नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी।
-राजस्व विभागः एनएचआई की परियोजनाओं में प्रदेश के प्रशासनिक व्यय को 2.5 फीसदी किये जाने को मंजूरी, पहले ये 10 प्रतिशत लिया जाता था।
-आपदा प्रबंधनः केदारनाथ में तीर्थ पुरोहितों के आवासीय भवन निर्माण के लिए 3 भवनों के हिस्से को ध्वस्त करने को मंजूरी।