नैनीताल में पहला फिल्म महोत्सव शुरु 

0
643

कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से तीन दिवसीय पहला स्टूडेंट्स फिल्म महोत्सव शुरू हो गया। हर्मिटेज भवन में आयोजित महोत्सव का शुभारंभ पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी, केबिनेट मंत्री यशपाल आर्य, विधायक संजीव आर्य, कुलपति डॉ डीके नौरियाल ने किया।

महोत्सव में 45 लघु फिल्में दिखाई जाएंगी। एफ.टी.आइ.आइ के निदेशक भूपेंद्र कैंथोला, अभिनेता ललित तिवारी, ज्योति कपूर दास आदि भी इस मौके पर मौजूद रहे। अपने संबोधन में कैंथोला ने कहा कि एफ.टी.आइ.आइ देश के तमाम राज्यों में शार्ट कोर्स शुरू करेगा। नैनीताल व श्रीनगर से इसकी शुरुआत हो सकती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की फिल्म प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ऐसे कोर्स शुरू होंगे जिसमें आयु व शिक्षा की बाध्यता नही बल्कि हुनर देखा जाएगा।