टिहरी हादसे के बाद हरकत में आया शिक्षा विभाग, 18 विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस जारी

0
479
अल्मोड़ा
FILE
कोटद्वार, टिहरी हादसे के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया है। कोटद्वार में बिना मान्यता के चल रहे 18 निजी स्कूलों पर तालाबंदी की तलवार लटक रही है। शिक्षा विभाग ने टिहरी में एक स्कूल में मानकों की अनदेखी के चलते मासूम बच्चों की मौत के बाद अब इन स्कूलों पर शिकंजा कस दिया है।
कोटद्वार में शिक्षा विभाग की नाक के नीचे बिना मान्यता के चल रहे निजी स्कूलों पर अब विभाग कड़ा एक्शन लेने के मूड में है। पिछले दिनों टिहरी में सड़क हादसे में दस बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद सामने आया था कि जिस स्कूल में यह सभी बच्चे पढ़ते थे उसकी मान्यता ही नहीं थी और स्कूल प्रबंधन अवैध रूप से स्कूल चला रहा था।
इस मामले में शिक्षा विभाग की भी बड़ी लापरवाही सामने आई थी। इसके बाद प्रदेश में ही शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। कोटद्वार में भी उप शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा दुगड्डा ब्लॉक ने 18 निजी स्कूलों को कारण बताओ नोटिस भेजकर उनसे जवाब मांगा है। जवाब सही न दिए जाने पर स्कूल सीधा बंद कराए जाएंगे।
उप शिक्षा अधिकारी दुगड्डा अभिषेक शुक्ला ने बताया कि कार्यालय के अभिलेखानुसार इन विद्यालयों की मान्यता के लि‍ए कई पत्रावलियां इस कार्यालय को प्राप्त हुई हैं। ये विद्यालय या तो बिना मान्यता के चल रहे हैं या पूर्व में मान्यता प्राप्त थे लेकिन वर्तमान में इनकी मान्यता अवधि समाप्त हो चुकी है।
अभषेक का कहना है क‍ि नोटिस भेजकर इन विद्यालयों को चेतावनी दी गई है कि अगर इनकी मान्यता समाप्त हो चुकी है तो वे तत्काल अपना विद्यालय संचालन बंद कर दें। इसके अतिरिक्त विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों के आवागमन के लि‍ए किसी भी प्रकार की वाहन सुविधा उपलब्ध कराई गई है तो वह भी तत्काल बंद कर दें।
उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में निजी विद्यालयों के लि‍ए सघन निरीक्षण किए जाएंगे। इस दौरान यदि कोई बगैर मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित होते पाया गया तो वि‍द्यालय संचालक के ख‍िलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी। विद्यालय को सीज करने की कार्रवाई भी की जाएगी एवं प्रतिदिन का दण्डात्मक शुल्क भी वसूला जाएगा।
इन विद्यालयों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस
भगवाना देवी शिक्षा निकेतन नजीबाबाद रोड, बाल शिक्षा निकेतन काशीरामपुर, बीवीसएन पब्लिक स्कूल मानपुर, ऋषि बाल शिक्षा निकेतन लालपानी, बाल विद्या निकेतन पदमपुर, बाल शिक्षा निकेतन विकास नगर कोटद्वार, चन्द्रज्योति पब्लिक प्राइमरी स्कूल मोहरा, ज्ञानवृक्ष पब्लिक स्कूल मानपुर, सरस्वती विद्या मंदिर कालाबड़, शांति इंटरनेशनल दुर्गापुर, बलूनी पब्लिक स्कूल नजीबाबाद रोड, धारी पब्लिक स्कूल बालासौड़, सरस्वती शिशु मंदिर नालीखाल, सरस्वती शिशु मंदिर पौखाल, एमकेवीएन शिब्बूनगर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।