एफिल टावर को निशाना बना सकता है आइएस

0
1673

पेरिस,  इस्लामिक स्टेट (आइएस) के आतंकी पेरिस स्थित ऐतिहासिक एफिल टावर को निशाना बना सकते हैं। यह खुलासा एक शोध रिपोर्ट से हुआ है।

रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रांस का एफिल टॉवर इस्लामिक स्टेट के उस सेल के निशाने पर हो सकता है जिसने बार्सिलोना पर हमला किया था।

आतंकवाद को लेकर एक शोध प्रकाशन सीटीसी सेंटिनल के शोधकर्ता- फर्नांडो रीनारेस और कार्लो गार्सिया काल्वो की एक रिपोर्ट के अनुसार, एक नष्ट किए गए ठिकाने से एक वीडियो मिला था, इसके बाद एफिल टॉवर के चारों ओर एक सुरक्षात्मक दीवार स्थापित की गई।

विदित हो किआईएस के सेल ने अगस्त में बार्सिलोना के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल लास रमब्लास और एक तटीय क्षेत्र पर हमला किया था जिसमें 16 लोगों की मौत हुई थी। जांचकर्ताओं के साथ साक्षात्कारों और अदालती दस्तावेजों पर आधारित इस रिपोर्ट के मुताबिक, सेल के सदस्यों ने हमले से पहले पेरिस की यात्रा की थी। वहां उन्होंने एक कैमरा खरीदा और एफिल टॉवर की फिल्म बनाई।