भूकंप से होने वाले जानमाल एवं परिसम्पत्तियों की क्षति को कम करने तथा रेस्क्यू आॅपरेशन को व्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से संचालित करने को लेकर चमोली तहसील प्रशासन द्वारा माॅक अभ्यास कराया गया।
सुबह जिले में तेज भूकंप के (काल्पनिक) झटके महसूस किए गए। तहसील चमोली को आपदा कंट्रोल रूम गोपेश्वर से सूचना प्राप्त हुई कि भूकंप से चमोली के पास नगर पालिका विश्राम गृह भवन क्षतिग्रस्त होने से कुछ व्यक्तियों के मलवे में दबे होने की आशंका व्यक्त की गई।
सूचना मिलते ही आपदा कंट्रोल रूम चमोली में तहसील स्तरीय आईआरएस सिस्टम के सभी नोडल अधिकारी एकत्रित हुए। भूकंप से नगर पालिका विश्राम गृह भवन चमोली एवं उसके आसपास के भवन क्षतिग्रस्त होने से 4 पुरूष गंभीर रूप से घायल तथा 10 पुरूष, 12 महिला तथा 6 बच्चों को सामान्य रूप से घायल दिखाया गया।
वहीं मलबे में दबने के कारण 2 पुरुष व 1 महिला को मृतक दिखाया गया।गंभीर रूप से घायल 4 व्यक्तियों को एम्बुलेंस से अपर बाजार चमोली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। माॅकड्रिल में डिप्टी रिसपोंसिबिल आॅफिसर/तहसीलदार चमोली सोहन सिंह रांगड, तहसील स्तरीय आईआरएस के सभी नोडल अधिकारी, पुलिस, पीआरडी, विकास विभाग, स्वास्थ्य, लोनिवि, वन, पेयजल आदि विभागीय अधिकारी व कर्मचारी शामिल थे।
 
                






















































